Meesho से पैसे कैसे कमाए? (5 तरीक़े, कमाई ₹1,650 डेली)
इंडिया में इंटरनेट की उपलब्धता और स्मार्टफोन यूजर के बढ़ने की वजह से पिछले कुछ सालों से देश में घर बैठे पैसे कमाने के कई तरीके इंटरनेट पर आ चुके हैं, क्योंकि सर्विस/प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनियों को भी यह पता है की इंडिया में 60 करोड़ से भी ज्यादा इंटरनेट यूजर हैं। यही कारण हैं की, बहुत सी ऐसी ऐप लॉन्च हो गई है जो खुद तो पैसा कमा ही रही है। इसके साथ अपने साथ जुड़कर के लोगों को भी पैसे कमाने का मौका दे रही हैं। ऐसी ही एप्लीकेशन में से एक एप है Meesho, जिससे हर महीने 20 से 25,000 या इससे ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं।
इस पोस्ट में मैं आपको Meesho App से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाला हूँ की आख़िर यह ऐप क्या है? और इससे कैसे आप पैसे कमा सकते हो?
Meesho क्या है?
Meesho एक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है जहाँ पर आप विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स जैसे कपड़े, ज्वेलरी, और घरेलू सामान खरीद सकते हो। मीशो को मुख्य रूप से छोटे व्यापारियों तथा रिसेलिंग के लिए बनाए गया है। यहां पर कोई भी सामान काफी ज्यादा कम कीमत पर मिलता है जिसकी वजह से इसकी पापुलैरिटी भारत में काफी ज्यादा बढ़ चुकी है।
इसके साथ ही मीशो से पैसे कमाना भी काफी ज्यादा आसान है क्योंकि यहां पर बिना इन्वेस्टमेंट के कोई भी पैसा कमा सकता है। रीसेलिंग करके पैसे कमाने के लिए मीशो एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफॉर्म है, इसके अलावा आप मीशो पर अपने प्रोडक्ट बेचकर और अन्य कई तरीकों से पैसे कमा सकते हो। इस पोस्ट में मीशो ऐप डाउनलोड करने, अकाउंट बनाने और पैसा कमाने तक सारी जानकारी डिटेल में समझिंगे।
Meesho App डाउनलोड कैसे करें?
- सबसे पहले अपने फोन में आप प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें।
- अब इसके बाद फिर यहां सर्च बॉक्स में जाएं। उसके बाद यहां “Meesho” ऐप लिखकर के सर्च करें।
- फिर Install पर टैप करके ऐप इंस्टॉल करें।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
Meesho पर अकाउंट कैसे बनाए?
- सबसे पहले ऐप डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें।
- अब इसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें। फिर उसके बाद अपनी भाषा का चुनाव करें।
- अब अपना फोन नंबर डालें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।
- उसके बाद ऑटोमेटिक आप वेरीफाई हो जायेगा।
अब आपका Meesho अकाउंट बन गया है, अब आप इससे पैसे कमाना शुरू कर सकते हो।
क्या आपको पता है Meesho की तरह ही एक और प्लेटफॉर्म है जिसका नाम है GlowRoad, इसपर भी रिसेलिंग करके आप महीने का आसानी से 20 से 40 हज़ार कमा सकते हो। पूरी जानकारी के लिए GlowRoad से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
Meesho से पैसे कैसे कमाए? (5 तरीक़े)
Meesho से पैसा कमाने के बहुत से तरीके हैं, जिसमें आप मीशो पर खुद के आइटम की बिक्री करके पैसा कमा सकते हैं। वहीं मीशो पर मौजूद प्रोडक्ट को रीसेल करके भी पैसा कमा सकते हैं। इसके अलाव अन्य कई तरीके भी हैं, आइए सबको डिटेल में समझते हैं।
1. Meesho पर रिसेलिंग करके पैसे कमाए
मीशो से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीक़ा रिसैलिंग ही है। हम सब जानते हैं मीशो पर पहले से ही बहुत सारे प्रोडक्ट हैं, बस उन्ही प्रोडक्ट को आपको लोगो को बेचना है और हर प्रोडक्ट में अपना कमीशन जोड़कर आप कमाई कर सकते हो। मीशो पर रीसेलिंग करना बहुत आसान है, आप Meesho App के ज़रिये ही आसानी से यह कर पाओगे।
बस आपको जिस भी प्रोडक्ट को बेचना है उसकी फोटो अपने ग्राहको (या जिसको भी आप बेचना चाहते हो) के साथ सोशल मीडिया या अन्य किसी भी माध्यम से शेयर करनी है और प्रोडक्ट की एक्चुअल क़ीमत में अपना कमीशन ऐड करके ग्राहक को फाइनल प्राइस बताना है। अब अगर ग्राहक उस प्रोडक्ट को ख़रीदने का फैसला करता है तो अपने Meesho अकाउंट से उसके एड्रेस पर वो प्रोडक्ट ऑर्डर कर देना है। पेमेंट ऑप्शन में आप COD भी सेलेक्ट कर सकते हो अर्थात जब आपके कस्टमर के पास ऑर्डर पहुंचेगा तभी वह पैसा देगा।
उदाहरण के लिए अगर कोई प्रोडक्ट मीशो पर ₹500 का है तो आप उसमें ₹50 का कमीशन जोड़ सकते हो। अगर कोई वह प्रोडक्ट खरीदता है तो उसे वह प्रोडक्ट ₹550 में पड़ेगा और आपको ₹50 का कमीशन प्राप्त हो जाएगा। इस तरह से आपकी कमाई भी होगी। आप प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर प्रमोट करके बेच सकते हो और कमाई कर सकते हो।
आइए मीशो ऐप से प्रोडक्ट रीसेल करने की प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप समझते हैं;
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Meesho App ओपन करें और उस प्रोडक्ट पर जाएं जिसको आपको रीसेल करना है।
- उसके बाद अब फिर Buy Now पर टैप करें।
- उसके बाद अब डिलीवरी एड्रेस के आगे दिए गए Change बटन पर टैप करें।
- उसके बाद Add Address पर क्लिक करके अपने कस्टमर का डिलीवरी एड्रेस यहां डालें।
नोट: आपको ध्यान रखना है की पहले ही अपने कस्टमर से डिलीवरी एड्रेस ले लीजिए। साथ ही उसे व्हाट्सएप या कहीं भी कांटेक्ट करके प्रोडक्ट दिखा लीजिए ताकि उसे पसंद आए और वह प्रोडफ्ट खरीदने के लिए तैयार हो जाए।
- अब इसके बाद Reselling This Order? के ऊपर टैप करें।
- फिर अब मार्जिन वाले बॉक्स में अपना कमीशन डालें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।
जैसे यह प्रोडक्ट ₹168 का है तो मैं ₹200 रुपए कमीशन पाना चाहता हूं तो मैं ₹200 मार्जिन डालूंगा। जिससे इस प्रोडक्ट की कीमत ₹368 हो जायेगी। मतलब की अब यह प्रोडक्ट सामने वाले कस्टमर को ₹368 का पड़ेगा।
- अब इसके बाद Order Now पर टैप करें। साथ ही आप Cancel Order पर टैप करके अपने कस्टमर का ऑर्डर कैंसल भी कर सकते हैं।
नोट: ध्यान दें कि आपको आपका कमीशन तभी मिलेगा जब आपका कस्टमर डिलीवरी बॉय से प्रोडक्ट ले लेगा और वह उसे पेमेंट कर देगा। और आपके प्रोडक्ट का रिटर्न पीरियड भी खत्म होना चहिए। उसके बाद आपके Meesho Wallet में कमीशन ऐड कर दिया जाएगा जिसको आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाओगे।
इस तरह आप किसी भी मीशो प्रोडक्ट को रीसेल करके घर बैठे पैसे कमा सकते हो। आपको किसी भी प्रोडक्ट को ख़ुद ख़रीदने की जरूरत नहीं हैं और ना ही कोई डिलीवरी का झंझट है, आपको बस कस्टमर ढूंडने हैं और उनको प्रोडक्ट बेचना है।
💥 अगर आप प्रोडक्ट रिसैलिंग में माहिर हो तो एफ़िलिएट मार्केटिंग से भी अच्छी कमाई कर सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आपको Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ना चाहिए।
2. Meesho पर ख़ुद के प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमाए
अगर आपके पास ख़ुद का कोई प्रोडक्ट है तो उसको मीशो पर बेचकर भी आप कमाई कर सकते हो। चाहे वो प्रोडक्ट आपने किसी कंपनी से थोक में खरीद हो या फिर आपका खुद का बनाया हुआ हो, आप मीशो पर सेलर अकाउंट बनाकर अपना प्रोडक्ट लिस्ट कर सकते हो।
मीशो सप्लायर बनने के लिए या सेलर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले supplier.meesho.com वेबसाइट पर चले जाना है, और अपनी सभी जरूरी इनफार्मेशन डालकर अकाउंट क्रिएट कर लेना है। आप बिना GST नंबर के भी मीशो पर सेलर अकाउंट बना सकते हो। सेलर अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने प्रोडक्ट की फोटो, डिस्क्रिप्शन और क़ीमत आदि डालकर मीशो पर लिस्ट कर देना है। अब Meesho App पर आपका प्रोडक्ट दिखने लगेगा और ऑर्डर मिलना शुरू हो जायेंगे।
जब कोई ग्राहक आपके प्रोडक्ट को ख़रीदेगा तो मीशो सेलर अकाउंट में आपको नोटिफिकेशन मिलेगा। आपको ऑर्डर कंफर्म करके प्रोडक्ट को डिस्पैच की तारीख के अंदर पैक करना है और इसे डिलीवरी बॉय को दे देना है। थर्ड पार्टी डिलीवरी कंपनी जैसे Ecom या Delhivery के माध्यम से मीशो प्रोडक्ट की डिलीवरी करवाता है।
प्रोडक्ट जब कस्टमर के डिलीवरी एड्रेस पर डिलीवर हो जाता है, तो उसका पैसा आपके मीशो अकाउंट में कुछ दिनों में ऑटोमेटिक ऐड हो जाता है। जिसको आप अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हो। हर प्रोडक्ट की बिक्री पर कुछ कमीशन मीशो भी लेता है।
3. Meesho Smart Coin से पैसा कमाए
मीशो स्मार्टकॉइन को मीशो की तरफ़ से दी जाने वाली एक वर्चुअल करेंसी बोल सकते हैं। जिसका इस्तेमाल आप मीशो पर शॉपिंग के दौरान कर सकते हो। एक मीशो स्मार्टकॉइन की क़ीमत ₹1 के बराबर है, मतलब जैसे की अगर आपके पास 50 स्मार्ट कॉइन है और आप किसी ₹500 के प्रोडक्ट की खरीदारी कर रहे हैं, तो स्मार्टकोईन का इस्तेमाल करने पर आपको सिर्फ ₹450 की पेमेंट ही करनी होगी, और वाकी 50 स्मार्ट कॉइन लग जायेंगे। इसको आप फ्लिपकार्ट के सुपर कॉइन की तरह समझ सकते हो।
मीशो स्मार्टकॉइन कमाने के टोटल चार तरीक़े हैं;
- मीशो पर शॉपिंग करके: जब भी आप Meesho से कोई प्रोडक्ट खरीदते हो तो आपको Meesho Smart Coins मिलते हैं।
- मीशो ऐप रेफेर करके: मीशो ऐप को अपने दोस्तों को रेफेर करके भी आप स्मार्टकॉइन कमा सकते हो।
- सेलर अकाउंट से: अगर आप मीशो पर सेलर हो और आप अपने स्टॉक से ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट्स बेचते हो, तो Meesho की ओर से प्रमोशनल रिवॉर्ड्स के तौर पर आपको Smart Coins दिए जा सकते हैं।
- रिसैलिंग करके: अगर आप मीशो पर प्रोडक्ट रीसेल करते हो तो भी हर ऑर्डर पर कुछ ना कुछ Meesho Smart Coins मिल सकते हैं।
एक बार जब आपके पास Meesho SmartCoins इखट्टे हो जाये तो फिर आप अपने Meesho Account Section में My Earn SmartCoins में जाकर अपने स्मार्ट कॉइन को चेक एवं इस्तेमाल कर सकते हो और शॉपिंग पर अपने पैसे बचा सकते हो। इस तरीक़े से आप डायरेक्ट पैसे तो नहीं कमा सकते लेकिन हाँ अपने काफ़ी पैसे शॉपिंग के दौरान बचा जरूर सकते हो।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
4. मीशो पर डिलीवरी बॉय बनकर पैसे कमाए
मीशो से पैसे कमाने के लिए आप डिलीवरी बॉय की नौकरी भी कर सकते हो जिसमे आपको मीशो के पार्सल को घर घर पहुचाना होगा। अगर आप कम पड़े लिखे हो, नौकरी की तलाश में हो तो मीशो से पैसे कमाने के लिए डिलीवरी बॉय की जॉब कर सकते हो। बस आपकी उम्र कम से कम 18 साल, आपके पास एक ड्राइविंग लाइसेंस और मोटरसाइकिल होनी चाहिए।
दरअसल मीशो की अपनी कोई डिलीवरी एजेंसी नहीं है, मीशो अपने प्रोडक्ट को डिलीवर करवाने के लिए थर्ड पार्टी डिलीवरी कंपनी जैसे Ecom या Delhivery की मदद लेता है। इसलिए आपको डिलीवरी बॉय की जॉब पाने के लिए इन्ही डिलीवरी कंपनी के ऑफिस जाना होगा। आपको पहले यह देखना है की आपके शहर या गाँव में कोन कोन से डिलीवरी कंपनी के ऑफिस हैं, और फिर उन सभी में जाकर आपको डिलीवरी बॉय की नौकरी के लिए बात करनी होगी।
जहाँ पर भी ख़ाली वेकन्सी होगी वहाँ आपको रख लिया जाएगा। आपको बस अपने सभी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, एड्रेस, पैन कार्ड, बैंक खाता डिटेल्स इत्यादि एजेंट को देने होंगे। जिसके बाद आप डिलीवरी बॉय लग जायेंगे। फिर आप प्रति प्रोडक्ट डिलीवरी के ₹20 रुपए से लेकर ₹100 रुपए तक अर्न कर पाओगे।
5. मीशो में जॉब करके पैसे कमाए
अगर आप पढ़े लिखो हो तो मीशो कंपनी में नौकरी करके भी पैसे कमा सकते हो। दरअसल Meesho में ज्यादातर Product Manager, Manager User Research, Senior Manager Designer तथा अन्य कई पोस्ट खाली रहती है। जिसके लिए आप अपने Resume के साथ ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो।
आप Meesho में जॉब करने के लिए उनकी ऑफिशियल वेबसाइट Meesho.io का प्रयोग कर सकते हो। जहाँ पर आपको सभी ख़ाली जॉब वेकन्सी की जानकारी मिल जाएगी, आपको अपने हिसाब से जो भी जॉब प्रोफाइल ठीक लगती है आप उसके लिए ऑनलाइन इसी वेबसाइट से अप्लाई भी कर सकते हो।
आपकी जॉब कहाँ लगेगी उसकी लोकेशन और आपका काम क्या होगा इस सबकी जानकारी आपको इसी वेबसाइट पर मिल जाएगी। ऑनलाइन नौकरी के लिए अप्लाई करने के बाद आपका इंटरव्यू होगा और फिर सबकुछ सही रहने पर आपकी नौकरी मीशो में लग जाएगी और आप पैसा कमा पाओगे।
यह हैं वो कुछ तरीक़े मीशो से पैसे कमाने के। इसके अलावा आप Meesho App को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हो, लेकिन काफ़ी सारे अकाउंट से मीशो ने Refer & Earn का ऑप्शन हटा दिया है। अगर आपके पास शो हो रहा है तो आप उसका फायदा उठा सकते हो।
- MPL से पैसे कैसे कमाए?
- Dream11 से पैसे कैसे कमाए?
- Zupee App से पैसे कैसे कमाए?
- WinZO App से पैसे कैसे कमाए?
अगर आपने मीशो से पैसे कमा लिए हैं और आपके वॉलेट में पैसे दिख रहे हैं तो आइए देखते हैं की मीशो से पैसे निकालने की प्रोसेस क्या है?
Meesho से पैसे कैसे निकालें?
1. सबसे पहले अपने फोन ने Meesho ऐप ओपन करें।
2. अब इसके बाद लेफ्ट साइड में उपर की तरफ दिए गए Profile आइकन के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद माय पेमेंट में Bank & UPI Details पर क्लिक करें।
3. फिर यहां UPI या Bank के आगे दिए गए ऐड बटन पर टैप करें। फिर अपनी सभी इनफॉर्मेशन ऐड करें।
4. इसके बाद आपके पास Meesho वॉलेट में जब भी पैसा होगा तो जहां से आकर Withdrawal पर टैप करें। फिर उसके बाद जितना पैसा निकालना है वो डालें। इस तरह से आप आसानी से Meesho से पैसा निकाल पाएंगे। साथ ही अगले 24 घंटे में आपके खाते के पैसा आ जायेगा।
मीशो से कितना पैसा कमा सकते हैं?
मीशो की वेबसाइट पर खुद इस बात का जिक्र मीशो टीम के द्वारा किया गया है कि, अगर आप इसमें रेगुलर काम करते हैं, तो आप हर महीने ₹20000 से लेकर के ₹25000 की कमाई तो शुरुआत में कर ही सकते हैं और जब आप मीशो पर काम करने में एक्सपर्ट हो जाते हैं, तो कमाई के आंकड़े में बढ़ोतरी भी हो सकती है। जो 40000 तक जा सकती है या फिर 50000 से ज्यादा भी हो सकती है।
हालांकि मोटे तौर पर देखा जाए तो कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि, आप रोज कितने प्रोडक्ट की सक्सेसफुल रिसेलिंग कर ले रहे हैं और आपको कौन से प्रोडक्ट पर कितनी मार्जिन मनी मिल रही है। या फिर अगर आप ख़ुद के प्रोडक्ट बेच रहे हैं तो रोज़ाना कितने प्रोडक्ट बेच पा रहे हैं और कितने मार्जिन पर बेच रहे हैं।
आशा करता हूँ की Meesho से पैसे कमाने से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे, अगर अभी भी कोई सवाल वाकी है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो। वैसे ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी बहुत से तरीक़े हैं, सोशल मीडिया पर दिन भर समय बर्बाद करने के साथ साथ आप उससे कमाई भी कर सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Snapchat से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
मीशो से पैसे कमाने के लिए आप रीसेलिंग कर सकते हैं। आपको बस कोई प्रोडक्ट चुनना है, उसमें अपना मार्जिन जोड़कर उसका लिंक लोगों के साथ शेयर करना है। जब कोई उस लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा, तो आपको अपना जोड़ा हुआ मार्जिन प्रॉफिट के रूप में मिल जाएगा। इसके अलावा आप मीशो पर अपना समान बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।
मीशो पर अपना सामान बेचने के लिए आपको सेलर अकाउंट बनाना पड़ेगा जिसमे आपको अपने बिज़नेस की जानकारी जैसे GST नंबर, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट डिटेल डालनी होगी। उसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को मीशो पर लिस्ट कर सकते हैं और ऑनलाइन बेच सकते हैं।
मीशो एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो रिसेलिंग के ज़रिये पैसा कमाता है। इसे इस तरह समझ सकते हैं कि मीशो सेलर और कस्टमर को मिलाने का काम करता है और हर प्रोडक्ट की बिक्री पर कमीशन लेकर अपनी कमाई करता है।
No comments posted