घर बैठे ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब कैसे करें? (कमाई 30 से 40 हज़ार)
क्या आप भी घर बैठे बैठे किसी काम की तलाश में हैं? तो इसमे आपके लिए ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरी (Data Entry Job) सबसे आसान नौकरियों में से एक है। इसलिए, क्योंकि यहां आप आराम से घर बैठे काम कर सकते हैं। और अगर आपकी टाइपिंग स्किल्स अच्छी हैं, तो ये डाटा एंट्री नौकरियां आपके लिए काफी सही हैं।
क्या आप जानते हैं कि, अगर आप डाटा एंट्री का काम सीख लेते हैं, तो आपको कभी भी बेरोजगार नहीं बैठना पड़ेगा। डाटा एंट्री एक बहुत ही आसान काम होता है, जिसे आसानी से सीखा जा सकता है। और सीखने के बाद आप प्राइवेट सेक्टर में या फिर Government सेक्टर में भी आसानी से नौकरी हासिल कर सकते हैं। आइये थोड़ा डिटेल में जानते हैं कि आख़िर यह डाटा एंट्री जॉब क्या होती है? कितने प्रकार की होती है? कैसे कर सकते हैं? और इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं?
डाटा एंट्री जॉब क्या होती है?
कंप्यूटर या मोबाइल से MS Word, Excel या नोटपैड जैसे किसी भी सॉफ़्टवेयर में इनफार्मेशन दर्ज करने के काम को डाटा एंट्री जॉब कहते हैं। इस काम में आपको किसी प्राइवेट कंपनी, गवर्नमेंट ऑफिस, हॉस्पिटल जैसे किसी भी डिपार्टमेंट में काम करने का मौका मिलता है। डाटा एंट्री जॉब में कंपनी/संस्था के द्वारा आपको डेटा दिया जाता है, जिसे आपको कंप्यूटर/सिस्टम में दर्ज करना होता है। यह डाटा काग़ज़ी रूप में भी हो सकता है या फिर आपको सिस्टम पर भी दिया जा सकता है।
आज के समय में Data Entry Jobs महिलाओं के लिए भी घर से काम करने का एक अच्छा विकल्प है। यह वर्क-फ्रॉम-होम जॉब्स (Work from Home Job) में से एक हैं, जिससे अच्छी आमदनी हो जाती है। डाटा एंट्री जॉब करने के लिए बस आपको थोड़ी बहुत कंप्यूटर और इंटरनेट की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
💡 अगर आप ज़्यादा पढ़े लिखे नहीं हो तो भी घर बैठे पैकिंग का कम करके महीने के 30 से 40 हज़ार आसानी से कमा सकते हो, पूरी जानकारी के लिए घर बैठे पैकिंग का काम कैसे करें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
डाटा एंट्री जॉब के प्रकार
डाटा एंट्री जॉब के कई प्रकार हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख प्रकारों के नाम इस प्रकार हैं।
Online Data Entry Jobs
ये जॉब आपको लाइब्रेरी या आसपास के कॉलेजों के माध्यम से आसानी से मिल सकती हैं। और इस जॉब को आप ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हो बस आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए। आजकल, इस प्रकार की नौकरियाँ छात्रों के लिए बहुत उपलब्ध हैं। ऑनलाइन डेटा एंट्री जॉब्स में आप सालाना 1.5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। साथ ही इसके अंदर आपको डायरेक्टली डेटाबेस के अंदर डाटा को एंटर करना, या फिर किसी Cloud Based ऐप में डाटा फीड करना होता है।
Offline Data Entry Jobs
इसमें आपको कंप्यूटर या प्रोग्राम में जानकारी टाइप करने की आवश्यकता नहीं है। यहां आपको बस एक दस्तावेज़ से जानकारी कॉपी करना है और उसे दूसरे दस्तावेज़ में पेस्ट करना है। साथ ही अगर आपको कस्टमर सर्विस, डाटा अरेंजमेंट के बारे में में कोई अतिरिक्त ज्ञान और एक्सपीरियंस है, तो इस प्रकार की ऑफलाइन डेटा एंट्री जॉब आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है।
आप जिस भी कंपनी या संस्था में कार्य करेंगे को वो ही आपको एक सॉफ्टवेयर देंगें। जिसके अंदर आपको उसके पुराने डाटा जैसे क्लाइंट डिटेल्स, एड्रेस, इनफॉर्मेशन इत्यादि को सॉफ्टवेयर में पेस्ट करना होता है। यह डाटा एंट्री का काम ऑनलाइन डाटा एंट्री के मुकाबले में ज्यादा आसान होता है। जिससे आप आसानी से महीने के 20 से 30 हज़ार तक कमा सकते हैं।
Govt Data Entry Jobs
वे लोग जो डाटा एंट्री को महज एक पार्ट टाइम नौकरी की तरह देख रहे हैं ऐसे लोगों को बता दूँ की अब कई सरकारी विभागों में लोगों को फुल टाइम डाटा एंट्री जॉब्स सरकार द्वारा ऑफर की जा रही हैं! एक Fresher के रूप में या फिर अनुभवी डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में आप इन जॉब्स को घर बैठे work from Home कर सकते हैं या फिर आपको ऑफिस में भी बतौर कर्मचारी काम करने के लिए बुलाया जा सकता है!
इस समय यदि आप गूगल पर Govt data entry jobs सर्च करें तो आपको सर्च रिजल्ट पेज पर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, हरियाणा जैसे कई राज्यों में सरकारी पदों पर डाटा एंट्री की जॉब्स दिखाई देंगी! जिन्हें पाने के लिए आप उसी समय ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं! साथ ही इसके लिए आपको शुरुआत में कुछ दिनों तक ट्रैनी के रूप में ही कार्य करना पड़ेगा।
इसके इलावा और भी बहुत से तरह की डाटा एंट्री जॉब्स हैं जिनको आप कर सकते हैं;
- ऑनलाइन फॉर्म भरना
- सर्वे जॉब
- कैप्चा भरना
- कॉपी और पेस्ट जॉब
- डेटा कैप्शनिंग
- फ़ॉर्मेटिंग और एडिटिंग जॉब
- इमेज से टेक्स्ट डेटा एंट्री
- ऑडियो टू टेक्स्ट
- मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट
- ईमेल प्रोसेसिंग
- डेटाबेस अपडेट करना
- कैटलॉग डेटा एंट्री ऑपरेटर
- पेरोल डाटा एंट्री ऑपरेटर
- वेब आधारित डेटा दर्ज करना
- कंटेंट राइटिंग
- डाटा क्लींजिंग
- डाटा माइग्रेशन
- डाटा प्रोसेसिंग इत्यादि।
💡 अगर आप एक लेडीज हो और घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए? और महिलाओं के लिए बेस्ट घर बैठे जॉब के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
डाटा एंट्री जॉब करने के लिए क्या क्या चाहिए?
डाटा एंट्री की जॉब करने के लिए आपको अंग्रेजी भाषा की सामान्य जानकारी होनी चाहिए और साथ ही साथ आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए। इसके अलावा अंग्रेजी भाषा में आपकी टाइपिंग स्पीड प्रति मिनट 35 शब्द से ज्यादा होनी चाहिए। इसके अलावा इंटरनेट का ज्ञान भी आपको होना चाहिए और आपके अंदर संयम होना चाहिए। साथ साथ में आपको जिस भी संस्था के लिए डाटा एंट्री करना होगा तो उनके सॉफ्टवेयर की थोड़ी बहुत समझ होना बेहद आवश्यक है। हालांकि शुरुआत में आपको उस सॉफ्टवेयर से संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी।
नोट: कुछ डाटा एंट्री जॉब में डाटा एंट्री हिंदी भाषा में भी किए जाते हैं। इसके लिए आपकी हिंदी टाइपिंग स्पीड 25 WPM की होनी आवश्यक है।
घर बैठे ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब कैसे करें?
ऑनलाइन डाटा एंट्री वर्क आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट के माध्यम से पा सकते हो, जिसके लिए आप नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो कर सकते हो।
1: डाटा एंट्री जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको Upwork, Fiverr, या Guru जैसी किस भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अकाउंट बनाना है।
2: अकाउंट बन जाने के बाद आपको अपनी पूरी प्रोफाइल को सही-सही दर्ज करना है, ताकि आपकी प्रोफाइल रियल लगे। और उसमें डाटा एंट्री जॉब के लिए एंट्री स्पेशलिस्ट अवश्य ही लिखना है।
3: अब आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर Gig क्रिएट करनी है अर्थात बताना है की आप Data एंट्री से संबंधित कार्य करते हैं।
4: फिर उस Gig को देखकर अगर क्लाइंट आपको काम देना चाहेगा तो वह आपसे सैंपल वर्क भी मांग सकता है, तो आप सेंपल वर्क दे सकते हैं।
5: अगर क्लाइंट को आपका काम अच्छा लगता है तो वह आपको डाटा एंट्री का काम देने के लिए मान जाएगा।
6: उसके बाद आपको Client के निर्देश अनुसार डाटा एंट्री करनी है।
7: जैसे ही काम हो जायेगा उसके बाद क्लाइंट द्वारा आपको डाटा एंट्री के लिए पेमेंट कर दी जाएगी। और यह पैसा फ़्रीलेंसिंग वेबसाइट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफ़र कर देंगे।
नोट: इसके अलावा आप किसी सहकारी या निजी संस्था के लिए भी डाटा एंट्री जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसमें आपको उनके आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करना होगा। अगर आपको जॉब मिल जाती है तो फिर उनके लिए काम करके आप लाखों रुपए कमा पाएंगे।
पूरा पोस्ट पढ़ें: Fiverr पर फ्रीलांसिंग करके पैसे कैसे कमाए?
डाटा एंट्री जॉब से कितने पैसे कमा सकते हैं?
डाटा एंट्री के काम में आपको प्रोजेक्ट के हिसाब से पैसा दिया जाता है या फिर आपसे फिक्स सैलरी पर काम करवाया जाता है। देखा जाए तो डाटा एंट्री जॉब के माध्यम से हर महीने ₹15000 से लेकर के ₹25000 की इनकम आप आसानी से कर सकते हैं।
अगर फुल टाइम डाटा एंट्री का काम आप कर रहे हैं, तो लाखो रुपए की इनकम भी करना पॉसिबल है, लेकिन उसके लिए आपको अपनी टीम बनानी होगी और बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करना होगा। यदि आप ऑनलाइन डाटा एंट्री वाला काम करते हैं, तो अधिकतर आपको प्रोजेक्ट के हिसाब से ही पेमेंट दी जाती है।
डाटा एंट्री कैसे सीखे?
डाटा एंट्री सीखने के लिए आप अपने आसपास के कंप्यूटर सेंटर पर जा सकते हैं, क्योंकि सामान्य तौर पर अधिकतर कंप्यूटर सेंटर में डाटा एंट्री सिखाई जाती है। आप आसानी से 1 से लेकर 2 महीने में अच्छी खासी डाटा एंट्री का काम सीख लेंगे। वही आप चाहे तो ITI के द्वारा संचालित स्टेनोग्राफर या फिर डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स भी कर सकते हैं। इससे आप गवर्नमेंट के क्षेत्र में भी डाटा एंट्री का काम कर सकेंगे।
इसके अलावा डाटा एंट्री आप ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से भी सीख सकते हैं। यूट्यूब पर कई ऐसे कोर्स हैं जोकि ₹999 रुपए से लेकर ₹5,999 तक के कोर्स में अच्छे से डाटा एंट्री करना सिखाते हैं। इसके अलावा यूट्यूब पर कुछ फ्री विडियो भी मोजूद हैं जहां से आप डाटा एंट्री करना सीख पाएंगे। मेरी राय में आप यूट्यूब पर मौजूद डाटा एंट्री के फ्री वीडियोज देखें, क्युकी वहाँ से ही आप आसानी से सीख जायेंगे।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
घर बैठे डाटा एंट्री का काम कैसे मिलेगा?
- घर बैठे डाटा एंट्री का काम पाने के लिए आपको अपने मोबाइल में या लैपटॉप में गूगल पर जाना है और अंग्रेजी भाषा में Data Entry Job Near Me लिखकर सर्च करना है।
- अब आपको बहुत सारे जॉब वेकन्सी दीखिंगे, आपको किसी भी एक पर क्लिक करना है।
- उसके बाद फिर अपनी स्किल्स, नाम, पता तथा अन्य सभी इनफॉर्मेशन के साथ आपको आवेदन फॉर्म भरकर अप्लाई कर देना है।
- अगर आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की जाती है तो आपको ईमेल या फोन नंबर के माध्यम से बता दिया जाएगा।
- इसके पश्चात जिस किसी भी इंस्टिट्यूट के द्वारा डाटा एंट्री का काम दिया जा रहा होगा, आपको उनकी सारी डिटेल दिखाई देगी। आप उस डिटेल में दिए हुए नंबर पर कॉल करके आगे की इंक्वारी कर सकते हैं और डाटा एंट्री का काम हासिल कर सकते हैं।
लेकिन याद रखना है कि ऑनलाइन काम देने को लेकर बहुत सारे फ़र्ज़ी वाडे भी होते हैं तो नौकरी देने के लिए अगर कोई पैसों की डिमांड करे तो उसपर भरोसा ना करें।
आशा करता हूँ की आपको डाटा एंट्री जॉब से जुड़ी पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिल गई होगी। अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो कुछ बेस्ट पैसा कमाने वाले ऐप्स जैसे Winzo, Dream11, MPL, Zupee, या Roz Dhan को ट्राय कर सकते हो। या फिर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- Paytm से पैसे कैसे कमाए?
- Flipkart से पैसे कैसे कमाए?
- Amazon से पैसे कैसे कमाए?
- YouTube से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
डाटा एंट्री में आपको सिस्टम में डाटा दर्ज करना होता है। यह डाटा ऑफलाइन किसी सॉफ्टवेयर में या ऑनलाइन किसी सर्वर पर अपलोड करना होता है। इसके अलाव डाटा एंट्री में टाइपिंग, डाटा करेक्शन, डाटा रिपोर्ट तैयार करना इत्यादि भी शामिल है।
डाटा एंट्री में पार्ट टाइम काम करने पर शुरुआती सैलरी 10,000 से 12,000 होती है। इसके अलावा अगर आप फुल टाइम डाटा एंट्री कार्य करते हैं तो यह 25,000 रुपए से लेकर 40,000 के बीच में होती है। लेकिन जैसे जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ेगा तो आपकी सैलरी लाखों में हो जायेगी।
मुख्य रूप से डाटा एंट्री के कोर्स 2 महीने से लेकर 6 महीने तक के होते हैं। लेकिन डाटा एंट्री सीखने में आपको मात्र 2 महीने का ही समय लगेगा। क्योंकि यह ज्यादा मुश्किल नहीं होती है और साथ ही सीखने में लगने वाला समय आपकी रुचि और आपके दिमाग के ऊपर भी निर्भर करता है।
डाटा एंट्री ऑनलाइन कोर्स 30 दिन से लेकर 60 दिन का होता है। वहीं ऑफलाइन डाटा एंट्री कोर्स अधिकतम 6 महीने का होता है। जिसमें आपको इंस्टिट्यूट की तरफ से वैलिड वर्टीफिकेट भी दिया जाएगा। साथ ही हो सकता है कि आपको वहीं से कुछ डाटा एंट्री पार्ट टाइम जॉब के लिए भी रिकमेंड कर दिया जाए।
में एक काम की तलास में ही
Yes I need tha job
Job ki avashyakta hai
Yes sir
Please help me
yes
Yes I need tha job ka
Hello I m varsha yadav
Me kam ki tlas me hu
Yes I need a job
Ri
edmalsar
Job
Job ki avashyakta hai
yes i need job
Data entry ke liye
Yes I need job
Yes i need job
Am intrested
Me date entry kaam ki tlas me hu
me data entry kaam ki tlas me hu
Mujhe bhi chahiye data entry job
Yes i need job
Data entry operator job
Sir please help me ham job Karni ha sir barosa ha aap pa
Yah job chahie online job
Mujhe bhi need h job ki
Me data entry Kam ke talash me hum
मुझे पेकिग का काम चाहिए
मिलेगा
Job chahiye
Main Ghar Se Kam karna chahta hun packing ka kam milega
Mujhe online typing kaam chahiye
पैकिंग की जॉब ऑनलाइन घर बैठे
Yes I need a job of data entry because I expect in data entry.
Yes I need a job of data entry. Because I am expert in data entry.
Deta entry job
I am good in deta entry
I want to job.
DCA completely.
Mai work kr skti hu
Ms office ke andr pura