Ghar Baithe Job for Female | महिलाओं के लिए 15 बेस्ट घर बैठे जॉब
अब पैसे कमाने के लिए आपको ऑफिस की खिटपिट, सख्त रूटीन और छुट्टी की टेंशन भूल जानी चाहिए। क्योंकि आजकल ज़माना है घर बैठे जॉब (Work from Home Jobs) करके ऑनलाइन पैसे कमाने का और पार्ट-टाइम इनकम के लिए भी ये काफी अच्छा तरीका है।
साथ ही अब घर बैठे जॉब (Ghar Baithe Job) करके फीमेल भी काफी अच्छा पैसा अर्न कर सकती है। वह अपना बचा हुआ समय आसानी से पैसे कमाने में लगा सकती है। जिसके साथ ही वह अपने परिवार को चलाने में भी सहयोग कर पाएगी। इस पोस्ट में मैंने ऐसे 15 बेस्ट ऑनलाइन जॉब्स के बारे में बताया है जिसको आसानी से घर बैठे किया जा सकता है और कोई भी लड़की (Female), लड़का (Male), हाउसवाइफ, ऑफिस में काम करने वाले लोग, या फिर ख़ाली बेरोजगार भी आसानी से कर सकते हैं।
घर बैठे जॉब (Work from Home Job) क्या होती है?
जब आप इंटरनेट की मदद से अपने लैपटॉप, मोबाइल जैसे किसी डिवाइस के माध्यम से कोई टास्क/नौकरी करते हैं तो उसे ऑनलाइन जॉब कहते हैं, यानी ऑनलाइन नौकरी करने के लिए आपको किसी भी ऑफिस या दुकान जाने की जरूरत नहीं। आपको बस कंप्यूटर या स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए काम करना होता है।
यह काम आप अपने घर से या फिर कहीं से भी कर सकते हो, इसलिए इन्ही ऑनलाइन जॉब को घर बैठे जॉब या वर्क फ्रॉम होम जॉब भी कहते हैं। भारत में लॉकडाउन के बाद से ऑनलाइन जॉब्स की डिमांड बहुत ही बढ़ चुकी है। इसलिए हर रोज़ नए नए ऑनलाइन जॉब्स सामने आ रहे हैं जिनका आपको फ़ायदा उठाना चाहिए।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
घर बैठे जॉब करने के लिए क्या क्या चाहिए?
- स्मार्टफोन
- इंटरनेट कनेक्शन
- थोड़ा सा फ्री समय
- ईमेल आईडी
- फोन नंबर
- बैंक अकाउंट, UPI (पैसा रिसीव करने के लिए)
नोट: घर बैठे ऑनलाइन जॉब करने के लिए ज़रूरी नहीं की आपके पास लैपटॉप हो, आप मोबाइल से भी ऑनलाइन जॉब कर सकते हो और घर बैठे पैसा कमा सकते हो।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
15 Best Ghar Baithe Job for Female
आज के समय में ऐसी अनेकों ही ऑनलाइन जॉब्स उपलब्ध हैं जो आपके इंटरेस्ट और स्किल्स के हिसाब से चुनी जा सकती हैं। लेकिन में उन 15 Best Online Jobs (Ghar Baithe Job) in India के बारे में आपको बताऊंगा जिनमे कमाई भी ज़्यादा है और जो आसान भी हैं।
1. फ्रीलांसिंग
फ्रीलांसिंग में आप घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते हो। अगर आप अच्छे आर्टिकल लिख सकते हो, आर्टवर्क आता है, एडिटिंग आती है, आवाज़ अच्छी है और डबिंग कर सकते हो या फिर किसी भी काम में अगर आप माहिर हो तो ऑनलाइन वो काम दूसरो के लिए करके उनसे पैसे चार्ज कर सकते हो। बस इसी को फ्रीलांसिंग बोलते हैं।
आपको बेस्ट फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म जैसे Fiverr, Upwork या Freelancer जैसे किसी भी वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना है और स्किल की जानकारी डालनी है फिर आपको इन वेबसाइट के ज़रिये क्लाइंट मिलने शुरू हो जायेंगे जिनके लिए काम करके आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा पाओगे।
फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने की पूरी डिटेल जानकारी के लिए आप Fiverr से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
2. रेफर एंड अर्न
फीमेल के लिए घर बैठे पैसे कमाने के लिए सबसे बेस्ट जॉब रेफर एंड अर्न हो सकती है। इसमें आपको प्ले स्टोर से रेफर एंड अर्न वाली एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद उसे पर आपको अपना ईमेल या फोन नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन पूर्ण करनी है। फिर आप जैसे अकाउंट बनाओगे आपको एक रेफर लिंक वहां से दिया जाएगा।
अब इस रेफर लिंक को आपको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना है। अगर उसे रेफर लिंक से कोई भी आपका दोस्त ऐप को डाउनलोड करेगा तो आपको रेफर कमीशन तुरंत मिल जाएगा। इस कमीशन को आप आसानी से यूपीआई तथा बैंक ट्रांसफर भी कर पाएंगी। रेफर करके पैसा कमाने के लिए कुछ बेस्ट रेफर एंड अर्न ऐप्स जैसे Google Pay, Winzo, Paytm, PhonePe, या Groww इत्यादि का इस्तेमाल आप कर सकते हो।
3. ऑनलाइन सर्वे
ऑनलाइन सर्वे फिल करने का जॉब जिसमें न तो कोई ख़ास स्किल की जरूरत है और ना ही ज़्यादा पढ़ाई लिखाई की। आपको बस सिंपल तरीके से कुछ खास टॉपिक्स पर अपनी राय देनी होती है। इंटरनेट पर Swagbucks, OK Money, Attapoll और FeaturePoints जैसे अनेकों ही ऐप्स एवं वेबसाइट मौजूद हैं जो ऑनलाइन सर्वे करवाते हैं और उनके पूरा करने पर आपको पैसे मिलते हैं।
बस इसी तरह से आपकी कमाई होती है। ऑनलाइन सर्वे करके आप घर बैठे महीने का आसानी से 20 से 25 हज़ार कमा सकते हो। जितने ज़्यादा सर्वे आप कम्पलीट करोगे उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई होगी।
💡 अगर आप घर बैठे ख़ुद का काम करके पैसे कमाना चाहते हो फिर चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन तो आपको एक बार महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
4. टास्क ऐप
प्ले स्टोर पर मौजूद टास्क ऐप को डाउनलोड करके भी घर बैठे पैसे कमाए जा सकते हैं। सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से किसी भी टास्क ऐप को डाउनलोड करना होगा। फिर जब आप उसे ऐप पर रजिस्टर करोगे तो आपकी कुछ टास्क दिए जायेंगे जैसे यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करना, फेसबुक वीडियो लाइक करना, किसी भी ऐप को रेटिंग देना इत्यादि। जिन टास्क को पूरा करने के बदले आपको ₹15 से लेकर ₹90 रुपए तक मिलेंगे।
जैसे ही आप मिनिमम थ्रेशोल्ड अमाउंट कमा लोगे तो आप उसे तुरंत ट्रांसफर कर पायेंगे। मेरी राय में घर बैठे मोबाइल से छोटे मोटे टास्क कम्पलीट करके पैसे कमाने के लिए आपको Brain Battle, Jumptask, Sikka या Paidwork जैसे ऐप्स को जरूर ट्राय करना चाहिए।
5. URL शॉर्टनर वेबसाइट
किसी भी बड़े लिंक (URL) को छोटे लिंक में बदलना लिंक शॉर्ट करना कहलाता है। इसी तरह की कई सारी URL शॉर्टनर वेबसाइट है जिन पर आपको किसी भी तरह के URL को शार्ट करके यूजर के साथ शेयर करना होता है। जैसी वह यूजर उस लिंक पर क्लिक करेगा तो उसे ऐड दिखेगी जिससे आपकी कमाई होगी।
इसके लिए आप CPMLink, TinyURL, Short.io, Linkvertise जैसे किसी भी साइट पर अकाउंट बनाएं और फिर अपना पसंदीदा लिंक शेयर करके मिले हुए शोर्ट लिंक को ज़्यादा से ज़्यादा लोगो में शेयर करें। फिर आप लिंक शॉर्टनर में एक हजार व्यूज पर करीब 2$ से लेकर 5$ तक की कमाई घर बैठे कर पाएंगी। जितने ज़्यादा लोग आपके शोर्ट लिंक पर क्लिक करिंगे उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई होगी।
6. डाटा एंट्री जॉब
अगर आप ज़्यादा पढ़ी लिखी नहीं है तो भी घर बैठे डाटा एंट्री का जॉब करके आसानी से महीने के 20 से 25 हज़ार रुपये कमा सकती हैं। इसमें कंपनी की तरफ से आपको कुछ डेटा दिया जाता है और आपको उस डेटा को किसी वेबसाइट या स्प्रेडशीट में स्टोर करना होता है।
इस काम के लिए आपको जरूरत होगी MS Excel और Google Sheets जैसे सॉफ्टवेयर सीखने की। आजकल तो इनमें AI का भी यूज़ होने लगा है जिसकी वजह से ये काम और भी आसान बन गया है। इस काम को आप गूगल से ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कर सकते हैं और शुरुवात के महीने के 15,000 की सैलरी पर काम कर सकते हैं।
डाटा एंट्री वर्क क्या होता है और कैसे करते हैं उसकी पूरी जानकारी के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब कैसे करें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
7. कंटेंट राइटिंग जॉब
जो महिलाएं राइटिंग (लिखने) का शौक रखती हैं उन्हें मैं ऑनलाइन अर्निंग के लिए कंटेंट राइटर बन जाने की सलाह दूंगा। दरअसल कई तरह के ब्लॉग, वेबसाइट्स, मैगज़ीन और न्यूज़ पोर्टल होते हैं जो लिखित रूप में कंटेंट पेश करते हैं। ऐसी कंपनियों को जरूरत होती है कंटेंट राइटर की।
आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल से इन कंपनियों के लिए कंटेंट लिखकर अच्छे ख़ासे पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको प्रति वर्ड के हिसाब से या सैलरी के रूप में पैसे मिलते हैं। इंटरनेट पर एक सर्च करते ही आपको बहुत सारी कंटेंट राइटिंग जॉब्स मिल जाएंगी जिन्हें आप जॉइन करके आप ₹30,000 तक की कमाई कर सकते हैं।
इसके अलावा आप डायरेक्ट ब्लॉग्स या वेबसाइट को ईमेल के माध्यम से कांटैक्ट कर सकती हो और अपने सैंपल आर्टिकल भेज सकते हो। अगर उनको आपका राइटिंग वर्क पसंद आता है तो आपको आर्टिकल राइटिंग जॉब मिल सकती है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा पाओगे।
8. एफिलिएट मार्केटिंग
अगर आप सोशल मीडिया पर ज़्यादा एक्टिव रहते हैं और एक बड़ी ऑडियंस भी आपके साथ जुडी हुई है तो एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। इसमें आपको किसी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके उस कंपनी के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ को Links के जरिए प्रमोट करना होता है।
अब जब भी कोई व्यक्ति आपके लिंक्स से इन प्रोडक्ट्स की ख़रीदारी करता है तो आपको कुछ कमीशन मिलता है जो पहले से ही सेट होता है। आमतौर पर ये कमीशन 0.1% से लेकर 49% तक का हो सकता है। अगर सब कुछ सही रहा तो आप इस जॉब से हर महीने ₹50,000 से भी ज़्यादा की इनकम जेनरेट कर सकते हैं।
एफ़िलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने की डिटेल जानकारी के लिए आप Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
9. ऐप टेस्टर जॉब
आए दिन प्ले स्टोर और इंटरनेट पर नए नए एप्लीकेशन लांच होते रहते हैं। लेकिन इन ऐप्स को लांच करने के लिए इन्हें टेस्ट करना बेहद जरूरी होता है ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी ना हो। इसका फ़ायदा उठाते हुए आप एक ऐप टेस्टर की ऑनलाइन जॉब कर सकते हैं।
इस काम में नए ऐप्स को डाउनलोड करके उनकी यूजर फ्रेंडलीनेस, बग्स और सिस्टम आदि के बारे में जांच करनी होती है। गूगल पर “App tester jobs” सर्च करके या आप naukri.com जैसी साइट्स के जरिए एप टेस्टिंग की नौकरी ढूंढकर किसी टेक कंपनी में इस काम को करके बतौर सालाना 4 से 5 लाख की कमाई कर सकते हैं।
💡 अगर आप सिर्फ़ वीडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हो तो आपको एक बार वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप का यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
10. डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल मार्केटिंग अपने आप में ही इतनी बड़ी इंडस्ट्री है कि इसमें आपको कई तरह की जॉब्स मिल जाएंगी। लेकिन इन सब का मकसद एक ही होता है, प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ की ऑनलाइन रूप से मार्केटिंग करना। आजकल कंटेंट मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO), ईमेल मार्केटिंग और पे पर क्लिक (PPC) के माध्यम से प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट किया जाता है।
तो अगर आप एडवर्टाइजमेंट की इंडस्ट्री में दिलचस्पी रखते हैं तो आप SEO, graphic designing, Content Writing, Social media management इत्यादि इनमें से किसी भी फील्ड की नॉलेज लेकर डिजिटल मार्केटिंग में ₹1,00,000+ सैलरी वाली जॉब भी हासिल कर सकते हैं।
11. ग्राफ़िक डिज़ाइनर
आपको गलियों में चौराहे पर या फिर मोबाइल पर अक्सर कहीं सारे बैनर से पोस्ट और इमेज दिखाई देती होगी। उन अट्रैक्टिव इमेज को बनाने का काम ग्राफिक डिजाइनर के द्वारा ही किया जाता है। इसलिए अगर आप ऑनलाइन जॉब करना चाहते हैं तो ग्राफिक डिजाइनिंग सीख सकते हैं।
आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर होना जरूरी है। क्योंकि ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए कई सारे सॉफ्टवेयर्स एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पड़ता है। इस जॉब में स्टार्टिंग सैलेरी 15000 से 20000 होती है फिर जैसे-जैसे अनुभव होता है आप और ज्यादा कमाने लगते हैं। अगर आप भी अच्छे अच्छे ग्राफ़िक्स या इमेज बना लेते हो तो ऑनलाइन फ्रीलांसर के तौर पर काम कर सकते हो Upwork और Fiverr जैसे साइट पर जाकर आपके लिए क्लाइंट ढूंड सकते हो और घर बैठे पैसे कमा सकते हो।
अगर आप ज़्यादा पढ़े लिखे नहीं हो या फिर अनपढ़ भी हो तो भी आसानी से घर बैठे पैकिंग का काम करके महीने के 25 हज़ार रुपये कमा सकते हो। पूरी जानकारी के लिए घर बैठे पैकिंग का काम कैसे करें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
12. वर्चुअल असिस्टेंट
अगर आप ज़्यादा पढ़ी लिखी नहीं हैं तो आपको वर्चुअल असिस्टेंट की ऑनलाइन जॉब करनी चाहिए। इसमें आपको किसी कंपनी या व्यक्ति की ऑफिस संबंधी कामों में मदद करनी होती है वो भी घर बैठे। जैसे कि शेड्यूल मैनेज करना, एक्सेल शीट बनाना, और ईमेल के जवाब देना आदि।
ये सारे काम आपको घर बैठे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के ज़रिए करने होते हैं। और अगर आप इन कामों में महारत हासिल कर लेते हैं तो आपको और भी ज़्यादा सैलरी मिल सकती है। आसान और बढ़िया इनकम होने की वजह से ये बेस्ट फीमेल जॉब इन इंडिया बन चुका है। घर बैठे वर्चुअल असिस्टेंट की जॉब ढूंडने के लिए आप गूगल पर जाकर virtual assistant jobs सर्च कर सकते हो या फिर फ्रीलांसिंग वेबसाइट की मदद से भी अपने लिए क्लाइंट तलाश सकते हो।
13. प्रोम्प्ट इंजीनियरिंग
जब से ChatGPT आया है तब से AI की डिमांड बहुत ही बढ़ चुकी है। आज तकरीबन हर ऑनलाइन काम में AI का इस्तेमाल होने लगा है। लेकिन इसके साथ ही साथ Prompt Engineering के जॉब्स की डिमांड में धड़ल्ले से बढ़ी है जिसका आप फ़ायदा उठा सकते हैं।
देखिए ये एक ऐसा तरीका होता है जिसमें आप AI को अच्छे से प्रांप्ट देते हो ताकि बेस्ट से बेस्ट रिजल्ट मिल सके। यानि आपको इसमें AI से बात करनी होती है जो उसे आसानी से समझ आए। इस फील्ड में ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स लेकर आप घर बैठे ही Prompt Engineering करके ₹40,000 मंथली कमाई कर सकते हैं।
14. HR Recruiter
वर्तमान में न जाने कितनी ही कंपनियां हैं जिन्हें कंपनी के लिए काम करने वाले महिलाओं की जरूरत होती है, लेकिन कम टाइम की वजह से इनके लिए ये थोड़ा मुश्किल होता है। गूगल पर HR recruiter jobs सर्च करके आप किसी बढ़िया कंपनी के लिए बतौर HR Recruiter काम करके पैसे कमा सकते हैं वो भी घर बैठे।
ऑनलाइन एचआर रिक्रूटिंग जॉब में आपको किसी कंपनी के लिए कैंडिडेट्स ढूंढ़ने होते हैं और उनके इंटरव्यू लेने होते हैं। आपको कंपनी को बेस्ट से बेस्ट एम्प्लोयी देना होता है और इसी काम के आपको पैसे मिलते हैं। हालांकि इस काम में लेडीज़ को प्राथमिकता दी जाती है।
15. ऑनलाइन ट्यूटर
अगर आप पढ़े लिखो हो और किसी सब्जेक्ट की अच्छी जानकारी रखते हो तो बच्चो को ऑनलाइन पढ़ा सकते हो और ऑनलाइन ट्यूटर बनकर घर बैठे पैसे कमा सकते हो। इसमें जरूरी नहीं की आपको इंग्लिश आती है, आप हिंदी में भी पढ़ा सकते हो बस आपको किसी एक सब्जेक्ट जैसे मैथ, साइंस या कोई भी सब्जेक्ट में अच्छी पकड़ होनी जरूरी है साथ ही थोड़े बहुत टीचिंग स्किल भी होने चाहिए।
Chegg Tutors, Tutor.com या VIPKid जैसे प्लेटफॉर्म पर जाकर आप अपना अकाउंट बना सकते हो और बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाना शुरू कर सकते हो। जैसे जैसे आपसे बच्चे जुड़ने लगे फिर आप अपने Paid Courses बेचकर एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हो। ऑनलाइन ट्यूटर बनकर आप महीने के 20 से 30 हज़ार बहुत आसानी से कमा पाओगे।
यह हैं वो कुछ घर बैठे जॉब जिनको आप ऑनलाइन कर सकते हो और घर बैठे पार्ट टाइम काम करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।
घर बैठे जॉब कैसे करते हैं?
घर बैठे जॉब करने के लिए पहले अपने अंदर कोई भी डिजिटल स्किल डेवलप करनी होगी। आपको इसके लिए फ्रीलांसिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग, ईमेल मार्केटिंग, वेब डेवलपमेंट, ग्राफिक डिजाइनिंग, एप डेवलपमेंट जैसी कोई भी स्किल्स सीखनी होगी।
इसके बाद आप किसी भी फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म जैसे फाइबर इत्यादि पर अकाउंट बनाएं। फिर अपनी स्किल से रिलेटेड Gig क्रिएट करें। अब वहां आपकी Gig को देखकर आपको धीरे धीरे काम मिलना शुरू हो जाएगा। आप एक प्रोजेक्ट के लिए मिनिमम 5$ चार्ज कर सकते हैं। वहीं अधिकतम की कोई भी सीमा नहीं है।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
घर बैठे जॉब कैसे मिलेगी?
घर बैठे जॉब प्राप्त करने के लिए आपको गूगल पर जाकर “work from home jobs near me” सर्च करना है। अब आपके यहां पर सामने ही ढेर सारी जॉब दिखाई देगी। आप अपने अनुसार किसी भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आप LinkedIn, naukri.com जैसी ऑनलाइन जॉब पोर्टल वेबसाइट के माध्यम से भी ऑनलाइन जॉब के लिए अप्लाई कर पाएंगे। ध्यान रखें कि आपको अप्लाई करते वक्त आपकी सभी स्किल्स और एक्सपीरियंस को अप्लाई फॉर्म में भरना है। ताकि आपको जल्दी से जल्दी घर बैठे जॉब मिल जाए।
ऑनलाइन घर बैठे जॉब देने के नाम पर आजकल काफ़ी फ्रॉड (Scam) हो रहे हैं, इसलिए थोड़ा ध्यान से अप्लाई करें और अगर नौकरी देने के नाम पर अगर आपसे कोई पैसों की डिमांड करे तो उसपर बिल्कुल भी भरोसा ना करें।
घर बैठे जॉब करके कितने पैसे कमा सकते हैं?
घर बैठे जॉब करके फीमेल अपने स्किल के हिसाब से पैसा कमा सकती हैं। अगर आप पार्ट टाइम घर बैठे जॉब करती हैं तो आप 6000 से लेकर ₹15000 आसानी से कमा पाएंगे। वहीं अगर आप फुल टाइम घर बैठे जॉब करती हैं तो आप इसे ₹45,000 से लेकर ₹50,000 तक की अर्निंग कर सकती हैं।
महिलाओं के लिए ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स
इस बात से बिलकुल इनकार नहीं किया जा सकता कि आज महिलाऐं हर तरह की ऑनलाइन जॉब कर सकती हैं। लेकिन कुछ वर्क फ्रॉम होम जॉब ऐसे होते हैं जो महिलाओं की पर्सनालिटी के साथ मिलते हैं जिससे कमाई करना आसान हो जाता है। आईए उन जॉब्स के बारे में जानते हैं:
- कंटेंट राइटिंग (Content Writing)
- वर्चुअल असिस्टेंट (Virtual Assistant)
- सोशल मीडिया मैनेजमेंट (Social Media Management)
- ऑनलाइन ट्यूशन (Online Tuition)
- डाटा एंट्री (Data Entry)
- ट्रांसलेशन (Translation)
- वेब डिजाइनिंग (Web Designing)
आशा करता हूँ की घर बैठे जॉब या वर्क फ्रॉम जॉब्स से संबंधित पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल गई होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- पैसे कमाने वाली वेबसाइट
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?
- YouTube से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
महिलाओं को घर बैठे काम देने वाली ढेर सारी कंपनियां है जिन पर आप काम कर सकती हैं। इसके लिए आप UpWork, Fiverr, अमेजॉन &फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग, क्लीकबैंक एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि पर कार्य कर सकते हैं। पहले आपको इन प्लेटफार्म पर अपनी स्किल के साथ रजिस्टर करना होगा उसके बाद आपको यहां से काम मिलना शुरू होगा।
हाउसवाइफ घर बैठे पैसे कमाने के लिए यूट्यूब चैनल खोल सकती हैं। आज के समय में ज्यादातर हाउसवाइफ अपने Vlogs को यूट्यूब पर अपलोड करती हैं और उन्हें लाखों लोगों द्वारा देखा भी जाता है। इस तरह से यूट्यूब पर अगर आप अपने Vlogs अपलोड करती है और अपने चैनल को मोनेटाइज कर लेती हैं! तो आपको ढेर कमाई होगी। साथ ही धीरे-धीरे प्रमोशन मिलना भी शुरू होगी जिसमें आप एक स्पॉन्सरशिप के लिए करीब ₹50000 तक चार्ज कर सकती हैं। इसके अलावा हाउसवाइफ घर बैठे पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग, रेफर एंड अर्न, Blogging इत्यादि कर सकती है।
अगर आप हाउसवाइफ है और आप घर बैठे बिजनेस करना चाहते हैं तो आप सिलाई कढ़ाई का बिजनेस, अचार का बिजनेस, खाना बनाने का बिजनेस कर सकती है। जिसमें आप जोमैटो या फिर स्विग्गी पर अपने क्लाउड किचन को रजिस्टर कर सकती है। फिर आपको वहां से ऑर्डर प्राप्त होंगे और आप तुरंत खाना बनाकर डिलीवरी बॉय को वहा खाना दे देंगी। जिसके बाद आपको जोमैटो और स्विगी से अच्छी खासी कमाई होगी। इसके अलावा हाउसवाइफ घर बैठे दूध, घी, दहीं इत्यादि का बिजनेस भी कर सकती हैं।
Hii ,
Jobs chi garj ahe please
Hy
Sona
Me alfiya shaikh im interested online job
Work from home job chaiye
Work for home
Haaa kam haa
Job chaia 🙏🙏
Hey
डाटा एंट्री जॉब
Deeghot anaj mandi near
Hy
अनुपगढ़