1 दिन में ₹5000 कैसे कमाए? (12 जबरदस्त तरीक़े)
पैसा कमाना बहुत जरूरी है लेकिन हम जानते हैं चंद पैसे कमाने के लिए भी इंसान को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन आज में आपको कुछ ऐसे स्मार्ट तरीके बताने वाले हूँ जिससे आप 1 दिन में ₹5000 आसानी से कमा पाओगे। दोस्तों भला हो, इंटरनेट का जिसने हमें आज पैसे कमाने के नए और बढ़िया तरीके बताए दे दिए हैं तो अगर आप फ्री में बिना कोई पैसा इन्वेस्ट किए घर बैठे ₹5000 कमाना चाहते हो तो इस पोस्ट को लास्ट तक अच्छे से पढ़ें।
1 दिन में ₹5000 कैसे कमाए? (12 तरीक़े)
1 दिन में ₹5000 कमाने के लिए आपको कुछ चीजों की बहुत जरूरत पड़ने वाली है। पहली चीज आपके पास कोई स्किल होनी चाहिए जिससे की आप काम करें और उस काम के बदले में आपको पैसा मिले। दूसरा आपके पास थोड़ा टाइम होना चाहिए और तीसरा आपके अंदर कुछ नया सीखने का जज्बा होना चाहिए ताकि आप कुछ नया जानते रहे और आपकी कमाई की जो काबिलियत है वह लगातार बढ़ती रहे।
1. एफ़िलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
घर बैठे 1 दिन में या रोज़ाना ₹5000 कमाने के लिए एफ़िलिएट मार्केटिंग एक शानदार तरीक़ा है। इसमें आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है और फिर आपके एफ़िलिएट लिंक से जब लोग उस प्रोडक्ट को ख़रीदते हैं तो आपको कमीशन मिलता है। आप एफ़िलिएट मार्केटिंग से महीने के लाखो रुपये कमा सकते हो।
एफ़िलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक टार्गेट्ड ऑडियंस होनी जरूरी है जो आपके लिंक से किसी प्रोडक्ट को ख़रीद सके। अगर आप बिना पैसे खर्च किए पैसे कमाना चाहते हो तो एफ़िलिएट मार्केटिंग कर सकते हो उसके लिए आपको बस किसी भी अच्छे एफ़िलिएट प्रोग्राम जैसे Amazon Affiliate या Flipkart Affiliate को जॉइन करना होगा। उसके बाद आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट ढूंढने होंगे जो कि आप लोगों के साथ शेयर कर सकें। जब लोग आपके दिए गए हुए लिंक से उस सामान को खरीदेंगे तो आपको कमीशन मिलेगा। यह कमीशन कई बार 20% तक भी हो सकता है मतलब अगर ₹25000 का कोई समान आप बेचते हैं तो ₹5000 तो आपको यूं ही एक सेल पर मिल जाएंगे।
अब आप सोच रहे होगे की आपके लिंक से प्रोडक्ट ख़रीदेगा कोन? उसके लिए आप अपना ब्लॉग, यूट्यूब चैनल या सोशल मीडिया पेज और ग्रुप बना सकते हो और वहाँ पर उस प्रोडक्ट से संबंधित कंटेंट डालकर ऑडियंस बिल्ड कर सकते हो। उसके बाद अपना एफ़िलिएट लिंक प्रमोट करके आसानी से ₹5000 की कमाई कर सकते हो।
उदाहरण के तौर पर अगर आप यूट्यूब पर “Best DSLR Under 20000” या “Best Mobile Under 15000” सर्च करोगे तो आपको बहुत से नए नए चैनल के वीडियो दिख जायेंगे, जो सिर्फ़ वॉइस ओवर करके बनाये हुए हैं और उनके डिस्क्रिप्शन में एफ़िलिएट लिंक दिया होता है। इसी तरह से आप अपना दिमाग़ लगाकर एफ़िलिएट मार्केटिंग के ज़रिए 1 दिन में ₹5000 आसानी से कमा सकते हो।
एफ़िलिएट मार्केटिंग की पूरी डिटेल जानकारी के लिए आप Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
2. खुद का कोई बिजनेस शुरू करें
अगर आपके पास थोड़े बहुत पैसे हैं तो उनको लगाकर आप आपका ख़ुद का एक छोटा सा बिज़नेस शुरू कर सकते हो और आसानी से दिन का ₹5000 कमा सकते हो। जो काम किसी जॉब से नहीं हो सकता वह खुद का कोई छोटा सा बिजनेस करके भी हो सकता है इस बात का यकीन नहीं होता तो मिलिए मनोज से, कर्नाटक के एक छोटे से गांव में रहने वाले मनोज पानी पुरी बेचकर 5 लाख रुपए महीने का कमाते हैं।
तो कहने का मतलब यह है कि अगर आप ₹5000 रोज़ यानी 1.5 लाख रुपए महीना कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप बेहद कम इन्वेस्टमेंट में अपने शहर में, अपने एरिया में कोई ऐसा बिजनेस शुरू कर सकते हैं जो आपको अच्छी खासी इनकम दे सकता है। नीचे कुछ बेस्ट स्मॉल बिज़नेस की जानकारी दी गई है, जिनको आप कम उम्र में, कम पैसों में और स्मार्टली बहुत कम टाइम में शुरुआत कर सकते हैं और आसानी से 1 दिन में ₹5000 या उससे ज़्यादा की भी कमाई कर सकते हैं।
- फास्ट फूड स्टाल
- क्लाउड किचन
- टिफिन सेवा
- ब्यूटी पार्लर / सैलून
- ग्राफिक डिजाइनिंग
3. ऑनलाइन बच्चो को पढ़ाकर पैसे कमाए
अगर आप किसी सब्जेक्ट जैसे साइंस, मैथ, इंग्लिश या फिर कोई भी सब्जेक्ट की अच्छी समझ रखते हो तो आप ऑनलाइन बच्चो को पढ़ा सकते हो और आसानी से दिन का ₹5000 कमा सकते हो। Unacademy या tutor.com जैसे प्लेटफॉर्म पर जाकर आप ऑनलाइन क्लासेज ले सकते हो या फिर Chegg India जैसे वेबसाइट पर जाकर बच्चो के सवालों के जवाब देकर भी पैसे कमा सकते हो।
इसके अलावा आप यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू कर सकते हो और ऑनलाइन क्लासेज ले सकते हो फिर जैसे जैसे आपके चैनल पर व्यूज़ आना शुरू होंगे तो फिर आप YouTube Ads, एफ़िलिएट मार्केटिंग या ब्रांड प्रमोशन से पैसे कमा पाओगे इसके अलावा आप अपना Paid Course बेचकर भी एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हो। अगर आप ऑनलाइन पढ़ाना नहीं चाहते हो तो अपने आस पास देख सकते हो की कोन कोन से बच्चे हैं जिनको आप पढ़ा सकते हो। फिर उन बच्चो को ऑफलाइन ट्यूशन पढ़ा सकते हो या फिर Zoom या WhatsApp की मदद से भी ऑनलाइन क्लासेज ले सकते हो और ₹5000 दिन का कमा सकते हो।
4. ऑनलाइन कोर्स बेचकर 1 दिन में ₹5000 कमाए
अगर आपके अंदर कुछ सीखने का हुनर है तो आप ईबुक के रूप में या वीडियो के फॉर्म में कोई कोर्स तैयार कर सकते हैं। और उस कोर्स को आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक या व्हाट्सएप, मुफ्त में यूट्यूब चैनल बनाकर फिर कोर्स से रिलेटेड वीडियो बनाकर के बेच सकते हैं और आसानी से 1 दिन में ₹5000 कमा सकते हैं।
आपने बहुत से यूट्यूबर्स जैसे ध्रुव राठी या अंकुर वारिको आदि को अपने चैनल पर टाइम मैनेजमेंट का कोर्स बेचते हुए देखा होगा, इसी तरह से आप भी अपना कोई भी कोर्स आसानी से बिल्कुल फ्री में AI की मदद से बना सकते हो। आपको बस ChatGPT या Jasper जैसे AI टूल की मदद से पहले अपने कोर्स के लिए एक स्क्रिप्ट तैयार करनी है, फिर आपको Pictory या Synthesia जैसे टूल्स की मदद से उस स्क्रिप्ट को वीडियो में कन्वर्ट करना है।
फिर जब आपका कोर्स तैयार हो जाए तो फिर आप उसको यूट्यूब चैनल बनाकर, सोशल मीडिया की मदद से या फिर Udemy जैसे पॉपुलर Platform पर भी सेल कर सकते हो। आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हो की Web Development का कोर्स ₹749 का मिल रहा है, इसी तरह से आप अपना कोर्स अपने मन मुताबिक़ पैसों में बेच सकते हो और आसानी से दिन के ₹5000 या उससे कहीं ज़्यादा की कमाई कर सकते हो।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
5. फ्रीलांसिंग से रोजाना ₹5000 कमाए
फ्रीलांसिंग आज के समय में ट्रेडिंग है, लोग घर बैठे काम करके फ्रीलांसिंग से महीने के 2 लाख तक आसानी से कमा रहे हैं। अगर कंटेंट क्रिएशन, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, थंबनेल मेकिंग इत्यादि कोई भी स्किल आपको आती है तो आप उसका इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। जिस तरीके से एक सेल्फ एंप्लॉयड का कोई मालिक नहीं होता उसी तरीके से फ्रीलांसिंग में आप अपने बॉस होते हैं। आपकी अपनी स्किल होती है उस स्किल के मुताबिक आप काम करते हैं और आपको पैसा मिलता है। फ्रीलांसिंग से दिन के ₹5000 कमाना कोई बड़ी बात नहीं है।
फ्रीलांसिंग से ₹5000 कमाने के लिए आपको सबसे पहले कोई स्किल सीखना होगा उसके बाद किसी भी पॉपुलर फ्रीलांसर पेटफ़ॉर्म जैसे Fiverr या Upwork पर जाकर अपने लिए क्लाइंट ढूंड सकते हो, इसके अलावा सोशल मीडिया ग्रुप्स में भी आपको क्लाइंट मिल जायेंगे साथ ही आप डायरेक्ली ख़ुद से भी क्रिएटर्स या ब्रांड से कांटैक्ट कर सकते हो और उनको अपने सर्विसेज ऑफर कर सकते हो। पूरी स्टेप बाय स्टेप डिटेल जानकारी के लिए आप Fiverr से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
उदाहरण के लिए आप YouTuber Mraadul का यह वीडियो देख सकते हो जिसमे उन्होंने बताया है की कैसे वो सिर्फ़ फ्रीलान्स वीडियो एडिटिंग करके महीने का 2 लाख कमाते हैं। साथ ही नीचे स्क्रीनशॉर्ट में आप चेक कर सकते हो की [Mark S] वीडियो एडिटर Fiverr पर मात्र 5 मिनट का वीडियो एडिट करने का ₹8,909 चार्ज कर रहे हैं।
6. यूट्यूब चैनल शुरू करें
कई सारे बड़े बड़े यूट्यूब चैनल महीने का लाखों रुपए कमा रहे हैं। लेकिन बहुत छोटे चैनल भी हैं, जिनके सब्सक्राइबर्स की संख्या भी बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन फिर भी वह आसानी से रोज़ाना का ₹5000 अर्न कर रहे हैं। इसलिए 1 दिन में ₹5000 कमाने के लिए आप भी एक बार अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने के बारे में सोच सकते हो।
YouTube चैनल शुरू करने के लिए और उससे पैसे कमाने के लिए आपको एक सही Niche का चयन करना होता है। आप एजुकेशन, टेक्नोलॉजी, गेमिंग, हेल्थ, Etc/ से रिलेटेड बढ़िया चैनल बना सकते हैं और फिर आपको उस पर नियमित रूप से हाई क्वालिटी वीडियोज को अपलोड करना होगा उसके बाद जैसे जैसे आपका चैनल ग्रो होगा आप YouTube Ads, एफ़िलिएट मार्केटिंग या ब्रांड प्रमोशन आदि तरीकों से आसानी से दिन का ₹5000 कमा पाओगे।
उदाहरण के लिए आप Techyogesh यूट्यूब चैनल का यह वीडियो देख सकते हो जिसमे उन्होंने बताया है की कैसे सिर्फ़ एक वीडियो से यूट्यूब से उन्हें 24 हज़ार रुपये की कमाई हुई है। और यह चैनल भी कोई ज़्यादा पुराना या बड़ा नहीं है। इसी तरह से आप भी किसी टॉपिक पर अपना चैनल बना सकते हो और पैसे कमा सकते हो। यूट्यूब से पैसे कमाने की डिटेल जानकारी के लिए YouTube से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
💡 अगर आप सिर्फ़ वीडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हो तो आपको एक बार वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप का यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
7. ब्लॉगिंग करके दिन का ₹5000 कमाए
जैसे आप हमारे Cash Kamaye ब्लॉग पर यह पैसे कमाने का पोस्ट पढ़ रहे हो, वैसे ही आप भी अपना ख़ुद का एक ब्लॉग बना सकते हो और घर बैठे आसानी से ₹5000 रोज़ाना कमा सकते हो। इसके लिए आपको कोई बहुत ज़्यादा इन्वेस्टमेंट या कंप्यूटर और टेक्निकल नॉलेज की भी जरूरत नहीं है। आप बिल्कुल फ्री में गूगल के Blogger प्लेटफॉर्म पर अपना ब्लॉग सेटअप कर सकते हो।
ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए आपको किसी भी एक टॉपिक पर ब्लॉग बनाना होगा जिस भी टॉपिक पर आपको जानकारी हो। वहां पर इसी तरीके से, लोगों के काम की जानकारियां पोस्ट के तौर पर लिखनी होंगी। जब लोग आपके आर्टिकल को पढ़ेंगे तो न सिर्फ उनकी मदद होगी बल्कि उनके पढ़ने से आपको कमाई भी होगी आप गूगल एडसेंस, एफ़िलिएट मार्केटिंग और स्पान्सर पोस्ट आदि से अपने ब्लॉग से पैसे कमा पाओगे।
क्या आपको पता है CheggIndia के अनुसार इंडिया के टॉप ब्लॉगर अमित अग्रवाल ब्लॉगिंग से हर महीने लगभग $80,000 (65 लाख) रुपए कमाते हैं। आप ₹5000 दिन के तो कमा ही सकते हो अगर कुछ महीने ठीक से महनत कर लेते हो तो। ब्लॉगिंग से पैसा कमाने की पूरी जानकारी के लिए आप इन दो पोस्ट को पढ़ सकते हो;
8. सोशल मीडिया से पैसा कमाए
सोशल मीडिया पर अपना ना जाने दिन भर में हम कितना समय बर्बाद कर देते हैं लेकिन क्या आपने सोचा है की सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम पर टाइमपास करने के साथ साथ इनसे पैसे भी कमाए जा सकते हैं। जी हाँ! अगर आप कुछ महीने लगातार सही से सोशल मीडिया पर ऐक्टिव होकर कंटेंट डालना शुरू कर देते हो तो दिन के ₹5000 कमाना कोई बड़ी बात नहीं है।
जैसा की हम सब जानते हैं की आजकल शोर्ट वीडियोज का जमाना है तो आप अपने सोशल मीडिया करियर की शुरुवात YouTube Shorts या इंस्टाग्राम रील्स से कर सकते हो। आप चाहो तो डेली लाइफ Vlogs बनाकर अपलोड कर सकते हो, या फिर कुकिंग वीडियो, एंटरटेनमेंट, वर्कआउट या फिर जिसमे भी आपका इंटरेस्ट है आप उससे रिलेटेड कंटेंट बनाकर अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर अपलोड कर सकते हो। बस आपको ध्यान रखना है की आपका कंटेंट हाई क्वालिटी और ओरिजिनल होना जरूरी है साथ ही आपको नियमित रूप से वीडियोज को अपलोड करना है।
अब जैसे जैसे आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फॉलोवर बढ़ना शुरू हो जायेंगे तो फिर आप एफ़िलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोशन जैसे कई तरीकों से पैसा कमा पाओगे। सोशल मीडिया से पैसे कमाने की पूरी डिटेल जानकारी के लिए ऐप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Snapchat से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
9. ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर पैसे कमाए
अब हम उस दौर में जी रहे हैं जहां पर अब ज्यादातर सामान ऑनलाइन ही खरीदा और बेचा जाता है तो जिस तरीके से बड़ी-बड़ी वेबसाइट अमेजॉन, फ्लिपकार्ट हैं। इसी तरह आप भी खुद की एक साइट बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। अगर आपका ख़ुद का कोई ऑफलाइन बिज़नेस है तो आप उसको ऑनलाइन लेकर आ सकते हो और ख़ुद की ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर दुनियाभर में अपने प्रोडक्ट्स को बेचकर पैसे कमा सकते हो।
आजके समय में ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाना कोई बड़ी बात नहीं है आप यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री में सीख सकते हो और फिर अपने इस स्किल से दिन के ₹5000 आसानी से कमा सकते हो। अगर आप किसी से ई-कॉमर्स वेबसाइट बनवाने जाओगे तो वो आपसे आसानी से 10 से 20 हज़ार चार्ज करेगा। लेकिन अगर आपको वेबसाइट बनाना आता है तो फिर आप दूसरे लोगो के लिए उनकी ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर आसानी से 1 दिन में ₹5000 से ज़्यादा की कमाई कर सकते हो।
जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हो की Fiverr और Upwork जैसे प्लेटफॉर्म पर एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए लोग 10 से 20 हज़ार चार्ज कर रहे हैं, बस इसी तरह आप अपना प्रोफाइल इन प्लेटफॉर्म पर बना सकते हो और यहाँ से क्लाइंट लेकर उनके लिए काम कर सकते हो और दिन के ₹5000 या उससे ज़्यादा घर बैठे कमा सकते हो।
10. किराना स्टोर खोलकर
अगर आप ऑनलाइन पैसे नहीं कमाना चाहते हो तो ऑफलाइन किराना स्टोर खोल सकते हो। किराने की दुकान से ₹5000 रोजाना कमाना मुमकिन है, लेकिन इसके लिए सही प्लान और मेहनत करनी होगी। सबसे पहले, दुकान के लिए ऐसी जगह चुनें जहां ज्यादा लोग आते-जाते हों, जैसे रिहायशी इलाका या मार्केट के पास। दुकान में रोजमर्रा के जरूरत का सारा सामान रखें और कोशिश करें कि ग्राहकों को उनके काम आने वाले सभी प्रोडक्ट्स मिलें। ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार रखें और उनकी जरूरतों को समझें।
अगर आप बेहतर कस्टमर सर्विस देंगे और समय-समय पर डिस्काउंट या ऑफर देंगे, तो आपके ग्राहक बढ़ेंगे। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर अपनी दुकान को प्रमोट करें और ऑनलाइन ऑर्डर की सुविधा भी दें। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से काम करने पर आप ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच सकते हैं। दुकान को साफ-सुथरा और प्रोडक्ट्स को सही तरीके से सजाकर रखें, ताकि ग्राहक बार-बार खरीदारी के लिए आएं। जितनी अच्छी सर्विस देंगे, उतनी ही तेजी से आपकी कमाई बढ़ेगी फिर दिन के ₹5000 कमाना कोई बड़ी बात नहीं रहेगी।
11. स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करके
1 दिन में ₹5000 कमाने के लिए आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हो। शेयर मार्केट में किसी कंपनी के शेयर को खरीदना और थोड़े टाइम बाद उस शेयर का प्राइस बढ़ने पर उसको बेचकर मुनाफा कमाना ही ट्रेडिंग कहलाता है। अगर आपको शेयर बाज़ार की अच्छी जानकारी या फिर इसमें इंटरेस्ट है तो आप ट्रेडिंग कर सकते हो और घर बैठे अपने मोबाइल से दिन के ₹500, ₹5000 या ₹50000 कितने भी रुपये अपने स्किल के अनुसार कमा सकते हो।
इसके लिए आप किसी भी अच्छे डिस्काउंट ब्रोकर जैसे Zerodha, Groww, या 5Paisa पर अकाउंट बना सकते हो। और अगर आपको ट्रेडिंग की नॉलेज नहीं है तो आप यूट्यूब पर Pushkar Raj Thakur या IITian Trader के चैनल पर जाकर ट्रेडिंग सीख भी सकते हो। Technical Analysis, Chart Pattern और ट्रेडिंग की ठीक ठाक नॉलेज लेने के बाद आप अपने फ़ोन से ट्रेडिंग करके दिन के आसानी से ₹5000 बना सकते हो।
ध्यान रहे की स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करना जोखिमभरा हो सकता है, इसमें आपका नुक़सान भी हो सकता है। इसलिए सोच समझकर ही ट्रेडिंग करें।
12. फेंटेसी गेम्स खेलकर पैसे कमाए
ना जॉब, ना बिजनेस इसके बावजूद भी पैसा कमाना है तो आज के टाइम में मोबाइल काफी है। मोबाइल पर गेम खेल कर आप दिन के ₹5000, ₹10,000 तक भी आसानी से कमा सकते हैं। इसके लिए आप MPL, WinZO, Dream11 या Zupee जैसे किसी भी गेमिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो। आपको बस अपना पसंदीदा पैसा कमाने वाला गेम डाउनलोड करके साइनअप करना है उसके बाद कुछ छोटी मोटी एंट्री फ़ीस भरकर गेम खेलना शुरू करना है।
फिर अगर आप उस गेम में जीतते हो तो आपको रिवॉर्ड, रियल कैश प्राइस मिलते हैं जिनको आप अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हो। बशर्तें आपके पास गेम खेलने की अच्छी नॉलेज हो, आपका लक साथ हो, याद रखें ऐसा न होने पर आपका पैसा डूब भी सकता है। इसलिए सोच समझकर इन ऐप्स में पैसा लगाएं और शुरुवात में कम रुपये से खेलना शुरू करें।
तो दोस्तों आशा करता हूँ की 1 दिन में ₹5000 कैसे कमाए की जानकारी और सभी तरीक़े आपको मालूम हो गए होंगे। अगर आपका कोई सवाल वाकी है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो और अगर कोई तरीक़ा रह गया हो या आपको पता हो तो नीचे कमेंट करके बताओ!
वाकी ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी तरीक़े हैं जैसे आप Amazon, Flipkart या Meesho आदि पर शॉपिंग करने के साथ साथ इन ऐप्स से पैसे भी कमा सकते हो। अधिक जानकारी के लिए इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;
- Amazon से पैसे कैसे कमाए?
- Flipkart से पैसे कैसे कमाए?
- Meesho से पैसे कैसे कमाए?
- Paytm से पैसे कैसे कमाए?
- GlowRoad से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
घर बैठे ₹5000 कमाने के लिए आप ऑनलाइन काम कर सकते हैं जैसे फ्रीलांसिंग, कंटेंट राइटिंग, ट्यूशन क्लासेस देना, या ऑनलाइन सामान बेचना। इसके अलावा, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, डाटा एंट्री, या ऑनलाइन सर्वे जैसे छोटे-छोटे काम भी करके आप पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास कोई स्किल है, तो उसका इस्तेमाल करके ऑनलाइन फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स पर काम ढूंढ सकते हैं।
अगर आप स्टूडेंट हो तो ₹5000 कमाने के लिए पार्ट-टाइम काम कर सकते हो, जैसे ट्यूशन पढ़ाना, फ्रीलांसिंग, या ऑनलाइन सर्वे भरना। या फिर आप अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हो या ब्लॉगिंग करके भी पैसे कमा सकते हो। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएशन, वीडियो एडिटिंग, या डिजाइनिंग जैसे काम भी स्टूडेंट्स के लिए अच्छे पार्ट टाइम इनकम के ऑप्शन हैं।
रियल पैसे कमाने वाले कई ऐप्स हैं, जैसे Rush App, Zupee, और MPL, जहां आप गेम खेलकर या छोटे-छोटे टास्क पूरे करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा, Google Pay या Paytm जैसे ऐप्स पर रेफरल प्रोग्राम्स के जरिए भी पैसे कमाए जा सकते हैं।
हां, बिना इन्वेस्टमेंट के ₹5000 कमाना संभव है। इसके लिए आप फ्रीलांसिंग, ट्यूशन, या ऑनलाइन कंटेंट क्रिएशन जैसे काम कर सकते हैं। साथ ही, ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो साइनअप बोनस और रेफरल प्रोग्राम्स देते हैं। इसके अलावा, फ्रीलांस वेबसाइट्स पर अपने स्किल्स के आधार पर काम ढूंढकर कमाई कर सकते हैं।