RichIND क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? (RichIND Real or Fake?)
इंटरनेट पर आजकल कई सारे नए ऐसे Course लॉन्च हुए हैं जो कि पैसे कमाने के बारे में सिखाते हैं। लेकिन उनमें से अधिकतर कोर्स या तो फेक होते हैं या फिर वह सही तरीके से आपको नहीं सिखाते हैं। परंतु Richind एक ऐसा Trusted प्लेटफार्म है जो की 5 साल से इंटरनेट पर लोगों की चर्चा में है। दरअसल इसकी शुरुआत एक YouTuber द्वारा की गई है, जिसकी वजह से आपने इसकी कई सारे ADs तथा Promotion देखी होगी। लेकिन अभी भी लोगों को Richind Real Or Fake के बारे में संशय रहता है। परंतु लेख में मैं आपको RichIND से संबंधित सभी जानकारी को विस्तार से बताऊंगा की RichIND क्या है और इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं?
RichIND क्या है?
Richind एक E Learning प्लेटफॉर्म है जोकि लोगों को एक्स्ट्रा इनकम या पैसिव इनकम बनाने का मौका देता है। इसके साथ ही Richind पर आप अपने Brand को वर्ल्ड वाइड कैसे ले जाते हैं ये सीखोगे। साथ ही सोशल मीडिया से इनकम जेनरेट कैसे करें उसके बारे में आपको यह Platform जानकारी देता है।
Richind पर आपको 10+ से अधिक एक्सपीरिएंसड Trainer मिलते हैं। साथ ही अब तक इसके 1,40,000 से भी ज्यादा Students रह चुके हैं। वहीं अगर बात करें Richind प्लेटफॉर्म की Community Earning की तो वह 5.5Cr से भी अधिक है। Richind पर आपको 500+ से अधिक Live Traning सेशन मिलते हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से ऑनलाइन अर्निंग एक्सपर्ट बन जाओगे।
Details | Information |
---|---|
प्लेटफॉर्म का नाम | Richind |
फाउंडर | Yash kulshrestha |
एफिलिएट कमीशन | 20% |
ऑफिशियल वेबसाइट | richind.org |
RichIND is Real or Fake?
RichIND प्लेटफॉर्म एकदम रीयल है। यहां पर आपको Flexible Earning के ऑप्शन मिलते हैं। साथ ही यहां आपको 24×7 का कस्टमर सपोर्ट भी मिल जाता है अगर बात करें Richind की शुरुआत की तो साल 2018 में इसकी शुरुआत की गई। इसकी शुरुआत करने वाले Yash kulshrestha जोकि एक बेहद ऑनलाइन अर्निंग करके की दुनिया में बेहद जाने माने YouTuber और एक्सपर्ट है। इनके पास 10 साल से भी अधिक का एक्सपीरियंस है। इसलिए Richind ऑनलाइन अर्निंग करने के लिए एक बेहद Trusted Platform है।
RichIND कोर्स डिटेल्स
Richind पर आपको कुल 6 कोर्स मिलते हैं। जिनके अपने अपने Benefits भी हैं। उन कोर्स की डिटेल्स कुछ इस प्रकार से हैं;
Package | Details | Price |
---|---|---|
Starter Package | ऑनलाइन पैसे कमाने के पांच तरीके एफिलिएट मार्केटिंग CPA मार्केटिंग लीड जेनरेशन एक्सपर्ट Sales एक्सपर्ट | ₹260/- |
Intermediate Package | स्टार्टर पैकेज के सभी बेनिफिट्स कैनवा तथा फोटोशॉप एडिटिंग इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स इंस्टाग्राम ग्रोथ मास्टरी वीडियो एडिटिंग फुल कोर्स | ₹512/- |
Expert Package | इंटरमीडिएट पैकेज के सभी Benefits फेसबुक ADs एक्सपर्ट Instagram ADs एक्सपर्ट Google ADs एक्सपर्ट डिजिटल मार्केटिंग YouTube मास्टरी | ₹1,050/- |
Master Package | एक्सपर्ट पैकेज के सभी बेनिफिट्स मनी अट्रैक्शन कोर्स कम्युनिकेशन Skills पर्सनेल्टी डेवलपमेंट पब्लिक स्पीकिंग कोर्स इंटरव्यू सीक्रेट हैक्स | ₹2,299/- |
Brahmastra Package | मास्टर पैकेज के सभी बेनिफिट्स Finance मास्टरी स्टॉक मार्केट वेबसाइट डेवलपमेंट | ₹4,999/- |
Premium Pro | ब्रहमस्त्र पैकेज के सभी बेनिफिट्स Chat GPT, AI, Google Gemini डीटेल्ड कोर्स क्रुप्टो करेंसी MS एक्सेल पायथन एडिशनल कोर्स | ₹9,998/- |
RichIND में Registration कैसे करें?
Richind Platform पर नई रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको जीमेल आईडी, फोन नंबर इत्यादि की आवश्यकता होगी। उसके बाद नीचे दिए प्रोसेस को सावधानीपूर्वक फॉलो करें;
1. सबसे पहले Richind की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2. अब इसके बाद थोड़ा नीचे की तरफ आपको स्क्रॉल करना है। इसके बाद अब आपको सभी बताए गए Package दिखाई देंगे, आपको जो भी पसंद आता है उसके आगे दिए गए “Buy” बटन पर क्लिक करें।
3.अब इसके बाद आप Checkout Page पर चले जायेंगे। यहां पर आपको निम्न इनफॉर्मेशन को कुछ इस फॉर्मेट में भरना है।
- Referral Code: यहां पर अगर आपके पास इस प्लेटफॉर्म का एफिलिएट कोड है (अर्थात आपको किसी दोस्त ने बताया है तो उसका रेफर कोड) डालें। अगर नहीं है तो इसको ख़ाली छोड़ दें।
- Name: इसके बाद यहां पर अब आपको अपना पूरा नाम डालना है।
- Enter State: यहां पर अपने राज्य का नाम आपको सेलेक्ट करना है।
- Enter Mobile Number: अब इसके बाद फिर यहां पर अपना फोन नंबर डालें।
- Email Id: यहां पर आपको अपने ईमेल आईडी को ऐड करना है।
- Password: अब इस प्लेटफॉर्म पर Login करने के लिए आपको पासवर्ड की आवश्यकता होगी इसलिए यहां पर क्लिक करके आप एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाएं।
- Confirm Password: इसके बाद उसी पासवर्ड को Confirm करने के लिए दोबारा एंटर करें।
- Next: अब सभी इनफॉर्मेशन और Terms को एक्सेप्ट करने के बाद Next पर टैप करें।
4. अब इसके बाद Pay with QR सेलेक्ट करें फिर Place Order पर टैप करें। इसके बाद अब यहां आपको UPI ID दिखेगी आपको उसपर पेमेंट करना है।
नोट: आप QR कोड को Scan करके भी अपने पैकेज के अनुसार पैसे सेंड कर सकते हैं।
5. जैसे ही पेमेंट आपने कर दी है उसके बाद अब Need Support पर टैप करें। फिर आप Telegram पर Redirect हो जाओगे। यहां पर अब आपको पेमेंट का स्क्रेनशॉट भेजना है।
इसके बाद आपका कोर्स Richind के द्वारा एक्टिवेट कर दिया जाएगा। जिसके बाद आप कोर्स संबंधित वीडियो को आसानी से एक्सेस कर पाओगे।
💥 ध्यान दें: अगर आप ज़्यादा पढ़े लिखे नहीं हो और घर बैठे पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते हो तो डाटा एंट्री वर्क, बेस्ट घर बैठे जॉब या घर बैठे पैकिंग का काम कर सकते हो और आसानी से महीने का 30 हज़ार कमा सकते हो।
RichIND से पैसे कैसे कमाए?
Richind से पैसे कमाने के लिए आपको पहले कोर्स ज्वाइन करना होगा। क्योंकि उसके बाद Rinchind से Passive Income के रास्ते खुल जाते हैं। आइए जाने;
1. कोर्स कमीशन से पैसे कमाएं
सबसे पहला जो तरीका Richind से पैसे कमाने का है वह कोर्स सेलिंग का ही है। दरअसल हर कोर्स को सेल करने पर उसका 10% आपको मिल जाता है। एग्जांपल के लिए अगर आप अपने दोस्त से यह कोर्स का कोई पैकेज Sell करवाते हैं। तो अब जैसे ही वह पैकेज खरीदेगा तो उसका 10% आपको तुरंत मिल जाएगा। जोकि आपको Richind Platform पर डैशबोर्ड में दिख जायेगा। जिसके बाद आप उसे तुरंत Withdrawal करवा सकते हैं।
2. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाएं
यहां पर जब भी आप कोई कोर्स खरीदते हैं तो आपको Basic Package के साथ ही एफिलिएट मार्केटिंग सीखने को मिल जाता है। जब आप एफिलिएट मार्केटिंग एक्सपर्ट बन जाते हैं तब आप आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। आप किसी भी प्रोडक्ट जोकि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट या अन्य एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफार्म पर उपलब्ध है! उसे Promote कर सकते हैं। उसके बाद आपको 5% से लेकर 10% कमीशन मिलता है। इस प्रकार आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसे कमा पाओगे।
अगर आप एफ़िलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने की डिटेल जानकारी जानना चाहते हो तो Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
3. क्रिप्टो करेंसी से पैसे कमाएं
Richind पर आपको क्रिप्टोकरंसी के बारे में विस्तार से सिखाया जाता है कि किस प्रकार से क्रिप्टो करेंसी में आपको निवेश करना है। वहीं कौन सी नई क्रिप्टोकरंसी में आपको निवेश करके ज्यादा फायदा मिलेगा! उसके बारे में जानकारी दी जाती है।
वहीं इसके कोर्स में आपको नेवली लॉन्च्ड क्रिप्टोकरंसी के बारे में भी बताया जाता है। साथ ही क्रिप्टोकरंसी की Minning कैसे करना है? वह भी कोर्स में सिखाया जाता है। जिसको सीखने के बाद आप घर बैठे क्रिप्टोकरंसी की Minning करके करोड़ों रुपए कमा पाओगे।
4. ADs चलाकर पैसे कमाएं
Richind के इंटरमीडिएट तथा उसके ऊपर के कोर्स में आपको एडवर्टाइजमेंट एक्सपर्ट Course सिखाया जाता है। यहां पर किस प्रकार से आपको फेसबुक, इंस्टाग्राम में अन्य सोशल मीडिया पर एडवर्टाइजमेंट चलानी है! उसके बारे में सिखाया जाता है।
साथ ही किस तरीके से आप एक बेहतरीन एडवर्टाइजमेंट तैयार कर सकते हैं, वह भी आपको इस कोर्स में सिखाया जाएगा। इसको सीखने के बाद आप अपने किसी प्रोडक्ट को एडवर्टाइजमेंट के थ्रू प्रमोट कर सकते हैं और पैसे अर्न कर सकते हैं।
5. सोशल मीडिया एक्सपर्ट बनकर पैसे कमाएं
सोशल मीडिया पर आजकल कितने पैसे कमाए जा सकते हैं यह तो आप बड़े बड़े YouTubers तथा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को देख कर समझ ही गए होंगे। Rinchind में आपको कोर्स के सोशल मीडिया एक्सपर्ट, यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम ग्रोथ हेक्स इत्यादि भी बताए जाते हैं।
साथ ही यूट्यूब चैनल SEO के बारे में भी कोर्स के अंदर सीखने को मिलता है। जिसके बाद आप अपना यूट्यूब चैनल खोलकर लाखों रुपए कमा पाओगे। साथ ही बाकी सोशल मीडिया पर भी काफी जल्दी पॉपुलर हो सकते हैं।
6. वेबसाइट डेवलपमेंट से पैसे कमाएं
आज के समय में हर किसी कार्य को ऑनलाइन ले जाया जा रहा है। जिसके लिए वेबसाइट की आवश्यकता होती है परंतु हर किसी को वेबसाइट बनाना नहीं आता है। जिसकी वजह से आजकल वेबसाइट डेवलपमेंट काफी Trending पर है। आप इस कोर्स को सीख कर के अन्य लोगों के लिए वेबसाइट बनाकर काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
साथ ही आप अपनी वेबसाइट भी बना सकते हैं। बाद में उसका SEO करके उसे रैंक करवाकर Google ADs की सहायता से पैसे कमा सकते हैं।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
RichIND से पैसे कैसे निकालें?
Richind में आप जो भी अर्निंग करते हैं और वह बैंक अकाउंट में कैसे जायेगी! उसको जानने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें;
1. सबसे पहले Richind की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2. अब फिर Login होने के बाद Menu पर टैप करें। फिर इसके बाद Profile में KYC पर टैप करें।
नोट: आपको Richind में पैसे withdraw करने के लिए पहले KYC करनी होगी।
3. अब इसके बाद KYC करने के लिए आपको निम्न डिटेल्स को इस प्रकार से भरना है।
- Bank Name: आपको यहां पर उस बैंक का नाम लिखना है जिसमें आपको पेमेंट लेनी है।
- Bank Holder Name: अब इसके बाद यहां पर बैंक खाता धारक अर्थात आपको जो नाम बैंक में हैं वह ऐड करें।
- Bank Account Number: फिर अपना बैंक अकाउंट नंबर डालें।
- IFSC Code: अब इसके बाद अपने बैंक का IFSC कोड डालें।
- UPI ID: फिर यहां पर अपना UPI ID डालें।
- Submit: यह सब इनफॉर्मेशन भरने के बाद Submit पर क्लिक करें।
अब KYC होने में थोड़ा समय लगेगा। इसलिए 24 से लेकर 48 घंटे के इंतजार करें। KYC होने के बाद फिर आप पैसे Withdrawal कर पाओगे।
4. अब फिर से Menu पर टैप करें। फिर इसके बाद Withdrawal Request पर क्लिक करें।
5. अब यहां पर अपना Ammount डालें। उसके बाद Request पर टैप करें।
अब आपको रिक्वेस्ट Richind ऑफिशियल को Redirected हो जायेगी। अब जल्द ही आपका कमाया हुआ बैलेंस आपके खाते में Transfer कर दिया जाएगा।
RichIND User Reviews & Payment Proofs
RichIND का यूजर रिव्यू काफी ज्यादा अच्छे है। क्योंकि इसके सभी कोर्स अफोर्डेबल हैं। साथ ही अगर बात करें इसके अर्निंग प्रूफ की तो RichIND से ExtraTimes 2.0 ने करीब एक हफ्ते में ₹9,500 रुपए की अर्निंग की थी। जिसके लिए उन्होंने इस कोर्स को अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्रमोट किया था। जहां से उन्हें काफी अच्छी लीड्स मिली।
इसके अलावा Earn Times नामक यूट्यूब चैनल के मालिक ने इससे सिर्फ एक रेफर पर ₹200 रुपए की अर्निंग मात्र एक दिन में की थी। वहीं उन्होंने एक दिन में इससे अधिकतम ₹400 रुपए कमाए हैं। साथ ही बाद में उन्हें अपने UPI के माध्यम से विड्रॉल भी कर लिया था। साथ ही Next Motive ने इससे 30 दिन के नादर ₹54K रुपए की अर्निंग की है। जिसके लिए उन्होंने इसे अपने दोस्तों और फॉलोअर्स को रेफर किया था।
आशा करता हूँ की RichIND से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल गई होगी, अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो। बाक़ी RichIND की तरह ही और भी कुछ प्लेटफॉर्म हैं जिनपर आप ऑनलाइन लर्निंग के साथ साथ अर्निंग भी कर सकते हैं जैसे Bizgurukul, Growth Addicted, LeadsArk, LeadsGuru, Millionaire Track और IDigitalPreneur !
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- Paytm से पैसे कैसे कमाए?
- Flipkart से पैसे कैसे कमाए?
- Amazon से पैसे कैसे कमाए?
- YouTube से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
Richind पर मिनिमम Payout ₹200 रुपए हैं। इसी के साथ ही विड्राल टाइम सुबह 10.00 बजे से लेकर दोपहर के 12.00 बजे तक है। इसी के बीच आप Withdrawl Request कर सकते हैं।
जी हां, आप आसानी से Richind के माध्यम से कोर्स को सीखकर पैसे कमा सकते हैं। साथ ही आप कोर्स को प्रोमोट करके भी 20% कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
Ayodhya se hai ji
Abhishek Rajput
Thanks for information this information is very helpful
Intermediate Package
Abhishek Rajput
Sir isse koi side-effects to nahi hai
Aur hamlog gaw se hai hamlog ko bhi aise working karna chahiye but thoda dar lagta hai
Haan aap kar sakte ho. iske alawa online paise kamane ke aur bhi kai tarike hain. apko online paise kaise kamaye? ka yeh post padhna cahaiye.
Isme kitna logo ko jodna hota hai