गूगल से पैसे कैसे कमाए? (फ्री में कमाए ₹40,000 महीना)
किसी भी तरह के सवाल का जवाब पाना हो तो दिमाग में गूगल का नाम सबसे पहले आता है, परन्तु आप शायद ये जानकर हैरान होंगे की गूगल सिर्फ जानकारी देने का काम ही नहीं करता है, बल्कि गूगल पैसे कमाने का मौका भी देता है। खास बात यह है कि, गूगल से किसी भी उम्र का व्यक्ति कमाई कर सकता है।
लेकिन आपको बता दूँ की गूगल आपको फ्री में डायरेक्टली कोई पैसा नहीं देता है। गूगल के बहुत से प्रोडक्ट हैं जैसे गूगल एडसेंस, यूट्यूब, गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड ऐप, गूगल पे या गूगल मैप जिनकी मदद से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो। इस पोस्ट में डिटेल में समझिंगे की गूगल से पैसे कमाने के लिए क्या क्या चाहिए और गूगल से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
गूगल से पैसे कैसे कमाए? (12 शानदार तरीके)
आप स्टूडेंट हो, हाउसवाइफ हो या ऑफिस में काम करते हो। कोई भी इंसान गूगल से पैसे कमा सकता है बस आपके पास एक स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन और बैंक अकाउंट होना चाहिए जिसमे आप अपना कमाया हुआ पैसा रिसीव करोगे। इस पोस्ट में मैंने 12 आसान तरीक़े बताए हैं आपको जो भी अच्छा लगे आप उसको ट्राय कर सकते हो और गूगल से पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।
1. गूगल एडसेंस से पैसे कमाए
Google Adsense गूगल का ही एक एडवर्टाइजमेंट प्लेटफार्म है। इसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर ऐड दिखाकर पैसा कमा सकते हो। आप अपने फ़ोन से ही ब्लॉग बना सकते हो और गूगल से ट्रैफिक लगाकर फिर गूगल ऐडसेंस के माध्यम से पैसा भी कमा सकते हो।
आपने बहुत से वेबसाइट या ब्लॉग पर Ads देखे होंगे उनमे से ज़्यादातर गूगल ऐडसेंस के ही Ads होते है। इस ब्लॉग पर भी गूगल ऐडसेंस के ही Ads लगे हुए हैं जिनसे हम पैसा कमाते हैं। गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपको अपना एक ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बनाना होगा और उसपर हाई क्वालिटी कंटेंट अपलोड करना होगा, फिर जैसे जैसे आपके ब्लॉग या चैनल पर ट्रैफिक आयेगा आप उसको एडसेंस के मध्यम से मॉनिटाइज कर पाओगे।
जितना ज़्यादा ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर या जितने ज़्यादा व्यूज़ आपके यूट्यूब वीडियोज पर आएँगे उतना ही ज़्यादा पैसा आप एडसेंस से कमा पाओगे। monsterinsights के अनुसार भारत के टॉप ब्लॉगर अमित अग्रवाल अपने ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस से हर महीने लगभग $10,000 कमाते हैं।
गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाइए। ऐडसेंस अकाउंट में आपकी कमाई कम से कम $100 होने पर हर महीने की 21 तारीख़ को आपको अकाउंट में ट्रांसफ़र कर दी जाती है।
अगर आप सच मुच गूगल से पैसा कमाना चाहते हो तो गूगल ऐडसेंस सबसे बेस्ट तरीक़ा है गूगल से पैसा कमाने का। पूरी डिटेल जानकारी के लिए आप गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
2. गूगल में जॉब करके पैसा कमाए
आप गूगल से पैसे कमाने के लिए गूगल में नौकरी भी कर सकते हैं। अपनी स्किल, एजुकेशन और अनुभव के हिसाब से गूगल में नौकरी करके आप गूगल से पैसा कमा सकते हैं।
जी हाँ, ठीक वैसे जैसे बाकी क्षेत्रों में आपको नौकरी करने के लिए अंग्रेजी भाषा बोलना, पढ़ना, लिखना आना चाहिए और कंप्यूटर की इनफार्मेशन होनी चाहिए। उसी तरह आप अपनी डिग्री/एजुकेशन अथवा स्किल्स के आधार पर गूगल में विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप Google Careers वेबसाइट पर जाकर खाली Vacancy खोज सकते हैं और जिस वैकेंसी के लिए आप लायक है, उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आपको जॉब वेकन्सी से जुड़ी सारी डिटेल एवं रिक्वायरमेंट गूगल करियर की वेबसाइट पर ही मिल जाएगी, और वही से आप ऑनलाइन अप्लाई भी कर पाओगे।
अप्लाई करने के दौरान आपको अपना Resume अपलोड करना होता है और अपनी सभी जानकारी को देना होता है, जिसके बाद निश्चित तारीख को आपका नजदीकी गूगल हेड ऑफिस में इंटरव्यू लिया जाता है और यदि आपका सिलेक्शन होता है तो गूगल में आपको नौकरी मिल जाती है।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
3. गूगल ऐड से कमाई करें
गूगल एड्स के ज़रिए आप गूगल के सभी प्लेटफ़ार्म जैसे गूगल सर्च, यूट्यूब, जीमेल या प्ले स्टोर आदि पर अपने Ads चला सकते हो। अगर आपसे ठीक से Ads Run करने आते हैं और Leads जनरेट करना आता है तो आप इसकी मदद से काफ़ी अच्छे पैसे भी कमा सकते हो।
अगर आपको Google Ads की ज़्यादा जानकारी नहीं है तो आप ऑनलाइन कुछ महीनों में सीख सकते हो और Google Ads Specialist बनकर लोगो के लिए या उनके बिज़नेस के लिए Ads Run करके उनसे पैसे ले सकते हो।
Google Ads में एक्सपर्ट बनने के लिए आप Udemy जैसे प्लेटफ़ार्म पर ऑनलाइन कोर्स भी ले सकते हो या फिर यूट्यूब पर फ्री वीडियो देखकर भी सीख सकते हो।
एक बार जब आप Google Ads में एक्सपर्ट बन जाते हो तो फिर आप ऑनलाइन Fiverr या Upwork जैसे प्लेटफार्म पर जाकर भी अपने लिए क्लाइंट ढूँढ सकते हो। या फिर अगर आपका अपना कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन बिज़नेस है तो आप अपने बिज़नेस को भी Google Ads के ज़रिए प्रमोट कर सकते हो और उससे पैसा कमा सकते हो।
4. यूट्यूब चैनल बनाकर गूगल से पैसे कमाए
आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर अपने चैनल को गूगल एडसेंस के माध्यम से Monetise करके पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए सर्वप्रथम आप 1 साल में यूट्यूब चैनल पर 1000 से ज्यादा सब्सक्राइबर कर लें और वीडियो के Watch Time को किसी भी प्रकार से 4000 घंटे से अधिक कर लें और उसके बाद मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर दे।
यदि चैनल मोनेटाइज हो जाता है, तो उसके बाद आपके वीडियो पर यूट्यूब एड्स दिखाता है, जिससे आपकी कमाई होती है। सबसे अच्छी बात है कि, यूट्यूब पर 0 Investment में आप चैनल बनाकर वीडियो अपलोड का काम शुरू कर सकते हैं और इससे भी खास बात यह है कि मोबाइल से बनाए गए वीडियो को भी यूट्यूब पर अपलोड करके कमाई की जा सकती है।
तो अगर आप गूगल से पैसे कमाना चाहते हो तो आप यूट्यूब का भी इस्तेमाल कर सकते हो क्यूकी यूट्यूब भी गूगल का ही है। देशभर में एसे बहुत सारे यूट्यूबर हैं जो यूट्यूब से बहुत ही आसानी से हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं। अगर आप भी हाई क्वालिटी एवं ओरिजिनल वीडियोस बनाने का दम रखते हो तो यूट्यूब आप ही लिए है।
यूट्यूब से पैसा कमाने की डिटेल जानकारी के लिए आप YouTube से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
5. गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाए
इंडिया में अधिकतर लोग Android स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप खुद की एंड्रॉयड एप्लीकेशन बनाकर उसे गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं।
प्ले स्टोर से या अपनी एंड्राइड ऐप से पैसे कमाने के बहुत से तरीक़े हैं जैसे की आप प्ले स्टोर पर अपनी ऐप्स को बेच सकते हो, अपनी ऐप्स में Ads दिखा कर पैसा कमा सकते हो या फिर आप अपनी ऐप के माध्यम से कोई सर्विस sell करके भी पैसे कमा सकते हो।
आपने प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐप्स या गेम्स देखे होंगे जो की Paid होते हैं मतलब की उन्हें ख़रीदने के लिए आपको कुछ ना कुछ पैसे देने होते है। इसी तरह से आप अपना कोई ऐप बना सकते हो और प्ले स्टोर पर बेचकर उससे पैसे कमा सकते हो। लेकिन आपको एसा ऐप बनाना है जो की लोगो के लिए हेल्पफुल हो, तभी लोग उसको खरिंदिंगे।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
6. गूगल एडमोब से कमाई करें
आप अपनी बनाई गई एप्लीकेशन में Google Admob के द्वारा एडवर्टाइजमेंट दिखा सकते हैं और Ads दिखा कर भी पैसे कमा सकते हो।
दुनिया में बहुत से लोग एप्लीकेशन डेवलप करके गूगल एडमोब के द्वारा उसमें एडवर्टाइजमेंट दिखा रहे हैं और पैसा कमा रहे हैं। इसके लिए बस आपको गूगल एडमोब पर अकाउंट बनाना होता है और अपनी एप्लीकेशन को Admob Account के साथ जोड़ देना होता है।
इतना करने के बाद आपकी एप्लीकेशन में Advertisement आना स्टार्ट हो जाती है और आपकी कमाई भी होने लगती है। इस तरीके से आप कितनी इनकम करेंगे, इसकी कोई भी लिमिट नहीं है। ज्यादा इनकम जनरेट करने के लिए ज्यादा से ज्यादा डिवाइस में ऐप Install होना जरूरी है।
आपने बहुत से Apps देखे होंगे जिनको ओपन करते ही या फिर ओपन करने के बाद बीच बीच में Ads दिखायी देती है। ज़्यादातर वो Ads गूगल Admob की होती है जिससे डेवलपर कमाई करते हैं। जैसे की उदाहरण के लिए आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हो की Terabox और VPN App में जो ऐड दिखाई दे रही है वो Admob की ही Ads हैं।
इसी तरह से आप अपनी ख़ुद की मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर गूगल की मदद से कमाई कर सकते हो। जितने ज़्यादा लोग आपके ऐप को डाउनलोड और इस्तेमाल करिंगे उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई होगी।
7. गूगल पे से पैसे कमाए
गूगल पे ऑनलाइन मनी ट्रांसफर और मोबाइल रिचार्ज ऐप है। पैसे भेजने और मोबाइल रिचार्ज करने के अलावा आप गूगल पे से पैसा कमा सकते हैं, क्योंकि Google Pay एक रेफेर एंड अर्न प्रोग्राम चलाता है।
इसके लिए बस मोबाइल में गूगल पे ऐप डाउनलोड करें और फोन नंबर के द्वारा अकाउंट बनाकर बैंक अकाउंट लिंक कर ले और UPI Id जेनरेट कर ले। इसके बाद आपको एप्लीकेशन के रेफरल लिंक को दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ शेयर करना है।
लिंक पर क्लिक करके जब गूगल पे ऐप डाउनलोड की जाएगी और इस पर अकाउंट क्रिएट करके बैंक अकाउंट लिंक करके फर्स्ट ट्रांजैक्शन किया जाएगा, तो आपको 201 रूपये मिलते हैं। अब यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि, आप कितने लोगों को सक्सेसफुल रेफर कर लेते हैं।
इस तरीक़े से आप बहुत ज़्यादा पैसे तो नहीं कमा पाओगे लेकिन हाँ अपनी पॉकेट मनी ज़रूर निकाल लोगे। गूगल पे से पैसे कमाई की पूरी डिटेल प्रोसेस जानने के लिए आप Google Pay से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
💡 अगर आप रेफर करके पैसा कमाना चाहते हो तो Google Pay के अलावा और भी कई बेस्ट रेफरल ऐप्स जैसे PhonePe, Groww या Paytm आदि को ट्राय कर सकते हो।
8. गूगल प्ले बुक से पैसा कमाए
यह गूगल के द्वारा लांच किया गया एक E-Book Platform है, जहां पर आप अपनी ईबुक को पब्लिश कर सकते हैं और उसकी सेल्स पर पैसा कमा सकते हैं। आप अपनी जो भी ईबुक गूगल प्ले बुक पर पब्लिश करेंगे, वह आपको गूगल प्ले स्टोर के ईबुक वाले सेक्शन में जाने पर दिखाई देगी।
आप जब ई बुक पब्लिश करते हैं तो आपको उसके साथ ही अपनी ई बुक का Price भी सेट कर देना होता है और जब किसी भी व्यक्ति के द्वारा आपके ईबुक की खरीदारी की जाती है तो वह उसकी पेमेंट करता है, जिसका पैसा आपको लिंक किए गए बैंक अकाउंट में गूगल के द्वारा दिया जाता है।
अगर आपको लिखने का शौक़ है या फिर आपके पास कुछ इंट्रेस्टिंग कहानियाँ है या फिर आप किसी चीज़ में एक्सपर्ट हो तो उससे संबंधित ईबुक बना सकते हो, और गूगल प्ले बुक के माध्यम से उसको बेचकर अच्छा पैसे कमा सकते हो।
9. गूगल मैप से कमाई करें
गूगल मैप डायरेक्ट आपको पैसा नहीं देता, परंतु आप यहां पर एक्सपीरियंस शेयर करके, फोटो/वीडियो शेयर करके, लोकेशन के बारे में सवाल का जवाब देकर, मिसिंग प्लेस को ऐड करके और फैक्ट चेक करके इनफॉरमेशन को अपडेट कर सकते हैं।
जिससे आपको गूगल के द्वारा पॉइंट दिया जाता है, जिसे आप रिडीम कर सकते हैं। अगर आप गूगल मैप पर Review करते हैं, तो हर रिव्यू पर 10 Point और फोटो/वीडियो शेयर करते हैं तो 5-7 Point आपको दिए जाते हैं।
आप गूगल मैप से डायरेक्ट पैसे भी कमा सकते हो बस आपको गूगल मैप पर बिज़नेस प्रोफाइल बनाना आना चाहिए फिर आप ऑफ़लाइन या ऑनलाइन Fiverr या Upwork जैसे प्लेटफ़ार्म पर अपने लिए क्लाइंट ढूँढ सकते हो और उनकी बिज़नेस प्रोफाइल बनाने के उनसे पैसे चार्ज कर सकते हो। इसके इलावा आप पहले से बनी हुई बिज़नेस प्रोफाइल की रेटिंग बढ़ाने का काम कर सकते हो और उन बिज़नेस ओनर से पैसे ले सकते हो।
10. गूगल एफ़िलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाए
जीमेल, गूगल मीट, गूगल ड्राइव के साथ गूगल के दूसरे पावरफुल सॉफ्टवेयर टूल को प्रमोट करके आप Google Workspace Affiliate Program के द्वारा घर बैठे कमाई कर सकते हैं।
इसके लिए आपको CJ एफिलिएट के माध्यम से जुड़ना होगा और उसके बाद आपको स्पेशल ऑफर और बैनर की एक सीरीज का लिंक मिलेगा साथ ही रेफरल को ट्रैक करने के लिए आपको गूगल के द्वारा Tracking Tool भी दिया जाएगा।
फिर अपने ऐफ़िलिएट लिंक के माध्यम से जितने ज़्यादा लोगो को जोड़कर आप गूगल वर्कस्पेस के प्रोडक्ट की ख़रीदारी करवाओ उतना ही ज़्यादा कमीशन आपको मिलेगा। आप अपने लिंक को यूट्यूब वीडियो, सोशल मीडिया और ब्लॉग्स के माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा लोगो में प्रमोट कर सकते हो।
इस एफिलिएट प्रोग्राम के माध्यम से आप प्रति यूजर पर 27 Dollar तक की इनकम कर सकते हैं। आपको अपना पैसा यहां पर हर महीने बैंक ट्रांसफर या फिर Paypal के माध्यम से मिल जाता है।
अगर आप सच मुच गूगल से पैसा कमाना चाहते हो तो गूगल वर्कस्पेस का ऐफ़िलिएट प्रोग्राम भी आपके लिए एक अच्छा बिकल्प हो सकता है। वाकी एफ़िलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने की पूरी डिटेल जानकारी के लिए आप Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
अगर आप अपने फ़ोन में सिर्फ़ गेम खेलकर या छोटे मोटे टास्क कम्पलीट करके पैसे कमाना चाहते हो तो पैसे कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
11. गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड ऐप से
Google Opinion Reward एप्लीकेशन में आपको कुछ छोटे-छोटे Survey मिलते हैं, जिन्हें आपको पूरा करना होता है और इसके बदले में आपको कुछ प्राइज मिलता है।
हालांकि आप उसे Cash प्राप्त नहीं कर सकते हैं बल्कि यहां से जो भी पैसा आप जीतेंगे, उसका इस्तेमाल गूगल प्ले स्टोर पर किसी App की खरीदारी करने के लिए या फिर Games की खरीदारी करने के लिए अथवा Movies की खरीदारी करने के लिए आप कर सकेंगे।
यह ऐप आपको आसानी से फ्री में गूगल प्ले स्टोर एवं ऐप स्टोर पर मिल जाएगी। यह भी गूगल का ही एक ऐप है तो गूगल से पैसे कमाने के लिए या कुछ रिवॉर्ड कमाने के लिए आप इस एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हो।
12. गूगल क्लासरूम से कमाई करें
टीचर के द्वारा विद्यार्थियों को ऑनलाइन असाइनमेंट, स्टडी से संबंधित मटेरियल देने के लिए Google Classroom का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके अलावा किसी भी प्रकार का Question आप अपने विद्यार्थियों से गूगल क्लासरूम के द्वारा पूछ सकते हैं। लेकिन गूगल क्लासरूम आपको डायरेक्ट पैसा नहीं देता है। आप इसे पैसे कमाने का जरिया बना सकते हैं।
इसके लिए यदि आप शिक्षक हैं, तो आप विद्यार्थियों को ऑनलाइन टीचिंग एप्लीकेशन जैसे की Zoom इत्यादि पर पढ़ा सकते हैं और गूगल क्लासरूम के द्वारा उन्हें स्टडी मैटेरियल प्रदान कर सकते हैं। हालांकि Study Material डालने से पहले आप विद्यार्थियों से स्टडी मैटेरियल की फीस ले सकते हैं, उसके बाद ही स्टडी मैटेरियल गूगल क्लासरूम में डालें।
तो गूगल से पैसे कमाने के लिए आप गूगल क्लासरूम का इस्तेमाल भी कर सकते हो और घर बैठे पैसे कमा सकते हो।
अगर सच मुच आप गूगल से पैसा कमाना चाहते हो तो मेरे हिसाब से गूगल ऐडसेंस एक सबसे अच्छा बिकल्प है गूगल से पैसे कमाने का। आपको बस अपना एक ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल बनाना है और फिर उस पर ढंग से कुछ महीने महनत करनी है। फिर कुछ महीने में आप इतना पैसा कमाने लग जाओगे की आपको गूगल से पैसे कैसे कमाए? यह सब गूगल पर सर्च करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
अगर अभी भी आपका कोई सवाल वाकी है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो। वाकी गूगल के अलावा आप सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप से भी ऑनलाइन कमाई कर सकते हो।
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Snapchat से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
जी हाँ! आप बिल्कुल फ्री में गूगल से पैसे कमा सकते हो उसके लिए आपको एक भी रुपये इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है। पैसे कमाने के लिए आप गूगल के कुछ प्रोडक्ट्स जैसे गूगल एडसेंस, यूट्यूब या गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड ऐप की मदद की मदद ले सकते हो।
गूगल मैप से पैसे कमाने के लिए आप Google Local Guides प्रोग्राम में शामिल होकर पॉइंट्स कमा सकते हैं, या यदि आपका कोई बिजनेस है, तो Google My Business पर अपने बिजनेस को लिस्ट करके गूगल मैप से नए कस्टमर पा सकते हैं और अपना रेवन्यू बढ़ा सकते हैं।
जी नहीं! गूगल आपको फ्री में डायरेक्टली कोई पैसा नहीं देता है। लेकिन गूगल के कुछ प्रोडक्ट जैसे गूगल एडसेंस, यूट्यूब या गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड ऐप की मदद से आप फ्री में पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।
गूगल न्यूज़ से पैसे कमाने के लिए आपको एक न्यूज़ ब्लॉग बनाना पड़ेगा, उसके बाद आपको उसपर ओरिजिनल और हाई क्वालिटी न्यूज़ को पब्लिश करना पड़ेगा। फिर जैसे जैसे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक (विजिटर) आना शुरू होंगे आप गूगल एडसेंस, एफ़िलिएट मार्केटिंग और पेड प्रमोशन के ज़रिये अपने ब्लॉग से पैसा कमा पायेंगे।