Maxvidya क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? (Real or Fake?)
आज के समय में रह कोई घर बैठे पैसे कमाना चाहता है, जिसके लिए लोग अलग–अलग तरह के तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो Maxvidya आपके लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म बन सकता है जिसकी मदद से आप महीने में 8,000 से 60,000 रुपये कमा सकते है। इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा कि Maxvidya क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? क्या Maxvidya Real है या Fake? बहुत सारे लोगों का कहना है कि Maxvidya की मदद से लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं, लेकिन क्या यह बात सच है? क्या सच में हम इससे पैसे कमा सकते है? इन सभी सवालों के जवाब मैं आपको इस आर्टिकल में Payment Proof के साथ दूँगा।
Maxvidya क्या है?
Maxvidya एक ed-Tech प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आपको कई तरह के Skilled Based ऑनलाइन कोर्स मिल जायेंगे। यहां पर आपको Affiliate Marketing, Branding, Social Media Growth, और Finance से संबंधित अनेक तरह के कोर्सेज मिलेंगे। इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप नए नए स्किल्स सीख सकते हो और इसी के साथ उन कोर्स को प्रमोट करके पैसे भी कमा सकते हो। इसकी वेबसाइट पर बताया गया है कि इनके टीम में 50 से ज्यादा Experienced Trainer हैं, और 32,000 से ज्यादा Trained Students हैं।
इस प्लेटफॉर्म को Dev Shekhawat, Krishna और Naresh Sigar ने बनाया हैं। और इसकी शुरूआत 2022 में की गयी थी। अगर आप कोई भी एक अच्छी स्किल सीखना चाहते है तो Maxvidya एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है। और तो और इस प्लेटफॉर्म से आप पैसे भी कमा सकते है।
Platform Name | Maxvidya |
Launch Date | 25 October 2022 |
Founder | Dev Shekhawat |
Co-Founder | Naresh Sigar |
CEO | Krishna |
Courses | Affiliate, Branding, Growth, Marketing, and Finance |
Daily Earning | ₹400 to ₹10,000 |
Earning Methods | Freelancing and Affiliate Marketing |
Company Address | 406, Max Vidya, Near Avani Apartment, Goner Mode Sitapur Jaipur, 302022 |
Email Address | [email protected] |
Official Website | maxvidya.com |
Maxvidya is Real or Fake?
Maxvidya एक रियल पैसा कमाने वाला प्लेटफॉर्म है। क्योंकि इस कंपनी को सरकार की तरफ से सभी जरूरी सर्टिफिकेट और लाइसेंस मिले हुए हैं, जैसे कि ISO Certificate, MSME Certificate और Business Registration Certificate. इसलिए इस कंपनी को लीगल माना जा सकता है। इसके अलावा यह कंपनी अपने यूजर्स को कस्टमर सपोर्ट भी प्रदान करती है। इस कंपनी का हेड ऑफिस जयपुर में स्थित है, जहां पर आप खुद जाकर विजिट कर सकते है। इसके अलावा इनके फाउंडर के बारे में डिटेल्स दी गयी हैं।
Note: मेरी सलाह है कि आप इस प्लेटफॉर्म से थोड़ा सावधान रहें, क्योंकि इनके कोर्स की प्राइस बहुत ज्यादा है, और कोर्स की क्वालिटी प्रीमियम नहीं है। इसके अलावा इसमें बहुत सारे टॉपिक के lessons उपलब्ध नहीं हैं। और वेबसाइट पर दिए गए Reviews भी असली नहीं है।
Maxvidya Latest Course Details
Maxvidya पर आपको 5 अलग–अलग तरह के Skill Based Courses मिलेंगे। इन सभी कोर्से में आपको और भी अलग–अलग कैटेगरीज में लेक्चर देखने को मिलेंगे। यहां पर आपको Expert Trainer की मदद से सीखने को मिलेगा। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको एक डेमो वीडियो भी देखने के लिए मिल जाएगा।
अगर आप Maxvidya में कोई भी कोर्स एक बाद खरीदते है तो आपको उसका Full Lifetime Access मिलेगा। आप इसे अपने मोबाइल और टीवी में भी एक्सेस कर सकते है। इसके अलावा यहां से कोर्स कंप्लिट करने पर आपको सर्टिफिकेट भी मिलेगा।
चलिए मैं आपको इन कोर्स की प्राइस के बारे में बताता हूँ।
Course Name | Course Price | Course Curriculum |
---|---|---|
Affiliate Mastery Course | ₹900 | Affiliate Success Series (12 Lessons), Interview Skills Mastery (19 Lessons) |
Branding Mastery Course | ₹3,499 | Lead Generation (N/A), Goal Setting (12 Lessons), First Sale (7 Lessons), Adobe Photoshop Mastery (15 Lessons) |
Growth Mastery Course | ₹5,999 | Sales Mastery (11 Lessons), VN Mastery Video Editing Course (N/A), Email Mastery (10 Lessons), Facebook & Instagram Ads (N/A), Instagram Mastery Course (N/A), Adobe Premier Pro (15 Lessons) |
Marketing Mastery Course | ₹10,499 | Attraction Mastery (15 Lessons), Spoken English (13 Lessons), Copy Writing (7 Lessons), LinkedIn Mastery (16 Lessons), Reels Mastery Course (13 Lessons), Video Marketing (5 Lessons), Drop Shipping (12 Lessons), Fiverr (N/A), E-commerce Business (5 Lessons) |
Finance Mastery Course | ₹15,499 | AI, Chat GPT, Public Speaking, Crypto Currency, Communication Skill, Time Management, Stock Marketing, Business English, Digital Marketing Course, Website Designing WordPress |
Note: Maxvidya के Finance Mastery Course में कुछ टेक्नीकल समस्या है।
Maxvidya पर अकाउंट कैसे बनाए?
अगर आप Maxvidya से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको सबसे पहले इसमें अपना एक अकाउंट बनाना होगा। और आपको कोई ना कोई कोर्स खरीदना होगा उसके बाद फिर आप इसके एफ़िलिएट प्रोग्राम जो जॉइन करके पैसे कमा पायेंगे। इसके लिए मैंने यहां पर कंप्लिट प्रोसेस बताया है।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको Maxvidya की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और फिर जो भी कोर्स आपको खरीदना है उसके नीचे दिए Enroll Now बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 2: इसके बाद आपको Buy Now के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: अब आपके सामने एक फॉर्म ऑपन होगा, जिसमें आपको कुछ बेसिक डिटेल्स देनी है, जैसे कि नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, रेफरल कोड, पासवर्ड आदि। और फिर बाद में आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद पुन: Buy Now के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब एक Razorpay का पॉप अप खुलेगा। इसमें आप UPI, Cards, Net banking और Wallet से पेमेंट कर सकते है। आपका Payment कंप्लिट हो जाने के बाद आपको ईमेल पर एक Confirmation email आ जाएगा, और साथ ही आपको एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड भी मिलेंगे।
अब उस लॉगिन डिटेल के साथ आपको इसकी वेबसाइट पर आकर अपना अकाउंट लॉगिन कर लेना है।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
Maxvidya से पैसे कैसे कमाए?
Maxvidya घर बैठे पैसे कमाने के लिए एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म हैं, जिससे आप दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। ये दोनों तरीके निम्नलिखित हैं–
1. एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाए
Maxvidya से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका एफिलिएट मार्केटिंग ही है। जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की Maxvidya में आपको कोर्स ख़रीदकर स्किल्स सीखने के साथ साथ उन कोर्स को प्रमोट करके पैसा कमाने का मौक़ा भी मिलता है। आप इसके सभी कोर्सेज की एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब होता है, किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन बेचना, और उसका कुछ प्रतिशत कमीशन कमाना। Maxvidya में आपको 70-80% तक का कमीशन मिलता है।
मतलब की अगर आप अपने एफ़िलिएट लिंक से और लोगो को Maxvidya के कोर्स खरीदवाते हो तो आपको 70 से 80% तक का कमीशन मिलेगा। उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने रेफरल लिंक से अपने किसी दोस्त या फिर किसी भी व्यक्ति को Maxvidya का Marketing Mastery Course खरीदवाते हो जो की ₹10,499 का है, तो आपको लगभग ₹6,500 मिलिंगे जिनको आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर पाओगे। एफ़िलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने की डिटेल प्रोसेस जानने के लिए आप Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
Maxvidya के कोर्स को रेफेर करके पैसे कमाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो।
- Maxvidya से कोई भी कोर्स ख़रीदने के बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
- अब आपको अपना अकाउंट लॉगिन करके Maxvidya Dashboard में आ जाना है।
- इस डेशबोर्ड में आपको सबसे ऊपर लेफ्ट कोर्नर में एक मेनू बटन मिलेगा, उसे क्लिक करें।
- यहां पर आपको एक “Refferal” का ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करें।
- अब आपको यहां से Referral link को कॉपी करना है, जिसके लिए आपको Copy Link के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको यह लिंक अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर करनी है।
अगर कोई भी व्यक्ति आपकी लिंक से Maxvidya का कोर्स खरीदता है तो आपको उसका कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा। इस तरह आप इसमें एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमा सकते है।
यहां पर मैंने Maxvidya के सभी कोर्सेज पर मिलने वाले एफिलिएट कमीशन के बारे में बताया हैं।
Course Name | Real Price | Direct Affiliate Commission |
---|---|---|
Affiliate Mastery Course | ₹900 | ₹594 |
Branding Mastery Course | ₹3,499 | ₹2,350 |
Growth Mastery Course | ₹5,999 | ₹4,000 |
Marketing Mastery Course | ₹10,499 | ₹6,500 |
Finance Mastery Course | ₹15,499 | ₹10,000 |
2. फ्रीलांसिंग शुरू करके पैसे कमाए
फ्रीलांसिंग Maxvidya से पैसे कमाने का एक Indirect तरीका है, क्योंकि Maxvidya फ्रीलांसिंग स्किल सीखने में आपकी मदद करता है। इसके बाद आप इन स्किल्स का इस्तेमाल करके लोगों के प्रोजेक्ट्स या कंपनियों के काम को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।
Freelancing का मतलब है अपनी स्किल्स की मदद से किसी क्लाइंट, कंपनी या व्यक्ति के लिए काम करना और उसके बदले पेमेंट प्राप्त करना। यह एक फ्लेक्सिबल काम करने का तरीका है, जिसमें आप घर बैठे काम कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। फ्रीलांसिंग स्किल्स कई प्रकार की होती हैं, जैसे कंटेंट राइटिंग, डाटा एंट्री, फोटो और वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, और सोशल मीडिया मैनेजमेंट।
Maxvidya के जरिये आप इन स्किल्स को सीख सकते हैं। यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो विभिन्न Skill Based Courses ऑफर करता है। यहां पर आपको Expert Trainers का सपोर्ट मिलता है, जो आपको हर एक स्किल में एक्सपर्ट बनने में मदद करते हैं। Maxvidya के कोर्सेस में प्रैक्टिकल लर्निंग पर फोकस किया जाता है, जिससे आप असली प्रोजेक्ट्स पर काम करना सीखते हैं। स्किल सीखने के बाद, आप Fiverr, Upwork, Freelancer, या LinkedIn जैसे प्लेटफॉर्म्स पर रजिस्टर करके अपनी सर्विसेज ऑफर कर सकते हैं और क्लाइंट्स के साथ काम करके पैसे कमा सकते हैं।
फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं उसकी डिटेल प्रोसेस जानने के लिए आप Fiverr से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
Maxvidya से पैसे कैसे निकालें?
Maxvidya से पैसे Withdraw करना काफी आसान काम है जिसके लिए आपको अपना बैंक अकाउंट Add करना होगा। इसके बाद यह कंपनी Automatic आपके बैंक अकाउंट में हर सप्ताह पैसे भेज देगी। आपको बार–बार विड्रोल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए मैं आपको Maxvidya में आपके बैंक अकाउंट को जोड़ने का तरीका बताता हूँ।
- आपको सबसे अपने Maxvidya में लॉगिन करना है।
- इसके बाद आपको कोर्नर में दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है।
- अब आपको Account Setting पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको एक फॉर्म में कुछ बैंक डिटेल्स भरनी हैं, जैसे कि अकाउंट होल्डर का नाम, बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड, और बैंक ब्रांच का नाम।
- अंत में आपको Update बटन पर क्लिक करना है।
अब हर सप्ताह आपके बैंक अकाउंट में अपने आप आपकी कमाई आने लगेगी।
Maxvidya User Reviews & Payment Proofs
जैसा की मैंने आपको बताया कि Maxvidya कंपनी एक लीगल कंपनी है क्योंकि इस कंपनी के पास सभी लीगल सर्टिफिकेट्स हैं। लेकिन यह कंपनी सच में पैसे देती है या नहीं, इसके लिए मैंने कुछ लोगो के रियल रिव्यूज नीचे ऐड किए हैं जिनको आप देख सकते हो।
Harshit Singhal ने सिर्फ 3 से 4 महीने में Maxvidya से 50,000 रुपये की कमाई की है। इसी तरह, Rani Biswal ने 27,000 रुपये और Pooja Kumawat ने 2 लाख रुपये तक की कमाई की है।
इसके अलावा मुझे यूट्यूब पर Dev Shekhawat का एक यूट्यूब चैनल मिला, जहां पर उन्होंने Maxvidya के काफी सारे यूजर्स के Payment Proof के बारे में बताया हैं। Rahul Meena, जो की एक स्टूडेंट है और उन्होंने तीन महीनों में 1.15 लाख रुपये की कमाई की है। और Sapna Ji, यह एक हाउसवाइफ है जिन्होंने 3 महीनों में 3 लाख रुपये कमाए हैं।
Maxvidya से पैसे कमाने के लिए कुछ स्पेशल टिप्स
यहां पर मैंने Maxvidya से पैसे कमाने के लिए कुछ Special Tips दी है, जिसकी मदद से आप अच्छी कमाई कर सकते है।
- Maxvidya से ज्यादा पैसे कमाने के लिए एक अच्छा सोशल मीडिया नेटवर्क बनाने की कोशिश करें, जैसे फेसबुक पेज, टेलीग्राम ग्रुप या इंस्टाग्राम ग्रुप आदि।
- Maxvidya को ज्वॉइन करने से पहले एफिलिएट मार्केटिंग के तौर तरीके सीखें, जिसके लिए आप यूट्यूब की मदद ले सकते है।
- आप अपने दोस्तों को हाई पैकेज वाला कोर्स बेचने की कोशिश करें, जिससे आपको हाई एफिलिएट कमीशन मिलेगा।
आशा करता हूँ की अब आपको Maxvidya से जुड़ी लगभग सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी जैसे की Maxvidya क्या है? या इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? अगर अभी भी आपका कोई सवाल वाकी है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो। Maxvidya की तरह ही और भी कई प्लेटफॉर्म हैं जिनसे आप कमाई कर सकते हो जैसे RichIND, Bizgurukul, Growth Addicted, LeadsArk, LeadsGuru, Millionaire Track और IDigitalPreneur !
वाकी अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो तो ऑनलाइन कमाई करने के और भी बहुत से तरीक़े हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो।