LeadsArk क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? (Real or Fake?)
LeadsArk का नाम तो अपने सुना ही होगा! LeadsArk Real or Fake? और इससे पैसे कैसे कमाए? इस बारे में जानना चाहते हैं तो एकदम सही लेख पर आए हैं। इस लेख में मैं आपको LeadsArk के बारे में विस्तार से बताऊँगा। और जानिंगे की कैसे आप इस Platform का इस्तेमाल कर के दिन के ₹1,000 से लेकर ₹6,000 रुपए तक कमा सकते हो।
LeadsArK के बारे में YouTube और अन्य सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा बताया जाता है। इसका प्रयोग करके लाखों लोग घर बैठे आसानी से महीने के ₹1 लाख से अधिक पैसे कमा रहे हैं। साथ ही अपने अंदर बेहतरीन Skills भी डिवलेप कर रहे हैं। आइए LeadsArk के बारे में विस्तार से जानते हैं;
LeadsArk क्या है?
LeadsArk एक डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म है। जो अपने कोर्स के जरिए लोगों को एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग तथा ऑनलाइन अर्निंग मैथड और Skills सिखाता है। इसके साथ ही LeadsArk कोर्स एफिलिएट के माध्यम से लोगों को पैसे कमाने का मौका भी प्रदान करता है। यहां पर आपको 3 कोर्स मिलते हैं जिनकी प्रमोशन या एफिलिएट मार्केटिंग करके आप लाखों रुपए कमा पाओगे।
अगर बात करें LeadsArk की तो इसकी शुरआत अयाज मोहम्मद द्वारा की गई थी। उन्होंने इस प्लेटफॉर्म को 2020 में डिजिटली लॉन्च किया था। जिसके बाद अब तक यह करीब 25,000 से भी अधिक लोगों को अपने कोर्स के माध्यम से ऑनलाइन बिजनेस इत्यादि से संबंधित जानकारी सीखा चुके हैं। वहीं बात करें इनके Goal की तो वह 2 मिलियन लोगों को ऑनलाइन अर्निंग के बारे में सिखाना है।
Detail | Information |
---|---|
प्लेटफॉर्म का नाम | LeadsArk |
टोटल कोर्स संख्या | 3 (Lite, Standard, Pro) |
मिनिमम विड्रॉल बैलेंस | ₹1,000 |
कमीशन रेट | 70% – 75%, 10% लाइफटाइम इनकम |
सपोर्ट टाइप | ईमेल, व्हाट्सएप |
ऑफिशियल वेबसाइट | leadsark.com |
LeadsArk Real or Fake?
यह एकदम Real Platform है। जहां पर आप कोई डिजिटल अर्निंग Skills सीख सकते हैं। साथ ही उसको सीखकर आसानी से घर बैठे अच्छे रुपए भी कमा सकते हैं। LeadsArk रियल है और यहां से आप बिना किसी समस्या के कोर्स खरीदकर अर्निंग कर पाओगे।
💡 अब आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर टाइमपास करने के साथ साथ उससे पैसे भी कमा सकते हो। पूरी जानकारी के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, Telegram और WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? के यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
LeadsArk कोर्स डिटेल्स
LeadsArk युवाओं तथा ऑनलाइन अर्निंग करने वालो के बीच में तेजी से Grow होता हुआ एक Platform है। जो आपको अभी हाल में करीब तीन ही Course प्रोवाइड करवाता है। जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं;
Package | Details | Price |
---|---|---|
LeadsArk Lite | ऑर्गेनिक लीड जेनरेशन सोशल मीडिया मार्केटिंग पर्सनल ब्रांडिंग अट्रैक्शन मार्केटिंग | ₹2,000 + GST /- |
LeadsArk Standard | Advanced Organic Lead जेनरेशन ग्रुप प्रमोशन स्ट्रेटजी प्रोडक्ट रिव्यू स्ट्रेटजी सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएशन SEO ईमेल मार्केटिंग एफिलिएट मार्केटिंग फेसबुक Ads स्ट्रेटजी | ₹3,500 + GST /- |
LeadsArk Pro | एफिलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट & Niche Selection CPA मार्केटिंग इंस्टाग्राम मार्केटिंग, फेसबुक मार्केटिंग, यूट्यूब मार्केटिंग पर्सनल ब्रांडिंग Advanced Email मार्केटिंग, 5 एडिशनल Bouns कोर्स | ₹8,475 + GST /- |
LeadsArk में Registration कैसे करें?
1. सबसे पहले आप LeadsArk की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2. अब इसके बाद आपको यहां पर सामने ही Product या कोर्स के Plans दिखाई देंगे। आपको जो भी कोर्स पसंद है उसके आगे दिए गए Buy Now पर क्लिक करें।
नोट: आप Product Details पर टैप करके उस कोर्स से संबंधित सभी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उस Product/Course का प्राइस भी आपको वहीं दिखाई देगा।
3. अब इसके बाद यहां पर आपके सामने एक Form खुलेगा आपको वह फॉर्म कुछ इस अनुसार फिल अप करना है।
- Select Package: यहां पर आप जैसे ही क्लिक करोगे उसके बाद आपको फिर पैकेज सेलेक्ट करना है। आप Lite, Standard, Pro इत्यादि को चुनें।
- Sponser ID: अब इसके बाद अगर आपके पास स्पॉन्सर आईडी है तो वह एंटर करें।
- Sponser Name: फिर आप अब यहां पर स्पॉन्सर नाम डालें।
- Name: अब यहां पर आपको अपना पूरा नाम डालना है।
- WhatsApp Mobile Number: अब इस बॉक्स में आपको अपना व्हाट्सएप नंबर डालना है जोकि भविष्य में Support के काम आयेगा।
- Address: अब यहां पर आप अपना पूरा एड्रेस जैसे सिटी, स्टेट, पिन कोड, विलेज इत्यादि जैसी इनफॉर्मेशन ऐड करें।
- Email ID: अब इसके बाद अपनी ऑफिशियल ईमेल आईडी यहां पर डालें।
4. अब इसके बार फिर पेज को थोड़ा स्क्रॉल करें। फिर से यहां पर अब बची हुई इनफॉर्मेशन भरें।
- Password: अब इसके बाद अपना पासवर्ड यहां पर डालें।
- Confirm Password: फिर दोबारा से उसी पासवर्ड को डालकर के कन्फर्म करें।
- Agree Terms: अब दिए गए दो बॉक्स पर टिक मार्क करके Terms, पॉलिसी को एक्सेप्ट करें।
- Submit: यह सब इनफॉर्मेशन के बाद अब Submit पर टैप करें।
5. अब इसके बाद आप पेमेंट पेज पर जाओगे तो यहां पर Pay Now पर टैप करें। फिर अब पेमेंट मैथड में UPI चुनें।
6. अब इसके बाद Google Pay को सेलेक्ट करें। जिसके बाद आप Gpay ऐप पर Redirect हो जाओगे। फिर अपना UPI PIN डालें ओर पेमेंट करें।
पेमेंट Done हो जाने के बाद आप फिर LeadsArk प्लेटफॉर्म में आसानी से Login हो जाओगे। साथ ही आपको सभी वीडियो कोर्स भी आपके डैशबोर्ड पर मिल जायेंगे। अब आप LeadsArk के माध्यम से पैसे कमाने के लिए तैयार है।
💥 ध्यान दें: अगर आप ज़्यादा पढ़े लिखे नहीं हो और घर बैठे पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते हो तो डाटा एंट्री वर्क, बेस्ट घर बैठे जॉब या घर बैठे पैकिंग का काम कर सकते हो और आसानी से महीने का 30 हज़ार कमा सकते हो।
LeadsArk से पैसे कैसे कमाए?
LeadsArk से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। यह एक सेल्फ एफिलिएट प्लेटफॉर्म के साथ साथ लर्निंग प्लेटफॉर्म भी है। आइए जानते हैं LeadsArk से पैसे कैसे कमाएं;
1. LeadsArk को प्रमोट करके पैसे कमाए
LeadsArk कोर्स प्रोवाइड करने के साथ साथ अपने कोर्स को प्रोमोट करने भी पैसे देता है। आपको जानकर हैरानी होगी की यह आपके एक सक्सेसफुल रेफर पर 70% से लेकर 75% तक कमीशन देता है। इसका अर्थ है कि अगर कोई आपके रेफर से इसका Lite Plan खरीदता है जिसकी कीमत ₹2,000 रुपए है। तो इसके बदले में आपको ₹1,400 रुपए मिल जायेंगे।
इसके साथ ही आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति अगर इस प्लेफॉर्म पर अर्निंग करता है तो Lifetime तक उसकी कुल अर्निंग का 10% भी आपको मिलता रहेगा। अर्थात अगर आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति महीने में कुल ₹10,000 रुपए कमाता है तो इसका ₹200 रुपए भी आपको मिल जाएगा। इस तरह से आप इस प्लेटफॉर्म को प्रमोट करके महीने के ₹30,000 से लेकर ₹1,00,000 तक कमा सकते हैं।
2. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
यह Platform पर आपको जितने भी Course मिलते हैं उसमें आपको एफिलिएट मार्केटिंग जरूर सिखाई जाती है। एफिलिएट मार्केटिंग दरअसल किसी Product की Promotion करके उसमें से अपना कमीशन प्राप्त करना होता है। उसके बारे में इस प्लेटफार्म पर काफी अच्छे से समझाया गया है। जिसको करने के बाद आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
आपको बता दे कि यहां पर कई तरह की एफिलिएट मार्केटिंग सिखाई जाती है। इसमें आपको CPA Marketing, Loyality Portals, Company पार्टनशिप इत्यादि के बारे में विस्तार से सिखाया जाता है। जिसको सीखने के बाद आप आसानी से दिन के ₹3,000 से लेकर ₹6,000 रुपए तक कमा पाओगे।
3. सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनकर पैसे कमाए
आज के समय में हर चीज आपको सोशल मीडिया पर दिख जाती है। यही वजह है कि आज के समय Social Media इनफ्लुएंसर करोड़पति बन रहे हैं। क्योंकि सोशल मीडिया पर किसी भी चीज का प्रमोशन करवाने के लिए इनफ्लुएंसर की आवश्यकता अवश्य होती है।
इस प्लेटफार्म पर आपको सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कैसे बनना है और उससे पैसे कैसे कमाने हैं! उसके बारे में विस्तार से बताया जाता है। जिसे अगर आप सही तरीके से सीख जाते हैं तो आप अपनी एक इन्फ्लुएंस वीडियो के लाखों रुपए चार्ज कर सकते हैं। वहीं आप महीने में अगर 4 से 5 इन्फ्लुएंस वीडियो/प्रोमोशनल वीडियो भी बनाते हैं तो आप आसानी से लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते हैं।
4. ADs चलाकर या मार्केटिंग करके पैसे कमाए
LeadsArk पर आपको एडवरटाइजिंग स्ट्रेटजी के बारे में भी सिखाया जाता है। इसके साथ यहां पर Email Marketing, Facebook Marketing, Instagram Marketing तथा गूगल एडवर्टाइजमेंट कैसे चलाई जाती है! उसके बारे में भी विस्तार से बताया जाता है। जिसको अगर आप सही तरीके से सीख लेते हैं तो आप आसानी से मार्केटिंग करके करोड़ों रुपए कमा सकते हैं।
आपने इंस्टाग्राम, फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया पर एडवर्टाइजमेंट जरूर देखी होगी एल। दरअसल यह ADs किसी एजेंसी या किसी कंपनी द्वारा चलाई जाती है। जिसके लिए मार्केटिंग एक्सपर्ट की आवश्यकता होती है। अगर आप LeadsArk Course से एडवर्टाइजमेंट एक्सपर्ट बन जाते हैं तो आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।
5. पर्सनल ब्रांडिंग करके LeadsArk से पैसे कमाए
आज के समय जितनी भी मशहूर कंपनियां मौजूद है वह अपनी पर्सनल ब्रांडिंग करती है। क्योंकि किसी भी प्रोडक्ट या किसी भी कंपनी को सक्सेसफुल बनाने के लिए पर्सनल ब्रांडिंग बेहद ज्यादा आवश्यक है। LeadsArk के कोर्स में आपको पर्सनल ब्रांडिंग के बारे में काफी अच्छे तरीके से समझाया और सिखाया जाता है।
जिसको सीखने के बाद आप अपने प्रोडक्ट की Personal ब्रांडिंग कर पाओगे। साथ ही अगर आप किसी कंपनी के लिए “Personal Branding” करते हैं! तो भी आपको इसके बदले लाखों रुपए प्रति महीने के मिल जायेंगे।
💥 अगर आप मोबाइल ऐप्स से ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते हो तो मेरी नज़र में कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे Zupee, Sikka, Loco या Streetbees App को आप ट्राय कर सकते हो। या फिर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? का पोस्ट पढ़ सकते हो।
LeadsArk से पैसे कैसे निकालें?
अगर आपने LeadsArk पर कोर्स एफिलिएट करके पैसे कमा लिए हैं! तो उसको विड्रॉल करने के लिए आपको बैंक डिटेल्स देना होता हैं। उसके आगे की प्रोसेस कुछ इस प्रकार है;
1. सबसे पहले LeadArk की ऑफिशियल वेबसाइट में login हो जाएं।
2. अब लेफ्ट साइड में दिए गए Menu पर क्लिक करें। फिर Profile के नीचे दिए गए Edit Bank Account पर टैप करें।
3. अब इसके बाद बैंक से सम्बंधित निम्न डिटेल्स को फिल करें।
- Your Name: यहां पर आपका जो भी नाम बैंक में हैं वह आपको लिखना है।
- Bank Name: अब इसके बाद जिस भी बैंक में आपका खाता मोजूद है उसका नाम डालें।
- Account No: फिर अब यहां पर आपको अपना बैंक खाते का अकाउंट नंबर डालना है।
- IFSC: अब इसके बाद आपको अपने बैंक का IFSC कोड डालना है। ये आपको Google, बैंक की ऑफिशियल साइट, पासबुक पर मिल जाएगा।
- Account Type: अब यहां पर आपको अपना बैंक अकाउंट Type सेलेक्ट करना है। जिसमे आप Current या Saving अकाउंट सेलेक्ट करें।
- Save Details: फिर यह सब इनफॉर्मेशन भरने के बाद Save Details पर टैप करें।
4. अब इसके बाद फिर से Menu में जाएं और Withdrawal पर टैप करें। इसके बाद आपने जितना पैसा कमाया है वह Amount Box में डालें।
5. अब इसके बाद Withdrawal पर टैप करें।
अब आपकी रिक्वेस्ट सेंड हो चुकी है। अब अगले 24 घंटे में आपका पैसा आपके खाते में आ जाएगा। साथ ही आपको ध्यान रखना है की Withdrawal करने के समय सुबह 7 बजे से लेकर शाम 10 बजे तक ही है।
LeadsArk User Review & Payment Proof
LeadsArk कम पैसों में ज्यादा मुनाफा प्राप्त करने वाला प्लेटफॉर्म है। इसका प्रयोग करके Vikas Chand ने कुल ₹29,571/- रुपए की कमाई की थी। वहीं अगर बात करें इनकी एक दिन की सबसे ज्यादा कमाई की तो वह ₹13,300 रुपए के आसपास थी। इतनी कमाई करने के लिए Vikas Chand ने LeadsArk को अपने यूट्यूब ऑडियंस, व्हाट्सएप फ्रेंड्स, कॉलेज फ्रेंड्स तथा फेसबुक पर दोस्तों के साथ शेयर किया था। जहां से उन्हें एक ही दिन में 15 से भी अधिक Leads मिली।
इसके अलावा Anil Kumar ने LeadArk के प्लेटिनम पैकेज के साथ करीब ₹74,000 की अर्निंग की थी। जिसमें उन्होंने एक दिन के अंदर ₹40,000 रुपए कमाए थे। जोकि काफी ज्यादा हैरान करने वाला था। साथ ही उन्होंने अपने आसपास के रिश्तेदारों तथा दोस्तों को इस प्लेटफॉर्म को रेफर किया था। वहीं इसके अलावा Mukesh Palliwal ने इससे कुल कमाई ₹42,500 के आसपास की है। साथ ही वे अभी भी इस प्लेटफॉर्म पर कार्य कर रहे हैं।
उम्मीद है की LeadArk से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल चुकी होगी, अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो। बाक़ी LeadArk की तरह ही और भी कुछ प्लेटफॉर्म हैं जिनपर आप ऑनलाइन लर्निंग के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हो जैसे Growth Addicted, RichIND, LeadsGuru और IDigitalPreneur !
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- Paytm से पैसे कैसे कमाए?
- Flipkart से पैसे कैसे कमाए?
- Amazon से पैसे कैसे कमाए?
- YouTube से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
LeadsArk में मिनिमम Payout ₹1,000 रुपए हैं। हालांकि भविष्य में Min. Payout कम या ज्यादा हो सकता है।