ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? (20+ फ्री तरीके, डेली ₹2,500 कमाई)
क्या आप विश्वास करेंगे कि, बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी और इंटरनेट की उपलब्धता ने कई लोगों को घर बैठे ही रोजगार प्रदान किया है। देश में 100 में से प्रति 5 व्यक्ति ऐसे हैं, जो आज ऑनलाइन अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं और उनमे से एक में भी हूँ। आज इस पोस्ट में मैं आपको ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने के लगभग सभी आसान एवं सुरक्षित तरीक़े बताने वाला हूँ जिससे आप घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर पायेंगे।
यदि आप भी अभी तक अपने मोबाइल का इस्तेमाल गेम खेल कर या वीडियो देखकर टाइम पास करने के लिए करते हैं, तो जरा रुकिए, जिस पैसे को कमाने के लिए आपको बाहर जाकर 8 अथवा 12 घंटे मेहनत करनी होती है। वही पैसा आप घर बैठे कुछ आसान से कामों को करके ऑनलाइन कमा सकते हैं, अपने मोबाइल और लैपटॉप की मदद से।
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए और कितना समय लगेगा?
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन, लैपटॉप (अगर नहीं है तो भी काम चल जाएगा।), इंटरनेट कनेक्शन और बैंक अकाउंट (UPI ID) होना चाहिए जिसमे आप अपना कमाया हुआ पैसा लोगे। इसके साथ आपके पास समय, धैर्य और मेहनत करने का जज़्बा होना भी जरूरी है।
अगर आपको लगता है की ऑनलाइन काम करके आप रातो रात अमीर बन जाओगे और एक साथ बहुत सारा पैसा कमा लोगे तो यह बिल्कुल ग़लत है। जल्दी अमीर बनने का कोई शॉर्टकट नहीं है, आप चाहे ऑनलाइन काम करो या ऑफलाइन आपको दोनों में ही महनत करनी पड़ेगी और समय देना पड़ेगा।
नीचे बताए गए तरीकों में से कुछ से आप कम समय में जल्दी पैसा कमाना शुरू कर सकते हो, लेकिन कुछ तरीकों में थोड़ा ज़्यादा समय लग सकता है। कम समय में कमाई कम हो सकती है, जबकि ज़्यादा समय वाले तरीकों से आप लंबे समय तक ज़्यादा पैसे ऑनलाइन कमा पाओगे।
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? (20+ तरीक़े)
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके | अनुमानित कमाई प्रति माह |
---|---|
फ़्रीलेंसिंग | ₹25,000 – ₹50,000 |
ब्लॉगिंग | ₹20,000 – ₹1,00,000 |
एफिलिएट मार्केटिंग | ₹20,000 – ₹60,000 |
यूट्यूब चैनल | ₹10,000 – ₹1,00,000 |
ऑनलाइन प्रोडक्ट/सर्विस बेचकर | ₹20,000 – ₹1,00,000 |
ऑनलाइन सर्वे करके | ₹5,000 – ₹20,000 |
सोशल मीडिया से | ₹10,000 – ₹1,00,000 |
ऑनलाइन फोटो बेचकर | ₹5,000 – ₹30,000 |
ऑनलाइन पढ़ाकर | ₹15,000 – ₹60,000 |
पॉडकास्ट बनाकर | ₹10,000 – ₹50,000 |
ऐप डेवलपमेंट | ₹20,000 – ₹70,000 |
ट्रेडिंग करके | ₹10,000 – ₹50,000 |
ड्रॉपशिपिंग | ₹15,000 – ₹60,000 |
वेबसाइट/एप को टेस्ट करके | ₹5,000 – ₹20,000 |
वर्चुअल असिस्टेंट बनकर | ₹15,000 – ₹50,000 |
ऑनलाइन गेम खेलकर | ₹5,000 – ₹20,000 |
ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स | ₹8,000 – ₹25,000 |
ऑनलाइन ईबुक बेचकर | ₹10,000 – ₹30,000 |
PPD और URL शॉर्टनर वेबसाइट से | ₹3,000 – ₹15,000 |
रेफर एंड अर्न ऐप्स से | ₹3,000 – ₹12,000 |
मोबाइल डाटा बेचकर | ₹2,000 – ₹10,000 |
1. फ्रीलांसिंग
जल्दी ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीक़ा फ्रीलांसिंग ही है। इसमें आप अपने स्किल के हिसाब से दूसरो के लिए काम कर सकते हो और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो। हर कोई किसी ना किसी काम में एक्सपर्ट होता है, आप भी होगे! अगर नहीं भी हो तो भी आप ऑनलाइन कोई ट्रेंडिंग स्किल सीख सकते हो।
उदाहरण के तौर पर जैसे अगर आप अच्छा आर्टिकल लिखना जानते हो, या वीडियो एडिटिंग कर लेते हो या फिर लोगो बनाना आता है तो आप यह काम ऑनलाइन दूसरे लोगो के लिए कर सकते हो और उनसे पैसे चार्ज कर सकते हो। इसके लिए आप बेस्ट फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म जैसे Fiverr, Upwork, Freelancer जैसे वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हो और अपने स्किल के बारे में जानकारी डाल सकते हो फिर यहाँ से आपको क्लाइंट मिलना शुरू हो जायेंगे।
फ्रीलांसिंग का सबसे बड़ा फायदा है कि आप घर बैठे अपने समय के हिसाब से काम कर सकते हो और अपनी इनकम को बढ़ा भी सकते ही। इसे आप पार्ट-टाइम या फुल-टाइम दोनों तरीके से कर सकते हो। फ्रीलांसिंग कैसे करते हैं और इससे पैसे कमाने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए आप Fiverr से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
उदाहरण के लिए आप फ्रीलांसर रतनेश कुमार का इंटरव्यू देख सकते हो जिसमें इन्होंने बताया है कि इन्होंने 2020 में फ्रीलांसिंग शुरु की थी और पहले महीने ही 1 रुपये लाख रुपये कमाए थे।
2. ब्लॉगिंग
जैसे आप हमारे इस CASH कमाए ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कमाने का यह आर्टिकल पढ़ रहे हो, वैसे ही आप अपना ख़ुद का ब्लॉग बना सकते हो और ब्लॉगिंग से अच्छा खासा पैसा हर महीने कमा सकते हो।
अगर आपको लिखने का शौक है और किसी टॉपिक की अच्छी जानकारी है तो आप उससे संबंधित ब्लॉग बना सकते हो। फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए आप गूगल के फ्री प्लेटफॉर्म Blogger.com का भी इस्तेमाल कर सकते हो। उसके बाद आपको हाई क्वालिटी आर्टिकल अपने ब्लॉग पर डालने होते है, फिर जैसे जैसे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक (Visitors) आना शुरू होते हैं तो फिर आप गूगल एडसेंस, एफ़िलिएट मार्केटिंग या स्पॉन्सर्ड पोस्ट के ज़रिये अपने ब्लॉग से कमाई कर सकते हो।
ऑनलाइन पैसे कमाने के ब्लॉगिंग एक काफ़ी बढ़िया तरीक़ा है लेकिन ब्लॉगिंग से पैसे कमाने में थोड़ा समय लगता है लगभग 6 से 8 महीने अपने ब्लॉग पर काम करने के बाद आप उससे पैसे कमाना शुरू कर सकते हो। एक बार ब्लॉगिंग में सक्सेस होने के बाद आप ब्लॉगिंग से लाखो रुपये महीने भी कमा सकते हो।
CheggIndia के अनुसार इंडिया के टॉप ब्लॉगर अमित अग्रवाल ब्लॉगिंग से हर महीने लगभग $80,000 (65 लाख) रुपए कमाते हैं। उदाहरण के लिए मैने एक News Blog बनाया था जिसपर मैंने सिर्फ़ 3 महीने काम किया और उसकी एडसेंस की कमाई का स्क्रीनशॉट आप नीचे देख सकते हो;
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की पूरी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए आप यह दो पोस्ट पढ़ सकते हो।
3. एफिलिएट मार्केटिंग
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जिससे आप किसी कंपनी या ब्रांड के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हो। इसमें आपको उस कंपनी के एफ़िलिएट प्रोग्राम को जॉइन करना होता है और फिर आपके एफ़िलिएट लिंक से जब भी कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदता है, तो आपको कमीशन मिलता है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग भी एक अच्छा तरीक़ा है। आप सोशल मीडिया, ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, या किसी भी अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपना एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते हो। जैसे ही लोग आपके लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदिंगे तो आपको हर सेल पर कमीशन मिलेगा। शुरुवात में आप कुछ बेस्ट एफ़िलिएट प्रोग्राम जैसे Amazon Affiliate, Flipkart या Hostinger आदि को जॉइन कर सकते हो।
आपने बहुत बार टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप में देखा होगा की लोग फ्लिपकार्ट या Amazon के ऑफर और डिस्काउंट की पोस्ट डालते हैं और उसमे प्रोडक्ट के लिंक भी डालते हैं जो की उनके एफ़िलिएट लिंक होते है, लोगो द्वारा उस लिंक पर क्लिक कर खरीदारी करने पर उन्हें कमीशन मिलता है।
इसी तरह से आप भी सोशल मीडिया पर अपने ग्रुप, पेज या चैनल वगेरा बना सकते हो और वहाँ पर लोगो को इखट्टा करके अपने एफ़िलिएट लिंक को प्रमोट करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो। पूरी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए आप Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
उदाहरण के लिए आप रचित मंदन का यह वीडियो देख सकते हो जो कि एक एफ्लिएट मार्केटर है। इन्होने एफ्लिएट मार्केटिंग करके एक महीने में 8 करोड़ रुपये कमाए थे।
4. यूट्यूब चैनल
यूट्यूब चैनल शुरू करना एक शानदार तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का। आप अपने किसी भी शौक, जैसे कुकिंग, टेक्नोलॉजी, ट्रैवलिंग, एजुकेशन या गेमिंग के वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हो।
अब जैसे जैसे आपका चैनल ग्रो होगा और आपके वीडियोज़ पर व्यूज़ आना शुरू होंगे, तो आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ सकते हो, और अपने वीडियोज पर विज्ञापन (Ads) दिखा कर पैसे कमा सकते हो। इसके लिए बस आपको 1 साल में अपने यूट्यूब चैनल पर 4000 घंटे का वीडियो वॉच टाइम और 1000 से ज्यादा सब्सक्राइबर कर लेने हैं।
यूट्यूब से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जैसे गूगल ऐडसेंस (जिससे आपके वीडियो पर Ads आते हैं), स्पॉन्सरशिप डील्स (जहां कंपनियां आपको प्रमोशन के लिए पैसे देती हैं), और एफिलिएट मार्केटिंग (जहां आप प्रोडक्ट्स के लिंक शेयर करते हैं और खरीदारी होने पर कमीशन कमाते हैं)। जितने ज़्यादा आपके वीडियो पर व्यूज़ आयेंगे उतना ज़्यादा पैसा आप यूट्यूब से कमा पाओगे।
क्या आपको पता है? Livemint की रिपोर्ट के अनुसार इंडियन यूट्यूबर Carryminati लगभग 21 लाख रुपए महीना अपने यूट्यूब चैनल से कमाते हैं। यूट्यूब से पैसा कमाने की पूरी डिटेल जानकारी के लिए आप YouTube से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
5. ऑनलाइन प्रोडक्ट/सर्विस बेचकर
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन सेलर भी बना जा सकता है। अगर आपकी कोई दुकान है या फिर आप ऑफलाइन कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेच रहे हो तो आप उस प्रोडक्ट को ऑनलाइन भी बेच सकते हो और एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हो।
ऑनलाइन सप्लायर या सेलर बनने के लिए आपको Flipkart, Amazon, Meesho जैसी शॉपिंग वेबसाइट पर अपना सेलर अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए Phone Number, Email Id, GST Registraion, Pancard और अन्य दस्तावेज तथा जानकारी की आवश्यकता होती है।
सप्लायर अकाउंट एप्रूव्ड होने के बाद ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट के कैटलॉग को आपको ऐड करना होता है, साथ ही प्रोडक्ट की कीमत, वजन, पैकेजिंग इत्यादि की जानकारी को भी देना होता है। जिसके बाद कस्टमर यदि आपको ऑर्डर देगा, तो ऑर्डर पैक करके डिलीवरी पार्टनर के माध्यम से उसके एड्रेस पर पहुंचा देना होता है और ऑनलाइन संबंधित वेबसाइट से आप अपनी पेमेंट प्राप्त कर सकते हो।
Amazon के अनुसार गुजरात से मात्र 20 साल के रवि Amazon पर राखी बेचकर महीने का लाखों रुपए कमाते हैं। आप भी इस तरह से अपना दिमाग़ लगाकर कुछ ना कुछ ऑनलाइन बेच सकते हो और घर बैठे ही कमाई कर सकते हो।
अगर आप अपना ख़ुद कोई प्रोडक्ट नहीं बेचना चाहते हो तो इन प्लेटफॉर्म पर मौजूद प्रोडस्ट्स की रिसैलिंग करके भी घर बैठे ऑनलाइन कमाई कर सकते हो। इसके लिए आप भारत में बेस्ट रिसैलिंग प्लेटफॉर्म Meesho और Glowroad को ट्राय कर सकते हो।
6. ऑनलाइन सर्वे करके
ऑनलाइन कुछ आसान से सर्वे कम्पलीट करके भी आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो। जी हाँ! Swagbucks, OK Money, Attapoll और FeaturePoints जैसी कई वेबसाइट और एप्लीकेशन है जो आपको सर्वे पूरा करने के बदले गिफ्ट कार्ड या फिर रियल कैश कमाने का मौका देती है।
आपको बस इन प्लेटफॉर्म पर जाकर रजिस्टर करना होता है उसके बाद आपको आपके अकाउंट में सर्वे मिलना शुरू हो जाते हैं जिसमे आपको बस अपना ओपिनियन देना होता है और कुछ आसान से सवालों के जवाब देने होते हैं। कंपनियाँ अपने प्रोडक्ट्स और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लोगों की राय जानना चाहती हैं, और इसके लिए वो सर्वे करवाती हैं।
इसके अलावा साइन अप बोनस भी मिलता है और इन प्लेटफॉर्म के द्वारा लोयल्टी प्रोग्राम भी चलाया जाता है, जिससे आप और एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हो। आप ऑनलाइन सर्वे करके प्रति सर्वे 5 डॉलर तक की कमाई कर सकते हैं, जो इंडियन करेंसी में ₹400 के आसपास में होती है। हालकि अलग-अलग वेबसाइट पर प्रति सर्वे दिया जाने वाला पैसा अलग-अलग अमाउंट में हो सकता है।
💥 अगर आप कुछ आसान से टास्क को कम्पलीट करके पैसे कमा सकते हो तो मेरी नजर में कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे Poll Pay, Sikka, Jumptask, Rupiyo या Paidwork App को आप ट्राय कर सकते हो।
7. सोशल मीडिया से
सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम या टेलीग्राम जैसे ऐप्स का इस्तेमाल हम ना जाने दिन में कितने घंटे करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है की ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सोशल मीडिया आज के समय में काफ़ी बढ़िया साधन है।
आपको बस किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंटेंट बनाना शुरू करना है और अपने प्रोफाइल, पेज या चैनल से लोगो को जोड़ना शुरू करना है। उदाहरण के तौर पर आप इंस्टाग्राम पर रील्स बना सकते हो और जब आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोवर्स हो जाए तो फिर आप स्पॉन्सरशिप, एफ़िलिएट मार्केटिंग या अपना ख़ुद का कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेचकर सोशल मीडिया की मदद से अच्छे पैसे ऑनलाइन बना सकते हो।
इसके अलावा आप टेलीग्राम या व्हाट्सएप पर चैनल बना सकते हो और वहाँ पर वायरल कंटेंट शेयर करके लोगो को जोड़ सकते हो। आपको बस ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से जोड़ना है, उसके बाद फिर काफ़ी तरीकों से आप ऑनलाइन पैसा कमा पाओगे। सोशल मीडिया से पैसे कमाने की पूरी जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Snapchat से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
8. ऑनलाइन फोटो बेचकर
अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है और आप अच्छे फोटो क्लिक कर लेते हो तो Shutterstock, या Gettyimages जैसे वेबसाइट पर अपलोड करके उनको ऑनलाइन बेच सकते हो और पैसे कमा सकते हो।
यदि किसी कंपनी, ग्रुप अथवा कस्टमर को आपकी फोटो अच्छी लगेगी, तो वह ऑनलाइन ही फोटो की खरीदारी उस वेबसाइट से कर लेगा और फिर संबंधित प्लेटफार्म अपना कमीशन काटकर बाकी पैसा आपके बैंक अकाउंट में निश्चित तारीख को ट्रांसफर कर देगी।
जैसा की आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हो एक नार्मल सा दिल्ली की किसी गली के फोटो को ख़रीदने के लिए आपको Gettyimages पर 12,000 रुपये तक खर्च करने पढ़ सकते हैं। इसी तरह से आप किसी भी जगह का हाई क्वालिटी फोटो इन वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हो, दुनियाभर से बहुत सारे कॉस्ट्यूमर इन वेबसाइट पर होते हैं जो फोटोस को ख़रीदते हैं।
9. ऑनलाइन पढ़ाकर
अगर आपको किसी सब्जेक्ट की अच्छी जानकारी है तो आप ऑनलाइन बच्चो को पढ़ाकर भी घर बैठे पैसे कमा सकते हो। ऑनलाइन एजुकेशन देकर पैसा कमाने के लिए आपको किसी भी टीचिंग प्लेटफार्म अपना अकाउंट बनाना है और फिर अपने पसंदीदा सब्जेक्ट पर आपको कोर्सेस, टीचिंग वीडियो बनाकर अपलोड करना है।
इसके बाद विद्यार्थी धीरे-धीरे आपके साथ जुड़ने लगते हैं और फिर अलग-अलग माध्यम से आपकी कमाई भी होने लगती है। ऑनलाइन पढ़ाने के लिए आप Youtube, Udemy, Teachable, और Vedantu जैसे प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बना सकते हो और बच्चो को पढ़ाकर ऑनलाइन ही पैसे भी कमा सकते हो। यह काम आप अपने स्मार्टफोन से भी कर सकते हो, लैपटॉप होना जरूरी नहीं है।
उदाहरण के लिए Physics Wallah जैसे कई यूट्यूब चैनल जिन्होंने एक छोटे स्तर से ऑनलाइन पढ़ाने की शुरुआत की थी। और वे करोड़ों रुपए अपने कोर्स तथा यूट्यूब चैनल से कमा रहे हैं।
10. पॉडकास्ट बनाकर
पॉडकास्ट एक ऑडियो फाइल होता है, जिसमे आप किसी विषय पर बात कर सकते हो या फिर कोई जानकारी लोगो के साथ शेयर कर सकते हो। अगर आप अच्छा बोल लेते हो और आपको लगता है की लोग आपको या आपकी बातों को सुनिंगे तो आपके लिए ऑनलाइन पैसा कमाने का यह एक बढ़िया तरीक़ा साबित हो सकता है।
इंडिया में पॉडकास्ट बनाने के लिए आप Spotify Podcast, Apple Podcast या Pocket FM जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हो। आपको बस अपना पॉडकास्ट बनाकर इन प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना है, उसके बाद जितने ज़्यादा लोग आपके पॉडकास्ट को सुनिंगे, उतना ही ज़्यादा पैसा आप कमा पाओगे।
वैसे इंडिया में आजकल वीडियो पॉडकास्ट भी काफ़ी ज़्यादा चल रहा है, तो आप चाहो तो यूट्यूब पर अपने वीडियो पॉडकास्ट भी अपलोड कर सकते हो और चैनल के चलने पर आप उससे मोटा पैसा कमा सकते हो। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Ranveer Allahbadia और Raj Shamani जैसे यूट्यूबर अपने एक वीडियो पॉडकास्ट में बुलाने के लिए लोगो से लगभग 15 से 20 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं।
11. ऐप डेवलपमेंट
आज के समय में जहाँ दिन प्रतिदिन बाजार में एप्स लॉन्च हो रही हैं ऐसे समय में एप डेवलपमेंट करके अच्छी खासी कमाई की जा सकती है! किसी भी एप्लीकेशन को बनाने अथवा डेवलपमेंट करने के लिए Java, Python, Ruby, Css, C++, Html जैसी लैंग्वेज आना जरूरी होता है। अगर आपको नहीं आती है तो आप ऑनलाइन यूट्यूब की मदद से सीख भी सकते हो।
आप खुद की एप्लीकेशन बनाकर उसे गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश कर सकते हैं और उसमें गूगल एडमॉब के द्वारा एडवर्टाइजमेंट लगाकर इनकम कर सकते हैं। इसके अलावा आप दूसरे लोगो के लिए भी ऐप बना सकते हो और 10,000 से लेकर 1 लाख तक चार्ज कर सकते है। अपने लिए क्लाइंट ढूंडने के लिए आप फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म या सोशल मीडिया ग्रुप्स की मदद ले सकते हो।
अगर आप एक कोडर हो या इंजीनियरिंग स्टूडेंट हो तो ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए इस तरीक़े का इस्तेमाल कर सकते हो।
12. ट्रेडिंग करके
स्टॉक मार्केट में रुचि और अच्छी जानकारी के बाद आप जल्दी ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ट्रेडिंग भी कर सकते हो। ट्रेडिंग में आपको किसी कंपनी के स्टॉक को खरीदना होता है और फिर उसके स्टॉक की क़ीमत बढ़ने के बाद उसको बेच देना होता है।
बारीकी से मार्केट रिसर्च और कंपनियों का एनालिसिस करने के बाद आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके पैसा कमा सकते हो। जी हाँ, इसके लिए आपको Zerodha, Upstox, 5Paisa जैसे ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट बनाने की आवश्यकता होगी। जिसे पैन कार्ड, फोन नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड जैसे दस्तावेज अपलोड करके घर बैठे आसानी से बनाया जा सकता है।
अगर आपको ट्रेडिंग नहीं आती है तो आप ऑनलाइन यूट्यूब की मदद से सीख भी सकते हो। जिसके लिए यूट्यूब पर Pushkar Raj Thakur या IITian Trader के चैनल बेस्ट हैं।
ध्यान रहे की स्टॉक मार्केट में निवेश या ट्रेड करना जोखिमभरा हो सकता है, इसमें आपका भारी नुक़सान भी हो सकता है। इसलिए सोच समझकर ट्रेडिंग या निवेश करें।
यह भी पढ़ें: Groww App से पैसे कैसे कमाए?
13. ड्रॉपशिपिंग
ऑनलाइन पैसा कमाने का ड्रॉपशिपिंग भी एक बढ़िया तरीका है। इस ऑनलाइन काम में आपको अपने पास फिजिकल रूप से किसी भी चीज या प्रोडक्ट को रखने की आवश्यकता नहीं होती है।
आपको बस एक ऑनलाइन स्टोर बनाना होता है और अलग-अलग कंपनी के प्रोडक्ट उसमें लिस्ट(अपलोड) करने होते हैं और जब कोई कस्टमर आपके स्टोर से किसी वस्तु की खरीदारी करता है। तो आपको कंपनी को इनफॉरमेशन देनी होती है और कस्टमर की जानकारी देनी होती है, जिसके बाद कंपनी डायरेक्ट कस्टमर के डिलीवरी एड्रेस पर आइटम डिलीवर कर देती है। इस प्रकार से आपको हर बिक्री पर कमीशन मिल जाता है।
ड्रॉपशिपिंग शुरू करने के लिए या ख़ुद का ऑनलाइन स्टोर बनाने के लिए आप Shopify या WooCommerce जैसे प्लेटफॉर्म की मदद ले सकते हो। ड्रॉपशिपिंग से पैसा कमाने की अधिक जानकारी के लिए आप ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
14. वेबसाइट/ऐप को टेस्ट करके
ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आप वेबसाइट/एप्लीकेशन को टेस्ट करने का काम भी कर सकते हो। कंपनिया अपने प्रोडक्ट को बहतर बनाने के लिए इस तरह का टास्क करवाती हैं जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं।
UserTesting, TryMyUI, या Applause जैसे बहुत से प्लेटफॉर्म हैं जहाँ पर जाकर आप रजिस्टर कर सकते हो उसके बाद आपको एक छोटा सा टेस्ट देना है। यदि टेस्ट पास कर लेते हैं, तो आपको वेबसाइट और एप्लीकेशन को टेस्ट करने का काम दिया जाएगा, जिसे टेस्ट करके आपको यह बताना है कि, वेबसाइट और एप्लीकेशन की खूबी क्या है और इसमें क्या-क्या कमी है। इस काम को 18 साल से अधिक की उम्र के लोग कर सकते हैं।
टेस्टिंग के दौरान, आपको कुछ सवालों के जवाब देने होते हैं या अपने एक्सपीरियंस को रिकॉर्ड करना होता है। इस तरह के काम में आपको प्रति टेस्ट के हिसाब से पैसे मिलते हैं। फ्री टाइम में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यह भी एक बढ़िया तरीक़ा है।
15. वर्चुअल असिस्टेंट बनकर
वर्चुअल असिस्टेंट (Virtual Assistant) उसको बोलते हैं जो ऑनलाइन किसी कंपनी या व्यक्ति के लिए काम करता है। वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में आप कई तरह के काम कर सकते हो, जैसे ईमेल मैनेज करना, डेटा एंट्री करना या सोशल मीडिया हैंडल करना। ये काम आप घर से कर सकते हो, बस आपको एक कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी।
वर्चुअल असिस्टेंट बनने के लिए आपको किसी खास डिग्री की भी जरूरत नहीं है, लेकिन अगर आपको टाइपिंग, कम्युनिकेशन, और कुछ बेसिक सॉफ्टवेयर एवं इंटरनेट की थोड़ी बहुत जानकारी है तो आप यह काम आसानी से कर पाओगे। अपने लिए यह काम या क्लाइंट ढूंडने के लिए आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स जैसे Upwork, Freelancer, या Fiverr की मदद ले सकते हो।
यह भी एक अच्छा तरीका है घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का, और इसमें आप जितना काम करोगे, उतना ही पैसा आप कमा पाओगे।
16. ऑनलाइन गेम खेलकर
जी हाँ! आजकल आप ऑनलाइन मोबाइल में गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हो। ऐसे कई गेमिंग प्लेटफॉर्म मौजूद हैं जो आपको कुछ आसान से गेम जैसे क्विज़ गेम, कैज़ुअल गेम्स, और स्किल-बेस्ड गेम्स खेलने के बदले रिवॉर्ड एवं कैश प्राइस भी देते हैं।
गेम खेल कर कमाई करने के लिए आपको अपने मोबाइल में Winzo, Zupee या MPL जैसी गेमिंग ऐप को डाउनलोड कर लेना है और फिर उस पर अकाउंट बनाना होता है। इसके बाद अलग-अलग गेम आपको मिलते हैं, आप किसी को भी खेल सकते हो। कुछ ऐप्स में आपको किसी किसी गेम को खेलने के लिए कुछ पैसे भी लगाने पढ़ सकते हैं।
गेम खत्म होने के बाद यदि आप विजेता होते हैं, तो जीता गया पैसा आपके गेम ऐप के वॉलेट में आ जाता है, जिसे आप बाद में मिनिमम विड्रोल लिमिट पूरी होने पर बैंक अकाउंट, यूपीआई अकाउंट या फिर दूसरे ऑनलाइन डिजिटल वॉलेट में ले सकते हैं।
ऑनलाइन इस तरीके से पैसे कमाना जितना आसान लगता है उतना ही यह जोखिम भरा भी है, ऐसी ऐप्स का इस्तेमाल करते हुए कई बार पैसे डूबने का और लत लगने का भी खतरा बना रहता है।
17. ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स
इस काम में आपको कंपनियों या व्यक्तियों द्वारा दिए गए डेटा को किसी सॉफ़्टवेयर, स्प्रेडशीट, या डॉक्यूमेंट में सही से दर्ज करना होता है। इस काम को करने के लिए आपको बस नॉर्मली टाइपिंग और बेसिक कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए, इसलिए इसे कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है।
डाटा एंट्री के लिए ज़्यादातर जॉब्स पार्ट-टाइम और फ्रीलांस होती हैं, जिनको आप कभी भी या कहीं से भी कर सकते हो। आपको बस टॉप फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे Fiverr, Upwork, Freelancer आदि। पर जाकर रजिस्टर करना है और फिर यहाँ से आप अपने लिए क्लाइंट ढूंड सकते हो और घर बैठे डेटा एंट्री का काम करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो।
पूरी जानकारी के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब कैसे करें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
18. ऑनलाइन ईबुक बेचकर
आप ऑनलाइन ईबुक बेचकर भी घर बैठे कमाई कर सकते हो। बस आपको जिस भी टॉपिक की अच्छी जानकारी है, उससे संबंधित एक ईबुक बनानी है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपको स्टॉक मार्केट की अच्छी जानकारी है, तो आप उससे संबंधित एक ईबुक बना सकते हो और फिर उसे ऑनलाइन बेच सकते हो।
जब आपकी ईबुक पूरी तरह से तैयार हो जाए, तो आप उसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म जैसे Amazon Kindle, Google Play Books, सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनल, या अपनी खुद की वेबसाइट या ब्लॉग के जरिए बेचकर पैसे कमा सकते हो।
जैसे की आप नीचे स्क्रीनशॉर्ट में देख सकते हो की इंडिया के टॉप ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल जी अपने ब्लॉग (ShoutMeLoud) पर एफ़िलिएट मार्केटिंग से संबंधित ईबुक बेच रहे हैं। इसी तरह, आप भी अपनी ईबुक के लिए एक ब्लॉग बना सकते हो और उसे ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हो।
19. PPD और URL शॉर्टनर वेबसाइट से
PPD और URL शॉर्टनर वेबसाइट से पैसे कमाना एकदम फ्री है। क्योंकि इसमें आपको किसी भी तरह की वेबसाइट या ब्लॉग बनाने की आवश्यकता नहीं है। आपको सबसे पहले किसी भी URL शार्टनर वेबसाइट जैसे TinyURL, Adf.ly या Shorte.st इत्यादि के ऊपर रजिस्टर कर लेना है। उसके बाद आपको वहां पर किसी भी तरह के लिंक जैसे किसी वायरल वीडियो के लिंक को शॉर्ट कर लेना है।
अब आपको उस लिंक को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में या फेसबुक पेज में, या फिर किसी भी तरह से दोस्तों के साथ शेयर कर लेना है। अब उस वीडियो को देखने के लिए अगर कोई उस लिंक पर क्लिक करेगा तो उस शॉर्ट किए गए लिंक से सामने वाले यूजर को कुछ एडवर्टाइजमेंट दिखाई देगी। जिससे आपकी अर्निंग होती है। आप 1000 व्यूज पर आसानी से करीब 2$ से लेकर $5 तक की कमाई कर सकते हैं। वही बाद में आप उन वेबसाइट से पेटीएम या Paypal के थ्रू पैसा भी खाते में निकाल पाएंगे।
इसी तरह, PPD वेबसाइट्स जैसे UploadOcean या FileIce पर फाइल अपलोड करके आप प्रति डाउनलोड के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं। ये दोनों तरीके घर बैठे कमाई करने के लिए बेहद आसान हैं। उदहारण के लिए आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि अब तक मैने URL शॉर्टनर वेबसाइट से $489 की कमाई कर ली है। साथ ही मैंने लाइफटाइम कमाई $2,859 से अधिक कर ली है।
💡 अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल में वीडियो देखकर पैसा कमाना चाहते हो तो वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप को ट्राय कर सकते हो।
20. रेफर एंड अर्न ऐप्स से
आज के समय अगर आपको जल्दी ऑनलाइन पैसा कमाना है तो ऐप रेफर सबसे बढ़िया ऑप्शन बन चुका है। क्योंकि इसमें न ही आपको कोई इंवेस्टमेंट करनी होती है और न ही किसी तरीके का ज्यादा झंझट होता है। आपको बस कोई ऐसी रेफरल ऐप डाउनलोड करनी है जो की ट्रस्टेड हो और रेफर करने पर अच्छा कमीशन देती हो।
ऐप डाउनलोड करने के बाद उसपर रजिस्टर करना है, जिसके बाद आप उस ऐप के रेफरल कोड को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे। अब अगर उस रेफरल कोड के साथ आपका दोस्त ऐप डाउनलोड और रजिस्टर करेगा तो उसको भी कुछ बेनिफिट (रिवॉर्ड) मिलेगा। बाद में आप उस कमाई को तुरंत खाते में विड्रॉल कर पाएंगे।
जैसे की आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हो की पेटीएम ऐप आपको 3 सक्सेसफुल रेफर करने पर ₹333 का कैशबैक दे रहा है। रेफर एंड अर्न से पैसे कमाने के लिए आप मेरी नजर में कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे Google Pay, Paytm या PhonePe आदि को ट्राय कर सकते हो। और अधिक ऐप्स की जानकारी के लिए आप Refer and Earn Apps का यह पोस्ट भी पढ़ सकते हो।
21. मोबाइल डाटा बेचकर
हम सभी अपने फ़ोन में अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा पैक का इस्तेमाल करते हैं और हम अपना रोज़ाना का डाटा पूरा इस्तेमाल भी नहीं कर पाते है। ऐसे में जो डाटा बचा हुआ रहता है, वह फालतू में खराब होता है, परंतु अब आप अपने बचे हुए डेटा की बिक्री करके पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Packetshare या Repocket जैसे ऐप्स को इंस्टॉल कर लेना है और कुछ महत्वपूर्ण सेटिंग कर देनी है और परमिशन देनी है।इसके बाद यह एप्लीकेशन ऑटोमेटिक आपका जो भी डाटा बचा रहता है, उसे इकट्ठा कर लेती है और थर्ड पार्टी को बेचती है और उसमें से कुछ पैसा आपको भी देती है।
यह हैं वो कुछ तरीक़े जिनसे आप इंटरनेट की मदद से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो। अगर आपको कोई नया तरीक़ा मालूम है तो वो जरूर बताए, साथ ही अगर आपका कोई सवाल है तो वो भी नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
इसके अलावा ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ और भी तरीक़े हैं जैसे;
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?
- 20 बेस्ट पैसे कमाने वाली वेबसाइट
संबंधित प्रश्न
अगर आप डेली ₹1000 तक की अर्निंग करना चाहते हैं तो आप इसके लिए अपना यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं। इसके अलावा आप ब्लॉगिंग, कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, फेसबुक ADs मैनेजर इत्यादि बनकर भी डेली 1000 से अधिक रुपए घर बैठे कमा सकते हैं।
जी नहीं, यह जरूरी नहीं है कि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप ही होना चाहिए। अगर आपके पास एक बढ़िया हैंग न करने वाला फोन है! तो आप उससे भी घर बैठे अर्निंग कर सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपके पास एक अच्छा इंटरनेट होना जरूरी है क्योंकि ऑनलाइन काम करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होगी।
फ्री में पैसे कमाने के लिए आप कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे Winzo, Zupee या Jumptask का इस्तेमाल कर सकते हो। इनपर पैसे कमाने के लिए आपको बस कुछ आसान टास्क जैसे, सर्वे कम्पलीट करना, Ads देखना या गेम खेलना आदि पूरे करने होते हैं।
ऑनलाइन बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जैसे कि फ्रीलांसिंग, ब्लॉगिंग, यूट्यूब चैनल शुरू करना, अफ़िलिएट मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, ऑनलाइन सर्वे में भाग लेना, और ऑनलाइन ट्यूटरिंग करना आदि। इन तरीकों में आपको अपनी स्किल्स का इस्तेमाल करके काम करना होता है और आप धीरे-धीरे अच्छी कमाई कर सकते हैं वो भी बिना अपना एक भी रुपये लगाये।
मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके हैं जैसे फ्रीलांसिंग, ब्लॉगिंग, यूट्यूब चैनल शुरू करना या फिर बेस्ट मनी मेकिंग ऐप्स का इस्तेमाल करना आदि। पूरी जानकारी के लिए आप यह पोस्ट पढ़ सकते हो।