Snapchat से पैसे कैसे कमाए? (9 आसान तरीके)
Statista की रिपोर्ट के अनुसार स्नैपचैट पर 432 मिलियन रोज़ाना के ऐक्टिव यूजर हैं और स्नैपचैट काफ़ी पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है, जहां पर आप स्टोरी, फोटो और वीडियो अपने फॉलोअर के साथ शेयर कर सकते हैं। इसी के साथ आप Snapchat का इस्तेमाल ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं।
जी हाँ! अगर अभी तक आप लोग स्नैपचैट का इस्तेमाल सिर्फ़ फोटो क्लिक करने के लिए या फिर स्टोरी शेयर करने के लिए करते हैं। तो अब बस और नहीं! इस पोस्ट में मैंने 9 आसान एवं टेस्टेड तरीक़े बताए हैं जिनसे आप स्नैपचैट से पैसे कमा सकते हैं। आइए जानते हैं की स्नैपचैट पर टाइमपास करने के साथ साथ इससे पैसे कैसे कमाए?
Snapchat से पैसे कैसे कमाए? (9 तरीके)
Snapchat से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक्टिव स्नैपचैट अकाउंट होना ज़रूरी है। जितना ज़्यादा आप स्नैपचैट पर ऐक्टिव रहेंगे, उतने ही ज्यादा लोग आपको फॉलो करेंगे। नीचे बताए गए तरीकों से कमाई करने के लिए आपके पास जितने ज्यादा और लॉयल फॉलोवर्स होंगे, उतना ही ज्यादा पैसा आप स्नैपचैट से कमा सकेंगे।
1. स्नैपचैट स्पॉटलाइट से पैसे कमाए
स्नैपचैट स्पॉटलाइट एक ऐसा सेक्शन है, जहां पर यूजर के द्वारा क्रिएट किए गए 60 सेकंड के सबसे पॉपुलर वीडियो को हाईलाइट किया जाता है। कौन से वीडियो को हाईलाइट करना है, यह स्नैपचैट एल्गोरिथम के द्वारा तय किया जाता है और स्नैपचैट मोस्ट हाइलाइटेड स्पॉटलाइट क्लिप को 1 मिलियन डॉलर तक का इनाम भी देता है।
तो इस तरीके से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले स्नैपचैट पर अपना स्नैप क्रिएट करें और सेंड पर क्लिक करके टाइटल में स्पॉटलाइट नाम पर क्लिक करें और सबसे आखरी में वीडियो डालने के लिए # का इस्तेमाल करें। यदि आपका स्नैपचैट स्पॉटलाइट सिलेक्ट होता है, तो आपको ढेर सारा पैसा यहां से मिल सकता है।
स्नैपचैट स्पॉटलाइट से पैसा कमाने के लिए आपके पास यह सब होना चाहिए;
- अकाउंट कम से कम 1 महीने पुराना हो एवं पब्लिक हो।
- आपकी उम्र 16 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- स्नैपचैट पर कम से कम 1,000 फॉलोवर होने चाहिए।
- पिछले एक महीने में कम से कम 10,000 व्यूज़ होने चाहिए।
और वाक़ी पूरी जानकारी यहाँ मिल जाएगी।
स्नैपचैट स्पॉटलाइट में आने के लिए आपका वीडियो ओरिजिनल होना चाहिए, अगर कहीं से कॉपी किया हुआ होगा तो स्पॉटलाइट में नहीं आयेगा।
2. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाए
स्नैपचैट पर एफिलिएट मार्केटिंग से इनकम करने के लिए सबसे पहले कुछ पॉपुलर एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम जैसे Amazon Affiliate, Flipkart या CJ Affiliate पर अपना अकाउंट क्रिएट कर लें। इसके बाद वहां पर मौजूद बेस्ट डील को देखें (जिसमे ज़्यादा कमीशन मिल रहा हो।) और फिर किसी भी एक प्रोडक्ट का चुनाव करके उसके एफिलिएट लिंक को कॉपी करें और इसके बाद अपने स्नैपचैट आईडी के माध्यम से एफिलिएट लिंक को शेयर करें और लोगों से लिंक पर क्लिक करके खरीदारी करने के लिए कहें।
अब जितने ज्यादा लोग आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करेंगे और उस प्रोडक्ट खरीदारी करेंगे, उतना ही ज्यादा कमीशन संबंधित एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा आपके एफिलिएट अकाउंट में जमा किया जाएगा, जिसको आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाओगे। अगर आप स्नैपचैट के डेली ऐक्टिव यूजर हो और आपके अच्छे खासे फॉलोवर्स हैं तो आप एफ़िलिएट मार्केटिंग की मदद से अच्छे पैसे कमा पाओगे।
स्नैपचैट पर डायरेक्ट लिंक शेयर करने का ऑप्शन नहीं होता है, इसलिए एफिलिएट लिंक को शेयर करने के लिए आप Swipe-Up फीचर का इस्तेमाल कर सकते हो। लेकिन यह फीचर सिर्फ उन अकाउंट्स को मिलता है जिनके पास ज्यादा फॉलोअर्स होते हैं या जिनका स्नैपचैट अकाउंट वेरिफाइड होता है।
एफ़िलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने की पूरी जानकारी के लिए Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट आप पढ़ सकते हो।
3. स्पॉन्सरशिप के द्वारा कमाई करें
स्पॉन्सरशिप का मतलब होता है किसी ब्रांड या उनकी सर्विस या फिर प्रोडक्ट को अपने स्नैपचैट प्रोफाइल के माध्यम से प्रमोट करना। इसमें आपको उनके बैनर या लिंक या फोटो को अपनी स्नैपचैट आईडी के माध्यम से पोस्ट करना होता है, जिससे आपके जो भी फॉलोअर होते हैं, उनकी नजरों के सामने वह बैनर आते हैं, जिससे कंपनी को कस्टमर मिलने की संभावना होती है।
यदि स्नैपचैट प्रोफाइल पर आपके 50000 से ज्यादा फॉलोअर है, तो आपसे खुद ब्रांड या क्लाइंट संपर्क करते हैं और अगर इससे कम फॉलोअर है, तो आपको अपनी तरफ से ब्रांड और क्लाइंट से स्पॉन्सरशिप हासिल करने के लिए संपर्क करना चाहिए। ज्यादा फॉलोअर होने पर आपको बड़े अमाउंट की स्पॉन्सरशिप मिल सकती है। 50000 फॉलोअर्स भी आपको एक स्पॉन्सरशिप के बदले में 5000 से ₹7000 तो मिल ही सकते हैं।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
4. दूसरे क्रिएटर का प्रमोशन करके पैसे कमाए
स्नैपचैट पर ऐसे बहुत सारे यूजर है, जिनके फॉलोअर कम है और वह लगातार अपने स्नैपचैट आईडी पर फॉलोवर बढ़ाने का प्रयास करते रहते हैं, परंतु उन्हें कोई खास रिस्पांस नहीं मिलता है। ऐसे में आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। यदि आप स्नैपचैट पर रेगुलर एक्टिव है, तो आपके फॉलोअर जाहिर सी बात है कि ज्यादा ही होंगे।
ऐसे में आप एक पोस्ट डाल सकते है, जिसमें आप यह कह सकते हैं कि, आप छोटे क्रिएटर के अकाउंट का प्रमोशन करेंगे और उसके बदले में आप कुछ पैसा लेंगे। इससे होगा यह कि, किसी भी क्रिएटर को अपना अकाउंट प्रमोट करवाना होगा, तो वह आपके संपर्क करेंगे और आपको पेमेंट कर देंगे। इसके बाद आपको उनका काम कर देना है।
किसी भी दूसरे क्रिएटर का प्रमोशन करने से पहले यह कन्फर्म कर लें कि वो दूसरा क्रिएटर स्कैम या फ्रॉड तो नहीं है।
5. अपना कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेचकर
यदि आप कोई ऑनलाइन बिजनेस करते है, जिसके अंतर्गत आप अपने प्रोडक्ट या फिर सर्विस को बेचने का काम करते हैं, तो इनकी बिक्री करने के लिए Snapchat ID की सहायता ली जा सकती है। आपको इसके लिए स्नैपचैट आईडी पर अपनी सर्विस या प्रोडक्ट की जानकारी देनी होती है और शॉपिंग लिंक या फिर शॉपिंग नंबर भी देना होता है।
किसी भी कस्टमर को यदि आपके प्रोडक्ट या फिर सर्विस में इंटरेस्ट होगा, तो वह जरूर ही आपसे संपर्क करेंगे और बातचीत करेंगे। यदि उन्हें प्रोडक्ट या सर्विस अच्छी लगेगी, तो उसकी खरीदारी भी अवश्य ही करेंगे। आप चाहो तो स्नैपचैट पर प्रोफेशनल शॉपिंग लिंक का भी प्रयोग कर सकते हो, जैसे कि Shopify या WooCommerce जैसे प्लेटफॉर्म की मदद से अपना ऑनलाइन स्टोर बना सकते हो और फिर उसका लिंक स्नैपचैट के माध्यम से शेयर करके अपने प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते हो।
6. एप रेफर करके पैसे कमाए
ऐसी कई ऐप्स मौजूद है, जो रेफर प्रोग्राम चलाती है, जिनके माध्यम से आप कम से कम रोज ₹200 से लेकर ₹500 तक कमा सकते हैं। जैसे PhonePe एप्लीकेशन की बात करें, तो यह हर सक्सेसफुल रेफरल पर ₹100 देती है, वहीं Paytm एप्लीकेशन हर रेफर पर 151 तक दे देती है।
इसी प्रकार से आपको बेस्ट रेफ़र एंड अर्न वाले ऐप्स को डाउनलोड करके उनपर अपना अकाउंट बनाना है और फिर अपना रेफरल लिंक Snapchat पर अपनी आईडी के द्वारा पोस्ट कर सकते हैं। रेफरल लिंक पर क्लिक करके जब यूजर मोबाइल में एप्लीकेशन को इंस्टॉल करेंगे और अकाउंट बनाकर निश्चित टास्क पूरा कर लेंगे, तो आपको रेफरल का पैसा मिल जाएगा।
मेरी नजर में कुछ बेस्ट रेफर एंड अर्न ऐप्स जैसे Google Pay, PhonePe, Groww या Paytm को आप ट्राय कर सकते हो।
7. स्नैपचैट फिल्टर बनाकर पैसा कमाए
आप स्नैपचैट से अपनी ऑडियंस को स्नैपचैट फिल्टर को बेच करके भी पैसा कमा सकते हैं। आप कस्टमाइज्ड या फिर पर्सनलाइज फिल्टर को डिजाइन कर सकते हैं और इसकी बिक्री कर सकते हैं।
फिल्टर अलग-अलग इवेंट के लिए बनाया जा सकता है। जैसे कि बर्थडे, हॉलीडे, शादी इत्यादि। जब कोई भी यूजर डेस्कटॉप या लैपटॉप के माध्यम से स्नैपचैट पर Login करता है, तो वह कस्टम फिल्टर की खरीदारी कर सकता है और उसे स्नैपचैट पर अपलोड भी कर सकता है।
कस्टम फिल्टर्स को आप प्रोफेशनल इवेंट्स के लिए भी बना सकते हो, जैसे कि किसी कंपनी के प्रमोशनल इवेंट्स या पार्टीज़ के लिए, जिससे आप ज्यादा कस्टमर तक पहुंच सकते हो और ज़्यादा पैसा कमा सकते हो।
इसके एलवा आप पर AR Lenses बनाकर Snapchat पर सबमिट कर सकते हो और Lens Creator Rewards की मदद से भी पैसा कमा सकते हो।
8. स्नैपचैट स्टोरी पर ऐड दिखाकर
अगर आप स्नैपचैट पर इनफ्लुएंसर हैं, तो आप दूसरे बिजनेस को अपनी स्टोरी के माध्यम से प्रमोशन करने का मौका दे सकते हैं और इसके बदले में पैसा कमा सकते हैं। अर्थात कहने का मतलब है की बिजनेस चलाने वाले लोग अपने बिजनेस की एडवर्टाइजमेंट आपकी स्टोरी के माध्यम से कर सकते हैं।
इसके बदले में वह आपको पैसा देंगे। हालांकि मैं एक बार कहना चाहूँगा की इस तरीके से भी पैसा कमाने के लिए आपके स्नैपचैट पर फॉलोवर की संख्या ज्यादा ही होनी चाहिए। और आपके फॉलोवर्स भी लॉयल होने चाहिए जो आपकी बात पर भरोसा करते हो और आपकी बात मानते हो।
9. स्नैपचैट अकाउंट बेचकर पैसे कमाए
किसी भी स्नैपचैट यूजर की प्रोफाइल पर 50,000 से ज्यादा फॉलोअर हो गए हैं, तो ऐसे में Snapchat ID की बिक्री करके भी एक साथ ढेर सारा पैसा कमाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार 50,000 फॉलोवर वाले स्नैपचैट आईडी को 1 लाख से लेकर डेढ़ लाख में आसानी से बेचा जा सकता है।
आईडी बेचने के लिए फेसबुक पेज या ग्रुप की सहायता ली जा सकती है। यहां से आपको स्नैपचैट आईडी के खरीददार बड़ी ही आसानी से मिल जाएंगे, जो आपको तुरंत ही पेमेंट करेंगे और तुरंत ही आपकी आईडी खरीद लेंगे।
लेकिन ध्यान रहे कि ऑनलाइन आजकल बहुत सारे फ्रॉड एंड स्कैम हो रहे हैं तो किसी से भी कुछ भी ख़रीदने या बेचने से पहेले यह सुनिचित कर लें कि वो बंदा स्कैमर तो नहीं!
तो यह हैं वो कुछ तरीक़े जिनसे आप Snapchat से पैसे कमा सकते हो। अगर स्नैपचैट से पैसे कमाने से संबंधित आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो। वाकी ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के और भी बहुत से तरीक़े हैं और स्नैपचैट के अलावा आप फेसबुक, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप से भी अच्छी कमाई कर सकते हो।
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
स्नैपचैट डायरेक्टली आपको स्नैपचैट ऐप को इस्तेमाल करने का कोई भी रुपये नहीं देता हैं लेकिन स्नैपचैट पर “स्पॉटलाइट” फीचर के जरिए आप अपने क्रिएटिव वीडियो को वायरल करके पैसे कमा सकते हैं।
इसका कोई फिक्स जवाब नहीं है क्युकी स्नैपचैट आपको फॉलोअर्स के पैसे नहीं देता है। लेकिन अगर आपके स्नैपचैट पर 5 से 10 हज़ार ऐक्टिव एवं लॉयल फ़ॉलोअर्स हैं तो आप स्पॉन्सरशिप एवं एफ़िलिएट मार्किंग के ज़रिये अच्छे ख़ासे पैसे कमा सकते हो।
स्नैपचैट पर यूट्यूब की तरह डायरेक्टली व्यूज़ के पैसे नहीं मिलते हैं। लेकिन अगर आपके स्नैपचैट स्टोरीज पर 1 मिलियन व्यूज आ जाते हैं तो स्पॉन्सरशिप और एफ़िलिएट मार्केटिंग के ज़रिये आप काफ़ी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
स्नैपचैट स्पॉटलाइट से पैसे कमाने के लिए आपको क्रिएटिव और यूनिक वीडियो अपलोड करना होता है, अगर आपका वो वीडियो वायरल हो जाता है और वो वीडियो स्पॉटलाइट में सिलेक्ट होता है, तो आप स्नैपचैट द्वारा दिए जाने वाले इनाम के रूप में पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपका अकाउंट 1 महीने पुराना, पब्लिक, और कम से कम 1,000 फॉलोवर और 10,000 व्यूज़ वाला होना चाहिए। ध्यान रखें कि वीडियो ओरिजिनल होना चाहिए।
स्नैपचैट स्ट्रीक से पैसे कमाने के लिए, आपको सबसे पहले अपने दोस्तों के साथ लगातार स्नैप्स भेजने होंगे ताकि आपकी स्ट्रीक बनी रहे। जब आपकी स्ट्रीक बढ़ती है, तो आप अपनी स्ट्रीक के जरिए प्रमोशन कर सकते हैं या स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं। डायरेक्टली स्नैपचैट स्ट्रीक से पैसे कमाने का कोई तरीका नहीं है।