फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? (12 धमाकेदार तरीके)
आप में से अधिकतर लोग फेसबुक का इस्तेमाल फोटो/वीडियो पोस्ट करने के लिए या लाइक/कमेंट करने के लिए अथवा वीडियो देखने के लिए करते होंगे। परंतु ऐसे अनगिनत फेसबुक यूजर है, जो इन सब के अलावा फेसबुक को पैसा कमाने के काम में इस्तेमाल कर रहे हैं। जी हां! आपने सही सुना!
फेसबुक से भी कमाई हो सकती है और बहुत लोग कर भी रहे हैं, तो अगर आप भी फेसबुक से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो आज इस पोस्ट में मैंने 12 लेटेस्ट एवं टेस्टेड तरीक़े बताए हैं जो अभी भी काम करते हैं जिनसे आप फेसबुक की मदद से घर बैठे ऑनलाइन अच्छे पैसे कमा पाओगे।
अगर आपको लग रहा है की में भी बस एफ़िलिएट मार्केटिंग, पेड प्रमोशन और फ्रीलांसिंग जैसे सिर्फ़ वहीं पुराने घिसे पिटे तरीक़े बताऊंगा तो ऐसा नहीं है, इस पोस्ट में मैंने फेसबुक In-stream Ad, फेसबुक मार्केटप्लेस और ऐड मैनेजर जैसे नए तरीक़े भी बताए हैं, तो चलिए डिटेल में समझते हैं की आख़िर फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? (12 तरीक़े)
फेसबुक से पैसे कमाने के काफ़ी तरीके हैं और हर तरीके से होने वाली इनकम का पेमेंट मेथड आमतौर पर अलग अलग है। इसलिए मुख्य तौर पर आपको अपना बैंक अकाउंट, यूपीआई आईडी, पेटीएम वॉलेट और पेपाल जैसे पेमेंट मेथड की व्यवस्था कर लेनी है। और आपको फेसबुक के अधिक से अधिक ग्रुप को ज्वाइन करना है और अपना खुद का फेसबुक पेज भी बनाना है। आप फेसबुक से बिना इन्वेस्टमेंट में ही या फिर बहुत ही कम निवेश में तगड़ी कमाई कर सकते हैं।
1. फेसबुक पेज से पैसे कमाए
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए फेसबुक पेज एक बहुत ही अच्छा माध्यम है बस आपको एक Topic का चुनाव करना है और उस सब्जेक्ट पर फेसबुक पेज बनाना है और उसपर कंटेंट पोस्ट करना चालू करें। आप टेक्नोलॉजी, कॉमेडी, एजुकेशन, हेल्थ, करियर किसी भी टॉपिक पर विडियो, फोटो, मीम इत्यादि कंटेंट अपलोड कर सकते हैं।
इतना करने के बाद अब आपको अपने फेसबुक पेज को फेसबुक के अलग-अलग ग्रुप और Whatsapp, Twitter, Instagram, Telegram, Pinterest जैसे सोशल मीडिया पर शेयर करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके पेज से जुड़े।
एक बार आपके पेज पर अच्छे ख़ासे followers हो जाते हैं तो आपके लिए फेसबुक पर पैसे कमाने के कई रास्ते खुल जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की फ़ेसबुक पर रोचक तथ्य पेज के मालिक Tushar Ganeriwal हर महीने लगभग 10 लाख रुपए से ज़्यादा कमाते हैं।
फेसबुक पेज से पैसे कमाने के तरीके;
- फेसबुक In-stream Ad से फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके
- फेसबुक पेज पर एफिलिएट मार्केटिंग करके
- फेसबुक पेज पर रिफेरल लिंक शेयर करके पैसा कमाए
- फेसबुक पेज पर शोर्ट लिंक शेयर करके
- फेसबुक पेज पर स्पॉन्सर कंटेंट पोस्ट करके
- फेसबुक पेज को बेचकर
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
2. फेसबुक In-stream Ad से पैसा कमाए
सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल में Meta Business Suit डाउनलोड करें और एप्लीकेशन में ईमेल आईडी से लॉगिन करने के बाद उस पेज का चुनाव करे, जिस पर आप काम करना चाहते हैं और फिर आपको Copyright Free वीडियो डालना शुरू कर देना है।
जब जिस पेज से आप वीडियो अपलोड करते हैं, उस पेज पर 5000 फॉलोअर पूरे हो जाएं और पिछले दो महीने में 60000 मिनट का वॉच टाइम आ जाए, तो इसके बाद आपके वीडियो में In-stream Ad आने लगती है जिससे आपकी इनकम होने लगती है।
हालांकि इसके पहले आप चाहे तो अपने Fans से Star के द्वारा पैसा सेंड करके अपने आप को सपोर्ट करने के लिए कह सकते हैं। आगे कुछ अन्य एलिजिबिलिटी की कंडीशन पूरा होने पर आप फेसबुक पर लाइव आकर भी कमाई कर सकते हैं।
3. फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाए
अगर आप फेसबुक पर अपना खुद का ग्रुप बनाते हैं तो इसका मतलब है कि, आप अपने फेसबुक ग्रुप में अपनी सर्विस का प्रमोशन करके कमाई कर सकते हैं या प्रोडक्ट की बिक्री करके पैसा कमा सकते हैं।
साथ ही जब फेसबुक ग्रुप में शामिल मेंबर की संख्या लाखों में हो जाए तो आप चाहे तो किसी कंपनी या फिर थर्ड पार्टी को फेसबुक ग्रुप की बिक्री करके भी एक साथ तगड़ा अमाउंट प्राप्त कर सकते हैं।
मैने साल 2016 के आसपास में एनिमल लवर के लिए फेसबुक पर एक ग्रुप “Treat Animal-Love Animal” का निर्माण किया था, जिसमें शामिल अधिकतर मेंबर एनिमल लवर थे और साल 2019 के पास में मैने यह पेज जयपुर की एक जानवरों के लिए सामाजिक काम करने वाली संस्था को ₹7000 में बेचा था।
फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के तरीके;
- फेसबुक ग्रुप बेचकर
- फेसबुक ग्रुप में एफिलिएट मार्केटिंग करके
- फेसबुक ग्रुप में खुद की सर्विस/प्रोडक्ट का प्रचार करके
- रेफर एंड अर्न ऐप के ज़रिए
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में वीडियो देखकर टाइमपास करने के साथ साथ उससे पैसे भी कमा सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
4. फेसबुक मार्केटप्लेस पर सामान बेचकर
फेसबुक का ये एक ऐसा ऑफिसियल फीचर है, जिसका इस्तेमाल कर आप अलग-अलग प्रोडक्ट को सर्च कर सकते हैं और उनकी खरीदारी कर सकते हैं तथा अपने पास मौजूद प्रोडक्ट को यहां पर बेच भी सकते हैं।
इस ऑनलाइन मार्केटप्लेस से पैसा कमाने के लिए आपको बस उन प्रोडक्ट्स को अपलोड करना होता है जिन्हें बेचकर आप पैसा कमाना चाहते हैं।
आप इस प्लेटफॉर्म पर Bike, Cycle, Cloths, Car, Electronic Gadget, Jewellery और अन्य चीजों को बेचने के लिए उनकी फोटो और जरूरी डिटेल्स एड कर सकते हैं। जिसके बाद फेसबुक आपके सामान को लोगों तक पहुंचाता है और लोग आपसे कांटेक्ट कर आपसे प्रोडक्ट खरीदने हेतु सम्पर्क करते हैं।
अगर आपके पास कोई एसा पुराना सामान पड़ा है जिसको अब आप इस्तेमाल नहीं करते हो तो उसको फ़ेसबुक के ज़रिए बेचकर पैसा कमा सकते हो।
5. फेसबुक पर एफिलिएट मार्केटिंग करके
बिना एक्सपीरियंस/कम एक्सपीरियंस, 0 इन्वेस्टमेंट और किसी भी समय पैसे कमाने के लिए आप फेसबुक पर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। जी हाँ, जैसा की आप जानते होंगे अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए और प्रमोशन करने के लिए Hostinger, Flipkart, Amazon जैसे कई कंपनी के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम चलाया जाता है।
किसी भी प्लेटफार्म पर अपना एफिलियेट अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने एफिलिएट प्रोडक्ट/सर्विस के लिंक को आपको फेसबुक के अधिक से अधिक ग्रुप में शेयर करना है। अब लिंक पर क्लिक करके जब कोई भी कस्टमर सर्विस/प्रोडक्ट की खरीदारी करेगा, तो जो कमीशन निश्चित होगा, उसी के हिसाब से आपको पैसा मिलेगा। यह पैसा किसी सर्विस/प्रोडक्ट पर ₹2000 हो सकता है तो किसी पर ₹5000 या फिर इससे भी ज्यादा हो सकता है।
आपने फेसबुक पर बहुत से ऑफर्स एंड डील्स वाले ग्रुप या पेज पर फ्लिपकार्ट या Amazon के प्रोडक्ट लिंक शेयर करते हुए लोगो को देखा होगा, जैसा की एक उदाहरण आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हो। तो वो सब इसी तरह से फेसबुक पर एफ़िलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा रहे होते हैं।
फ़ेसबुक पर ऐफ़िलिएट मार्केटिंग के ज़रिए पैसा कमाने के लिए आपको टार्गेटेड ऑडियंस चाइए होगी, आप अपना कोई फ़ेसबुक ग्रुप, या पेज बना सकते हो या फिर पहले से बने हुए ग्रुप्स में भी अपना ऐफ़िलिएट लिंक शेयर कर सकते हो। लेकिन आपको ध्यान रखना है कि उन्हीं लोगो के साथ लिंक शेयर करना है जो उस प्रोडक्ट में इंटरेस्टेड हो, तभी वो आपके लिंक से प्रोडक्ट ख़रीदिंगे।
पूरा पोस्ट पढ़ें: Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
अच्छा एफ़िलिएट कमीशन कमाने के लिए आप EdTech Plateform को भी प्रमोट कर सकते हो। मेरी नज़र में कुछ बेस्ट प्लेटफॉर्म Bizgurukul, LeadsGuru, Growth Addicted, LeadsArk और RichIND हैं जिनको आप ट्राय कर सकते हो।
6. फेसबुक पर सर्विस देकर पैसे कमाए
यदि आप किसी काम जैसे Logo Designing, Website/App Development, Content Writing, Transcription इत्यादि को करने में एक्सपर्ट है, तो आप लोगों को अपनी सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं। आपको बस एक टेक्स्ट आर्टिकल संबंधित फेसबुक ग्रुप और फेसबुक पेज पर डालना है कि, आप कौन-कौन सी सर्विस देते हैं।
इसके बाद यदि किसी को सर्विस लेनी होगी, तो वह आपसे ईमेल आईडी या फोन नंबर अथवा मैसेज के द्वारा संपर्क करेगा और आपसे आगे की बातचीत करेगा और अगर आप दोनों की बात जम जाती है तो उसके बाद आप कस्टमर के लिए काम कर सकते हैं। इस प्रकार से कस्टमर और आपके बीच सौदा करने का और अपनी बात रखने का प्लेटफार्म फेसबुक बनता है। आप इस तरीके में इंटरनेशनल क्लाइंट के साथ भी काम करके डॉलर ($) में पैसा कमा सकते हैं। मैंने खुद इस तरीके से फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाये हैं।
आपने बहुत से फेसबुक ग्रुप्स में लोगो को अपनी फ्रीलांसिंग सर्विस को प्रमोट करते देखा होगा। उदाहरण के लिए आप नीचे स्क्रीनशॉट चेक कर सकते हो। इसी तरह से आप भी अपने स्किल का इस्तेमाल करके फेसबुक से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
7. फेसबुक एड मैनेजर बनकर पैसा कमाए
यदि आपको फेसबुक पर एडवर्टाइजमेंट चलाना आता है, तो किसी कंपनी के लिए इसी काम को करके आप हर महीने 50000 से भी अधिक रुपए कमा सकते हैं। ऐसी बहुत सी कंपनी है, जो सर्विस/प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाने के लिए विभिन्न प्रकार के एडवर्टाइजमेंट चलाती है।
ऐसे में उन्हें ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होती है, जो फेसबुक एडवर्टाइजमेंट चलाना जानता हो। इस काम के लिए कंपनी मंथली बेसिस पर आपको पेमेंट करती हैं। आपको अपने स्तर से ऐसी कंपनियों को ढूंढना होता है और उनसे काम से संबंधित बातचीत करनी होती है।
अगर आपको ऐड चलाना नहीं आता है तो आप यूट्यूब से कुछ दिनों और महीने में सीख सकते हो और उसके बाद Fiverr एवं Upwork जैसे प्लेटफ़ार्म पर जाकर भी फ़ेसबुक ऐड मैनेजर का काम हासिल कर सकते हो।
💥 अगर आप मोबाइल ऐप्स से ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते हो तो मेरी नज़र में कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे Zupee, Sikka, WinZO या MPL को आप ट्राय कर सकते हो।
8. फेसबुक अकाउंट मैनेजर बनकर
बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और लोगों के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ साथ फेसबुक पर भी अकाउंट (पेज) होते हैं, परंतु वह खुद इस अकाउंट को मैनेज नहीं करते हैं, बल्कि वह किसी व्यक्ति को हायर कर लेते हैं, जिसे हर महीने वह फिक्स अमाउंट देते हैं और वही व्यक्ति उनके सोशल मीडिया हैंडल को एक्टिव रखता है।
इस प्रकार से फेसबुक अकाउंट मैनेज करने का काम यदि आप जानते हैं, तो आप किसी भी फेमस व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट को मैनेज करने का काम उनसे प्राप्त कर सकते हैं। और संबंधित व्यक्ति की रेगुलर एक्टिविटी या फिर फेमस एक्टिविटी तथा फोटो/वीडियो को उनके फेसबुक अकाउंट के माध्यम से जनता के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं। बस इतना सा काम करने के बदले में आपको अच्छी पेमेंट मिलेगी।
आप ऑनलाइन naukri.com और upwork पर फ़ेसबुक अकाउंट मैनेजर या सोशल मीडिया मैनेजर की जॉब ढूँढ सकते हो।
9. PPD वेबसाइट से पैसे कमाए
पीपीडी का पूरा मतलब Pay Per Download होता है, जिसका अर्थ यह है कि, एक ऐसा प्लेटफॉर्म, जो हर डाउनलोड पर आपको निश्चित पैसा देता है।
Adwork media, Cpagrip, Dollar Upload, Daily Upload जैसी कई वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है, जहां पर आप मूवी, सॉन्ग, डाटा इत्यादि को अपलोड करके और उसका एक डाउनलोड लिंक बनाकर दूसरे से यदि उसे डाउनलोड करवाते हैं तो आपको निश्चित अमाउंट मिलता है।
जैसे की 100MB की फाइल डाउनलोड करवाने पर आपको भारतीय करेंसी में ₹20 मिलते हैं। यह बहुत ही आसान काम है, जिसे हम पार्ट टाइम में करते हैं और ऑल ओवर इस काम के द्वारा हमारी हर महीने की इनकम ₹2000 के आसपास में हो जाती है।
आपको बस किसी ट्रेंडिंग वीडियो को अपलोड करके उसका लिंक ज़्यादा से ज़्यादा संबंधित फ़ेसबुक ग्रुप्स में शेयर करना है। उसके बाद जितने ज़्यादा लोग आपके लिंक से डाउलोड करिंगें उतनी ही ज़्यादा आपकी इनकम होगी।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
10. रेफर एंड अर्न ऐप्स से पैसे कमाए
PhonePe, Google Pay, Groww और WinZO जैसे बहुत से रेफरल ऐप्स अपने यूज़र्स की संख्या बढाने के लिए रेफरल प्रोग्राम चलाती हैं। आपको ऐसी ऐप को अपने डिवाइस में डाउनलोड करके उन पर अकाउंट बनाना है और इनके रेफरल लिंक को फेसबुक के अलग-अलग ग्रुप और फेसबुक पेज पर शेयर कर देना है।
इसके बाद रेफरल लिंक पर क्लिक करके थर्ड पार्टी यूजर जब अपने डिवाइस में एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे और एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाकर निश्चित टास्क पूरा करेंगे, तो एप्लीकेशन के रेफरल प्रोग्राम के हिसाब से आपको कमीशन मिलेगा। जैसे की प्रति सक्सेसफुल रेफरल पर Phonepe App ₹100 देती है। अगर आप रोज 5 लोगों को सक्सेसफुल फोन पे एप रेफर कर लेते हैं, तो रोज की कमाई ₹500 होगी। इस प्रकार से महीने का ₹15000 आप रेफर से कमा लेंगे।
हर एप्लीकेशन में रेफरल प्रोसेस और मिलने वाला कमीशन अलग अलग होता है तो आप अपने हिसाब से बेस्ट ऐप को चुनकर फेसबुक पर प्रमोट करना शुरू कर सकते हो और उससे अपनी पॉकेट मनी आसानी से निकाल सकते हो।
11. ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेजकर
अगर आपके पास कोई वेबसाइट (ब्लॉग) है और उस पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है! तो ऐसे में आप फेसबुक से उसके ऊपर ट्रैफिक रीडायरेक्ट कर सकते हैं। अगर आपका कोई फेसबुक पेज या ग्रुप है तो आप उसमें अपनी वेबसाइट का लिंक शेयर कर सकते हैं। जिससे वहां के लोग तुरंत आपकी वेबसाइट पर आएंगे।
उदहारण के लिए आपने कई लोगों को देखा होगा जोकि ट्रेंडिंग न्यूज को फेसबुक ग्रुप/पेज के माध्यम से शेयर करते हैं। साथ ही उनकी वह न्यूज वायरल भी होती है और उनकी वेबसाइट से काफी अच्छी कमाई हो जाती है।
इसी तरह से आप अपने यूट्यूब चैनल को भी फेसबुक ग्रुप या फेसबुक पेज के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं। ताकि वहां से लोग आपके यूट्यूब चैनल पर आकर उसे सब्सक्राइब कर सके। आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते हो या वीडियो बना सकते हो और फिर उसे फेसबुक पर शेयर करके फेसबुक से ट्रैफिक लाकर अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते हो।
लेकिन ध्यान रहे आपको बार-बार फेसबुक पेज या ग्रुप में एक ही लिंक शेयर नहीं करना है। वरना आपका फेसबुक पेज कुछ समय के लिए टर्मिनेट भी किया जा सकता है या फिर फेसबुक आपके डोमेन को भी ब्लॉक कर सकता है।
अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने की अधिक जानकारी के लिए आपको यह पोस्ट पढ़ने चाहिए;
12. फेसबुक सब्सक्रिप्शन से पैसे कमाए
जिस तरह से यूट्यूब पर बहुत से चैनल के सब्सक्राइब बटन के आगे आपने ज्वाइन का बटन देखा होगा। इस बटन के माध्यम से आप उस चैनल की सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और क्रिएटर द्वारा आपके लिए बनाया हुआ कुछ अलग और एक्सक्लूसिव कंटेंट देख सकते हैं। उसी तरह से फेसबुक ने भी सब्सक्रिप्शन का फीचर रिलीज किया है।
आप के अगर फेसबुक पेज पर 10,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं तथा फेसबुक पर आप 18 से अधिक उम्र के हैं तो आपके पास यह ऑप्शन आ गया होगा। आप इसे आसानी से अपने Page Setting में जाकर इनेबल कर सकते हैं और अपने फॉलोवर्स के लिए प्रीमियम कंटेंट अलग से पब्लिश कर सकते हैं।
आप अपने हिसाब से सब्सक्रिप्शन की फीस तय कर सकते हो फिर जिसको भी आपके प्रीमियम कंटेंट को देखना होगा वो आपके सब्सक्रिप्शन को ख़रीद लेगा। अगर आप यूनिक और हाई क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करते हो तो फेसबुक के इस सब्सक्रिप्शन फीचर की मदद से अच्छे पैसे कमा सकते हो।
इसके अलावा और भी कुछ तरीक़े हैं जिनसे आप फ़ेसबुक से पैसा कमा सकते हो जैसे URL शॉर्टनर वेबसाइट, फ़ेसबुक रील्स या फ़ेसबुक का बग बाउंटी प्रोग्राम, जिसमे आपको फेसबुक पर मौजूद Bugs को ढूंडकर फेसबुक टीम को इन्फॉर्म करना होता है उसके बाद आपको अलग अलग अमाउंट का रिवॉर्ड फेसबुक द्वारा दिया जाता है।
लेकिन एसा कोई भी तरीक़ा या शॉर्टकट नहीं है जिससे आप रातों रात अमीर बन जाओ। अगर आप सच मुच फ़ेसबुक से पैसा कमाना चाहते हो तो उसके लिए आपको महनत करनी पड़ेगी और लॉयल ऑडियंस बनानी पड़ेगी। तभी आप अच्छा पैसा कमा पाओगे। आपको बस अपने फेसबुक पेज, ग्रुप्स और कम्यूनिटी में ज़्यादा से ज़्यादा टार्गेटेड ऑडियंस को इखट्टा करना है, जब एक बार आपके पास अच्छी खासी ऑडियंस फेसबुक पर बन जाती है तो फिर उसके बाद आपके लिए पैसा कमाने के कई रास्ते अपने आप खुल जाते हैं।
आशा करता हूँ की आपके सवाल फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? का जवाब आपको सही से मिल गया होगा। वाकी फेसबुक के अलावा आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप से भी घर बैठे कमाई कर सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Snapchat से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
जब आपके फ़ेसबुक पेज पर 5000 फॉलोअर और पिछले दो महीने में 60,000 मिनट का वॉच टाइम पूरा हो जाएगा तो आपके वीडियोस में In stream Ads आना शुरू हो जायिंगे जिनके बदले आपको पैसा मिलने लगेगा।
अगर आपके फ़ेसबुक पेज पर in stream ads इनेबल हैं तो फ़ेसबुक प्रति 1000 व्यूज पर आपको 30 से 800 रुपए तक दे सकता है। हालाँकि कोई फिक्स रेट नहीं है।
आपको कम से कम 30 सेकंड्स की रील बनानी है और पिछले एक महीने में 10,000 views आपके रील पर होने चाइए। फिर आप फ़ेसबुक पर रील को Monetization के लिए अप्लाई कर सकते हो। इसके इलावा स्पॉन्सरशिप, ऐफ़िलिएट मार्केटिंग या फ़ेसबुक स्टार्स के ज़रिए भी आप फ़ेसबुक रील्स से पैसा कमा सकते हो।
आपके फ़ेसबुक पेज पर कम से कम 5000 फॉलोअर होने चाहिए, फिर आपके वीडियोस में In stream ads आना शुरू हो जाते हैं, जिससे आपकी कमाई होने लगती है।
फेसबुक से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जैसे In-stream Ad, Affiliate Marketing या ब्रांड प्रमोशन। आपको बस फेसबुक पर अपना पेज और ग्रुप बनाना है और उसमे ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को जोड़ना है, फिर आप इन तरीकों से कमाई कर सकते हो।