LeadsGuru क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? (Real or Fake?)
इंटरनेट पर आज के समय कई सारे E-Learning (EdTech) प्लेटफॉर्म पॉपुलर हो रहे हैं। जिनके माध्यम से हम कई सारे Courses सीख सकते हैं। साथ में उन प्लेटफार्म को प्रमोट करके भी काफी अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन Leadsguru एकमात्र ऐसा प्लेटफॉर्म अभी तक है जो की सबसे ज्यादा कमीशन रेफर करने पर देता है।
Leadsguru से पैसे कमाना भी काफी ज्यादा आसान है। इसपर मिलने वाला हाई कमिशन की वजह से आप आसानी से लाखों रुपए तक कमा सकते हो। इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि Leadsguru क्या है? तथा Leadsguru Real or Fake?! इसके बारे में भी विस्तार से चर्चा करेंगे। साथ ही Leadsguru से पैसे कैसे कमाए वह भी मैं आपको बताऊंगा।
LeadsGuru क्या है?
LeadsGuru एक डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म है जोकि लोगों को पांच तरह के अलग अलग डिजिटल कोर्स प्रोवाइड करवाता है। साथ ही कोर्स खत्म होने के बाद अपने यूजर को Certificate भी प्रावाइड करवाता है। यह अपने कोर्स के माध्यम से लोगों को कंप्यूटर के सभी पॉपुलर और यूज़ किए जाने वाले सॉफ्टवेयर के बारे में डिटेल से सीखता है। साथ ही Freelancing, एफिलिएट मार्केटिंग, मास्टरी कोर्स इत्यादि भी प्रोवाइड करवाता है।
Leadsguru अपने हर एक कोर्स में कुछ सक्सेसफुल लोगों के इंटरव्यू भी ऐड करता है। जिसकी वजह से आप उनसे मोटिवेट हो कर कुछ न कुछ सीख सकते हैं। आपको बता दें की Leadsguru प्लेटफॉर्म अपने आप को प्रमोट करने के लिए 90% का हाई कमीशन देता है। जिसकी वजह से आप Leadsguru से लाखों में कमाई कर सकते हैं।
Category | Details |
---|---|
प्लेटफॉर्म का नाम | LeadsGuru |
प्लेटफॉर्म के फाउंडर | Ajay Singh |
कुल कोर्स | 5 कोर्स (ब्रोंज पैकेज, सिल्वर पैकेज, गोल्ड पैकेज, प्लेटिनम पैकेज, डायमंड पैकेज) |
ऑफिशियल वेबसाइट | leadsguru.in |
LeadsGuru Real or Fake?
Leadsguru एकदम रीयल है और इस Platform से आप रीयल मनी कमा सकते हैं। आपको बता दें कि यहां पर मिलने वाले कोर्स भी काफी ज्यादा Detailed होते हैं। अब तक 1 मिलियन से भी अधिक लोग इसके कोर्स का फायदा उठा चुके हैं। साथ ही हजारों लोग इस वक्त महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं। Leadsguru से आप भी Course तथा एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं। बाद में आप कमाए गए पैसों को तुरंत विड्रॉल कर सकते हैं।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
LeadsGuru कोर्स डिटेल्स
LeadsGuru अभी फिलहाल 5 कोर्स प्रोवाइड करवाता है। जिनकी मदद से आप लाखों रुपए कमाने में सफल हो जाओगे। आइए जाने!
Package | Details | Price |
---|---|---|
Bronze Package | MS Office Course, इंटरव्यू मास्टरी कोर्स, फ्रीलांसिंग मास्टरी कोर्स, लाइव Q&A सपोर्ट, सर्टिफिकेट | ₹1,899/- |
Silver Package | ब्रोंज पैकेज के सभी फायदे, एडवांस्ड एफिलिएट मार्केटिंग, कंटेंट क्रिएशन & मार्केटिंग, VN मोबाइल एडिटिंग, इंस्टाग्राम ग्रोथ मास्टरी, ऑल पॉपुलर सोशल मीडिया मास्टरी, ऑर्गेनिक एफिलिएट मार्केटिंग, SEO, Leadsguru Certificate | ₹3,499/- |
Gold Package | सिल्वर पैकेज के सभी फायदे, कम्युनिकेशन मास्टरी, इंग्लिश स्पोकन, पब्लिक स्पीकिंग कोर्स, फेसबुक ADs मास्टरी, ईमेल मार्केटिंग, सेल्स फनल, Advanced एफिलिएट मार्केटिंग, Leadsguru Certificate | ₹6,999/- |
Platinum Package | गोल्ड पैकेज के सभी फायदे, बिजनेस कम्युनिकेशन, पर्सनैल्टी डेवलपमेंट, इंस्टाग्राम डॉमिनेशन, VN मोबाइल एडिटिंग, इंटरव्यू क्रैकिंग, पब्लिक स्पीकिंग, ईमेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया ADs मार्केटिंग, कम्युनिकेशन मार्केटिंग, कॉपीरिटिंग कोर्स, सेल्स फनल, फ्रीलांसिंग, Leadsguru Certificate | ₹12,999/- |
Diamond Package | प्लेटिनम पैकेज के सभी फायदे, फाइनेंस (लोन, म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस) स्टॉक मार्केट (टाइप ऑफ इन्वेस्टिंग, Technical Analysis, ट्रेडिंग इत्यादि) इंस्टाग्राम मास्टरी, एडिटिंग मास्टरी, सभी पॉपुलर सोशल मीडिया ADs मास्टरी, जॉब क्रैकिंग स्ट्रेटजी, इंग्लिश स्पोकन & कम्युनिकेशन मास्टरी, डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट क्रिएशन, Organic एफिलिएट मार्केटिंग, SEO, Leadsguru सर्टिफिकेट | ₹19,999/- |
LeadsGuru में Registration कैसे करें?
1. सबसे पहले Leadsguru पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए Leadsguru.in पर जाएं।
2. अब इसके बाद स्क्रोलिंग करें और यहां पर आपको सभी अवेलेबल कोर्स दिखाई देंगे। अब हर कोर्स के कुछ खास Benefits हैं तो अपने हिसाब से कोर्स चुनें और View Details पर टैप करे।
3. अब इसके बाद कोर्स के बारे में पढ़े की आपको क्या क्या चीजें कोर्स में मिलेगी, फिर Buy Now पर क्लिक करें।
4. अब इसके बाद LeadsGuru Enroll पेज पर आ जाओगे। यहां पर आपको निम्न डिटेल्स को भरना है।
- First Name: यहां पर आप अपना पहला नाम डालें।
- Last Name: यहां पर आप अपना अंतिम नाम या फिर सरनेम डालें।
- Email Address: अब यहां पर आपको अपना वैलिड ईमेल एड्रेस ऐड करना होगा।
- Mobile Number: इसके बाद यहां पर आपको अपना फोन नंबर डाल लेना है।
- Create Password: अब यहां पर आपको इस ऐप में लोगिन करने के लिए एक मजबूत पासवर्ड बनाना होगा। जिसमें एक कैपिटल शब्द, स्मॉल वर्ड तथा एक लेटर जरूर होना चाहिए।
5. अब इसके बाद फिर से स्क्रॉल करें तथा निम्न इनफॉर्मेशन भरें।
- State: यहां पर आप अपने राज्य को सेलेक्ट करें।
- Enter Referal Code: अगर आपके पास कोई रेफरल कोड है तो आप यहां पर डाल सकते हैं। अन्यथा इस बॉक्स को खाली रहने दें।
- I agree: अब इसके बाद आई एग्री वाले बॉक्स पर क्लिक करके सभी टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें।
- Create Account: अब अंतिम में क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें।
6. अब इसके बाद Preferred Payment Methods में गूगल पे चुनें। फिर इसके बाद Pay Now पर टैप करें। जिसके बाद आप फोन में मोजूद Gpay ऐप पर Redirect हो जाओगे।
7. अब इसके बाद UPI PIN डालें ओर पेमेंट करें।
इस तरह से आप आसानी से LeadsGuru पर रजिस्ट्रेशन कर पाओगे। साथ ही इसके बाद आपके पास Leadsguru को प्रमोट करने का रेफरल लिंक भी मिल जाएगा।
💡 अब आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर टाइमपास करने के साथ साथ उससे पैसे भी कमा सकते हो। पूरी जानकारी के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, Telegram और WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? के यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
LeadsGuru से पैसे कैसे कमाए?
1. एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
इस प्लेटफार्म की सबसे बढ़िया खासियत यही है कि आप इस प्लेटफार्म की ही Affiliate Marketing कर सकते हैं। आपको एक एफिलिएट मार्केटिंग के बदले 90% कमीशन मिलता है। इसका अर्थ है कि अगर आप इस प्लेटफार्म को किसी दोस्त को रिकमेंड करते हैं। जिसके बाद वह वहां से अगर सिर्फ Basic Package भी खरीदता है तो आपको एक रेफर के बदले करीब ₹1,600 रुपए तक मिल जाते हैं।
इस तरह से अगर आप एक दिन में सिर्फ 10 लोगों को भी कोर्स रेफर करते हैं, तो आपको प्रतिदिन ₹16,000 तक की कमाई हो सकती है। हालांकि यह कमाई आपके प्रमोशन के ऊपर निर्भर करती है। आप जितने ज्यादा सक्सेसफुल रेफर करोगे उतनी ही ज्यादा इनकम आपको होगी।
2. कंप्यूटर कोर्स बेच कर पैसे कमाए
Leadsguru में आपको कंप्यूटर के सभी पॉपुलर सॉफ्टवेयर के बारे में सिखाया जाता है। जिसमें MS एक्सेल, एमएस वर्ड इत्यादि शामिल है। अगर आप इन कोर्स को सही से सीख लेते हैं तो आप बाद में अपने कोर्स बनाकर उन्हें बेच सकते हैं।
साथ ही अगर आप किसी ऐसी जगह से संबंध रखते हैं जहां पर कंप्यूटर सिखाने वाले ज्यादा है! तो आप उन लोगों को कंप्यूटर के इन सॉफ्टवेयर के बारे में भी सिखा सकते हैं। इसके बदले आप काफी अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हैं। आप ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरीके से इन कोर्स को Sell कर पाओगे।
3. ऑर्गेनिक एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
आज के समय में ऑर्गेनिक एफिलिएट मार्केटिंग काफी ज्यादा फायदेमंद है। क्योंकि इसमें ना ही आपको पैसा खर्चना पड़ता है और ना ही आपको किसी तरह की एडवर्टाइजमेंट या प्रमोशन करनी होती है। ऑर्गेनिक एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के बारे में सिखाया जाता है।
लीड्स गुरु नामक प्लेटफार्म में ऑर्गेनिक एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करते हैं! उसके बारे में काफी विस्तार से बताया गया है। इसके बाद आप आसानी से लाखों रुपए कमा सकते है। आप अपनी वेबसाइट, सोशल पेज, Quora, Pinterset इत्यादि से Organic Affiliate Marketing कर सकते हैं।
4. एडवरटाइजिंग एक्सपर्ट बनकर पैसे कमाए
अगर आपको एडवरटाइजमेंट बनानी आ गई तो आप डिजिटल मार्केटिंग में काफी ज्यादा पैसा Earn कर सकते हैं। क्योंकि आज के समय में आपको हर एक सोशल प्लेटफॉर्म पर ऐड देखने को मिलती है। लेकिन उन ADs को बनाने का काम एडवरटाइजिंग एक्सपर्ट करते हैं।
वहीं लीड्स गुरु में आपको एडवर्टाइजमेंट एक्सपर्ट कैसे बनते हैं? उसके बारे में बताया जाता है। इस कोर्स में आपको बेसिक से लेकर एडवांस तक एडवर्टाइजमेंट बनानी और उसको High वैल्युएबल बनाना सिखाया जाता है। आप Advertising Expert बन कर महीने के ₹30,000 से लेकर ₹80,000 रूपये तक चार्ज कर सकते हैं।
5. फाइनेंस, लोन, स्टॉक्स संबंधित यूट्यूब चैनल बना कर पैसे कमाए
Leadsguru में आपको फाइनेंस, लोन, स्टॉक, क्रिप्टोकरंसी इत्यादि से संबंधित काफी अच्छी जानकारी दी जाती है। आपको इन सभी टॉपिक के बारे में डिटेल से समझाया जाता है। वहीं अगर आप इस जानकारी को सही से सीखते हैं! तो आप बाद में अपना यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं।
क्योंकि यूट्यूब पर अभी फाइनेंस, लोन और स्टॉक से संबंधित काफी कम चैनल है, जो की जानकारी प्रोवाइड करवाते हैं। इस तरह से आप इस जानकारी को यूट्यूब पर प्रोवाइड करके काफी बढ़िया पैसा कमा पाओगे। साथ ही फिर आप YouTube पर Paid Promotion भी कर सकते हैं।
पूरा पोस्ट पढ़ें: YouTube से पैसे कैसे कमाए?
LeadsGuru से पैसे कैसे निकालें?
1. सबसे पहले आप Leadsguru ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन हो जाएं।
2. अब इसके बाद Menu पर टैप करें। फिर स्क्रॉल करके Profile पर क्लिक करें।
3. फिर अब यहां पर Payout Details पर क्लिक करें। उसके बाद Payment Type में बैंक ट्रांसफर को सेलेक्ट करें।
4. फिर Leadsguru से पेमेंट withdraw के लिए निम्न इनफॉर्मेशन को भरें।
- Bank name: यहां पर आपको जिस भी बैंक में लीड्स गुरु से पेमेंट लेनी है या आपका जिस बैंक में खाता है उसका नाम डालें।
- Bank holder name: अब आपका बैंक खाते में क्या नाम है वो आपको यहां पर पूरा लिख लेना है।
- Account number: अब इसके बाद अपना अकाउंट नंबर डालें।
- IFSC code: आप अपने बैंक के आईएफएससी कोड को एंटर करें। अगर आपको आईएफएससी कोड मालूम नहीं है तो आप अपनी पासबुक पर चेक करें।
- Save: यह सब इनफॉरमेशन भरने के बाद Save पर टैप करें।
5. अब फिर से Menu पर क्लिक करें। फिर Payments पर क्लिक करें।
6. अब यहां Withdraw पर टैप करें। उसके बाद जितना पैसा withdraw करना है वह Amount में दर्ज करें और Request पर टैप करें।
अब इसके बाद आपकी रिक्वेस्ट Leadsguru को चली जायेगी। अब अगले कुछ वर्किंग Hour में आपको आपका पैसा मिल जाएगा। इस तरह आप LeadsGuru की मदद से घर बैठे पैसे कमा सकते हो। अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो।
💥 अगर आप मोबाइल ऐप्स से ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते हो तो मेरी नज़र में कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे Zupee, Sikka, Loco या OK Money App को आप ट्राय कर सकते हो। या फिर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? का पोस्ट पढ़ सकते हो।
LeadsGuru User Reviews & Payment Proofs
अगर आप ऑनलाइन अर्निंग की दुनिया में नए हैं तो LeadsGuru आपके लिए काफी अच्छा प्लेटफॉर्म हो सकता है। इसका इस्तेमाल करके Ravi Raj Kashyap ने मात्र एक महीने में ₹41,208 रुपए कमाए थे। साथ ही इतनी अर्निंग करने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर दोस्तों की मदद से 102 रेफरल किए थे। बाद में उन्होंने इस कमाई को अपने बैंक में भी तुरंत ट्रांसफर कर लिया था। साथ ही वे भी LeadsGuru पर कार्य कर रहे हैं और दिन की ₹4,000 से भी अधिक की कमाई कर रहे हैं।
इसके अलावा Leadsguru के प्लेटिनम पैकेज को ज्वाइन करके Prince Verma ने महीने के ₹10,176 रुपए बनाए थे। साथ ही उनकी कमाई दिन प्रतिदिन धीरे धीरे बड़ रही है। वह एक कॉलेज स्टूडेंट हैं और अपने सभी दोस्तों को LeadsGuru रेफर करते हैं और हर एक सक्सेसफुल साइन अप पर उन्हें ₹400 से लेकर ₹1,200 रुपए तक का कमीशन मिल जाता है। वहीं Dablu Official ने एक दिन में इससे ₹1,503 रुपए की अर्निंग की है।
आशा करता हूँ LeadsGuru से जुड़ी पूरी जानकारी आपको मिल चुकी होगी, अभी भी अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो। LeadsGuru की तरह ही और भी कुछ प्लेटफॉर्म हैं जिनपर आप ऑनलाइन लर्निंग के साथ साथ अर्निंग भी कर सकते हैं जैसे Bizgurukul, Growth Addicted, LeadsArk, RichIND और IDigitalPreneur !
संबंधित प्रश्न
Leadsguru पर आप ₹200 रुपए Minimum Withdraw कर सकते हैं। आप यहां से UPI, Paytm Wallet, Bank Transfer, PhonePe इत्यादि से पैसा खाते में ले पाओगे।
जी हां, आप लीड्स गुरु के कोर्स को सीखने के बाद आसानी से पैसा कमाना सीख सकते हैं। वहीं अगर आप लीड्स गुरु की एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं तो भी आप 90% कमीशन के साथ काफी बढ़िया पैसा कमाओगे। आप इसका प्रयोग करके ₹2,000 से लेकर ₹5,000 रुपए तक कमा सकते हैं।