IDigitalPreneur क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? (Real or Fake?)
IDigitalPreneur के बारे में आपने यूट्यूब, सोशल मीडिया या अन्य दोस्तों से अवश्य सुना होगा। लेकिन Idigitalpreneur क्या है और इससे Earning कैसे होगी, कब से Earning होगी? इसके बारे में आपको सही जानकारी होना बेहद आवश्यक है। क्योंकि तभी आप घर बैठे इस Platform से लाखों रुपए कमा पाओगे।
IDigitalPreneur एक डिजिटल लर्निंग तथा अर्निंग प्लेटफॉर्म हैं जहां पर घर बेठे कैसे कमाने के बारे में वीडियो कोर्स के माध्यम से सिखाया जाता है। परंतु Idigitalpreneur Real Or Fake? यह भी अधिकतर लोग जानना चाहते हैं। इसलिए इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि Idigitalpreneur से पैसे कैसे कमाए? क्या वास्तव में यह रियल है!
IDigitalPreneur क्या है?
IDigitalPreneur एक डिजिटल E Learning प्लेटफॉर्म है। यहां पर आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के, रेडियो, प्रिंट मीडिया तथा डिजिटल मार्केटिंग के Detailed कोर्स मिल जाते हैं। इसके साथ ही मौजूदा कोर्स की देखकर के आप आसानी से डिजिटल मार्केटिंग Skills, Online Earning Skills को अपने अंदर डेवलप कर सकते हैं। Idigitalpreneur इसके अलावा वाइड रेंज में कई सारे कोर्स प्रोवाइड करवाता है। सभी कोर्स की Detailed जानकारी नीचे हैं।
IDigitalPreneur का इस्तेमाल आप वेबसाइट तथा ऐप के माध्यम से आसानी से कर पाओगे। प्ले स्टोर पर इसके ऐप वर्जन के 1,000,000+ से भी अधिक डाउनलोड मोजूद हैं। इसी बात से आप Idigitalpreneur की लोकप्रियता को आंक सकते हैं। इस प्लेटफार्म की सबसे बाडिया खासियत ये है कि यह आपको Lifetime Access प्रोवाइड करवाता है।
Details | Information |
---|---|
प्लेटफॉर्म का नाम | IDigitalPreneur |
प्लेटफॉर्म फाउंडर | Mr. Ashutosh Pratihast |
कांटेक्ट सपोर्ट | 18005728371, 9625136861 |
कमाई के तरीके | डिजिटल मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, यूट्यूब, एनीमेशन कोर्स इत्यादि। |
ऑफिशियल वेबसाइट | www.idigitalpreneur.com |
IDigitalPreneur Real or Fake?
जैसा कि हमने आपको बताया की ये Play Store पर भी उपलब्ध है। वहीं एक अर्निंग ऐप के हिसाब से इसकी Ratings भी काफी बढ़िया है। यह High Quality कोर्स प्रोवाइड करवाता है जिसकी वजह से इसका सक्सेस रेट भी काफी बड़ियां हैं। IDigitalPreneur की रिपोर्ट के अनुसार इसमें अब तक 10K+ से अधिक लोगों को ट्रेनिंग दी है।
इसके साथ ही अगर बात करें Community Earning की तो वह भी 1Cr+ है। इस तरह से Idigitalpreneur एक Fake Platform तो बिलकुल भी नहीं है। बल्कि आप इसका इस्तेमाल करके आसानी से घर बैठे पैसे कमाने में सक्षम हो जाओगे।
💥 ध्यान दें: अगर आप ज़्यादा पढ़े लिखे नहीं हो और घर बैठे पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते हो तो डाटा एंट्री वर्क, बेस्ट घर बैठे जॉब या घर बैठे पैकिंग का काम कर सकते हो और आसानी से महीने का 30 हज़ार कमा सकते हो।
IDigitalPreneur कोर्स डिटेल्स
Idigitalpreneur पहले मात्र अपने 3 Courses को सेल करता था। लेकिन अब इसमें एक और Premium कोर्स भी ऐड कर दिया गया है। जिनकी इनफॉर्मेशन कुछ इस प्रकार से हैं;
Package | Details | Price |
---|---|---|
Elite | ऑनलाइन पैसा कमाने के 12 तरीके फ्री ट्रेनिंग WhatsApp Support, स्पेशल ट्रेनिंग एक्सेस Learn फ्रॉम एक्सपीरियंस्ड 5 लीडर Resume Writing ईमेल राइटिंग लिंकडिन ग्रोथ गाइड कंटेंट मार्केटिंग मार्केटिंग माइंडसेट रिस्क मैनेजमेंट Sales Pro, +5 एडिशनल कोर्स | ₹5,990/- (₹3,540 With Promocode) |
Pro | Elite Course के सभी बेनिफिट कंप्लीट डिजिटल मार्केटिंग कोर्स स्मार्ट कॉपीराइटिंग गाइड फेसबुक Ads मास्टरी गाइड फोटोशॉप एडिटिंग इंस्टाग्राम मार्केटिंग (Automation) इंग्लिश ग्रामर मास्टरी Wondershare Fimora मास्टरी | ₹11,800/- (₹6,999 With Promocode) |
Supreme | Pro Course के सभी फायदे Performance मार्केटिंग मास्टर गाइड AI Tools (Gemini, ChatGPT तथा अन्य टॉप AI Tools) पॉडकास्ट मास्टरी बेसिक टू एडवांस्ड SEO Google ADs मास्टरी अल्टीमेट इंस्टाग्राम ग्रोथ प्रीमियर प्रो ईजी मास्टरी Crypto मास्टरी | ₹17,700/- (₹11,800 With Promocode) |
Premium | सुप्रीम कोर्स के सभी फायदे FL Studio मास्टरी कोर्स वेब डेवलपमेंट ब्लेंडर मेगा कोर्स स्टॉक रिसर्च मास्टरी म्यूचुअल फंड मास्टरी वैल्यू इन्वेस्टिंग ऑल मार्केटिंग ट्रेडिंग कोर्स | ₹22,999/- (₹15,999 With Promocode) |
IDigitalPreneur में Registration कैसे करें?
1. सबसे पहले आप Idigitalpreneur की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2. अब इसके बाद Homepage में सामने ही Register Now पर टैप करें।
3. अब आप Sign Up पेज पर Redirected हो जाओगे। यहां पर आपको निम्न जानकारियों को भरना है।
- First Name: यहां पर आपको अपना पहला नाम भरना है। उदाहरण के लिए मेरा नाम ARUN KUMAR है तो यहां पर सिर्फ “ARUN” भरें।
- Last Name: अब यहां पर आपको अपना अंतिम नाम अर्थात “KUMAR” डालना है।
- Country: अब यहां पर अपनी कंट्री को सेलेक्ट करें।
- State: अब इसके बाद आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है।
- Age: फिर अब अपनी Age के बारे में इनफॉर्मेशन भरें।
- Gender: अब यहां पर आपको अपना जेंडर बताना है।
4. अब इसके बाद फिर आपको अन्य जानकारी कुछ इस प्रकार से भरनी है।
- Phone: फिर अब आपको अपना Valid फोन नंबर डालना है।
- Email: अब इसके बाद आप अपना पर्सनल ईमेल नंबर ऐड करें ताकि आपको भविष्य में सपोर्ट संबंधित समस्याएं न आएं।
- Password: फिर अब इस प्लेटफॉर्म पर Login करने के लिए एक पासवर्ड बनाएं।
- Confirm Password: अब फिर से उसी पासवर्ड को एंटर करें ताकि बह Confirm हों सके।
- Promocode: अब यहां पर अगर आपके पास Promocode हैं तो वह डालें।
- Sign Up: फिर Terms & Condition को एक्सेप्ट करके “Sign Up” पर क्लिक करें।
5. अब आपकी Idigitalpreneur में न्यू रजिस्ट्रेशन हो चुकी है जिसके बारे में कंफर्मेशन मैसेज भी आप देख पाओगे। अब Terms को फिर से एक्सेप्ट करें और Choose Plan पर टैप करें। इसके बाद आपको अपने जरूरत या Skills के हिसाब से जो भी Plan लेना है उसके आगे दिए गए “Buy Plan” के बटन पर टैप करें।
6. अब फिर से Terms को एक्सेप्ट करके “Pay Order” पर टैप करें। फिर अब पेमेंट मैथड में Google Pay सेलेक्ट करें।
7. उसके बाद अपना UPI PIN डालें और Transaction पूर्ण करें।
इस तरह से आप आसानी से Idigitalpreneur पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
💡 अब आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर टाइमपास करने के साथ साथ उससे पैसे भी कमा सकते हो। पूरी जानकारी के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, Telegram और WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? के यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
IDigitalPreneur से पैसे कैसे कमाए?
1. यूट्यूब चैनल खोलकर पैसे कमाए
आजकल अपने यूट्यूब पर कई सारे Animation चैनल देखें होंगे जोकि हमेशा Trending में ही रहते हैं। वह काफी फनी एनीमेशन होती है और बच्चे उसे बेहद पसंद करते हैं। उन एनीमेशन को आप Blender की हेल्प से सीख सकते हैं। Idigitalpreneur पर ब्लेंडर के साथ साथ एनीमेशन को बेहद अच्छे से सिखाया जाता है।
जिसके बाद आप अपना YouTube चैनल खोलकर करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। साथ ही यूट्यूब मास्टरी एडिशनल कोर्स आपकी इसमें काफी मदद करेगा। क्योंकि एनीमेशन वीडियो का SEO कैसे करना है और कैसे वीडियो को वायरल करना है! वह सब जानकारी आपको कोर्स मिल मिलेगी।
पूरा पोस्ट पढ़ें: YouTube से पैसे कैसे कमाए?
2. फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाए
फ्रीलांसिंग की सहायता से भी आप इस प्लेटफार्म पर काफी अच्छा पैसा अर्न कर सकते हैं। दरअसल यहां पर आपको एफिलिएट मार्केटिंग, एनीमेशन बनाना, वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, क्रिप्टोकरंसी रिसर्च, स्टॉक मार्केट, ट्रेडिंग इत्यादि के बारे में सिखाया जाता है।
साथ ही इसमें आर्टिकल राइटिंग, ऑटोमेशन, AI Tools इत्यादि के बारे में भी बताया जाता है। यह सब जानकारी सीखने के बाद आप फ्रीलांसिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपनी स्किल्स को फ्रीलांसिंग के जरिए पैसे में बदल पाओगे। फ्रीलांसिंग के लिए आप UpWork जैसे प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करें।
3. AI Tools एक्सपर्ट बनकर पैसे कमाए
आज के समय में ऑटोमेशन अर्थात AI Tools का जमाना है। यही वजह है की Idigitalpreneur में आपको AI Tools की पूर्ण जानकारी दी जाती है। साथ ही इंस्टाग्राम ऑटोमेशन भी सिखाया जाता है। जिसके माध्यम से आप अपने इंस्टाग्राम पेज को कुछ ही दिनों में Grow कर पाओगे।
बाद में आप उस इंस्टाग्राम पेज के जरिए अपने किसी भी Product, वेबसाइट इत्यादि को Promote कर सकते हैं। साथ ही आप किसी बड़ी कम्पनी के प्रोडक्ट को भी प्रमोट करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।
4. सही जगह Investing से पैसे कमाए
आज के समय अगर आपके पास पैसा है तो उसे सही जगह इन्वेस्ट करना बेहद जरूरी है। क्योंकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें क्रिप्टोकरंसी, ट्रेडिंग या फिर Mutual Fund की जानकारी नहीं होती है। जिसकी वजह से वह गलत जगह पैसे इन्वेस्ट कर लेते हैं। इसलिए किस तरीके से सही जगह पैसे को इन्वेस्ट करना है! वो भी कोर्स में बताया जाता है।
साथ ही टॉप 10 इन्वेस्टिंग प्लेटफार्म की लिस्ट भी आपको इस वीडियो कोर्स के अंदर दी जाएगी। जिनके अंदर अगर आप अपना पैसा निवेश करते हैं तो वह आने वाले कुछ ही सालों में 10 गुना तक बढ़ सकता है।
5. वेबसाइट डेवलपर तथा SEO एक्सपर्ट बनकर पैसे कमाए
इस कोर्स में वेबसाइट डेवलपमेंट तथा सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के बारे में विस्तार से सिखाया गया है। जिसको सीखने के बाद आप SEO एक्सपर्ट बन जाओगे। फिर आप अपनी Services को फ्रीलांसिंग के माध्यम से भेज सकते हैं। साथ ही अगर आप अपनी कोई Website शुरू करते हैं तो उसके माध्यम से भी आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।
6. IDigitalPreneur को रेफर करके पैसे कमाए
Idigitalpreneur आपको एक ऑप्शन और पैसे कमाने का देता है। दरअसल इसमें आपको Idigitalpreneur को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है। जिसके बाद अगर वह आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक्स के माध्यम से कोई कोर्स खरीदता है तो आपो 20% कमीशन मिल जाएगा। इस तरह से ज्यादा से ज्यादा Refer आपको घर बेठे लाखों रुपए दे देंगे।
💥 अगर आप मोबाइल ऐप्स से ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते हो तो मेरी नज़र में कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे Zupee, Sikka, Loco या OK Money App को आप ट्राय कर सकते हो। या फिर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? का पोस्ट पढ़ सकते हो।
IDigitalPreneur से पैसे कैसे निकालें?
1. सबसे पहले Idigitalpreneur की ऐप या वेबसाइट में Login हो जाएं।
2. अब इसके बार राइट साइड में उपर की तरफ दिए गए Three Dots पर टैप करें। फिर “Affiliate Panel” पर टैप करें।
3. अब फिर यहां लेफ्ट साइड में दिए गए Menu पर टैप करें। फिर KYC पर क्लिक करें।
4. अब यहां KYC करने के लिए आपको में निम्न जानकारियों को भरना है।
- Bank Name: अब यहां पर आपको अपने बैंक का पूरा नाम डालना है। उदाहरण के लिए “State Bank Of India” इत्यादि।
- IFSC: अब अपने बैंक से संबंधित IFSC कोड डालें।
- Name: अब इस जगह पर आपका जो भी नाम बैंक में हैं वह डालें।
- Account Number: अब अपना बैंक अकाउंट नंबर ऐड करें।
- Submit: यह सब इनफॉर्मेशन भरने के बाद Submit पर टैप करें।
5. अब एफिलिएट अर्निंग को Withdrawal करने के लिए Amount डालें ओर फिर Send Request पर क्लिक करें।
इस तरह से वर्किंग Hour में अब आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद आपको आपकी Payment प्राप्त हो जायेगी।
IDigitalPreneur Reviews & Payment Proofs
IDigitalPreneur से अब तक लाखों लोग घर बैठे पैसे कमा चुके हैं। जिसमें से OnlineWealth नामक युट्यूबर ने मात्र एक महीने में ₹55K हजार की इनकम जेनरेट की है। साथ ही उन्होंने एक दिन में IDigitalPreneur से अधिकतम कमाई ₹21,000 रुपए तक की है। इतनी कमाई करने के लिए OnlineWealth ने इस प्लेटफॉर्म के रेफरल लिंक को इंस्टाग्राम ADs तथा अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमोट किया है।
इसके अलावा Vivek ने इस प्लेटफॉर्म को ज्वाइन करके एक साल में ₹32 लाख की इनकम जेनरेट की थी। इसके लिए उन्होंने इसे अपने यूट्यूब ऑडियंस के साथ शेयर किया था। जहां से उन्होंने काफी अच्छी लीड्स प्राप्त की थी। साथ ही उन्होंने इसके कोर्स के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग सीखी और लाखों रुपए कमाएं।
आशा करता हूँ IDigitalPreneur से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको मिल गई होगी, अभी भी अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो। IDigitalPreneur की तरह ही और भी बहुत से प्लेटफॉर्म हैं जिनपर आप ऑनलाइन लर्निंग के साथ साथ अर्निंग भी कर सकते हैं जैसे Growth Addicted, LeadsArk, RichIND और LeadsGuru !
संबंधित प्रश्न
Idigitalpreneur में मिनिमम Payout मात्र ₹200 रुपए है। आप आसानी से ₹200 रुपए होने के बाद KYC कंप्लीट करें। फिर उसके बाद Withdrawal रिक्वेस्ट डालें।
जी हां, आप डायरेक्ट Idigitalpreneur को ही रेफर करके Commision के तौर पर पैसे कमा सकते हैं। साथ ही आप इसके कोर्स को सीखकर भी काफी अच्छा पैसा Earn कर सकते हैं।
सबसे पहले Idigitalpreneur में लॉगिन हो जाएं। अब Menu पर टैप करें और फिर Affiliate Panel में जाएं। यहां फिर से Menu पर टैप करें और जेनरेट लिंक पर टैप करें। अब इस लिंक को अपने दोस्तों को रेफर करें।