गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए? (शुरुवात से पूरी जानकारी)
गूगल ऐडसेंस के बारे में हर उस व्यक्ति को पता होना चाहिए, जो गूगल से इनकम करना चाहता है या ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है। आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो घर बैठे गूगल एडसेंस की मदद से लाखो, करोड़ो रुपये कमा रहे हैं।
गूगल ऐडसेंस का नाम आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा इसका इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में किया जा सकता है। इस पोस्ट में मैं आपको शुरुवात से लास्ट तक बिल्कुल डिटेल में सबकुछ बताने वाला हूँ की आख़िर गूगल एडसेंस क्या है? कैसे काम करता है और कैसे आप इससे पैसे कमा सकते हो?
गूगल एडसेंस क्या है?
गूगल ऐडसेंस, गूगल का ही एक प्रोग्राम है जिसकी मदद से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर विज्ञापन (Ads) दिखाकर कमाई कर सकते हो। जितने लोग आपके वेबसाइट पर आयेंगे और उन Ads को देखिंगे या उनपर क्लिक करिंगे तो उस हिसाब से आपकी कमाई होगी।
आपने यूट्यूब वीडियो पर भी Ads देखें होंगे, तो वो भी गूगल एडसेंस के द्वारा ही चलाए जाते हैं। अगर आप अपना यूट्यूब चैनल बनाते हो तो उससे पैसे कमाने के लिए आपको एक एडसेंस अकाउंट भी बनाना पड़ता है, फिर जितने Ads आपके यूट्यूब वीडियो पर आते हैं उस हिसाब से आपकी होने वाली सारी कमाई आपके एडसेंस अकाउंट में दिखायी देती है।
आसान शब्दों में समझें तो गूगल एडसेंस की मदद से आप अपने वेबसाइट, ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन (Ads) दिखाकर पैसे कमा सकते हो। हमारे CASH कमाए ब्लॉग पर भी जो Ads आपको दिख रहे हैं वो एडसेंस के ही हैं।
गूगल एडसेंस कैसे काम करता है?
जिस तरह विज्ञापन दिखाने के लिए गूगल एडसेंस है उसी तरह विज्ञापन चलाने के लिए Google Ads है और दोनों ही गूगल के प्रोडक्ट हैं। जब भी कोई कंपनी या व्यक्ति अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए Google Ads की मदद से विज्ञापन चलाता है तो वह एडसेंस पब्लिशर के वेबसाइट, ब्लॉग या यूट्यूब वीडियो पर दिखाई देते हैं।
जब भी कोई यूजर उन विज्ञापन को देखता है या उनपर क्लिक करता है तो विज्ञापन चलाने वाले के पास से पैसे कटतें हैं और एडसेंस पब्लिशर को मिलते हैं बीच में कुछ परसेंट हिस्सा गूगल अपने पास रखता है।
- वेबसाइट या ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाने पर गूगल लगभग 32% अपने पास रखता है और 68% पब्लिशर को देता है।
- यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन से हुई कमाई में गूगल 45% रखता है और 55% चैनल मालिक को देता है।
तो इस तरह से गूगल एडसेंस काम करता है और एडसेंस पब्लिशर या एडसेंस का इस्तेमाल करने वाले लोग पैसा कमा पाते हैं। आइए जानते हैं की आप भी गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमा सकते हो?
गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए?
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया एडसेंस से पैसे कमाने के दो तरीक़े हैं पहला अपनी कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर उसपर एडसेंस के Ads लगाना और दूसरा अपना यूट्यूब चैनल शुरू करना। आइए दोनों तरीकों को थोड़ा डिटेल में समझते हैं;
1: वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर एडसेंस से पैसा कमाए
अगर आपको लिखने का शौक है और किसी टॉपिक की अच्छी समझ है तो आप उससे संबंधित अपना एक ब्लॉग शुरू कर सकते हो। ब्लॉग बनने के लिए आप वर्डप्रेस या फिर गूगल के फ्री प्लेटफॉर्म Blogger का इस्तेमाल कर सकते हो।
ब्लॉग बनाने के बाद आपको उसपर हाई क्वालिटी आर्टिकल लिखने हैं फिर धीरे धीरे उसपर विजिटर आना शुरू हो जायेंगे। ब्लॉग पर ट्रैफिक (Visitor) लाने के लिए आप गूगल या सोशल मीडिया की मदद ले सकते हो। अगर आपके सोशल मीडिया ग्रुप या पेज पर ज़्यादा लोग जुड़े हुए हैं तो अपने ब्लॉग का लिंक शेयर करके आप वहाँ से ट्रैफिक ले सकते हो।
या फिर आप गूगल में अपने आर्टिकल रैंक करवाकर गूगल से भी ट्रैफिक ले सकते हो, जिसको लिए आपको SEO सीखना पड़ेगा। एडसेंस से कमाई के लिए गूगल से आया हुआ आर्गेनिक ट्रैफिक ज़्यादा बहतर होता है।
अब जैसे जैसे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाए, तो आप एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हो। इसके लिए आपकी उम्र 18 साल से ज़्यादा और आपके ब्लॉग पर हाई क्वालिटी, ओरिजिनल आर्टिकल होने जरूरी है। एडसेंस अकाउंट बानने की प्रोसेस मैंने नीचे बताई है।
अकाउंट अप्रूव होने के बाद आप अपने ब्लॉग पर एडसेंस के ऐड लगा पाओगे, जो की कुछ इस तरह दिखिंगे;
अब जितने ज़्यादा विजिटर आपके ब्लॉग पर आयेंगे और उन एडसेंस Ads को देखिंगे या उनपर क्लिक करिंगे, उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई होगी।
ब्लॉग से पैसे कमाने की डिटेल जानकारी के लिए आपको ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट एक बार जरूर पढ़ना चाहिए।
अगर आपको आर्टिकल लिखने का शौक नहीं है तो एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आप अपनी वेबसाइट भी बना सकते हो। इंटरनेट पर बहुत तरह की वेबसाइट होती है जैसे Tool Websites, Educational Websites, News Websites, Forums and Discussion Websites, Job Portals या फिर किसी भी तरह की वेबसाइट बनाकर, और उसपर ट्रैफिक लाकर एडसेंस से कमाई की जा सकती है।
2: यूट्यूब चैनल से गूगल एडसेंस से पैसा कमाए
गूगल एडसेंस से पैसे कमाने का दूसरा तरीक़ा है अपना यूट्यूब चैनल शुरू करना। जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की यूट्यूब वीडियो पर जो भी Ads आपको दिखते हैं वो एडसेंस के ही होते हैं।
आप अपने इंटरेस्ट और पैशन के हिसाब से किसी भी टॉपिक पर अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हो। चैनल बनाने के बाद आपको उसपर रेगुलरली हाई क्वालिटी एवं ओरिजिनल (ख़ुद के बनाये हुए।) वीडियो अपलोड करने है। फिर धीरे धीरे आपके वीडियो पर व्यूज़ आना शुरू होंगे और आपका चैनल ग्रो करना शुरू करेगा।
अब जब आपके यूट्यूब चैनल पर पिछले 1 साल में कम से कम 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाएगा या फिर कम से कम 500 सब्सक्राइबर और 10 मिलियन व्यूज पिछले 3 महीने में यूट्यूब शॉर्ट वीडियो पर हो जायेंगे, तो फिर आप अपने चैनल पर एडसेंस के Ads दिखाने के लिए इलेजिबल हो जाओगे।
एक बार जब आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन के लिए रेडी होता है, तब आप अपने यूट्यूब चैनल को गूगल एडसेंस से कनेक्ट कर सकते हो। गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल यूट्यूब चैनल पर लेने के बाद आप मोनेटाइजेशन इनेबल कर सकते हो, जिसके बाद आपके यूट्यूब चैनल पर गूगल ऐडसेंस एडवर्टाइजमेंट दिखाना शुरू कर देगा।
आपके यूट्यूब वीडियो पर कुछ इस तरह से Ads दिखना शुरू हो जायेंगे, जिससे आपकी कमाई होगी।
जिस प्रकार से ब्लॉग पर लगे हुए ऐडसेंस एड्स पर ज्यादा क्लिक होने से ज्यादा कमाई होती है, उसी प्रकार से जितने ज्यादा लोग आपके यूट्यूब विडियो पर एड्स देखेंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी।
यूट्यूब से पैसे कमाने की डिटेल जानकारी के लिए आपको YouTube से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट एक बार जरूर पढ़ना चाहिए।
गूगल एडसेंस अकाउंट कैसे बनाये?
गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाने के लिए नीचे स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले आप Google Adsense की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और Sign Up के ऊपर क्लिक करें।
- फिर इसके बाद जिस भी जीमेल खाते से आपको ऐडसेंस अकाउंट बनाना है उसके उपर क्लिक करें।
- अब इसके बाद Your Site में अपने ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक डालें।
- अगर यूट्यूब चैनल के लिए बना रहे हैं तो “I don’t have a site” टिक करें।
- फिर उसके बाद अपनी कंट्री सेलेक्ट करें और सभी टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके Start Using Adsence पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद फिर आपका एडसेंस अकाउंट बन जायेगा और अब यहां Enter Information पर टैप करें।
- इसके बाद अब अपना नाम, पूरा एड्रेस (गांव का नाम, पोस्ट ऑफिस, जिला, तहसील, पोस्टल कोड, राज्य) इत्यादि डालें।
- उसके बाद आप चाहें तो फोन नंबर भी ऐड कर सकते हैं। उसके बाद फिर Submit पर टैप करें।
नोट: अब ध्यान दें की आपका एडसेंस अकाउंट तो बन चुका है लेकिन आपके ऐडसेंस अकाउंट में मिनिमम $10 आपको बनाने होंगे। उसके बाद ही आप पेमेंट मेथड अर्थात अपना बैंक अकाउंट ऐडसेंस के साथ लिंक कर सकते हैं। फिर उसके बाद जैसे ही $100 कंप्लीट हो जाएगा तो आपका पैसा आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
- ऐडसेंस के साथ बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए राइट साइड में दिए कि मेनू पर टाइप करें और यहां पेमेंट के सेक्शन में जाकर Payment Info पर क्लिक करें।
- उसके बाद Add Payment Account पर टैप करें।
- अब यहां अपना बैंक नाम, IFSC कोड, बैंक खाता नंबर इत्यादि भरना है और Submit पर टैप करें।
अब आपका एडसेंस अकाउंट बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन सिर्फ़ अकाउंट बनाने से आपकी कमाई शुरू नहीं होगी। अगर आप वेबसाइट या ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हो तो अपने एडसेंस अकाउंट में Sites सेक्शन में जाकर पहले अपनी वेबसाइट अप्रूव करवानी पड़ेगी, उसके बाद Ads सेक्शन में जाकर Ad Code को कॉपी करके साइट पर लगाना है, Ads दिखना शुरू होंगे जिनसे कमाई होगी।
अगर आपका यूट्यूब चैनल है तो आपको अपने यूट्यूब स्टूडियो में Monetization तब में जाकर YouTube Partner Program के लिए अप्लाई करना है और अपने एडसेंस अकाउंट को यूट्यूब चैनल से कनेक्ट करना है।
फिर जैसे ही आप 10$ एडसेंस में कमा लोगे फिर आपके द्वारा ऐड किए गए एड्रेस पर आपको PIN आयेगा। जिसके माध्यम से आपको अपना एडसेंस अकाउंट वेरीफाई करना है। उसके बाद अपना बैंक अकाउंट ऐड कर पाओगे फिर $100 या उससे ज़्यादा होने पर एडसेंस हर महीने आपके बैंक अकाउंट में आपको पैसे भेजता रहेगा।
💥 अगर आप बस कुछ आसान से टास्क को कम्पलीट करके पैसे कमा सकते हो। मेरी नजर में कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे Zupee, Sikka, Loco, Rupiyo, FeaturePoints या OK Money App को आप ट्राय कर सकते हो।
गूगल एडसेंस से कितना पैसा कमा सकते हैं?
इसका कोई फिक्स जवाब नहीं है। एडसेंस से होने वाली कमाई आपके वेबसाइट या यूट्यूब चैनल की केटेगरी और विजिटर की लोकेशन पर निर्भर करती है। एडसेंस में CPC (Cost Per Click) और RPM (Rate Per Mile) के हिसाब से आपकी कमाई होती। CPC मतलब की आपको Ads पर 1 क्लिक के कितने रुपये मिल रहे हैं और RPM मतलब आपके यूट्यूब वीडियो पर प्रति 1000 Views पर आपको कितने रुपये मिल रहे हैं।
यह आपके कंटेंट की केटेगरी और आपके विजिटर की लोकेशन पर काफ़ी डिपेंड करता है जैसे;
- अगर आपका कंटेंट इंश्योरेंस, लोन, बैंकिंग, टेक्नोलॉजी या डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित है तो High CPC Ads आइएँगे जिनसे ज़्यादा कमाई होगी। और अगर कंटेंट एंटरटेनमेंट, फ्री ऑनलाइन टूल्स या मोटिवेशन से संबंधित होगा तो Low CPC Ads आयेंगे जिनसे कमाई थोड़ी कम होगी।
- अगर आपके विजिटर Canada, UK, US और Germany जैसे देशों से आ रहे हैं तो भी ज़्यादा कमाई होगी, वहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल या भारत जैसे देशों से आए हुए विजिटर से कम कमाई होगी।
इस सब के बाद सबसे ज़्यादा एडसेंस की कमाई इस बात पर निर्भर करती है की आपके कंटेंट को कितने ज़्यादा लोग देख रहे हैं। जितना ज़्यादा ट्रैफिक आपके वेबसाइट और व्यूज़ आपके वीडियो पर आयेंगे उतना ही ज़्यादा पैसा आप एडसेंस से कमा पाओगे।
गूगल एडसेंस 1 क्लिक पर कितना पैसा देता है?
यह इस बात पर निर्भर करता है की आपके कंटेंट की केटेगरी और ऐड पर क्लिक करने वाले विजिटर की लोकेशन क्या है। भारत में 1 क्लिक पर एडसेंस में लगभग ₹1 से ₹10 तक मिल जाते हैं वहीं अगर किसी दूसरे देश जैसे Canada, UK, US और Germany से आए हुए विजिटर के 1 क्लिक पर आप एडसेंस से ₹100 या उससे ज़्यादा भी कमा सकते हो।
गूगल ऐडसेंस पैसा कैसे और कब देता है?
ऐडसेंस बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करता है। पैसा हर महीने की 21 तारीख को ऐडसेंस के द्वारा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। यह पैसा उस बैंक अकाउंट में दिया जाता है, जो बैंक अकाउंट आपने गूगल ऐडसेंस अकाउंट के साथ लिंक किया हुआ होता है। जब कम से कम आपके ऐडसेंस अकाउंट में $100 या फिर इससे ज्यादा हो जाते है तो आपको पैसा मिलता है, पब्लिक होलीडे के मौके पर कभी-कभी पैसा आने में थोड़ा समय लग जाता है।
बिना वेबसाइट के गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाए?
बिना वेबसाइट के गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आप अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हो। यूट्यूब वीडियो पर आने वाले विज्ञापन एडसेंस के द्वारा ही दिखाए जाते हैं।
गूगल एडसेंस के फायदे
- गूगल ऐडसेंस पर खाता बनाना काफी ज्यादा आसान है। आप सिर्फ एक जीमेल से खाता बना सकते हैं।
- यहां पर आपको बेनर, टेक्स्ट तथा वीडियो कई तरह के विज्ञापन दिखाने को मिल जाते हैं।
- इसके अलावा आप Low CPC विज्ञापन को मैनुअली ब्लॉक भी कर सकते हैं।
- अगर आपके पास कम ट्रैफिक भी हैं तो भी एडसेंस से आप अच्छा रेवेन्यू जेनरेट कर सकते हो वाकी एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म की तुलना में।
- गूगल एडसेंस आपके कंटेंट के अनुसार ही विज्ञापन दिखता है। जिसे Targated ADs भी कहते हैं।
- गूगल एडसेंस आपको एक विज्ञापन, व्यूज, कमाई, CPC इत्यादि की एक Detailed Report दिखाता है।
- यह सुरक्षित है और आप सीधे अपने बैंक खाते में पैसा निकाल सकते हैं।
आशा करता हूँ की गूगल एडसेंस और इससे पैसे कमाने से जुड़ी पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी। अगर कोई सवाल वाकी है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।
क्या आपको पता है की सोशल मीडिया पर टाइमपास करने के साथ साथ आप उससे पैसे भी कमा सकते हो;