Bizgurukul क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? (Real or Fake?)
आज के समय में बड़ी-बड़ी टेक कंपनी द्वारा ऐसे प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं, जहां पर आप थोड़ा बहुत समय देकर पैसे कमा सकते हैं। Bizgurukul भी उन्हीं में से एक है। जहां पर आप काम करके महीने का ₹30,000 से ₹40,000 तक का रेवेन्यू आसानी से प्राप्त कर लोगे। हालांकि आज के समय में Bizgurukul काफी ज्यादा ट्रेडिंग पर है। क्योंकि लोगों द्वारा इसका इस्तेमाल धड़ाधड़ किया जा रहा है।
इसके साथ ही यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी आपको इसकी कई सारी वीडियो देखने को मिलेगी जहां पर लोग इससे महीने के लाख रुपए से अधिक अर्न कर रहे हैं। ज्यादातर यूट्यूबर तथा एफिलिएट मार्केटर इसको प्रमोट कर रहे हैं। लेकिन Bizgurukul में ऐसा क्या है? क्या Bizgurukul असली है या नक़ली? क्या सचमुच बिज़गुरुकुल से पैसे कमाए जा सकते हैं? अगर हाँ! तो कैसे? आज यह सबकुछ इस पोस्ट में डिटेल में समझिंगे।
Bizgurukul क्या है?
Bizgurukul एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है जो डिजिटल स्किल्स, मार्केटिंग और पर्सनल डेवलपमेंट के कोर्सेस ऑफर करता है। यहाँ पर ट्रेनिंग वीडियो, लाइव सेशन और प्रैक्टिकल गाइडेंस दी जाती है, ताकि लोग डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग और बिजनेस स्किल्स सीखकर अपने करियर में आगे बढ़ सकें।
इसके अलावा, फ्रीलांसिंग, वीडियो और फोटो एडिटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग और पैसे कमाने के कई तरीके भी सिखाए जाते हैं। Bizgurukul के पास 10 से ज्यादा कोर्स उपलब्ध हैं और यह दावा करता है कि अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों को स्किल्स सिखाई गई हैं। आप यहाँ से कोर्स सीखकर या कोर्स को बेचकर 70% तक का एफिलिएट कमीशन कमा सकते हैं।
Details | Information |
---|---|
प्लेटफॉर्म का नाम | Bizgurukul |
फाउंडर | Ritwiz Tiwari |
एफिलिएट कमीशन | 50% – 70% |
ऑफिशियल वेबसाइट | www.bizgurukul.com |
Bizgurukul is Real or Fake?
Bizgurukul एकदम रियल प्लेटफार्म है। जहां पर आप कोर्स को सीख कर बाद में उनसे काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। हाल ही में Bizgurukulने अपने प्रीमियम कोर्स के साथ साथ कुछ फ्री कोर्स भी लॉन्च किए हैं। जोकि आपको किसी भी कोर्स खरीदने के साथ बिल्कुल मुक्त में मिलते हैं। जिसके अंदर ChatGPT, गूगल एनालिटिक्स, SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) जैसे ट्रेंडिंग कोर्स को मुफ्त में वीडियो कोर्स के माध्यम से डिटेल्ड में सिखाया जाएगा।
Bizgurukul के टॉप लर्नर में संजय दत्त सिंह, सुमित नायक, कुमारी अखिला जैसी कई सारे स्टूडेंट है। जोकि अभी स्किल्स को सीख कर लाखों कमा रहे हैं। Bizgurukul पर आपको व्हाट्सएप सपोर्ट भी मिलता है। साथ ही में यह एक ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म है जोकि आपको अवश्य रिटर्न देने वाला है।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
Bizgurukul कोर्स डिटेल्स
Bizgurukul में वैसे तो 10+ से अधिक कोर्स अवेलेबल हैं। लेकिन सभी कोर्स के अलग अलग चैप्टर हैं और उनको आपको अलग से खरीदना होता है। जिनकी डिटेल्स निम्न प्रकार से हैं:
Course | Details | Price |
---|---|---|
Free Course | Canva फुल कोर्स फ्रीलांसिंग कोर्स गूगल एनालिटिक गाइड स्टेप बाय स्टेप SEO ChatGPT कोर्स | ₹0/- |
Bundle Course | ब्रांडिंग मास्टरी ट्रैफिक मास्टरी मार्केटिंग मास्टरी फाइनेंस मास्टरी बिजनेस मास्टरी इनफ्लुएंस मास्टरी | ₹4,999/- |
Upskilling Course | डेवलपमेंट कोर्स बिजनेस फाइनेंस पर्सनल डेवलपमेंट डिजाइन मार्केटिंग लाइफस्टाइल हेल्थ & फिटनेस म्यूजिक फोटोग्राफी & वीडियोग्राफी ऑफिस प्रोडक्टिविटी इत्यादि। | ₹235 – ₹1533 |
Bizgurukul में Registration कैसे करें?
1. सबसे पहले आप प्ले स्टोर से Bizgurukul ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करें।
2. अब इसके बाद Get Started पर क्लिक करें। फिर उसके बाद फोन नंबर डालें। आप चाहें तो ईमेल या गूगल आईडी से भी ऐप में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
3. इसके बाद आपको ओटीपी आएगा और आप ऑटोमेटिक वेरीफाई होकर बिज़ गुरुकुल ऐप में लॉगिन हो जायेंगे।
4. अब आप होम पेज Bundle Course, Upskilling Course को बाय कर सकते हैं। इसके साथ ही आप चाहें तो Free Course को भी रडीम कर सकते हैं।
अगर आप सिर्फ़ वीडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हो तो आपको एक बार वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप का यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
Bizgurukul से पैसे कैसे कमाए?
Bizgurukul से पैसा कमाने के कई तरीक़े हैं सभी के बारे में नीचे डिटेल में बताया गया है;
1. फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाए
इस प्लेटफार्म पर आपको फ्री में फ्रीलांसिंग कोर्स सिखाया जाता है। जिसके अंदर आपको स्टेप बाय स्टेप फ्रीलांसिंग करना जैसे कि अकाउंट बनाना तथा Gigs बनाना, ऑर्डर लेना जैसी सभी जानकारी दी जाती है। यहां पर आपको फ्रीलांसिंग के लिए Fiverr तथा Freelancer के ऊपर सिखाया जाता है। सभी के लिए आपको डिटेल्ड वीडियो कोर्स मिलते हैं जिनसे आप आसानी से फ्रीलांसिंग में मास्टरी कर सकते हैं।
एक बार अगर आप यहां से Freelancing सीख जाते हैं तो आप फिर अपने हिसाब से फ्रीलांसर बनाकर पैसा कमा सकते हैं। इस दौरान आप अपने हिसाब से किसी भी Skills जैसे राइटर, फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग, वॉइस ओवर आर्टिस्ट, कार्टून मेकर इत्यादि की फ्रीलांसिंग कर सकते हैं। जिसके बाद आप सिर्फ एक प्रोजेक्ट के लिए मिनिमम 5$ तथा अधिकतम आप $500 भी चार्ज कर सकते हैं। इस तरह से Bizgurukul से आप फ्रीलांसिंग सीख कर के लाखों रुपए कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Fiverr से पैसे कैसे कमाए?
2. SEO मैनेजर बनकर पैसे कमाए
Bizgurukul के SEO कोर्स में आपको ऑन पेज SEO, ऑफ पेज SEO, रैंकिंग & क्रवेलर, डोमेन अथॉरिटी, रैंक करना इत्यादि सब सिखाया जाता है। क्योंकि आज के समय हर कोई अपना बिजनेस ऑनलाइन ले जा रहा है। लेकिन ऑनलाइन बिजनेस के लिए वेबसाइट का होना आवश्यक होता है। साथ ही वह वेबसाइट गूगल के टॉप टेन पेज में भी रैंक होनी चाहिए क्योंकि तभी उसे पर Visitor आते हैं। वेबसाइट को रैंक करने के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) आना चाहिए।
यही कारण है कि आज के समय में SEO मैनेजर की काफी ज्यादा जरूरत पड़ चुकी है। क्योंकि हर कोई चाहता है कि उसकी वेबसाइट टॉप रैंकिंग में आए। इसके लिए आप BizGurukul से फ्री में कोर्स सीखकर SEO मैनेजर बन सकते हैं। आप SEO मैनेजर बनकर ₹4,5000 मंथली से लेकर आसानी से ₹80,000 मंथली तक कमा सकते हैं। वहीं अगर आपको एक्सपीरियंस रहता है तो फिर आप उसे स्थिति में डेढ़ लाख रुपए से लेकर दो लाख रुपए तक रिचार्ज कर सकते हैं।
3. AI से पैसे कमाए
आज के समय टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा एडवांस हो चुकी है कि अब सभी काम AI से होते हैं। चाहे वह किसी कार्य के लिए स्क्रिप्ट तैयार करना हो या एप डेवलपमेंट हो उसमें भी एआई काफी ज्यादा हेल्पफुल रहा है। लेकिन इसके लिए आपको पहले AI सीखना होता है। जिसके लिए बिज़ गुरुकुल AI Mastery कोर्स प्रोवाइड करता है। जोकि आपके लिए बिल्कुल फ्री होने वाला है। जिसके अंदर आपको ChatGPT तथा अन्य पॉपुलर AI Tools के बारे में सिखाया जाता है।
इसमें आपको Command Prompt देना, यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट जनरेट करना, AI से स्क्रिप्ट को ऑडियो तथा वीडियो में बदलना इत्यादि सिखाया जाता है। इस तरह से अगर आप एक बार AI कोर्स सीख जाते हैं तो आप उसको अपने किसी भी नए बिजनेस या ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आप AI सीख कर उससे पैसे कमाने के लिए कंटेंट राइट करना, यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट जेनरेट करना, इमेज जनरेट करना, ऐप डेवलपमेंट, ऑडियो टू वीडियो, एनीमेशन बनाना इत्यादि कर सकते हैं। जिनसे आप महीने के ₹45,000 से लेकर ₹60,000 कमा पाएंगे।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
4. डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाए
Bizgurukul पर आप डिजिटल मार्केटिंग भी सीख सकते हैं। जिसके अंदर आपको एक नहीं बल्कि डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित 8 कोर्स की मास्टरी कराई जाती है। इसमें आपको सबसे पहले Copywriting, ईमेल मार्केटिंग, मार्केटिंग ऑटोमेशन, कंटेंट राइटिंग मास्टरी कोर्स, सेल्स मार्केटिंग, ग्रोथ मैट्रिक्स, एडवांस्ड SEO कोर्स, यूट्यूब चैनल कैसे बनाए तथा फेसबुक ADs के बारे में विस्तार से सिखाया जाता है।
साथ ही सभी कोर्स को Anmol Duggal द्वारा सिखाया गया है जोकि खुद एक डिजिटल मार्केटर हैं। साथ ही वह डिजिटल मार्केटिंग से अब तक ₹1 करोड़ से भी अधिक कमा चुके हैं। साथ ही उन्हें 7 साल से भी अधिक का एक्सपीरियंस है। इस तरह से आप Bizgurukul से डिजिटल मार्केटिंग सीख कर के अपना यूट्यूब चैनल भी बना सकते हैं। साथ ही ADs एक्सपर्ट बनकर आप किसी कंपनी के लिए भी Ad Manager के तौर पर कार्य करके ₹30,000 से ₹80,000 तक की सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।
5. बिजनेस & फाइनेंस एडवाइजर से पैसे कमाए
अगर आपको फाइनेंस से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं है तो यह प्लेटफॉर्म आपको उसमें मास्टरी करने वाला है। दरअसल फाइनेंस में इसके अंदर आपको क्रिप्टोकरंसी, ब्लॉकचेन इत्यादि की A2Z जानकारी दी जाती है। जिसको सीखने के बाद आप अपने आप किसी भी क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट कर सकते हैं। साथ ही आपको क्रिप्टो करेंसी की जानकारी लेकर उसमें ट्रेडिंग करके पैसा कमा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें मनी मैनेजमेंट भी सिखाया जाता है।
इसके अलावा Bizgurukul में बिजनेस से संबंधित इंस्टाग्राम ग्रोथ, वेडिंग प्लानर, एफिलिएट मार्केटिंग, बिजनेस कम्युनिकेशन, पिच बनाना, MBA, ई कॉमर्स तथा एक प्रॉफिटेबल बिजनेस कैसे बनाएं यह सिखाया जाता है। जिसको सीखने के बाद आप आसानी से अपना कोई छोटा बिजनेस खोल सकते हैं। साथ ही आप वेडिंग प्लानर, एफिकिएटर मार्केटिंग जैसे पार्ट टाइम काम करके भी महीने के ₹30,000 से लेकर ₹45,000 रुपए कमा सकते है।
6. डेवलपर बनकर के पैसे कमाए
आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अगर आप डेवलपर बनते हैं तो आप लाखों रुपए महीने के बना सकते हैं। क्योंकि सभी लोग डिजिटल होने की वजह से अपना एप्लीकेशन लॉन्च कर रहे हैं। जिसके लिए उन्हें किसी डेवलपर की आवश्यकता होती है। ऐसे में अगर आपको एप डेवलपमेंट या सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट आता है तो आप सिर्फ एक प्रोजेक्ट के लिए ₹50,000 से लेकर ₹1,00,000 तक चार्ज कर सकते हैं।
Bizgurukul में आपको एप डेवलपमेंट के बारे में विस्तार से सिखाया जाता है। इसके साथ ही WordPress वेबसाइट बनाना, Python लैंग्वेज, माइक्रोसॉफ्ट SQL सर्वर, डाटा विजुलाइजेशन इत्यादि सिखाया जाता है। जिसको सीखकर आप बाद में एक प्रोजेक्ट के लिए ₹6,000 से लेकर लाख रुपए तक चार्ज कर पाएंगे।
7. Bizgurukul को एफिलिएट करके
आप Bizgurukul को एफिलिएट करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस प्लेटफार्म पर अगर आप किसी भी व्यक्ति को ज्वाइन करवाते हैं तो उसका 50% से लेकर 70% तक आपको मिलता है। उदाहरण के लिए अगर कोई ₹4,999 का कोर्स आपके थ्रू खरीदना है तो आपको उसमें से ₹3,499 तुरंत मिल जाएंगे।
इस तरह से अगर आप सिर्फ 10 लोगों से भी Bizgurukul ज्वाइन करवाते हैं तो आप आसानी से महीने का ₹35,000 इस से कमा सकते हैं। साथ ही आप जो भी पैसा कमाओगे आप उसे तुरंत यूपीआई तथा बैंक ट्रांसफर कर पाएंगे। वहीं अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो आप बिज़ गुरुकुल से डायरेक्ट कांटेक्ट भी कर सकते हैं। साथ ही इसको अगर आप इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब के माध्यम से एफिलिएट करेंगे तो आपकी कमाई लाखों में होगी।
एफ़िलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने की पूरी जानकारी के लिए आप Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
Bizgurukul से पैसा कैसे निकालें?
1. सबसे पहले आप Bizgurukul ऐप या वेबसाइट पर लॉगिन हो जाएं।
2. अब इसके बाद फिर राइट साइड में उपर की तरफ दिए गए Bizgurukul आइकन पर टैप करें। फिर बाद आप बिज़ गुरुकुल एफिलिएट डैशबोर्ड में आ जाएंगे।
3. जिसके बाद यहां राइट साइड में दिए Menu पर क्लिक करें। उसके बाद Withdraw Money के ऊपर क्लिक करें।
4. अब फिर अपनी बैंक इनफॉर्मेशन डालें और पैसा विड्रॉल करें।
नोट: ध्यान रखें कि आप जो भी पैसा कमाएंगे उसके लिए 5% चार्जेस Bizgurukul द्वारा कट कर दिए जाएंगे। साथ ही अमाउंट बैंक में आने के लिए करीब 1 दिन का समय भी लग सकता है।
Bizgurukul User Reviews & Payment Proofs
Bizgurukul काफी अच्छा और ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म हैं। जहां पर Skills सीख कर आप हजारों नहीं बल्कि लाखों कमा पाएंगे। इससे Sharad नामक यूट्यूबर ने डेवलपमेंट कोर्स सीखा था। जिसके बाद उन्होंने करीब 4 से 5 प्रोजेक्ट पर कार्य किया। जिसके बदले उन्होंने सिर्फ 2 से 3 महीने में ही ₹3 लाख से अधिक रुपए कमाए थे। इसके साथ ही वह अभी भी परमानेंट ऐप डेवलपमेंट करते हैं। साथ ही एक ऐप डेवलपमेंट के लिए ₹30 हजार से लेकर ₹50 हजार तक चार्ज करते हैं।
इसके अलावा Money Tech नामक YouTuber ने बिज़ गुरुकुल प्लेटफॉर्म को एफिलिएट किया था। अर्थात पहले इस प्लेटफॉर्म को आप अन्य लोगों को अगर रेफर करते थे आपको उसका 40% से लेकर 70% तक मिलता था। जिससे इस यूटयूबर ने करीब ₹9 लाख से अधिक की अर्निंग की थी। साथ ही इतनी अर्निंग करने के लिए उन्होंने बिज़ गुरुकुल प्लेटफॉर्म को अपने यूट्यूब ऑडियंस के साथ शेयर किया था जिससे उन्हें काफी अच्छा प्रॉफिट हुआ।
Bizgurukul से पैसा कमाने के लिए स्पेशल टिप्स
- जितना ज्यादा हो सके लोगों को Bizgurukul ज्वाइन करवाएं ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा कमीशन मिल सके।
- इसके माध्यम से आप उन कोर्स को सीखें जो की ट्रेंडिंग पर हो। जैसे की AI, SEO, बिजनेस मास्टरी इत्यादि।
- इसके आलावा आप डेवलपमेंट कोर्स सीखें। जिसके बाद आप Bizgurukul में भी कार्य कर सकते हैं।
- अभी हाल ही में Bizgurukul को वीडियो एडिटर की आवश्यकता है। तो आप Bizgurukul प्लेटफॉर्म से पहले एडिटिंग सीख कर उनके साथ कार्य कर सकते हैं।
आशा करता हूँ की अब आपको Bizgurukul से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गई होगी, अगर अभी आपका कोई सवाल वाकी है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हो। बाक़ी Bizgurukul की तरह ही और भी कुछ प्लेटफॉर्म हैं जिनपर आप ऑनलाइन लर्निंग के साथ साथ अर्निंग भी कर सकते हैं जैसे RichIND, Growth Addicted, LeadsArk, LeadsGuru, Millionaire Track और IDigitalPreneur !
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Snapchat से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
Bizgurukul एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है जो डिजिटल मार्केटिंग, पर्सनल डेवलपमेंट, और एंटरप्रेन्योरशिप से जुड़े कोर्सेस सेल करता है। यहाँ लोग इन कोर्स के ज़रिए नई स्किल्स सीख सकते हैं और सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, यह यूज़र्स को एफिलिएट मार्केटिंग का मौका भी देता है, जिससे वे इन्ही कोर्स को बेचकर कमाई कर सकते हैं। यह 70% तक का एफ़िलिएट कमीशन देता है।
अगर आप Bizgurukul से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इनके कोर्सेज को बेचना होता है। जिसमे आपको 70% तक का एफ़िलिएट कमीशन दिया जाता है।
यह आपकी महनत और स्किल पर निर्भर करता है। आप जितने ज़्यादा लोगो को Bizgurukul के कोर्स बेचिंगे उतना ही ज़्यादा पैसा कमा पायेंगे। आमतौर पर, लोग बिज़गुरुकुल के माध्यम से महीने के 10,000 से 50,000 रुपये तक कमा लेते हैं।
हाँ, आप Bizgurukul को फ्री में जॉइन कर सकते हैं। यह एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है जो विभिन्न कोर्सेज ऑफर करता है जिसमे कुछ कोर्स फ्री भी होते हैं। आपको पहले साइन अप करना होगा और फिर फ्री वाले कोर्स को जॉइन करके आप फ्री में कुछ स्किल सीख सकते हैं।
Bizgurukul एक भारतीय कंपनी है, जिसका ऑफिस नोएडा, उत्तर प्रदेश में है।
Bizgurukul पैसे वापस करता है, लेकिन इसकी कुछ शर्तें हैं। आप कोर्स ख़रीदने के 24 घंटे के अंदर रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, अन्यथा रिफंड नहीं मिलेगा। यदि आपने “Content Creation Mastery” कोर्स ख़रीदा है, तो आपको 24 घंटे के अंदर फुल पेमेंट मिल जाएगा। “Monetization Series” के कोर्स के लिए, रिफंड के लिए 48 घंटे का समय है। रिफंड अमाउंट से 2% पेमेंट गेटवे फीस और 5% प्रोसेसिंग फीस काटी जाएगी। हालांकि, कुछ पैकेज जैसे Bizgurukul Prime और Upskilling के लिए रिफंड नहीं है।
जी हाँ Bizgurukul सुरक्षित और क़ानूनी है। लेकिन कोई भी कोर्स खरीदने से पहले कंपनी की पालिसी और नियमों को ध्यान से पढ़ें।
Hi,iam Khushi .I study at school