YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए? (9 तरीक़े, कमाई लाखों में)
हाल ही में आई The Hindu अख़बार की एक रिपोर्ट के अनुसार इंडिया में Youtube Shorts ने एक ट्रिलियन से भी ज्यादा व्यूज टच कर दिए हैं। 11 हजार से भी ज्यादा YouTube Creators के पास 10 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। और इन्हीं में से बहुत सारे लोग हैं जो YouTube Shorts से भी अच्छे पैसे कमा रहे हैं। आज इस पोस्ट में मैं आपको YouTube Shorts से पैसे कमाने के 9 जबरदत तरीक़े बताने वाला हूँ जिनको अगर आप ठीक से फॉलो करते हो तो लाखो रुपये महीने के भी कमा सकते हो।
आइए जानते हैं की आख़िर YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए?
YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए? (9 जबरदस्त तरीक़े)
YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए आपको अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा और उसपर शोर्ट वीडियोज अपलोड करने होंगे, तो सबसे पहले आपको कोई एक टॉपिक या Niche चुनना है और उसपर अपना चैनल शुरू करना है। फिर आपको रेगुलरली उसपर हाई क्वालिटी एवं ओरिजिनल (ख़ुद के बनाये हुए) यूट्यूब शॉर्ट्स अपलोड करने हैं, अब जैसे जैसे आपका चैनल ग्रो होगा और आपके शोर्ट वीडियोज पर व्यूज़ आना शुरू होंगे फिर आप नीचे बताए हुए 9 तरीकों से अपने YouTube Shorts से पैसे कमा पाओगे।
1. YouTube Shorts को मॉनिटाइज करके
जिस तरह से यूट्यूब पर Long (Full) वीडियोज पर Ads के माध्यम से कमाई होती है उसी तरह YouTube Partner Program को जॉइन करके आप अपने यूट्यूब शोर्ट से भी पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और पिछले 90 दिनों में 1 करोड़ यूट्यूब शॉर्ट्स व्यूज़ या फिर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम आपके लोंग वीडियोज पर होना चाहिए। इसके बाद आपके यूट्यूब चैनल पर लोंग और शोर्ट दोनों वीडियोज पर Ads के माध्यम से कमाई होना शुरू हो जाती है।
अपने YouTube Shorts को मॉनिटाइज करने के लिए आपको ओरिजिनल शॉर्ट्स (ख़ुद के बनाये हुए) वीडियोज अपलोड करने होंगे। आप किसी और का म्यूजिक या कोई फ़िल्म का गाना अपने शोर्ट वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हो उससे कोई परेशानी नहीं है। YouTube Shorts की फीड में दिखने वाले Ads से जो यूट्यूब को कमाई होती है, उसका 45% हिस्सा क्रिएटर्स मतलब आपको दिया जाता है। जबकि बाकी हिस्सा music licensing और YouTube के प्लेटफॉर्म को चलाने में जो खर्चा आता है उसमे लगता है। Creators को उनके Shorts वीडियोज के व्यूज़ के आधार पर पैसे मिलते हैं। अगर आपने YouTube Partner Program जॉइन कर रखा है, तो आप अपने Shorts views से कमाई करने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।
आप YouTube Studio में Earn सेक्शन में जाकर YPP को जॉइन कर सकते हो और अपने Shorts Videos से होने वाली कमाई को Analytics सेक्शन में जाकर चेक कर सकते हो। इंडिया में Youtube Shorts पर बहुत ज़्यादा कमाई नहीं होती है। 1 मिलियन यूट्यूब शॉर्ट्स व्यूज़ पर लगभग आपको ₹500 मिलते हैं। उदाहरण के तौर पर आप drktalks का यह वीडियो देख सकते हो जिसमे उन्होंने बताया है की कैसे उन्हें 5 मिलियन यूट्यूब शॉर्ट्स व्यूज़ पर मात्र ₹2700 की अर्निंग हुई है।
अगर आप YouTube Shorts से पैसे कमाना चाहते हो तो आपने YouTube Shorts Fund के बारे में जरूर सुना होगा। YouTube Shorts Fund एक खास फंड था जिसे YouTube ने 2021 में लॉन्च किया था, जिसमें क्रिएटर्स को Shorts वीडियोज के लिए रिवॉर्ड दिया जाता था। लेकिन 2024 में YouTube ने Shorts Fund को बंद कर दिया और इसकी जगह Ad revenue sharing model पेश किया। अब क्रिएटर्स को उनकी Shorts वीडियोज के लिए पैसे उन Ads के जरिए मिलते हैं जो Shorts Feed में दिखाए जाते हैं।
2. अपना कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेचकर
आप YouTube Shorts वीडियोज बनाकर अपना कोई फिजिकल प्रोडक्ट, डिजिटल प्रोडक्ट या फिर ऑनलाइन सर्विसेज सेल करके भी पैसे कमा सकते हो। जैसा की हम सभी जानते हैं की आजकल शोर्ट वीडियो का जमाना है और यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियोज पर भी बहुत जल्दी व्यूज़ आना शुरू हो जाते हैं। तो ऐसे में अगर आपको कस्टमर चाहिए या क्लाइंट ढूंडने हैं तो आप यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियोज का सहारा ले सकते हो।
मान लीजिए अगर आप एक आर्टिस्ट हैं तो आप दूसरो को पेटिंग सेल करके पैसे कमा सकते हो इसके लिए आप यूट्यूब शॉर्ट्स का सहारा ले सकते हो। आपको पेंटिंग बनाते हुए शोर्ट वीडियो अपलोड करने हैं, या फिर लोगो को शोर्ट वीडियोज के माध्यम से पेंटिंग बनाना भी सिखा सकते हो, फिर जब आपके शॉर्ट्स पर व्यूज़ आना शुरू हो जाए तो फिर आप अपने ऑडियंस को पेटिंग बेच सकते हो या फिर पेटिंग सीखने का कोर्स बनाकर सेल कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो।
आजके समय में ऐसे बहुत सारे यूट्यूब चैनल हैं जो शोर्ट वीडियोज के माध्यम से ऑडियंस को इखट्टा करते हैं और फिर अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को बेचकर कमाई करते हैं। उदाहरण के तौर पर आप Pranjal Kamra का यह शोर्ट वीडियो देख सकते हो जिसमे वो अपने वेबसाइट (Finology) को प्रमोट कर रहे हैं या फिर Are Pata Hai? का यह शोर्ट वीडियो जिसमे वो अपने Quiz Ebook बेच रहे हैं और YouTube Shorts की मदद से कमाई कर रहे हैं।
💥 यूट्यूब से पैसे कमाने के और भी कई तरीक़े हैं। सभी तरीक़े जानने के लिए आप YouTube से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
3. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाए
एफ़िलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक शानदार तरीक़ा है जिसको आप यूट्यूब शॉर्ट्स के ज़रिए भी कर सकते हो। आपने यूट्यूब पर बहुत से फुल वीडियो या शोर्ट वीडियो देखे होंगे जिसमे लोग किसी प्रोडक्ट जैसे मोबाइल फ़ोन, टीवी या वाशिंग मशीन आदि का अनबॉक्सिंग वीडियो या रिव्यू वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं। और वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपना एफ़िलिएट लिंक दे देते हैं, जिसपर क्लिक करके अगर आप कोई प्रोडक्ट ख़रीदते हो तो उस क्रिएटर को कुछ कमीशन मिलता है।
हम – आपको भी जब कोई प्रोडक्ट खरीदना होता है तो हम सब भी यूट्यूब पर पहले उसका रिव्यू देखना पसंद करते हैं, और जैसा की हम सभी जानते हैं की शॉर्ट्स वीडियोज आजकल काफ़ी ज़्यादा देखे जा रहे हैं तो अगर आप किसी प्रोडक्ट से संबंधित यूट्यूब शोर्ट वीडियो बनाते हो तो एफ़िलिएट मार्केटिंग के ज़रिए अच्छा पैसा बना सकते हो।
उदाहरण के तौर पर नीचे एक स्क्रीनशॉट में देख सकते हो की इस शोर्ट वीडियो में बेस्ट मोबाइल फ़ोन के बारे में बताया गया है, और शोर्ट वीडियो डिस्क्रिप्शन में एफ़िलिएट लिंक दिए गए है, साथ ही शोर्ट वीडियो में उस फ़ोन के रिव्यू के फुल वीडियो का लिंक भी दिया गया है। जिसपर क्लिक करके आप उस फुल वीडियो को देख सकते हो और साथ ही उस फुल वीडियो के डिस्क्रिप्शन में भी आपको एफ़िलिएट लिंक देखने को मिल जायेंगे।
इसी तरह से आप भी अपना दिमाग़ लगाकर किसी भी प्रोडक्ट का रिव्यू, अनबॉक्सिंग या उस प्रोडक्ट से संबंधित किसी भी तरह का शोर्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हो और डिस्क्रिप्शन में अपना एफ़िलिएट लिंक डाल सकते हो, फिर जितने ज़्यादा लोग आपके उस एफ़िलिएट लिंक से प्रोडक्ट को ख़रीदिंगे उतनी ज़्यादा आपकी कमाई होगी। शुरुवात में आप किसी अच्छे एफ़िलिएट प्रोग्राम जैसे Amazon Affiliate या Flipkart Affiliate आदि को ट्राय कर सकते हो।
एफ़िलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने की स्टेप बाय स्टेप डिटेल जानकारी के लिए आप Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
4. YouTube Shorts पर क्रॉस प्रमोशन करके
यूट्यूब पर हर व्यक्ति फेमस होना चाहता है तो अब अगर आप रेगुलर तौर पर हाई क्वालिटी एवं ओरिजिनल यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो अपलोड करोगे तो फिर धीरे धीरे आपके व्यूज़ बढ़ना शुरू हो जायेंगे और आपके शॉर्ट्स वीडियो भी पॉपुलर होना शुरू हो जायेंगे, तो अपनी इस पापुलैरिटी से आप दूसरे के भी शॉर्ट्स चैनल या यूट्यूब वीडियो या दूसरे अकाउंट या प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हो और इस काम के बदले में आपको पैसे मिलेंगे! जी हाँ, बहुत सारे लोग जब आपके मिलियंस पर व्यूज को देखते हैं तो वह खुद ही आपसे प्रमोशन के लिए कांटेक्ट करते हैं।
मान लीजिए आपका हेल्थ से रिलेटेड शॉर्ट चैनल है तो ऐसे ही कोई और यूजर जिसका इसी केटेगरी पर चैनल है तो वो आपको क्रॉस प्रमोशन के लिए कह सकता है इस तरीके से आपकी डील होगी और आपको इस काम के लिए पैसा मिलता है। आप ख़ुद से भी अपने केटेगरी के छोटे क्रिएटर को कांटैक्ट कर सकते हो और इस तरह का कुछ ऑफर उन्हें दे सकते हो।
उदाहरण के तौर पर क्रॉस प्रमोशन का मतलब होता है की दो क्रिएटर आपस में मिलकर वीडियो बनाते हैं और फिर उस वीडियो को दोनों लोग अपने चैनल से अपलोड करते हैं, जिससे दोनों का ही फायदा होता है। लेकिन अगर आपका चैनल सामने वाले की तुलना में ज़्यादा पॉपुलर है तो फिर आप उनसे कुछ पैसे चार्ज कर सकते हो। तो इस तरह से YouTube Shorts के ज़रिए क्रॉस प्रमोशन करके आप पैसे कमा सकते हो। हालाँकि क्रॉस प्रमोशन से होने वाली कमाई फिक्स नहीं होती लेकिन आपको इससे एक एक्स्ट्रा इनकम जरुर होने लगती है।
💡 अगर आप सिर्फ़ वीडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हो तो आपको एक बार वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप का यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
5. Sponsored YouTube Shorts वीडियो बनाकर
जब कोई कंपनी किसी प्रोडक्ट को लांच करती है तो वो उसको प्रमोट करने के लिए यूट्यूबर्स या कंटेंट क्रिएटर को कांटैक्ट करती है और उनको उस कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में अपने ऑडियंस को बताना होता है जिसके बदले में उनको पैसे मिलते हैं। अगर आपके यूट्यूब शॉर्ट्स पर मिलियन में व्यूज़ आते हैं तो आप एक स्पान्सर शोर्ट वीडियो बनाने का लाखो रुपये तक चार्ज कर सकते हो।
आपने बहुत बार यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियोज में क्रिएटर्स को दूसरे ब्रांड या उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करते हुए देखा होगा और उस शोर्ट वीडियो में “Includes Paid Promotion” भी लिखा रहता है। जैसा की एक उदाहरण आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हो या फिर Technical Dost यूट्यूब चैनल के इस स्पान्सर शोर्ट वीडियो को देख सकते हो। तो इस तरह के सभी यूट्यूब शोर्ट वीडियोज स्पान्सर होते हैं जिसको बनाने के लिए उस क्रिएटर को ब्रांड से पैसे मिलते हैं।
आपको बस रेगुलरली यूट्यूब पर शोर्ट वीडियोज अपलोड करना शुरू करना है, फिर जैसे जैसे आपका चैनल ग्रो करेगा और आपके व्यूज़ आना शुरू होंगे फिर आप अपने सब्सक्राइबर और व्यूज़ के हिसाब से कुछ इस प्रकार इंडिया में एक शोर्ट वीडियो का चार्ज कर सकते हो;
- Small Creator (5,000 subscribers, 10,000 views per Short): ₹1,000 – ₹3,000 per sponsored Short video
- Medium Creator (30,000 subscribers, 50,000 views per Short): ₹5,000 – ₹15,000 per sponsored Short video.
- Large Creator (1,00,000+ subscribers, 200,000 views per Short): ₹20,000 – ₹1,00,000+ per sponsored Short video.
अगर आपका चैनल नया है, व्यूज़ ठीक ठाक होने पर भी स्पान्सर नहीं आ रहे हैं तो आप खुद से Flytant, Plixxo, OPA जैसी एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाकर स्पॉन्सरशिप के लिए Apply कर सकते हो। YouTube Shorts से पैसे कमाने का यह एक आसान और बढ़िया तरीक़ा है।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
6. YouTube Shorts से वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर
YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का सहारा ले सकते हो। अगर पहले से आपका कोई वेबसाइट है तो आप यूट्यूब शोर्ट के माध्यम से उसको प्रमोट कर सकते हो और अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाकर कमाई कर सकते हो। अगर नहीं है तो बिल्कुल फ्री में आप अपना कोई वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हो।
आजकल आपने बहुत से यूट्यूब शोर्ट वीडियोज में लोगो को किसी ना किसी वेबसाइट को प्रमोट करते देखा होगा। जैसा की एक उदाहरण आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हो। तो ज्यादातर केस में या तो वो वीडियो स्पॉन्सर्ड होता है या फिर वो वेबसाइट उस क्रिएटर का होता है जिसपर वो यूट्यूब शॉर्ट्स के माध्यम से ट्रैफिक लाकर कमाई करते हैं।
इसी तरह से आपको भी अपना दिमाग़ लगाना है और किसी भी टॉपिक पर कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाना है उसके बाद आप अपने वेबसाइट पर कोई सर्विस सेल करके, सब्सक्रिप्शन से या फिर अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस के Ads लगाकर कमाई कर सकते हो। जितने ज़्यादा लोग आपके शोर्ट वीडियो को देखकर आपके ब्लॉग पर आएँगे और Ads को देखिंगे या उसपर क्लिक करिंगे, उतनी ज़्यादा आपकी कमाई होगी।
गूगल एडसेंस क्या होता है? या अपने ब्लॉग या वेबसाइट की मदद से पैसे कमाए जाते हैं इसकी डिटेल जानकारी के लिए आप इन दो पोस्ट को पढ़ सकते हो;
7. Merchandise बेचकर पैसे कमाए
यूट्यूब शोर्ट के माध्यम से आप अपनी Merchandise बेचकर भी पैसे कमा सकते हो। अगर आप हाई क्वालिटी यूट्यूब शॉर्ट्स बनाते हैं और लोग आपको पहचानने लगे हैं तो फिर बड़े-बड़े क्रिएटर की तरह आप भी अपनी खुद की मर्चेंडाइज यानी कि कपड़े बेचने की शुरुवात कर सकते हैं। अब वाकई अगर ऑडियंस आपको प्यार करती है तो आपके द्वारा शेयर किए गए प्रोडक्ट को वो खरीदती भी है। तो जितना अच्छी लोगों के बीच आपकी छवि होगी, उतना ज्यादा चीजों को देखना और पैसे कमाना आपके लिए आसान होता जाएगा।
बड़े बड़े यूट्यूब क्रिएटर्स जैसे की BB Ki Vines की Youthiapa और Tech Burner की Overlays Clothing की Merchandise है। इसी तरह बहुत सारे यूट्यूबर हैं जो की अपनी Merchandise बेचकर ही यूट्यूब के माध्यम से अच्छा पैसा कमा रहे हैं। आप यूट्यूब शॉर्ट्स के माध्यम से अपने Merchandise को प्रमोट कर सकते हो और उनको बेचकर लाखो की कमाई कर सकते हो।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
8. चैनल मेम्बरशिप से कमाई करें
यूट्यूब पर जब भी आप कोई शॉर्ट्स वीडियो देखते हैं तो आपको काफ़ी सारे चैनल के नाम के आगे Join बटन मिलता है इस बटन पर क्लिक करते ही आपको मंथली सब्सक्रिप्शन मिलता है जिसको कुछ पैसे देकर आपको सब्सक्राइब करना होता है उसके बाद आपको उस चैनल की कुछ खास कंटेंट एक्सेस करने को मिलता है। जिससे उस क्रिएटर को एक्स्ट्रा पैसा कमाने का मौक़ा मिलता है।
उदाहरण के तौर पर जैसे अगर आप एक टीचर हो और आपको किसी सब्जेक्ट की अच्छी जानकारी है तो आप उससे संबंधित यूट्यूब शॉर्ट्स अपलोड कर सकते हो, अब जैसे जैसे आपका चैनल ग्रो करेगा और आपके शोर्ट पर व्यूज़ आना शुरू होंगे तो फिर आप अपने चैनल पर मेम्बरशिप शुरू कर सकते हो, और अपने हिसाब से कितने भी रुपये महीने के चार्ज कर सकते हो। अब अपने प्रीमियम सब्सक्राइबर के लिए आप स्पेशल वीडियोज अपलोड कर सकते हो और चैनल मेम्बरशिप के ज़रिए एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हो।
यूट्यूब पर शोर्ट वीडियोज को लोग ज़्यादा देखना पसंद करते हैं तो इसलिए YouTube Shorts की मदद से आप अपने चैनल मेम्बरशिप को प्रमोट कर सकते हो, फिर जितने ज़्यादा लोग आपके मेम्बरशिप को ख़रीदिंगे उतनी ज़्यादा आपकी कमाई हो जाएगी।
यूट्यूब आपके मेम्बरशिप का 30% ख़ुद रखता है और 70% आपको देता है। मतलब की अगर आप 100 रुपए महीना अपने Paid Membership का प्राइस रखते हैं तो आपको 70 रुपए मिलिंगें और 30 यूट्यूब रख लेगा। बाक़ी पूरी जानकारी आपको Channel Membership Page पर मिल जाएगी।
9. YouTube Shorts की मदद से डोनेशन लेकर
अगर आप कोई अच्छा और समाज के लिए लाभदायक काम कर रहे हैं, लेकिन आपके पास इसे आगे बढ़ाने के लिए फंड की कमी है, तो आप YouTube Shorts की मदद ले सकते हैं। शॉर्ट्स वीडियो के जरिए आप अपने काम को जल्दी और ज़्यादा लोगो तक पहुचा सकते हैं और डोनेशन कलेक्ट कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में, आप एक वीडियो के जरिए लोगो को अपने काम के बारे में बता सकते हो और उनको डोनेट करने के लिए अपील कर सकते हो।
बहुत सारे NGO, सामाजिक कार्यकर्ता, और यहां तक कि इंडिविजुअल क्रिएटर्स भी इस तरीके से फंड इकट्ठा कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप शिक्षा, पर्यावरण, या जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए काम कर रहे हैं, तो आप अपनी शॉर्ट्स के माध्यम से लोगों को जागरूक कर सकते हैं और उनसे आपके काम को सपोर्ट करने के लिए डोनेशन की अपील कर सकते हैं। इसके लिए आप YouTube की “Super Thanks” फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां आपके फॉलोअर्स सीधे आपके वीडियो पर फंड डोनेट कर सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने शॉर्ट्स के डिस्क्रिप्शन या पिन कमेंट में UPI, पेटीएम, या अन्य पेमेंट गेटवे की जानकारी देकर भी फंड इकट्ठा कर सकते हैं।
इस तरीके से आप YouTube Shorts से डायरेक्ट पैसे तो नहीं कमा सकते लेकिन हाँ अगर आप ऐसे वीडियोज बनाते हो की आपको लगता है की लोग आपको कुछ पैसे डोनेट कर सकते हैं तो आप लोगो से अपील करके यूट्यूब शॉर्ट्स की मदद से पैसे इखट्टा जरूर कर सकते हो।
YouTube Shorts पर Views बढ़ाने के कुछ टिप्स
अगर आप YouTube Shorts से पैसे कमाना चाहते हो तो आपके शोर्ट वीडियोज पर व्यूज़ आना बहुत जरूरी है, जितने ज़्यादा व्यूज़ आपके यूट्यूब शोर्ट वीडियोज पर आयेंगे, उतने ही ज़्यादा पैसे आप कमा पाओगे। और नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करके आप अपने यूट्यूब शॉर्ट्स के व्यूज़ को बढ़ा पाओगे;
- हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक्स को फॉलो करें और उस पर शॉर्ट्स बनाएं। इससे ज्यादा लोगों तक आपका कंटेंट पहुंचेगा।
- वीडियो छोटा और मजेदार बनाएं, ताकि लोग इसे पूरा देखें और शेयर भी करें।
- वीडियो के शुरुवात में हमेशा कोई हुक रखें, जिससे यूजर का ध्यान खिंचे और वो स्क्रॉल ना करे।
- वीडियो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। साफ और क्लियर वीडियो ज्यादा पसंद किए जाते हैं।
- अपने व्यूअर्स से कमेंट और लाइक्स के जरिए जुड़ें। “क्या आपको वीडियो पसंद आया?” जैसे सवाल पूछें।
- अपने शॉर्ट्स को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर भी शेयर करें ताकि ज्यादा लोग देखें।
- वीडियो अपलोड करने का एक फिक्स समय रखें ताकि आपके फॉलोअर्स को पता रहे कि कब नया कंटेंट आएगा।
तो दोस्तों यह हैं वो कुछ तरीक़े जिनकी मदद से आप YouTube Shorts से पैसे कमा सकते हो। YouTube Shorts से पैसे कमाने के जितने भी तरीक़े हैं लगभग सभी को मैंने इस पोस्ट में बता दिया है, अगर इसके अलावा आपको कोई तरीक़ा मालूम है तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हो या फिर अगर अपक कोई सवाल है तो भी आप पूछ सकते हो।
वाकी ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी कई तरीक़े हैं जैसे की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम से भी घर बैठे कमाई की जा सकती है।