[FREE] मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? (रोज़ाना करें ₹1,500 की कमाई)
देश में अधिकतर लोगों के पास स्मार्टफोन मौजूद है और रोजाना हम सभी का काफी समय स्मार्टफोन चलाने में ही चला जाता है। अगर आप भी मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हैं तो आज मैं आपको मोबाइल फोन के माध्यम से इन्टरनेट का यूज करके ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीके बताने वाला हूँ।
जी हाँ! बिना किसी कंप्यूटर या लैपटॉप के सिर्फ़ एक स्मार्टफोन से आप ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू कर सकते हो। कुछ तरीक़े ऐसे हैं जैसे ब्लॉगिंग, एफ़िलिएट मार्केटिंग या यूट्यूब चैनल बनाना, जिसमे आपको शुरुवात में सीखने में और पैसा कमाने में कुछ महीनों का समय लग सकता है, लेकिन फिर उसके बाद आप आसानी से 40 से 50 हज़ार रुपये महीने के कमा पाओगे।
लेकिन अगर आपके पास इतना टाइम नहीं है और आपको मोबाइल से जल्दी पैसे कमाने हैं तो आप पैसा कमाने वाले ऐप्स को ट्राय कर सकते हो जिसमे आपको बस कुछ आसान से टास्क कम्पलीट करने होते हैं जिसके बदले आपको पैसे मिलते है। लेकिन इन ऐप्स से होने वाली कमाई भी थोड़ी कम होती है लगभग 5 से 15 हज़ार महीने के, जिससे आप अपनी पॉकेट मनी आसानी से निकाल सकते हो।
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? (21 तरीके)
मोबाइल से पैसा कमाने के तरीके | अनुमानित कमाई प्रति माह |
---|---|
फ्रीलांसिंग करके | ₹25,000 – ₹50,000 |
ऑनलाइन सर्वे कम्पलीट करके | ₹5,000 – ₹15,000 |
एफिलिएट मार्केटिंग से | ₹15,000 – ₹40,000 |
यूट्यूब चैनल बनाकर | ₹10,000 – ₹1,00,000 |
सोशल मीडिया से | ₹10,000 – ₹50,000 |
मोबाइल से ब्लॉग बनाकर | ₹10,000 – ₹70,000 |
ऑनलाइन पढ़ा कर | ₹15,000 – ₹60,000 |
मोबाइल से ट्रेडिंग करके | ₹10,000 – ₹50,000 |
मोबाइल से फेंटेसी टीम बनाकर | ₹5,000 – ₹20,000 |
ऑनलाइन फोटो बेच कर | ₹5,000 – ₹15,000 |
PPD वेबसाइट से | ₹3,000 – ₹17,000 |
URL शॉर्टनर वेबसाइट से | ₹3,000 – ₹16,000 |
रेफेर एंड अर्न ऐप्स से | ₹4,000 – ₹15,000 |
मोबाइल में वीडियो देखकर | ₹3,000 – ₹13,000 |
मोबाइल से प्रेडिक्शन करके | ₹4,000 – ₹17,000 |
मोबाइल में गेम खेल कर | ₹3,000 – ₹12,000 |
मोबाइल से कैप्चा सॉल्व करके | ₹3,000 – ₹13,000 |
रिसेलिंग करके | ₹5,000 – ₹30,000 |
मोबाइल में एक्स्ट्रा डेटा बेचकर | ₹1,000 – ₹3,000 |
मोबाइल से सवालों के जवाब देकर | ₹2,000 – ₹10,000 |
क्रिप्टो माइनिंग करके | ₹10,000 – ₹50,000 |
ऊपर बताई गई कमाई अनुमानित है, यह कम या ज़्यादा हो सकती है।
मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक ठीक ठाक स्मार्टफ़ोन, इंटरनेट कनेक्शन और बैंक अकाउंट (UPI ID) होना चाहिए जिसमे आप अपने कमाए हुए पैसे लोगे। इसी के साथ आपको एक भी रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है, आप बिल्कुल फ्री में अपने स्मार्टफोन की मदद से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो। इस पोस्ट में मैंने वो लगभग सभी तरीक़े बताए हैं जो आसान हैं और आज भी काम करते हैं।
1. फ्रीलांसिंग करके
मोबाइल से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीक़ा है फ़्रीलेंसिंग! चाहे आप अच्छा लोगो (Logo) बना लेते हैं, वीडियो की अच्छी एडिटिंग कर लेते हैं, अच्छे आर्टिकल लिख सकते हैं, डेटा एंट्री करना आता है या वॉइस ओवर कर लेते हैं मतलब अगर किसी भी काम में एक्सपर्ट हैं, तो आप घर बैठे मोबाइल से ही फ्रीलांसिंग करके कमाई कर सकते हैं।
फ्रीलांसिंग का काम पाने के लिए आपको Fiverr, Guru, Upwork, Freelancer जैसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना है। और उसके बाद आप जिस भी काम में एक्सपर्ट है उससे संबंधित जानकारी आपको अपनी प्रोफाइल पर डालनी है और अपनी एक GIG बना लेनी है। फिर आपको क्लाइंट के मेसेज आना शुरू हो जायेंगे।
यहां से आपको फ्रीलांसिंग के काम मिलते हैं, जिन्हें पूरा करके आप Dollar($) में भी कमाई कर सकते हैं। इन वेबसाइट पर दुनिया भर से कस्टमर होते हैं। इसलिए एक बार जब आप अच्छे Freelancer बन जाते हैं, तो आपकी कमाई की कोई लिमिट भी नहीं होती है। पूरी डिटेल जानकारी के लिए आप Fiverr से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
उदाहरण के लिए आप YouTuber Mraadul का यह वीडियो देख सकते हो जिसमे उन्होंने बताया है की कैसे वो सिर्फ़ फ्रीलान्स वीडियो एडिटिंग करके महीने का 2 लाख कमाते हैं।
2. ऑनलाइन सर्वे कम्पलीट करके
आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही ऑनलाइन छोटे मोटे सर्वे या टास्क कम्पलीट करके भी पैसा कमा सकते हैं। दरअसल Swagbucks, OK Money, Attapoll और FeaturePoints जैसी कई वेबसाइट और एप्लीकेशन है, जो सर्वे करके पैसे कमाने का मौका देती है।
इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपको किसी भी सर्वे प्लेटफार्म (वेबसाइट या ऐप) पर अपना अकाउंट बनाना है और फिर जो Survey आपको प्लेटफार्म के द्वारा दिए जाते हैं, उसे आपको Deadline (दिये गये समय) पूरा होने से पहले कंप्लीट कर देना है, जिसके बदले में आपको पॉइंट मिलता है।
आप इस Point को Gift Voucher के तौर पर एक्सचेंज कर सकते हैं या फिर Point को रियल कैश में कन्वर्ट करके उसे अपने Paypal या Bank Account में अथवा Paytm Wallet में ट्रांसफर करवा सकते हैं। जितने ज़्यादा और सही तरीक़े से आप सर्वे कम्पलीट करते हो उतने ही ज़्यादा नए सर्वे आपको मिलते हैं और उतनी ही अच्छी आपकी कमाई होती है।
3. एफिलिएट मार्केटिंग से
आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट या किसी भी सर्विस को ऑनलाइन बेचना होता है और बदलने में कंपनी आपको हर सेल पर एक निश्चित कमीशन देती है, बस इसी को ऐफ़िलिएट मार्केटिंग कहते हैं। ऐफ़िलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए आपको बस किसी अच्छे ऐफ़िलिएट प्रोग्राम को जॉइन करना है और उसके बाद आप जिस भी प्रोडक्ट या सर्विस को बेच सकते हो उसका लिंक आपको अपने सोशल मीडिया पेज, अकाउंट एवं ग्रुप्स, ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के माध्यम से शेयर करना है।
अब जब भी आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके कोई भी कस्टमर किसी भी Product/Service को ख़रीदेगा, तो आपको हर Sales पर कमीशन मिलेगा। शुरुवात में आपको किसी अच्छे ऐफ़िलिएट प्रोग्राम जैसे Amazon Affiliate, Flipkart, Godaddy, CJ Affiliate को जॉइन करना चाहिए। जितने ज़्यादा प्रोडक्ट आप अपने एफ़िलिएट लिंक से बेचोगे, उतने ज़्यादा पैसे कमा पाओगे।
अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाने का सोच रहे हो, तो आप Hostinger को चुन सकते हो। इससे आप आसानी से वेबसाइट बना सकते हो और होस्टिंग के साथ एक फ्री डोमेन भी मिल जाता है। वाकी एफ़िलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने की पूरी डिटेल जानकारी के लिए आप Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
4. यूट्यूब चैनल बनाकर
यूट्यूब के बारे में तो हम सब जानते हैं दिन भर ना जाने कितना समय यूट्यूब पर वीडियोस और शॉर्ट्स देखकर बिताते हैं। अगर आप एक स्टूडेंट हैं या वर्किंग प्रोफेशनल हैं, आप अपने मोबाइल से ही एक यूट्यूब चैनल बना सकते हो और पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।
यूट्यूब वीडियो पर Ad दिखाने के लिए 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पिछले 1 साल में होना चाहिए। इतनी कंडीशन पूरी करने के बाद यूट्यूब चैनल Monetization के लिए अप्लाई कर दें। चैनल मोनेटाइज हो जाने के बाद ऑटोमेटिक आपके यूट्यूब वीडियो पर Ad आती है, जिससे आपकी कमाई होती है।
जितना ज्यादा आपके यूट्यूब वीडियो को लोग देखेंगे, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। Ads के इलावा आप स्पॉन्सरशिप, ऐफ़िलिएट मार्केटिंग, सुपर चैट वगेरा से भी यूट्यूब से पैसे कमा सकते हो। पूरी डिटेल जानकारी के लिए YouTube से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट आप पढ़ सकते हो।
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ़ एक मोबाइल फ़ोन की ज़रूरत है। Mashable की रिपोर्ट के अनुसार इंडिया के टॉप यूट्यूबर भुवन बाम भी अपने मोबाइल से ही वीडियोस बनाते हैं और यूट्यूब से लाखों रुपए कमाते हैं।
5. सोशल मीडिया से
वर्तमान में अधिकतर कम्पनियां अपने प्रोडक्ट अथवा सर्विस की मार्केटिंग करवाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करती है। ऐसे में यदि आप सोशल मीडिया पेज/ग्रुप्स पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं और सोशल मीडिया पर आपकी Reach ज्यादा है। तो स्पॉन्सरशिप, ऐफ़िलिएट मार्केटिंग और Paid रिव्यूज़ करके आप सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक से लाखों रुपए महीना कमा सकते हो और यह सब आप अपने फ़ोन से ही कर सकते हो।
आप अपने मोबाइल से ही फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम पर Meme Pages, Shayari & Quotes Pages बना सकते हो और हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हो। फ़ेसबुक पर रोचक तथ्य पेज के मालिक Tushar Ganeriwal हर महीने लगभग 10 लाख रुपए सोशल मीडिया से कमाते हैं।
इसके इलावा आप सोशल मीडिया मैनेजर बन सकते हो, आप दूसरे लोगो का सोशल मीडिया अकाउंट अपने मोबाइल से ही मैनेज कर सकते हो और उनसे इस काम के बदले कुछ पैसे चार्ज कर सकते हो। आप ऑनलाइन ही फ़्रीलेंसिंग वेबसाइट पर जाकर अपने लिए सोशल मीडिया मैनेजर का काम ढूँढ सकते हो।
सोशल मीडिया से पैसा कमाने की पूरी डिटेल जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Snapchat से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
6. मोबाइल से ब्लॉग बनाकर
अगर आपको लिखने का शौक़ है या फिर आप किसी चीज़ में एक्सपर्ट हो तो मोबाइल से ही अपना ख़ुद का ब्लॉग बना सकते हो, और घर बैठे लाखों रुपए ब्लॉगिंग से कमा सकते हो।
आपको बस सबसे पहले अपने फ़ोन से ही WordPress (Paid) या Blogger (Free) पर जाकर अपना एक ब्लॉग बनाना है, और फिर जिस टॉपिक की आपको अच्छी जानकारी है उससे संबंधित हाई क्वालिटी आर्टिकल अपने ब्लॉग पर लिखकर पब्लिश करने हैं। आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते हो या फिर एसे टॉपिक पर जिसको लोग गूगल पर सर्च करते हो।
एक बार जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाये तो आप Google Adsense, Affiliate Marketing और स्पॉन्सरशिप के माध्यम से अपने ब्लॉग से पैसे कमाना शुरू कर सकते हो। उदाहरण के तौर पर आप मोबाइल से पैसे कमाने का यह पोस्ट हमारे Cash Kamaye ब्लॉग पर पढ़ रहे हो। में ख़ुद भी ब्लॉगिंग से पैसे कमाता हूँ, बस मेरे पास लैपटॉप है लेकिन आप यह सब अपने मोबाइल से भी कर सकते हो।
क्या आपको पता है? CheggIndia के अनुसार इंडिया के टॉप ब्लॉगर अमित अग्रवाल ब्लॉगिंग से हर महीने लगभग $80,000 (65 लाख) रुपए कमाते हैं। ब्लॉगिंग से पैसा कमाने की पूरी जानकारी के लिए आप इन दो पोस्ट को पढ़ सकते हो;
7. ऑनलाइन पढ़ा कर
अगर आपको किसी सब्जेक्ट की अच्छी जानकारी है, तो आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही बच्चो को पढ़ा सकते हो और पैसे कमा सकते हो। आज के समय में Chegg, Tutor.com, Vedantu, Unacademy और Mentormatch.com जैसे बहुत से प्लेटफ़ार्म मौजूद हैं जिस पर आप ऑनलाइन पढ़ा सकते हो।
आपको बस किसी भी प्लेटफार्म पर जाकर Become a tutor पर क्लिक करके अपना अकाउंट बना लेना है, और फिर आप जिस भी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट हो उससे संबंधित जानकारी जैसे पढ़ाने का सैंपल वीडियो आपको अपने प्रोफाइल पर डालना है। अब धीरे धीरे उस प्लेटफ़ार्म पर आपको बच्चे मिलना शुरू हो जायिंगे जिनको आप अपने मोबाइल से पढ़ा सकते हो और एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते हो।
ऑनलाइन पढ़ाने के लिए बेस्ट प्लेटफ़ार्म कौन से हैं और कैसे आप उनपर पढ़ा सकते हो उसकी डिटेल जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हो।
8. मोबाइल से ट्रेडिंग करके
अगर आपकी शेयर मार्केट में थोड़ी बहुत भी रुचि है तो आप अपने मोबाइल से ट्रेडिंग करके भी ऑनलाइन लाखों रुपए कमा सकते हो। स्टॉक मार्केट में कई तरह से ट्रेडिंग की जाती है जैसे Day Trading, Swing Trading, Scalping आदि। इनमें आप अलग अलग समय के लिए किसी कंपनी के शेयर को ख़रीदकर होल्ड करते हो और फिर मुनाफ़ा होने पर बेचते हो।
मोबाइल फ़ोन से ट्रेडिंग करके पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी अच्छे डिस्काउंट ब्रोकर जैसे Zerodha, Groww, 5Paisa या Angle One पर अकाउंट बना लेना है। और फिर अब अगर आपको ट्रेडिंग की नॉलेज नहीं है तो आप यूट्यूब पर Pushkar Raj Thakur या IITian Trader के चैनल पर जाकर ट्रेडिंग सीख सकते हो।
Technical Analysis, Chart Pattern और ट्रेडिंग की ठीक ठाक नॉलेज लेने के बाद आप अपने फ़ोन से ट्रेडिंग करना और पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।
संबंधित पोस्ट: Groww App से पैसे कैसे कमाए?
ध्यान रहे की स्टॉक मार्केट में निवेश या ट्रेड करना जोखिमभरा हो सकता है, इसमें आपका भारी नुक़सान भी हो सकता है। इसलिए सोच समझकर ट्रेडिंग या निवेश करें।
9. मोबाइल से फेंटेसी टीम बनाकर
Dream11 पर बिहार के रहने वाले सौरभ कुमार ने 1 करोड रुपए का इनाम जीता था। इसके लिए उन्होंने सिर्फ Dream11 पर फेंटेसी टीम बनाई और ₹49 की एंट्री फीस भरकर प्रतियोगिता में शामिल हो गए और प्रतियोगिता खत्म होने के बाद 1 करोड़ का इनाम उन्हें मिला।
तो अगर आपको भी है क्रिकेट देखने का शौक तो मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी फेंटेसी एप्लीकेशन (Dream11, Vision11, Mpl) पर अपनी Fantasy Team बनानी है और एंट्री फीस भरकर कंपटीशन में शामिल होना है। अब मैच खत्म होने के बाद यदि आपकी पहली Rank आती है, तो आप 1 करोड रुपए तक जीत सकते हैं।
इन ऐप्स पर आप क्रिकेट के इलावा फुटबॉल, बास्केटबॉल जैसे खेलों में भी अपनी फैंटसी टीम बना सकते हो और पैसे कमा सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;
ध्यान दें Fantasy एप्स से आप रातों रात लखपति तो बन सकते हैं, पर याद रखें इस कोशिश में कई लोगों को इन एप्स की आदत लग जाती है जिसमें वो अपना कमाया गया पैसा भी गवा देते हैं।
10. ऑनलाइन फोटो बेच कर
आजकल के मोबाइल में आने वाले कैमरे DSLR से कम नहीं होते हैं। आप अपने मोबाइल के कैमरे का इस्तेमाल करके अच्छी फोटो क्लिक करके और उनकी बिक्री Photo Selling Site, App पर करके पैसा कमा सकते हैं। अगर आपको फोटोग्राफी का शौक़ है तब तो फिर और सोने पर सुहागा है।
आपकी कमाई एक फोटो के बदले में ₹500 , ₹100 या फिर ₹20000 अथवा इससे भी ज्यादा हो सकता है। फोटो बेचने के लिए कुछ बेस्ट प्लेटफॉर्म के नाम Shutterstock, Getty Images, Istock Photo है।
ध्यान दें कि, फोटो यदि हाई क्वालिटी में होगी और कस्टमर फोटो की खरीदारी करेगा, तो ही आपको Payment मिलेगी। इसलिए क्रिएटिव और हाई क्वालिटी की फोटो क्लिक करके अपलोड करें।
11. PPD वेबसाइट से
पीपीडी का मतलब Pay Per Download होता है। इसके अंतर्गत आपको पीपीडी वेबसाइट पर किसी भी डॉक्यूमेंट, वीडियो, फोटो इत्यादि को क्लाउड पर स्टोर करना होता है, जहां से आपको एक यूनिक Link मिलता है।
इस लिंक को आपको शेयर करना होता है। इस लिंक पर क्लिक करके जब कोई भी यूजर फाइल को Download करता है, तो उसे Ad दिखाई पड़ती है।
बिना एडवर्टाइजमेंट खत्म हुए वह File को डाउनलोड ही नहीं कर सकेगा। इस प्रकार से इसी एडवर्टाइजमेंट को दिखाने की वजह से पीपीडी वेबसाइट आपको पेमेंट करती है। इस तरीके से पैसा कमाने के लिए मेरी नजर में बेस्ट पीपीडी वेबसाइट IndiShare, UsersCloud, ShareCash, DailyUploads हैं।
PPD वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए आपको वायरल कंटेंट (Viral/Leak Videos) को अपलोड करके उसका लिंक टेलीग्राम एवं whatsapp ग्रुप्स में शेयर करना है। बस फिर जीतने ज़्यादा आपके लिंक पर क्लिक होंगे उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई होगी।
12. URL शॉर्टनर वेबसाइट से
इस तरीके में भी आपको पॉपुलर Content Link को कॉपी करके शॉर्ट यूआरएल मनी अर्निंग वेबसाइट पर URL को शॉर्ट करना होता है और फिर उस नए लिंक को कॉपी करके मोबाइल के द्वारा सोशल मीडिया पर Share कर देना होता है।
इस शॉर्ट लिंक पर क्लिक करके जब कोई फाइल को देखने का प्रयास करेगा, तो फाइल खुलने से पहले उसे 5 सेकंड की Ad दिखाई पड़ती है। इसी से आपकी कमाई होती है।
जितने ज्यादा लोग आपके Link पर क्लिक करके मुख्य फाइल पर जाने से पहले ऐड देखेंगे, उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। शॉर्ट यूआरएल के द्वारा पैसा कमाने के लिए आप AdFly, Shorte.st, Za.gl जैसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर के काम शुरू कर सकते हैं।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
13. रेफेर एंड अर्न ऐप्स से
बहुत सी एप्लीकेशन Referral Program चलाती है, ताकि उनकी एप्लीकेशन को अधिक से अधिक लोग अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित हो। ऐसे में आप ऐसे एप्लीकेशन के रेफर प्रोग्राम के अंतर्गत उनके Referral Link को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
और लोगों से आपके ही Link से एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए कह सकते हैं जिसके बदले में आपको रेफरल सिस्टम के हिसाब से पैसा मिलेगा। जैसे Phonpe App को सक्सेसफुल रेफर करने पर आपको हर रेफरल पर ₹100 मिल जाते हैं वही Upstox जैसी एप्लीकेशन को सक्सेसफुल रेफरल करने पर हर रेफरल पर ₹400-800 मिल जाते हैं।
WinZO, Groww, PhonePe या Google Pay इत्यादि सभी रेफरल प्रोग्राम चलाने वाली कुछ बेहतरीन एप्लीकेशन हैं। इनके अलावा और भी बहुत से बेस्ट रेफर एंड अर्न ऐप्स हैं जिनको आप ट्राय कर सकते हो।
14. मोबाइल में वीडियो देखकर
क्या आप विश्वास करेंगे की, मोबाइल में Video देखकर भी पैसा कमाया जा सकता है। जी हां! यह सच है। Rozdhan, Jumptask या Paidwork यह कुछ ऐसे प्लेटफार्म है, जहाँ आप 4 से 5 Video देख लेते हैं, तो रोज की कमाई ₹20 के आसपास में हो जाती है।
ऐसे एप्लीकेशन रेफरल प्रोग्राम भी चलाते हैं, तो उसका इस्तेमाल करके भी आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। मेरे ख्याल से यह मोबाइल से पैसे कमाने का छोटा पर आसान तरीका है, क्योंकि इसमें आप सोते-जागते और बिस्तर पर लेटे-लेटे भी पैसा कमा सकते हैं।
बस आपको इस तरह के 3, 4 ऐप्स अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेने है और फिर उनपर अपना अकाउंट बनाकर दिये गये सारे वीडियोस को एक एक करके देखना शुरू करना है। जितने ज़्यादा वीडियोस आप देखोगे उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई होगी।
संबंधित: 20 बेस्ट वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप्स
15. मोबाइल से प्रेडिक्शन करके
प्रेडिक्शन करना मतलब अंदाजा लगाकार भी अब आप अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आप Probo, Trago, Mpl Opinio जैसे एप्स का इस्तेमाल कर Cricket, Sports, Entertainment, News, Politics जैसी केटेगरी से संबंधित सवालों में अपना अंदाजा लगाना है और यदि आपका अंदाज़ा सही साबित हुआ तो आप खूब पैसा कमा सकते हैं।
जैसे की भारत और ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप के मैच में एप्लीकेशन में यह सवाल पूछा गया कि, क्या भारत 10 ओवर में 50 रन बना सकेगा और आपने अपना पैसा Invest करके Yes में जवाब दिया और ऐसा ही हुआ, तो आपको और भी अधिक पैसे बढ़कर मिलते हैं इस तरह इस प्लेटफार्म के द्वारा रोजाना 50000+ से भी अधिक Income की जा सकती है।
हांलांकि ध्यान दें इस तरह के प्रेडिक्शन वाले एप्स में अगर आपका अंदाजा गलत साबित होता है तो आपके पैसे डूब जाते हैं। इसलिए यहां पर सोच समझकर Prediction करें और अपना पैसा लगाए।
पूरा पोस्ट पढ़ें: Probo App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
16. मोबाइल में गेम खेल कर
जी हाँ! अब अपने मोबाइल में गेम खेलकर भी ऑनलाइन पैसे जीत सकते हो। इस तरीक़े से आप बहुत ज़्यादा लाखों रुपए तो नहीं कमा पाओगे लेकिन अपनी पॉकेट मनी ज़रूर निकाल लोगे।
देश में 10 करोड़ से ज्यादा लोग मोबाइल में गेम खेल कर पैसा कमा रहे हैं। हर गेम एप्लीकेशन में मिलने वाला इनाम का अमाउंट अलग-अलग होता है। किसी में आप एक कंपटीशन में ₹5 कमाते हैं, तो किसी में आप ₹100 तो किसी में ₹200 या फिर इससे ज्यादा आप कमाते हैं।
मेरी नजर में Winzo, Zupee, Loco या OK Money जैसी एप्लीकेशन बेस्ट हैं क्योंकि यह रियल कैश देते हैं और यह पेमेंट ट्रांसफर करने में ज्यादा देरी भी नहीं लगाते हैं, तो देर किस बात की। आज ही मोबाइल में गेम खेलकर पैसा कमाने वाला गेम को डाउनलोड करें और ऑनलाइन मनी अर्न करना चालू करें।
17. मोबाइल से कैप्चा सॉल्व करके
मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आप कैप्चा सोलविंग वेबसाइट का इस्तेमाल भी कर सकते हो। 2captcha, Megatyper, Protyper यह कुछ पोपुलर कैप्चा कोड मेकिंग वेबसाइट हैं जहाँ पर आप अकाउंट बनाकर यहां पर अलग-अलग टाइप के Captcha को सॉल्व करके पैसा कमा सकते हैं।
दरअसल यह वेबसाइट ऐसा इसलिए करती हैं, क्योंकि उन्हें पता चले कि, उनके द्वारा बनाया गया कैप्चा कितना Strong है और लोग उसे कितने समय में सॉल्व कर ले रहे हैं। जितने ज़्यादा Captcha आप सोल्व करोगे उतने ही ज़्यादा पैसे आप कमा पाओगे। इसको आप पार्ट टाइम काम की तरह कर सकते हो अपनी पॉकेट मनी निकालने के लिए।
18. रिसेलिंग करके
Reselling का मतलब आइटम की असली कीमत में अपना प्रॉफिट जोड़कर उसे सेल करवाना होता है। Meesho और GlowRoad यह कुछ पोपुलर प्लेटफार्म हैं जहाँ से आप मुफ्त में रिसेलिंग करके अपने फ़ोन से ही पैसे कमा सकते हो।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में किसी भी बेस्ट रिसेलिंग ऐप को डाउनलोड करना है, अब उसमें अकाउंट बनाने के बाद आप जिस भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते हो उस प्रोडक्ट की फोटो लोगो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करनी है। फोटो पसंद आने पर जब कस्टमर ऑर्डर दे तो प्रोडक्ट बुक करने के दौरान अपनी प्रॉफिट मनी उसकी कीमत में जोड़ दे और डिलीवरी एड्रेस में कस्टमर का एड्रेस डालें।
कस्टमर के एड्रेस पर आइटम डिलीवर होने के बाद आपको अपनी Profit Money उस एप के वोलेट में मिल जाती है, जहां से आप उसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। रिसेलिंग के द्वारा हर महीने मोबाइल से 15 से ₹20000 तो सरलता से कमाए जा सकते हैं। पूरी डिटेल जानकारी के लिए आप इन दो पोस्ट को पढ़ सकते हो;
19. मोबाइल में एक्स्ट्रा डेटा बेचकर
आज के समय में हम सभी अपने फ़ोन में 1.5GB या 2GB प्रति दिन वाला इंटरनेट रिचार्ज करवाते है जिसको हम इस्तेमाल भी नहीं कर पाते और दिन ख़त्म होते होते रात तक काफ़ी डाटा हमारे फ़ोन में बच जाता है। जिसको बेचकर अब आप पैसे भी कमा सकते हो।
जी हाँ! आज कल Honeygain, Repocket, Packetshare जैसे बहुत से ऐप्स मौजूद हैं जिन पर आप अपना बचा हुआ प्रति दिन का डेटा बेचकर पैसे कमा सकते हो। आपको बस किसी भी एक ऐप को डाउनलोड करके अकाउंट बना लेना है और फिर 1 क्लिक में अपने आप आपका डेटा सेल होना शुरू हो जाएगा। आपको 1GB डेटा के लगभग 40 से 50 रुपए मिलिंगें जिनको आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफ़र कर सकते हो।
20. मोबाइल से सवालों के जवाब देकर
सवालों का जवाब देकर पैसा कमाने के तरीके में न सिर्फ हमारा ज्ञान बढ़ता है बल्कि हमारी कमाई भी होती है। आप Brain Battle, Winzo, Quizys और Streetbees जैसी एप्लीकेशन पर अकाउंट बना करके ऐप में दिये गये सवालों का जवाब दे सकते हैं और हर सही जवाब के बदले में पॉइंट या पैसा प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी एक अच्छा तरीक़ा है घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने का जिसमे आपकी नॉलेज भी बड़ेगी और एक्स्ट्रा कमाई भी होगी। लेकिन हाँ इन तरीको से आप सिर्फ़ एक्स्ट्रा पॉकेट मनी ही निकाल सकते हो, लाखों रुपए नहीं कमा सकते।
21. क्रिप्टो माइनिंग करके
घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के लिए क्रिप्टो माइनिंग भी एक बढ़िया ऑप्शन है। क्रिप्टो माइनिंग से मतलब है अपने फ़ोन की प्रोसेसिंग पावर का इस्तेमाल करके क्रिप्टोकरेंसी के ट्रांजैक्शन वेरिफाई कर इनाम में क्रिप्टोकरेंसी कमाना। आपको प्ले स्टोर से क्रिप्टो माइनर ऐप को डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद आपको उसमें अपने फोन नंबर तथा ईमेल के माध्यम से रजिस्टर कर लेना है। अब आपको उसमें हर रोज फ्री में क्रिप्टो माइनिंग करने का ऑप्शन मिलेगा। आप वहां से आसानी से क्रिप्टो माइनिंग कर सकते हैं।
साथ ही अगर आप उस ऐप को किसी दोस्त के साथ रेफर करते हैं तो आपकी क्रिप्टो माइनिंग स्पीड भी बढ़ जाएगी। बाद में जब भी कभी वह क्रिप्टो करेंसी ऑफिशियल होती है! तो आप अपनी क्रिप्टोकरंसी को बेचकर लाखों रुपए घर बैठे कमा पाएंगे। क्रिप्टो माइनिंग की कुछ ट्रस्टेड एप्लीकेशन जैसे Pi Coin, Dogecoin इत्यादि को आप ट्राय कर सकते हो।
मोबाइल से पैसे कमाने के लिए बेस्ट ऐप्स
अगर आप जल्दी और आसान तरीक़े से मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हो तो मनी मेकिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हो। इन ऐप्स में आपको कुछ आसान से टास्क दिए जाते हैं जैसे छोटे मोटे सर्वे कम्पलीट करना, Ads देखना, गेम खेलना, थर्ड पार्टी ऐप्स को डाउनलोड करना आदि। जिसके बदले आपको रिवॉर्ड के रूप में पैसे मिलते हैं जिनको आप अपने बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हो।
नीचे मैंने कुछ बेस्ट ऐप्स बताए हैं जिनसे आप अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते हो। सभी ऐप्स से पैसे कमाने की प्रोसेस लगभग एक जैसी ही है, आपको बस ऐप को डाउनलोड करके अकाउंट बनाना है और दिए गए सारे टास्क को एक एक करके कम्पलीट करना है।
तो यही हैं वो सारे बेस्ट तरीक़े एवं ऐप्स जिनसे आप मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू कर सकते हो। आशा करता हूँ मोबाइल से पैसे कमाने से जुड़ी पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी, अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।
वाकी ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी तरीक़े हैं जैसे आप Amazon, Flipkart आदि पर शॉपिंग करने के साथ साथ इन ऐप्स से पैसे भी कमा सकते हो। अधिक जानकारी के लिए इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;
- Amazon से पैसे कैसे कमाए?
- Flipkart से पैसे कैसे कमाए?
- Paytm से पैसे कैसे कमाए?
- GlowRoad से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के बहुत से तरीक़े है जैसे फ्रीलांसिंग, ड्रॉपशिपिंग, ब्लॉगिंग, यूट्यूब चैनल बनाना या फिर पैसा कमाने वाले ऐप्स जैसे Brain Battle, BananaBucks या Paidwork App का इस्तेमाल करना या फिर रेफेर एंड अर्न ऐप्स का इस्तेमाल करना।
भारत में बहुत सारे पैसा कमाने वाले ऐप्स मौजूद हैं जिनमे से कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे Winzo, Zupee, Loco या BigCash App को आप ट्राय कर सकते हो।
1 दिन में ₹5000 कमाने के बहुत से सुरक्षित एवं लीगल तरीक़े हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हो जैसे फ्रीलांसिंग, ट्रेडिंग या एफ़िलिएट मार्केटिंग। इसी के साथ साथ आप अपना कोई पुराना सामान बेचकर भी एक दिन में ₹5000 का बंदोबस्त कर सकते हो।
₹1000 रुपए रोज कमाने के लिए आप फ्रीलांसिंग, एफ़िलिएट मार्केटिंग, रेफेर एंड अर्न ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हो या फिर पार्ट टाइम डिलीवरी बॉय की जॉब भी कर सकते हो।
Mujhe game achcha Laga munh Mera register karna
मुझे भी पेसा कमाना हे
Thanks for sharing this valuable content.
Paise kese kamae
Mujhe paishe kamana hai
Hi
Hello
Hu
Aman
Pese kana hai
Ghar baitha hun Paisa kamana jata hun mere pass koi share nahin kaise karna padega vah mere ko batana padega
Follow me
Mujhe video dekhna achcha laga
Mere ko paise kamana hai jaldi se jaldi main bimar hun