Moj App से पैसे कैसे कमाए? (9 तरीक़े, कमाई लाखो में)
Moj App का नाम तो आपने सुना ही होगा, जिसपर आप इंस्टाग्राम की तरह रील्स या शोर्ट वीडियोज देख सकते हो। लेकिन क्या आपको पता है की वीडियो देखने के साथ साथ आप इससे पैसे भी कमा सकते हो, जी हाँ! आज भारत में काफ़ी सारे लोग हैं जो Moj App पर वीडियो बनाकर या अन्य कई तरीकों से कमाई कर रहे हैं।
इस पोस्ट में मैंने सबकुछ डिटेल में बताया है की आख़िर Moj App क्या है, कैसे डाउनलोड करके अकाउंट बनाना है और कैसे आप Moj App से घर बैठे पैसे कमा सकते हो?
Moj App क्या है?
Moj App एक शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। जहां पर कोई भी व्यक्ति अपनी शॉर्ट वीडियो डालकर अपलोड कर सकता है तथा उसे लोगों के साथ शेयर कर सकता है। TikTok के भारत में बैन होने के बाद इसे मुख्य रूप से भारतीय यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। यहां पर आपको लगभग सभी कैटेगरी जैसे कॉमेडी, डांस, म्यूजिक, फैशन इत्यादि की शॉर्ट वीडियो मिल जाएगी। इसके साथ यह अपने अलग-अलग प्रकार के फिल्टर तथा इफेक्ट्स के लिए मशहूर है। Moj App पर आप वीडियो देखकर टाइम पास करने के साथ साथ इससे कमाई भी कर सकते हो।
अगर आप सिर्फ़ वीडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हो तो आपको एक बार वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप का यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
Moj App डाउनलोड कैसे करें?
- सबसे पहले अपने फोन में आप प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें।
- उसके बाद अब फिर यहां नीचे की तरफ आपको सर्च बॉक्स के ऊपर क्लिक करना है।
- फिर उसके बाद यहां “Moj” लिख कर के सर्च करें। फिर उसके बाद Install पर टैप करके ऐप इंस्टॉल करें।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
Moj App पर अकाउंट कैसे बनाएं?
1. सबसे पहले अपने फोन में Moj ऐप को ओपन करें।
2. उसके बाद अब यहां नीचे की तरफ Account ऑप्शन पर टैप करें। फिर उसके बाद Enter Phone Number बॉक्स में अपना फोन नंबर डालें।
3. अब अपनी Age का चुनाव करें तथा Save पर क्लिक करें। उसके बाद फिर अपना नाम डालें और Save पर क्लिक करें।
नोट: अगर आपको Moj ऐप पर अकाउंट बनाने के दौरान कोई भी नोटिफिकेशन पॉप अप आता है तो आप उसे एलाऊ कर सकते हैं। साथ ही ऐप भाषा भी चुन सकते है। हालांकि यह ऐप ऑटोमेटिक आपको रीजनल भाषा चुन लेती है।
Moj App से पैसे कैसे कमाए?
Moj App से पैसे कमाने के कई तरीक़े हैं, मैंने सबके बारे में डिटेल में बताया हुआ है, आपको जो भी अच्छा लगता है आप उसको फॉलो कर सकते हो।
1. Moj For Creators Program से पैसे कमाए
मौज ऐप टिक टोक ऐप के जैसा ही एक वीडियो बनाने वाला प्लेटफार्म है जहां पर आप वीडियो देख या बना सकते हैं। बात करे मौज ऐप से वीडियो बनाकर पैसे कमाने की तो अगर आप ओरिजनल कंटेंट यानी खुद का बनाया हुआ कंटेंट डालते है तो इस से आप पैसे भी कमा सकते है।
Moj App की तरफ़ से Moj For Creators Program चलाया जाता है जिसको अगर आप जॉइन कर लेते हो तो कमाई के कई रास्ते खुल जाते हैं। जैसे की आपके लाइव और शोर्ट वीडियो पर Gift सेंड करने का ऑप्शन खुल जाता है, जब भी कोई यूजर आपके वीडियो को पसंद करेगा और आपको गिफ्ट सेंड करेगा तो आप उसको रियल मनी में कन्वर्ट करके अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हो।
इसके अलावा आप Moj Creator League को जॉइन कर सकते हो जिसमे आपको हर हफ्ते 5 लाख तक का इनाम जीतने का मौक़ा मिलता है। इसके अलावा आपको एक डेडिकेटेड मैनेजर मिलता है, लाइव स्ट्रीम का एक्सेस मिलता है जिससे आप लाइव आकर एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हो।
अपने मोज प्रोफाइल की सेटिंग में जाकर आप Moj For Creators Program को जॉइन कर सकते हो। आइए देखते हैं कैसे?
- सबसे पहले Moj ऐप को ओपन करें।
- उसके बाद फिर राइट साइड में नीचे की तरफ दिए प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
- फिर उसके बाद राइट साइड में दिए गए Menu पर टैप करें।
- अब यहां Creator Tools के ऊपर क्लिक करें।
- उसके बाद Moj For Creator के ऊपर टैप करें।
- अब यहां Start Now के ऊपर क्लिक करें।
- फिर Start Your Journey पर टैप करें।
अब डेली शॉर्ट वीडियो अपलोड करें और दिए गए सभी टास्क को पूरा करें फिर जब आपके लेवल 1 से लेकर केवल 6 पूरे हो जाएंगे उसके बाद आप इस प्रोग्राम के लिए एलिजिबल हों जाएंगे। फिर आप जोश ऐप से पैसा कमाना शुरू कर पाओगे।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
2. Moj App पर लाइव आकर पैसे कमाए
मौज ऐप पर वीडियो बनाकर अपलोड करने के साथ साथ लाइव विडियोज का फीचर भी मिलता है, इस फीचर की मदद से आप अपने फैंस से लाइव जुड़ सकते है और रियल टाइम में उनके कमेंट्स पढ़ सकते है। मौज ऐप पर लाइव विडियोज पर आपके फैंस आपको वर्चुअल गिफ्ट्स दे सकते है जिनसे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
मौज ऐप पर फैंस के द्वारा दिए जाने वाले वर्चुअल गिफ्ट फैंस के द्वारा पैसे देकर खरीदे जा सकते है जो की क्रिएटर के अकाउंट पर MINT में कन्वर्ट किए जाते है। इन MINT को आप पैसे में बदल सकते है और अपने अकाउंट में भेज सकते है। 200 MINT होने पर आप 100 रुपए रीडम कर सकते है।
अगर आप मौज पर लाइव विडियोज से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको लाइव विडियोज फीचर अनलॉक करना होगा। जोकि मैनुअल रूप से आप नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको Moj पर निम्न क्राइटेरिया को फॉलो करना आवश्यक है तभी आपको LIVE का ऑप्शन दिखा जायेगा।
- आपके पास एक वेरिफाइड Moj अकाउंट होना चाहिए।
- आपके Moj पर 30,000 से अधिक फॉलोअर्स होना आवश्यक है।
- आपके Moj अकाउंट में कम से कम 20 वीडियो होना आवश्यक है।
- इसके साथ ही आपके अकाउंट में पिछले तीन दिन में 3 अपलोडेड वीडियो होना चाहिए।
- आपके Moj अकाउंट पर आपकी ओरिजनल फोटो या डीपी होना आवश्यक है।
3. पेड कोलैबोरेशन से पैसे कमाए
मौज ऐप पर लाखो अकाउंट है हालांकि इन में क्रिएटर या पैसे कमाने वाले लोग बहुत कम हैं, ऐसे में अगर आपके मौज अकाउंट पर बहुत ज्यादा फॉलोवर्स है तो आप कॉलेब कर अच्छे पैसे कमा सकते है। मौज ऐप पर ब्रांड या आम लोग लोगो की नजर में आने के लिए पॉपुलर क्रिएटर के साथ कॉलेब करते है। आपके अगर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आप छोटे क्रिएटर को मैसेज करके Collab के बदले में पैसे ले सकते हैं।
मौज ऐप पर किसी ब्रांड या यूजर से कॉलेब करने के लिए उसका मौज ऐप पर अकाउंट होना जरूरी है। इसके बाद आप उस ब्रांड या यूजर को कॉलेब के लिए इनवाइट कर सकते है। साथ ही में अगर आप एक पॉपुलर क्रिएटर हो तो आप उन से कॉलेब करने के पैसे भी ले सकते हैं।
मोज ऐप पर कोलाब करने के स्टेप्स नीचे बताए हैं;
- पहले Moj ऐप को ओपन करें। उसके बाद (+) क्रिएट आइकॉन पर टैप करें।
- फिर अपलोड करने के लिए कोई शॉर्ट वीडियो सेलेक्ट करें।
- अगर आप वीडियो एडिट करना चाहते हैं तो एडिट क्लिप, म्यूजिक, टेक्स्ट, आदि विकल्प इस्तेमाल करें और फिर NEXT बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको वीडियो का टाइटल, हैशटैग, पोस्ट सेटिंग आदि चेक करना होगा, इसके बाद आपको Add Collabrator पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको Collaborator को सर्च करें। फिर उसके बाद उसके अकाउंट को चुनना होगा।
- फिर उसके बाद Post पर टैप करके वीडियो पोस्ट करें।
इस तरह से आप मोज ऐप पर कोलाब कर सकते हो और एक वीडियो का अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकते हो अपने फॉलोवर्स के हिसाब से।
4. स्पॉन्सरशिप या प्रमोशन करके पैसे कमाए
स्पॉन्सरशिप या प्रमोशन भी मौज ऐप के जरिए पैसे कमाने का एक आसान तरीका है, इस ऐप पर एक पॉपुलर क्रिएटर बनने के बाद आप स्पॉन्सरशिप या प्रमोशन के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
मान लीजिए किसी नई कंपनी के द्वारा नया फोन लॉन्च किया है, इस फोन की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने के लिए आपको ऐसे ब्रांड अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पॉपुलर क्रिएटर से संपर्क करते हैं। किसी भी ब्रांड का प्रोडक्ट या सर्विस स्पॉन्शर या प्रमोट करने के लिए आप उस ब्रांड को अपने रेट बता सकते है, जिसके बाद सही ऑफर मिलने पर आप उस प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में वीडियो बनाकर उसे लोगो तक पहुंचा सकते है।
जितने ज़्यादा और लॉयल आपके फॉलोवर्स होंगे उतना ही ज़्यादा पैसा आप ब्रांड से चार्ज कर पाओगे।
5. मौज क्रिएटर लीग से पैसे कमाए
Moj App में मौज क्रिएटर लीग एक ऐसा प्रोग्राम है, जिसमें क्रिएटर्स अपने कंटेंट के ज़रिए हिस्सा लेकर बड़े-बड़े इनाम और कैश प्राइज जीत सकते हैं। इस लीग में भाग लेकर आप लाखों रुपये के इनाम पा सकते हैं। अगर आप लीग में फर्स्ट आते हैं, तो आपको ₹2,00,000 तक का इनाम जीतने का मौका मिलता है।
मौज लीग में हिस्सा लेने के लिए आपको कुछ चीज़ों का ध्यान रखना जरूरी है। सबसे पहले, आपका कंटेंट पूरी तरह से ओरिजनल होना चाहिए। इसके अलावा, आपको ऐप पर रॉकस्टार या उससे ऊपर के लेवल पर होना चाहिए, ताकि आप लीग में हिस्सा ले सकें।
आपको अपने कंटेंट पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज और एंगेजमेंट लाने होंगे, जिससे आपके वायरल पॉइंट्स बढ़ेंगे। जिन क्रिएटर्स के पास सबसे ज्यादा वायरल पॉइंट्स होंगे, उन्हें कैश प्राइज या ऐप के वर्चुअल करेंसी “MINTS” के रूप में इनाम मिलेगा, जिसे बाद में आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो।
6. एफ़िलिएट मार्केटिंग से
अगर आपके पास मोज ऐप पर टारगेटेड ऑडियंस है मतलब किसी एक टॉपिक या केटेगरी पर आपका मोज प्रोफाइल बना हुआ है तो आप एफ़िलिएट मार्केटिंग से अच्छे पैसे कमा सकते हो। इस तरीके में आप किसी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करके कमीशन कमाते हो।
एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए आप डायरेक्ट ब्रांड्स या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे Amazon या Flipkart के साथ जुड़ते सकते हो और उनपर मौजूद किसी भी प्रोडक्ट्स का प्रमोशन अपने वीडियोज़ में कर सकते हो। जब भी कोई यूजर आपके वीडियो के जरिए दिए गए लिंक से उस प्रोडक्ट को ख़रीदेगा, तो आपको उस पर एक कमीशन मिलेगा। यह कमीशन हर प्रोडक्ट पर अलग-अलग हो सकता है। जितने ज्यादा लोग आपके लिंक से खरीदारी करेंगे, उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई होगी।
एफ़िलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ चीज़ो का ध्यान रखना होगा;
- आपको ऐसे प्रोडक्ट्स को चुनना है जो आपके ऑडियंस के लिए हेल्पफुल हो क्युकी तभी वो ख़रीदिंगे।
- आपको अपने वीडियोज़ में प्रोडक्ट का सही और क्रिएटिव तरीके से प्रमोशन करना होगा ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को वो प्रोडक्ट अच्छा लगे और उसको ख़रीदे।
- आप अपने एफ़िलिएट लिंक को वीडियो डिस्क्रिप्शन या बायो में डाल सकते हो और लोगो से उस लिंक के ज़रिये खरीदारी करने को बोल सकते हो।
इस तरह, आप Moj ऐप पर एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छी कमाई कर सकते हो। एफ़िलिएट मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
7. अपना कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेचकर
Moj App से पैसे कमाने का एक और शानदार तरीका है वो है अपने किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को मोज ऐप के ज़रिये बेचना। अगर आपके पास कोई बिज़नेस या सर्विस है, तो आप इसे Moj पर प्रमोट करके अच्छी कमाई कर सकते हो।
आपको बस अपने प्रोडक्ट या सर्विस से संबंधित क्रिएटिव और इन्फॉर्मेटिव वीडियो बनानी होंगी और उन्हें ऐप पर अपलोड करना होगा। उदाहरण के तौर पर, अगर आप हैंडमेड प्रोडक्ट्स बनाते हो या किसी खास स्किल की ट्रेनिंग देते हो, तो आप इसके बारे में वीडियो बनाकर अपनी ऑडियंस को दिखा सकते हो। जैसे-जैसे आपकी वीडियो पर व्यूज आएँगे और आपके फॉलोवर बढ़ींगे फिर आप अपने फॉलोअर्स को सीधा अपनी वेबसाइट या सोशल मीडिया के ज़रिए अपने प्रोडक्ट या सर्विस को बेचकर कमाई कर सकते हो।
8. रेफर एंड अर्न ऐप्स से
बहुत सारे ऐसे ऐप्स हैं जो आपको रेफर करने पर अच्छा कमीशन देते हैं। ऐसे में आप इसी तरह के अलग-अलग ऐप्स को प्रमोट करके और उन्हें अपने ऑडियंस से डाउनलोड करवाकर कमाई कर सकते हो।
उदाहरण के लिए, Winzo और Google Pay जैसे ऐप्स अपने रेफरल प्रोग्राम के तहत हर नए यूज़र को साइन अप कराने पर बढ़िया कमिशन देते हैं। आपको बस इन ऐप्स का रेफरल लिंक अपनी वीडियो या प्रोफाइल में शेयर करना होगा और अपने फॉलोअर्स को उस लिंक से ऐप डाउनलोड करके रजिस्टर करवाना होगा। हर ऐप में रेफरल का प्रोसेस थोड़ा अलग अलग होता है, कुछ ऐप में सिर्फ़ रजिस्टर करवाना होता है तो कुछ में रजिस्टर करने के बाद पहला ट्रांजेक्शन होने पर आपको कमीशन मिलता है।
जब कोई यूज़र आपके लिंक से ऐप डाउनलोड करेगा और अकाउंट बनाएगा, तो आपको इसके बदले में रेफरल कमीशन मिलेगा। Winzo जैसी ऐप्स तो हर रेफरल पर ₹100 तक का कमीशन देती हैं, और कुछ ऐप्स जैसे Google Pay पर आपको ₹100 से लेकर ₹200 तक का बोनस मिल सकता है। इसके अलावा और बेस्ट रेफरल ऐप्स जैसे PhonePe या Groww को भी आप ट्राय कर सकते हो।
9. ब्लॉग या यूट्यूब पर ट्रैफिक भेजकर
Moj App से पैसे कमाने का एक और आसान तरीका है कि आप अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेजकर कमाई कर सकते हो। इसके लिए आपको अपने Moj वीडियो के डिस्क्रिप्शन या प्रोफाइल बायो में अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल का लिंक डालना होगा।
उदाहरण के तौर पर, आप अपने मुख्य कंटेंट का कुछ हिस्सा Moj पर अपलोड कर सकते हो और बाकी देखने के लिए लोगों को अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर जाने को कह सकते हो।
जितने ज्यादा लोग आपके Moj वीडियो देखेंगे, उतने ही ज्यादा आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर भी विजिट करेंगे। अगर आपका ब्लॉग या यूट्यूब चैनल मोनेटाइज्ड है और वहां एड्स चलते हैं, तो आप Google AdSense के जरिए भी अच्छी कमाई कर सकते हो।
तो यह हैं वो कुछ तरीक़े जिनके ज़रिये आप मोज ऐप से घर बैठे कमाई कर सकते हो। अगर आपने मोज ऐप से पैसे कमा लिए हैं और वो आपके प्रोफाइल में दिख रहे हैं तो आप कैसे उनको अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो, आइए उसका प्रोसेस जानते हैं?
Moj App से पैसे कैसे निकालें?
अगर आप मौज ऐप पर कमाना शुरू कर चुके है तो आप इस ऐप से 200 MINTS यानी 100 रुपए कमाने के बाद पैसे निकाल सकते है। हालाकि मौज ऐप से पैसे रिडीम करने में 72 घंटे तक का समय लग सकता है। इसी के साथ पैसे रिडीम करने के से पहले आपको KYC करनी होगी। आइए जानते हैं मौज ऐप से पैसे निकलने की प्रक्रिया:
1. मौज ऐप खोले और प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें। फिर ऊपर की तरफ दिखाई जा रही तीन लाइनों पर क्लिक करे।
2. अब अलग अलग विकल्प में से Wallet विकल्प को चुने।उसके बाद फिर Redeem के आगे दिए गए बटन पर क्लिक करें। अब आपको जितने पैसे अपने बैंक अकाउंट में डालने हो वो डाले और नेक्स्ट पर क्लिक करे।
3. आखिर में आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी जैसे अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, अकाउंट होल्डर का नाम आदि डालना होगा और रिडीम पर क्लिक करना होगा।
नोट: Redeem करने से पहले आपको KYC करना आवश्यक है। जैसे लिए आपको PAN कार्ड तथा आधार कार्ड का इस्तेमाल करना होगा।
Moj App से पैसे कमाने के लिए स्पेशल टिप्स
- जितना ज्यादा हो सके ब्रांड कोलेब्रेशन करें। साथ ही आप एक ही ब्रांड से एक से ज्यादा स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं।
- डेली लाइव स्ट्रीम करें। जिससे आपको आपकी ऑडियंस Gifts तथा Donation दे सकेंगी।
- Moj Creator प्रोग्राम को ज्वाइन करें। जिससे आपको एक्सक्लूसिव गिफ्ट, पैसे तथा अन्य रिवार्ड्स मिल सकें।
- हाई कमीशन प्रोडक्ट की एफिलिएट मार्केटिंग Moj ऐप के माध्यम से करें। इसके लिए आप Clickbank से प्रोडक्ट लेकर एफिलिएट कर सकते हैं।
आशा करता हूँ की मोज ऐप से पैसे कमाने से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल गई होगी। अगर आपका कोई भी सवाल वाकी है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो। वाकी अगर आप मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो Dream11, MPL या Zupee जैसे ऐप्स को भी ट्राय कर सकते हो।
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Snapchat से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
Moj App पर फॉलोअर्स के पैसे नहीं मिलते हैं। लेकिन अगर आपके ज़्यादा फॉलोअर्स हो जाते हैं तो आप मोज फॉर क्रिएटर, मौज क्रिएटर लीग, स्पॉन्सरशिप, एफ़िलिएट मार्केटिंग जैसे अन्य कई तरीकों से कमाई कर सकते हो।
जी नहीं Moj App आपको डायरेक्टली कोई पैसा नहीं देता है। लेकिन हाँ मोज ऐप पर पॉपुलर होने के बाद आप स्पॉन्सरशिप, एफ़िलिएट मार्केटिंग और MFC जैसे प्रोग्राम से अच्छी कमाई कर सकते हो।
जी हाँ मोज ऐप का इस्तेमाल करना सुरक्षित है, लेकिन आपको इसे हमेशा प्लेस्टोर से ही डाउनलोड करना है।