इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? (12 तरीक़े, कमाई ₹50,000/महीना)
अगर आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे ख़ासे फ़ॉलोवर्स हैं तो स्पॉन्सर्ड पोस्ट, ऐफ़िलिएट मार्केटिंग एवं इंस्टाग्राम पर अपना कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेचकर आप इंस्टाग्राम से काफ़ी अच्छे पैसे कमा सकते हो। इंस्टाग्राम एक फ्री फोटो और वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन है, जिसके द्वारा आप अपने कंटेंट को अपने दोस्तों और फॉलोअर के साथ अपलोड और शेयर कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर ठीक-ठाक फॉलोअर और अच्छी इंगेजमेंट के माध्यम से आप अलग-अलग तरह से इंस्टाग्राम से कमाई कर सकते हैं। यह कमाई हर महीने ₹10000 हो सकती है या फिर ₹50,000 भी हो सकती है और इससे ज्यादा अथवा अनलिमिटेड भी हो सकती है। अगर आप इंस्टाग्राम पर थोड़ा समय देने के लिए तैयार हैं और आपके अंदर संयम है तो चलिए जानते हैं कि आख़िर 2025 में इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? (12 तरीक़े)
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक इंस्टाग्राम अकाउंट, एक अच्छा स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन और बैंक अकाउंट होना चाहिए जिसमे आप अपना कमाया हुआ पैसा लोगे। इसी के साथ इंस्टाग्राम से किसी भी मेथड से पैसा कमाने के लिए आपके इंस्टाग्राम पर जितने ज़्यादा और लॉयल फ़ॉलोवर्स होंगे, उतना ही ज़्यादा पैसा आप इंस्टाग्राम से कमा पाओगे।
1. स्पॉन्सर्ड पोस्ट से पैसा कमाए
अगर आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल/पेज पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं, तो स्पॉन्सर्ड पोस्ट के ज़रिए आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। पैसे लेकर किए जाने वाले पोस्ट को स्पॉन्सर्ड पोस्ट कहते हैं। ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर होने पर छोटे, बड़े ब्रांड आपके साथ कोलैबोरेशन करते हैं जिसके अंतर्गत आपको उनके ब्रांड/प्रोडक्ट का Promotion करना होता है। इससे कंपनी का प्रचार भी होता है और साथ ही जो ब्रांड आपसे प्रमोशन करवा रहा है, वह ऐसा करने के लिए आपको अच्छी Amount देता है।
इंडिया में बहुत सारे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Sponsorship के माध्यम से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। आपने बहुत बार इंस्टाग्राम पर Paid Partnership वाले पोस्ट देखे होंगे, वह सभी स्पॉन्सर्ड पोस्ट होते हैं जिसको पोस्ट करने के लिए उस ब्रांड ने उस क्रिएटर को पैसे दिए होते हैं। Sponsorship के लिए आपके इंस्टाग्राम पर बहुत ज़्यादा फ़ॉलोवर्स होना ज़रूरी नहीं है, बल्कि कम फ़ॉलोवर्स पर भी छोटे मोटे ब्रांड से Sponsorship मिल जाता है।
स्पॉन्सरशिप का एक उदाहरण आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हो;
Hopper HQ की रिपोर्ट के अनुसार इंडियन क्रिकेटर Virat Kholi अपने एक इंस्टाग्राम स्पॉन्सर्ड पोस्ट का लगभग 11.5 करोड़ रुपए लेते हैं। हाँ में मानता हूँ कि आप विराट कोहली नहीं हैं! लेकिन मेरे दोस्त अगर एक बार आप महनत करके इंस्टाग्राम पर सही ऑडियंस के साथ अच्छे फ़ॉलोवर्स बना लेते हो तो इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सर्ड पोस्ट के ज़रिए मोटा पैसा बना सकते हो।
अगर आपके फ़ॉलोवर्स कम हैं तो भी आप खुद से Flytant, Plixxo, OPA जैसी एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाकर स्पॉन्सरशिप के लिए Apply कर सकते हैं। यहाँ पर आपको 10 हज़ार फॉलोवर पर भी स्पॉन्सरशिप मिल सकती है।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
2. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing भी एक अच्छा विकल्प है। इसमें आपको किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट का Affiliate Link अपने इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट एवं बायो के माध्यम से शेयर करना होता है और लोगों से शेयर किए गए Link पर क्लिक करके खरीदारी करने के लिए कहना होता है।
इस प्रकार से आपके एफिलिएट लिंक से जितनी ज्यादा खरीदारी होगी उतना ही ज्यादा Commission आपको संबंधित एफिलिएट प्लेटफार्म से हासिल होगा। एग्जांपल के तौर पर यदि 10000 के Service/Product की खरीदारी आपके एफिलिएट लिंक से होती है तो आपको कम से कम ₹1000 से लेकर के 1400 रुपए का Commission जरूर मिलेगा।
अगर आपके पास इंस्टाग्राम पर Targeted Audience है जैसे की अगर आपका इंस्टाग्राम पेज जिम, हेल्थ, गैजेट जैसे किसी भी एक टॉपिक पर बना हुआ है तो आप उससे संबंधित प्रोडक्ट बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हो। जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हो @caullenfit का इंस्टाग्राम पेज हेल्थ और फिटनेस से रिलेटेड है तो यह अपने पेज पर इसी से संबंधित प्रोडक्ट को ऐफ़िलिएट लिंक के माध्यम से बेचते हैं और इंस्टाग्राम से भी पैसा कमाते हैं।
अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं, तो मेरे हिसाब से ज्यादा कमीशन देने वाले एफिलिएट प्रोग्राम जैसे कि Amazon Affiliate, Flipkart, CJ Affiliate इत्यादि को आपको Join करना चाहिए।
एफ़िलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने की डिटेल प्रोसेस जानने के लिए आप Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
3. इंस्टाग्राम पर प्रोडक्ट या सर्विस बेचकर
इंस्टाग्राम पर आप अपने खुद के आइटम को Sell करके भी पैसा कमा सकते हैं। दरअसल Local Market में अपना आइटम बेचने के अलावा यदि आप और भी कस्टमर तक पहुंच बनाना चाहते हैं, तो इंस्टाग्राम का इस्तेमाल जरूर करें। आप इंस्टाग्राम में अपनी Profile/Page पर अपने प्रोडक्ट की इनफार्मेशन के साथ ही कीमत और अपना Contact No. या Mail Id छोड़ दें।
अगर किसी को भी आपका Product लेना होगा, तो वह जरूर ही आपसे संपर्क करेगा और Item की क्वालिटी अच्छी होने पर आप दोनों का सौदा तय हो जाएगा। अब आप Payment लेकर के उन्हें प्रोडक्ट डिलीवरी मेथड के माध्यम से सेंड कर सकते है।
आप इंस्टाग्राम पर गिफ्ट कार्ड, क्राफ्ट एवं हैंडमेड डेकोरेटिव आइटम जैसे प्रोडक्टस को आसानी से बेच सकते हो।
आप देख सकते हो @handmade.greeting_ नाम से यह एक इंस्टाग्राम पेज है, जिसपर हैंडमेड गिफ्ट्स बेचे जाते हैं। तो इस तरह से आप भी अपना क्रिएटिव माइंड लगा सकते हो, और इंस्टाग्राम पर कुछ ना कुछ बेचकर पैसा कमा सकते हो।
आप इंस्टाग्राम पर फिजिकल प्रोडक्ट के साथ साथ डिजिटल प्रोडक्ट जैसे अपना ख़ुद का कोई कोर्स या फिर कोई ऑनलाइन सर्विस देकर भी पैसा कमा सकते हो। आप जिस भी चीज़ में माहिर हो जैसे वीडियो एडिटिंग, लोगो डिज़ाइन, बॉडी बिलिडिंग! तो उससे रिलेटेड इंस्टाग्राम पर लोगो को ऑनलाइन सर्विस देकर भी पैसा कमा सकते हो।
अगर आप अपने मोबाइल में कुछ आसान से टास्क कम्पलीट करके या गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते हो तो पैसे कमाने वाला ऐप या पैसे कमाने वाला गेम को ट्राय कर सकते हो।
4. इंस्टाग्राम पर अपने फोटो या आर्ट बेचकर
यदि आप Creative और HD Photo क्लिक कर सकते हैं, तो इंस्टाग्राम पर फोटो बेचकर भी आप पैसा कमा सकते हैं। बस आपको इंस्टाग्राम पर अपनी ख़ुद के क्लिक किये हुए फ़ोटोज़ अपलोड करना चालू करना है और फोटो में Watermark भी लगा दें ताकि दूसरा कोई आपकी फोटो का इस्तेमाल न कर सके।
इसके बाद अपनी फोटो को अपने इंस्टाग्राम आईडी और पेज पर पोस्ट करें। यदि किसी को आपकी फोटो अच्छी लगती है, तो वह फोटो को खरीदने के लिए आपसे संपर्क करेगा। ऐसे में आप फोटो की कीमत ले करके फोटो उसे Sell कर सकते हैं। इस तरह से अगर रोज 4 से 5 लोग भी फोटो खरीदते हैं, तो आपकी Income कम से कम ₹1000 तो हो ही जाएगी।
Forbes की रिपोर्ट के अनुसार Arnold Daniel ने इंस्टाग्राम पर अपनी फ़ोटोज़ बेचकर एक दिन में 15 हज़ार डॉलर कमा लिए थे। वाक़ी इंस्टाग्राम के एलवा आप Shutterstock, Getty Images, Adobe Stock जैसे वेबसाइट पर भी अपने फ़ोटोज़ को बेच सकते हो।
इसके साथ साथ अगर आप पेंटिंग या आर्ट बनाने में माहिर हो तो उसको भी आप इंस्टाग्राम के माध्यम से बेचकर पैसा कमा सकते हो। आपको बस अपने Artwork और पेंटिंग के फ़ोटोज़ क्लिक करके इंस्टाग्राम पर अपलोड करने है। उसके बाद जो भी उसको ख़रीदना चाहेगा वो आपसे डायरेक्ट कांटैक्ट कर लेगा।
आप देख सकते हो बैंगलोर की कृतिका (@handmadeby_kg) Artwork में माहिर हैं और अपने इंस्टाग्राम पेज से देशभर में यह अपने हैंडमेड आर्ट को बेच रही हैं और इंस्टाग्राम के माध्यम से भी पैसा कमा रही है। तो इनकी तरह आप भी अपने हुनर को इंस्टाग्राम की मदद से दुनिया के सामने ला सकते हो, और घर बैठे ही पैसा कमा सकते हो।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
5. इंस्टाग्राम पर रिसैलिंग करके पैसे कमाए
भारत में Meesho और GlowRoad जैसे Platform के द्वारा आसानी से Reselling कर सकते हैं। इसमें आपको Item की मूल कीमत में अपना Profit Money जोड़कर उसे Share करना होता है। जब शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके कोई भी कस्टमर आइटम को खरीद लेता है और Return तथा Cancel पीरियड खत्म हो जाता है तो आपको अपनी प्रॉफिट मार्जिन मनी मिल जाती है।
इस तरीके से पैसा कमाने के लिए Meesho जैसे किसी भी Reselling Platform पर अकाउंट बनाकर प्रोडक्ट की कीमत में अपनी मार्जिन मनी को शामिल करें और उसके Shopping Link को इंस्टाग्राम पोस्ट, रिल्स एवं Bio में दें और लोगों से Shopping Link पर क्लिक करके खरीदारी करने के लिए कहें। जितना ज्यादा खरीदारी होगी, उतना ही ज्यादा प्रॉफिट मनी आपको मिलेगी।
आप देख सकते हो @sneakerheads नाम के इस इंस्टाग्राम पेज पर जूतों (Shoes) की रिसेलिंग की जा रही है। तो आप भी इस तरह से अपना दिमाग़ लगा सकते हो और किसी प्रोडक्ट से संबंधित इंस्टाग्राम पेज बनाकर उस पर रिसेलिंग करके पैसा कमा सकते हो।
पूरी डिटेल्ड जानकारी के लिए आप यह दो पोस्ट पढ़ सकते हो।
6. अपने वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेजकर
अगर आपका कोई वेबसाइट, ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल है तो आप उसको अपने इंस्टाग्राम पेज पर प्रमोट कर सकते हो। और फिर जितने फॉलोवर आपके वेबसाइट या चैनल पर जायिंगे उसमे उतना ही आपका फ़ायदा होगा।
जैसे की अगर आप एक वेबसाइट या ब्लॉग चलाते हो तो इंस्टाग्राम पर बायो या स्टोरी में अपने साईट का लिंक डालकर इंस्टाग्राम से ट्रैफिक ले सकते हो और फिर वेबसाइट पर Advertisement के माध्यम से पैसा कमा सकते हो।
उसी तरह अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल है तो अपने यूट्यूब वीडियो का लिंक इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हो, और फिर जीतने ज़्यादा लोग आपके वीडियो देखेंगे उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई हो जाएगी।
आपने देखना होगा काफ़ी सारे यूट्यूबर अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने चैनल का लिंक डाल देते हैं और फिर जितने ज़्यादा लोग उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर आते हैं तो उनमे से काफ़ी लोग लिंक पर क्लिक करके उनके चैनल को भी सब्सक्राइब कर लेते हैं।
पूरी डिटेल्ड जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो।
7. इंस्टाग्राम मैनेजर बनकर पैसा कमाए
जो लोग Instagram चलाने में एक्सपर्ट होते हैं और इंस्टाग्राम की लगभग सभी Setting के जानकार होते हैं, वह लोग किसी कंपनी के लिए Instagram Manager या फिर सोशल मीडिया मैनेजर बन सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
देश में बहुत सी ऐसी कंपनियां है, जिनके अकाउंट इंस्टाग्राम पर है। परंतु उसे Handle करने वाला कोई भी नहीं है। ऐसी कंपनियां ऐसे बंदो की तलाश में रहती है, जो इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छे से Manage कर ले और कंपनी ऐसे बंदो को हर महीने एक Fix Amount देती है।
आपने बहुत बार देखा होगा की ज़्यादातर इंस्टाग्राम इंफ्ल्यूएंसर के अकाउंट पर managed by (x company) लिखा होता है। आज के समय में एसी बहुत सी सोशल मीडिया मैनेजमेंट कंपनी हैं जो की लोगो के इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करती हैं। तो आप उन कंपनी के लिए काम करके और लोगो के इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करके भी पैसा कमा सकते हो।
आप इस तरीके से पैसा कमाने के लिए लोकल एरिया में सोशल मीडिया अकाउंट मैनेजमेंट कंपनी से बात कर सकते हैं या ऑनलाइन जॉब पोर्टल वेबसाइट जैसे Naukri.com या Indeed आदि पर जाकर भी अपने लिए Instagram Manager Job ढूंढ सकते हैं। इसके एलवा आप Fiverr या Upwork जैसे फ़्रीलेंसर प्लेटफ़ार्म पर जाकर अपना इंस्टाग्राम मैनेजर का GIG बना सकते हैं और वहाँ से क्लाइंट ले सकते हैं।
8. इंस्टाग्राम लाइव बैज से पैसे कमाए
इंस्टाग्राम पर यदि आपका बिजनेस अथवा क्रिएटर अकाउंट है और फॉलोअर्स की संख्या 10000 से ज्यादा है, तो आप Instagram Live Badge से इनकम कर सकते हैं। जब आप इसके लिए एलिजिबल हो जाओगे तो अपने आप आपके प्रोफाइल में इसका ऑप्शन आ जाएगा।
जब आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर Live Badge इनेबल कर लोगे तो वो ऑटोमेटिक आपके Live Video में दिखना शुरू हो जायिंगे और जब आपके फॉलोवर बैज की खरीदारी करिंगें तो उनके यूजरनेम के सामने Heart का निशान दिखाई देगा।
अगर आपके पास लॉयल फॉलोवर है और आप इंस्टाग्राम पर ज़्यादा लाइव आते हो तो आपके लिए इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का यह एक अच्छा तरीक़ा बन सकता है।
आपकी लाइव वीडियो के दौरान आपकी ऑडियंस Instagram Badge को $0.99, $1.99 और $4.99 इत्यादि कीमत में खरीद सकती है। इंस्टाग्राम के अनुसार Creator को Live Video के दौरान खरीदे गए Badge का पूरा पैसा मिलता है।
अगर आप सिर्फ़ वीडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हो तो आपको एक बार वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप का यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
9. फीचर अकाउंट, फैन पेज या मीम पेज बनाकर
आपने इंस्टाग्राम पर काफ़ी एसे पेज देखे होंगे जो दूसरे क्रिएटर के फ़ोटोज़ को शेयर करते हैं जैसे की Nature, Beach, Cars या किसी भी तरह का पेज हो सकता है। जैसे यह @oceanvirals एक पेज है जो की Ocean एवं Underwater photos शेयर करता है। तो इस तरह के अकाउंट को फीचर अकाउंट कहते हैं। इसी तरह से आप कोई फैन पेज, या मीम पेज भी बना सकते हो।
इस तरह के इंस्टाग्राम पेज बनाने के लिए आपको कोई ज़्यादा महनत भी नहीं करनी पड़ती है और ना ही कुछ ख़ास अपना ख़ुद का कंटेंट बनाना पड़ता है। आप दूसरो के कंटेंट को क्रेडिट देकर शेयर भी कर सकते हो। और एक बार अच्छे फॉलोवर हो जाये तो आपको इन अकाउंट पर भी स्पॉन्सरशिप और पेड प्रमोशन मिलने शुरू हो जाते हैं।
10. इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन से पैसे कमाए
इंस्टाग्राम ने हाल ही में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को भी इंट्रोड्यूस किया है। इसमें आप सिर्फ उन्हीं ऑडियंस के साथ अपना कंटेंट शेयर कर सकते हो जिन्होंने आपका सब्सक्रिप्शन को खरीदा है। लेकिन सब्सक्रिप्शन के लिए कुछ क्राइटेरिया है। इसके लिए आपके इंस्टाग्राम पर 10,000 फॉलोअर होने चाहिए। साथ ही में आप पिछले 1 महीने में एक्टिव भी होने चाहिए तभी आप इसको इनेबल कर सकते हैं।
इसको इनेबल करने के बाद कोई भी व्यक्ति आपकी सब्सक्रिप्शन खरीद सकता है और फिर आप उसके लिए अलग से कंटेंट अपलोड कर सकते हैं। सब्सक्रिप्शन की फीस आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हो। अगर आपको लगता है की आपके कंटेंट में दम है और लोग पैसे देकर आपके वीडियोज (Reels) को देख सकते हैं तो यह तरीक़ा काफ़ी मददगार हो सकता है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए।
आपने इंस्टाग्राम पर कुछ अकाउंट पर Subscribe का बटन देखा भी होगा, जिसको जॉइन करके आप उस क्रिएटर के एक्सक्लूसिव कंटेंट को एक्सेस कर सकते हो। बस इसी तरह से आप भी अपने प्रोफाइल पर यह सब्सक्राइब बटन लगा सकते हो और इसकी मदद से इंस्टाग्राम से एक्स्ट्रा अर्न कर सकते हो।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
11. रेफर एंड अर्न ऐप्स से पैसे कमाए
आज के समय में प्ले स्टोर पर ऐसी रेफर एंड अर्न ऐप्स आ चुकी है जो कि आपको एक रेफर के बदले में ₹150 या उससे ज़्यादा भी दे देती है। आप इसके लिए कुछ बेस्ट रेफरल ऐप्स जैसे WinZO, PhonePe, Groww या Google Pay इत्यादि को डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको कोई भी एक बेस्ट रेफरल ऐप डाउनलोड करनी है और उसके बाद उसके रेफर लिंक या रेफरल कोड को अपनी इंस्टाग्राम ऑडियंस के साथ शेयर करना है। आप रेफरल कोड या रेफर लिंक को इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से भी शेयर कर सकते हैं। जैसे ही कोई आपके उस रेफरल कोड से उस पार्टिकुलर एप्लीकेशन को डाउनलोड करके साइनअप करेगा तो आपको तुरंत रेफरल कमीशन मिल जाएगा जिसको आप अपने बैंक खाते में भी ट्रांसफर कर पाओगे।
इस तरह से आप इंस्टाग्राम से ऐप रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं। हर ऐप में रेफरल प्रोसेस और रेफरल कमीशन अलग अलग होता है, आप अपने हिसाब से कोई भी बेस्ट रेफरल ऐप को चुन सकते हो और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ऐप्स को प्रमोट करके एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हो।
12. इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर पैसा कमाए
अगर आपके इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर है, तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर आप एक साथ ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं। जब कभी भी आपको अपनी इंस्टाग्राम आईडी बेचनी हो, तो बस आपको इंस्टाग्राम आईडी पर Id Selling से संबंधित एक फोटो या पोस्ट डालनी है।
फिर देखिए कैसे 1 घंटे के अंदर ही आपको इंस्टाग्राम आईडी के Buyer मिल जाते हैं। आपको ऑफर में से जो भी Offer अच्छा लगता है उस कीमत में आप इंस्टाग्राम आईडी को बेचकर पैसा कमा सकते हैं। आप चाहे तो अच्छी कीमत पाने के लिए Flippa जैसी वेबसाइट पर भी अपनी इंस्टाग्राम आईडी बेचने के लिए पोस्ट डाल सकते हैं।
इसके अलावा आप फ़ेसबुक ग्रुप्स में भी अपना इंस्टाग्राम आईडी सेलिंग से संवन्धित पोस्ट डालकर वहाँ से Buyer ढूँढ सकते हो। लेकिन ध्यान रहे ऑनलाइन स्कैमर एंड फ्रॉड करने वाले लोगो की भी कमी नहीं है! तो ज़रा ध्यान से ही ऑनलाइन डील करें।
भारत में इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सर्ड पोस्ट का क्या रेट चल रहा है?
अगर आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाने चाहते हो तो स्पॉन्सर्ड पोस्ट या पेड कोलैबोरेशन सबसे आसान और अच्छा तरीक़ा है, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि कितने फ़ॉलोवर्स पर आपको ब्रांड या क्लाइंट से कितने रुपए पर पोस्ट लेने हैं?
- Nano इंफ्लूएंसर: (1,000 या उससे कम फॉलोवर) – ₹500 से ₹2,000 तक एक पोस्ट का चार्ज कर सकते हैं।
- Micro इंफ्लूएंसर: (1K से 10K फॉलोवर) – ₹1,000 से ₹10,000 तक।
- Mid-Tier इंफ्लूएंसर: (10K से 100K फॉलोवर) – ₹10,000 से ₹50,000 तक।
- Macro इंफ्लूएंसर: (100K से 500K फॉलोवर) – ₹50,000 से ₹2,00,000 तक।
- Mega इंफ्लूएंसर: (500K या उससे ज़्यादा फॉलोवर) – ₹2,00,000 से ₹10,00,000 तक।
इसके अलावा आप रील्स के लिये अपने पोस्ट के 1.5 या दो गुना पैसे चार्ज कर सकते हो। मतलब की अगर आप एक पोस्ट करने का 1000 रुपए ले रहे हो तो एक रील अपलोड करने का 1500 या 2000 तक चार्ज कर सकते हो।
💥 अगर आप मोबाइल ऐप्स से ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते हो तो मेरी नज़र में कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे Zupee, Rooter, WinZO या Roz Dhan को आप ट्राय कर सकते हो।
इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए प्रो टिप
अगर आप सच मुच इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको ट्रेडिंग टॉपिक पर कंटेंट बनाकर ज़्यादा से ज़्यादा इंस्टाग्राम फ़ॉलोवर्स बढ़ाने हैं। लेकिन याद रहे कि आपको अच्छा कंटेंट डालकर अपनी एक ढंग की ऑडियंस बनानी है तभी कोई ब्रांड आपके पास आयेगा प्रमोशन के लिए। वरना बहुत से एसे इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैं जो मिलियन फॉलोवर होने के बाद भी कुछ ख़ास पैसा नहीं कमाते।
देश दुनिया में एसे बहुत सारे लोग हैं जो इंस्टाग्राम की मदद से करोड़ो रुपए कमा रहे हैं! आप भी कमा सकते हो कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन उसके लिए आपको महनत करनी पड़ेगी और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को उस लायक़ बनाना पड़ेगा।
GQ की रिपोर्ट के अनुसार Kendall Jenner और Justin Bieber जैसे लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मात्र एक पोस्ट करने के करोड़ों रुपए लेते हैं। इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हो कि इंस्टाग्राम की मदद से कितना पैसा कमाया जा सकता है।
आशा करता हूँ इंस्टाग्राम से पैसा कमाने से संबंधित पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिली होगी। अगर भी आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो। वाकी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी बहुत से तरीक़े हैं जिनको आप फॉलो कर सकते हो;
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- Paytm से पैसे कैसे कमाए?
- Flipkart से पैसे कैसे कमाए?
- Amazon से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
इसका कोई फिक्स जवाब नहीं है। क्यूकी इंस्टाग्राम हमे फ़ॉलोवर्स के पैसे नहीं देता है। लेकिन हाँ! अगर आपके इंस्टाग्राम पर 10K फ़ॉलोवर्स हैं तो आप स्पॉन्सर पोस्ट, ऐफ़िलिएट मार्केटिंग एवं अपना ख़ुद का कोई प्रॉडक्ट या सर्विस बेचकर इंस्टाग्राम से ठीक ठाक पैसे कमा सकते हो।
Sponsorship के माध्यम से आप इंस्टाग्राम रिल्स से पैसा कमा सकते हैं। लेकिन आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे ख़ासे फ़ॉलोवर्स होने चाइए, तभी आपको किसी ब्रांड की तरफ़ से Sponsorship दी जाएगी।
इसका कोई फिक्स जवाब नहीं है क्यूकी यह आपके ब्रांड के ऊपर निर्भर करता है की वो आपको एक Sponser पोस्ट के कितने रुपए दे रहा है। एक अनुमानित आप 1K फ़ॉलोवर्स पर 5000 से 10000 रुपए महीना एवं 10K फ़ॉलोवर्स पर 25 से 35 हज़ार रुपए महीना कमा सकते हो।
इंस्टाग्राम पर व्यूज़ के डायरेक्ट पैसे नहीं मिलते हैं जैसे की यूट्यूब पर मिलते है। लेकिन अगर आपके इंस्टाग्राम रील्स पर अच्छे व्यूज़ आ रहे हैं तो आप स्पॉन्सरशिप, पेड प्रमोशन के ज़रिये पैसे कमा सकते हो।
Main kaun se block karta hun Ninja kar rahe ho
Mohan patil 2843
Mohan patil