ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? (11 जबरदस्त तरीके)
OpenAI के द्वारा विकसित किया गया ChatGPT अब देश में काफी अधिक लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाने लगा है। क्या आप इस बात को जानते हैं कि आप ChatGPT का इस्तेमाल सिर्फ जानकारी पाने के लिए ही नहीं बल्कि पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं।
देश में कई लोग हैं जो ChatGPT की शुरुआत से ही इसके इस्तेमाल से अभी तक अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। आपको बता दूँ की इसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार से कमाई करने के लिए किया जा सकता है। आज इस आर्टिकल में मैं आपको ChatGPT से पैसा कमाने के बेहतरीन तरीके बताने वाला हूँ ताकि आप भी इस AI के दौर में अपनी ऑनलाइन इनकम स्टार्ट कर पाओ।
ChatGPT क्या है?
ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित लैंग्वेज मॉडल है, जिसे OpenAI ने बनाया है। इससे आप इंसानों की तरह बातचीत कर सकते हो और अपने सवालों के जवाब पा सकते हो। ChatGPT को आप अपने पर्सनल असिस्टेंट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हो और अपने रोज़ाना के छोटे मोटे टास्क भी करवा सकते हो जैसे ईमेल लिखवाना, होमवर्क करवाना, किसी डॉक्यूमेंट में कुछ बदलाव करवाना या कोई लेटर लिखवाना आदि। ChatGPT से अपने रोज़ाना के कामो को आसान बनाने के साथ साथ आप इसकी मदद से ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हो।
साल 2015 में एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन के द्वारा OpenAI जैसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रिसर्च करने वाली कंपनी की शुरुआत की गई थी। और इस कम्पनी ने बड़ी सूझबूझ के साथ चैटजीपीटी नामक टूल को लोगों के सवालों के जवाब देने के लिए बनाया था। परंतु उन्हें क्या पता था कि, दुनिया में लोग ChatGPT से भी पैसा कमाने का कोई ना कोई तरीका ढूंढ ही लेंगे और यह बात बिल्कुल सच है। जी हाँ विदेशों में तो छोडिये भारतीय लोग ChatGPT से अलग-अलग तरीके से कमाई भी कर रहे हैं और मैंने ख़ुद भी ChatGPT की मदद से ऑनलाइन पैसे कमाए हैं।
यह भी पढ़ें: AI से पैसे कैसे कमाए?
ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? (11 आसान तरीके)
ChatGPT आपको डायरेक्टली कोई भी पैसा नहीं देता है। और बिना महनत किए या रातो रात अमीर बनने का कोई भी शॉर्टकट नहीं है, इसलिए अगर आपको लग रहा है की आप ChatGPT से रातो रात करोड़पति बन जाओगे तो आप ग़लत हो। इस पोस्ट में मैंने 11 आसान और टेस्टेड तरीक़े बताए हैं पैसा कमाने के, जिनमे आप ChatGPT की मदद ले सकते हो और अपने काम को आसान बना सकते हो।
1. ChatGPT से ब्लॉगिंग करके पैसे कमाए
महज कुछ पैसों के साथ वर्डप्रेस पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं या Blogger.com पर फ्री में भी ब्लॉग क्रिएट कर सकते हैं और 6 से 8 महीने में ब्लॉग को सफल करके आप पैसा कमा सकते हैं। आप ChatGPT के द्वारा अपने ब्लॉग के लिए अच्छी पोस्ट लिख सकते हैं या फिर ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाया जाये उसका आईडिया भी आप ChatGPT से ले सकते हैं।
आपको जिस भी टॉपिक की अच्छी जानकारी है उससे संबंधित एक ब्लॉग बनाना है और फिर आर्टिकल लिखवाने के लिए बस आपको ChatGPT को ब्लॉग पोस्ट टाइटल का कमांडन देना है। उदाहरण के तौर पर अगर आप ब्लॉगिंग से रिलेटेड ब्लॉग बनाते हो तो उसमे आर्टिकल लिखवाने के लिए इस तरह से प्रोम्प्ट दे सकते हो;
उसके बाद ऑटोमेटिक ChatGPT आपके लिए एक बेहतरीन ब्लॉग पोस्ट लिखकर तैयार कर देगा जिसको आपको पूरा पढ़ना है और उसको अपने हिसाब से मॉडिफाई करना है और उसमे जो भी मिसिंग इनफार्मेशन है उसको ऐड करना है ओवरऑल आर्टिकल की क्वालिटी को इम्प्रूव करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर देना है। अब धीरे धीरे कुछ महीनों में आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा जिसके बाद आप गूगल एडसेंस, एफ़िलिएट मार्केटिंग या पेड प्रमोशन के ज़रिये अपने ब्लॉग से पैसा कमा पाओगे।
ब्लॉगिंग से पैसा कमाने की पूरी डिटेल जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;
2. ChatGPT से बुक रिव्यू करके पैसे कमाए
क्या आपको पता है की ऑनलाइन बुक रिव्यू करने के भी पैसे मिलते हैं? जी हाँ! ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आप ChatGPT की मदद से बुक रिव्यू भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले कुछ बेस्ट पेड बुक रिव्यू वेबसाइट जैसे Kirkus Review या Booklist पर जाकर अकाउंट क्रिएट कर लें।
अब आपको जिस बुक का रिव्यू करना है, उसके टाइटल को कॉपी करना है और ChatGPT के बॉक्स में लाकर उसे पेस्ट करके बूक रिव्यू कीवर्ड ऐड करके ChatGPT को किताब का रिव्यू करने का कमांड देना है। जिसके बाद सिर्फ 1 मिनट के अंदर ही ChatGPT किताब का रिव्यू कर देगी। जिसे कॉपी करके आप संबंधित प्लेटफार्म पर ले जाकर सबमिट कर सकते हैं और अप्रूवल पर पेमेंट ले सकते हैं।
आपको डायरेक्ट ChatGPT से रिव्यू को कॉपी करके सबमिट नहीं करना है बल्कि पहले उसको एडिट करना है और उसमे अपने कुछ पर्सनल ओपिनियन ऐड करके फिर सबमिट करना है।
3. ChatGPT से होमवर्क करवाके
दुनिया भर से ऐसे विद्यार्थी जो कॉलेज या स्कूल का होमवर्क नहीं कर पाते हैं वह Studypool.com जैसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर अपने होमवर्क की जानकारी को यहां पर डालते हैं, जिसे कोई भी व्यक्ति कर सकता है। इसके बदले में पेमेंट मिलती है।
आपको Studypool जैसे किसी भी वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना है और वहाँ पर मौजूद होमवर्क के टॉपिक को कॉपी करके ChatGPT से उस पर होमवर्क क्रिएट करवाना है और वापस उस वेबसाइट पर आकर संबंधित स्टूडेंट को होमवर्क सबमिट कर देना है। यदि होमवर्क सही होगा तो स्टूडेंट वेबसाइट को पेमेंट करेगा और वेबसाइट आपको पेमेंट कर देगी।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
4. म्यूजिक लिरिक्स बनाकर पैसा कमाए
आपके पास यदि गाने के बोल हैं, तो ChatGPT से आप म्यूजिक लिरिक्स तैयार करवा सकते हैं। म्यूजिक लिरिक्स तैयार करवाने के लिए चैटजीपीटी अकाउंट को ओपन करें और ChatGPT को गाने को तैयार करने का कमांड दें।
इसके बाद ChatGPT आपको कुछ शब्दों के सुझाव देगा, जिसे आपको कॉपी करना है और फिर शब्दों को आपस में मिलाते हुए आपको गाना क्रिएट करने का प्रयास करना है। अच्छा म्यूजिक लिरिक्स बनाने के बाद आप उसे किसी म्यूजिक कंपोजर या फिर सिंगर को बेच सकते हैं और पेमेंट ले सकते हैं या फिर आप चाहे खुद भी उस पर सॉन्ग क्रिएट करके उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं।
अगर आपको म्यूजिक सुनने या बनाने का शौक है तो आपके लिए यह एक अच्छा तरीक़ा है ChatGPT से गाना बनवाकर उससे पैसे कमाने का।
घर बैठे मोबाइल पर टाइम पास करने के साथ साथ उससे पैसे कमाने के लिए पैसा कमाने वाला गेम और पैसा कमाने वाला ऐप के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ें।
5. ChatGPT से आर्टिकल लिखवाकर पैसे कमाए
इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ब्लॉग हैं, जो आर्टिकल लिखवाने के लिए फ्रीलान्स कंटेंट राइटर को हायर करते हैं। आप एक कंटेंट राइटर के तौर पर ऐसे ब्लॉग मालिक से जुड़ सकते हैं और उनके लिए कंटेंट लिखने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ChatGPT पर आप जो भी ब्लॉग पोस्ट का कमांड देंगे, उसी के हिसाब से आर्टिकल लिखकर प्रोवाइड करवाता है, जिसमें बाद में आप अपने हिसाब से एडिटिंग कर सकते हैं और उसे ब्लॉग ओनर को दे सकते हैं। इसके बदले में वह आपको हर शब्द के हिसाब से पैसा देता है।
आप कंटेंट राइटिंग का काम ढूंडने के लिए डायरेक्ट ब्लॉग या वेबसाइट पर कांटैक्ट कर सकते हैं, फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म जैसे Fiverr, Upwork की मदद ले सकते हैं या फिर सोशल मीडिया ग्रुप्स से भी अपने लिए क्लाइंट तलाश सकते हैं।
ध्यान रहे: आपको ChatGPT से उन्ही टॉपिक पर आर्टिकल लिखवाना है जिनकी जानकारी आपको पहले से है। और आर्टिकल को ChatGPT से सीधे कॉपी करके सेंड नहीं करना है, आपको पहले उस पोस्ट को पढ़ना है उसमे अपने हिसाब से सुधार करना है और अपनी तरफ़ से ओरिजिनल इनफार्मेशन को ऐड करना है और हाई क्वालिटी आर्टिकल को ही सेंड करना है। वरना आपको आगे काम मिलने में परेशानी हो सकती है।
6. ChatGPT की मदद से सवालों का जवाब देकर
इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी ट्यूटोरियल वेबसाइट हैं, जो अपने एजुकेशन सिलेबस के बारे में विद्यार्थियों के जो सवाल है, उनका जवाब देने के लिए कर्मचारियों की तलाश करती रहती है। अगर आप भी किसी सब्जेक्ट के बारे में जानकारी रखते हैं, तो आप विद्यार्थियों के सवालों का जवाब ऐसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना करके दे सकते हैं। इसके बदले में वेबसाइट के द्वारा आपको पेमेंट की जाती है।
आप ChatGPT की मदद से विद्यार्थियों के सवालों के जवाब आसानी से दे सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। बस आपको सवालों को कॉपी करके ChatGPT में पेस्ट करना है और आपको जवाब मिल जाएगा, जिसको कॉपी करके आप संबंधित वेबसाइट पर डाल सकते हो।
इस तरीके से पैसा कमाने के लिए Cheggindia एक बेहतरीन वेबसाईट है। इस वेबसाइट के द्वारा यदि आप विद्यार्थियों के सवाल का जवाब देते हैं और वह अप्रूव्ड हो जाता है तो आपको एक सवाल के जवाब के बदले में ₹200 से लेकर ₹400 दिए जाते हैं।
💥 क्या आपको पता है की आप बस कुछ आसान से गढ़ित (Math) के क्वेश्चन सोल्व करके भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! Math Solve करके कमाए घर बैठे पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़िए।
7. सॉफ्टवेयर डेवलप करके पैसे कमाए
यदि आप सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की फील्ड में काम करते हैं, तो ChatGPT की सहायता से सॉफ्टवेयर डेवलप करवा सकते हैं और बाद में थर्ड पार्टी को सॉफ्टवेयर की बिक्री करके कमाई कर सकते हैं।
एग्जांपल के तौर पर आपको अपने ऑनलाइन बिजनेस में कोई समस्या है और आप यह देखते हैं कि, बहुत से लोग इसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आप ChatGPT के द्वारा जो कोड बताए गए हैं, उनका इस्तेमाल करके सॉफ्टवेयर बना सकते हैं और फिर कमाई करने के लिए सॉफ्टवेयर टूल की बिक्री दूसरे लोगों को भी कर सकते हैं, ताकि उनकी भी समस्या का समाधान हो जाए।
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सीखकर इससे पैसा कमाने के लिए आप शुरुआत सॉफ्टवेयर कोर्स करके कर सकते हैं या ChatGPT की सहायता से कोडिंग कर सकते हैं और सॉफ्टवेयर टूल डेवलप कर सकते हैं और इनकी बिक्री कर सकते हैं।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
8. ChatGPT की मदद से फ्रीलांसिंग करके
फ्रीलांसिंग का मतलब है अपनी टेक्निकल स्किल का इस्तेमाल करके पैसा कमाना। फ्रीलांसिंग से पैसा कमाने के लिए (Fiverr, Freelancer, Upwork, Guru) जैसी वेबसाइट पर आपको फ्रीलांसिंग के काम मिल जाते हैं।
फ्रीलांसिंग के काम में ट्रांसक्रिप्शन, ट्रांसलेशन, आर्टिकल, राइटिंग, स्क्रिप्ट, प्रूफ्ररिडिंग, रिज्यूम, राइटिंग जैसे काम शामिल होते हैं। यह सभी काम Chatgpt से सरलता से करवाए जा सकते हैं। जैसे कि किसी क्लाइंट ने आपको ट्रांसलेशन का काम दिया, तो आप ChatGPT से ट्रांसलेशन का काम करवा सकते हैं। और फिर उसको अपने हिसाब से चेक करके क्लाइंट को दे सकते हैं और उससे पैसा ले सकते है।
ChatGPT से पैसा कमाने का यह एक बढ़िया तरीक़ा है आपको बस अलग अलग फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर जाकर अकाउंट बनाना है और फिर अलग अलग कामो के लिए मल्टीपल GIG क्रिएट करने है, उसके बाद ऑर्डर मिलने पर उस काम को ChatGPT की मदद से करवाकर और फिर उसको अच्छे से चेक करके क्लाइंट को दे देना है, जिसके बदले आपको पेमेंट मिल जाएगा।
फ्रीलांसिंग से पैसा कमाने की पूरी जानकारी के लिए आपको Fiverr से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
9. ChatGPT की मदद से ईमेल मार्केटिंग करके
यदि आप कोई बिजनेस चलाते हैं और बिजनेस के लिए आपको ज्यादा कस्टमर की आवश्यकता है या फिर आप ज्यादा कस्टमर तक पहुंचना चाहते हैं, तो इसमें आपकी सहायता ChatGPT करेगा। इसके लिए सबसे पहले आपको ChatGPT पर जाना है और अपने बिजनेस की जानकारी देकर चैट जीपीटी से कहना है कि, वह एक बेहतरीन ईमेल मार्केटिंग के लिए डिस्क्रिप्शन लिख कर दें।
आपके कमांड के हिसाब से ChatGPT बेहतरीन ईमेल मार्केटिंग डिस्क्रिप्शन प्रोवाइड करवाएगा, जिसे आपको कॉपी करना है और फिर टारगेट कस्टमर की ईमेल आईडी पर भेजना है। इससे यदि कस्टमर को इंटरेस्ट होगा, तो वह जरूर ही आपकी कंपनी या आपसे संपर्क करेगा और आपसे बिजनेस से संबंधित बातचीत करेगा।
इस तरीक़े से आपको डायरेक्टली ChatGPT से पैसा तो नहीं मिलेगा लेकिन आप अपने बिज़नेस को ग्रो कर पाओगे और उससे फिर अच्छा पैसा बना पाओगे।
अगर आप सिर्फ़ वीडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हो तो आपको एक बार वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप का यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
10. सोशल मीडिया मैनेजमेंट से
सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत से लोग सोशल मीडिया से काफी अच्छी कमाई करने में सफल हो रहे हैं। सोशल मीडिया से यदि आप भी पैसा कमाना चाहते हैं, तो ChatGPT का इस्तेमाल करें।
क्योंकि इसके द्वारा सरलता से सोशल मीडिया पोस्ट, कैप्शन के साथ-साथ रिस्पांस को क्रिएट किया जा सकता है। इससे आपके सोशल मीडिया पोस्ट को बूस्ट मिलती है और फिर जब आप सोशल मीडिया पर ज्यादा फॉलोअर या सब्सक्राइबर अथवा लाइक पाने में सफल होते हैं, तो अलग-अलग माध्यम से आप पैसा कमाना भी शुरू कर सकते हैं।
अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाएं और रेगुलर एक्टिव रहे तथा रेगुलर पोस्ट करें। सोशल मीडिया अकाउंट के लिए पोस्ट, कैप्शन, Chatgpt से क्रिएट करें ताकि ज्यादा सब्सक्राइबर, फॉलोअर या लाइक प्रोफाइल या पोस्ट को मिल सके। सोशल मीडिया से पैसा कमाने के लिए आप एफ़िलिएट मार्केटिंग और स्पॉन्सरशिप जैसे तरीकों का इस्तेमाल आप कर सकते हो।
अधिक जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
11. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाए
ChatGPT पर एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं। हालांकि आप यहां से डायरेक्ट एफिलिएट मार्केटिंग तो नहीं कर सकते हैं। परंतु इसके लिए आप Quora या Reddit जैसे वेबसाइट पर अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं। अब Quora पर आपको लोगों के प्रश्नों के जवाब देने हैं। उदाहरण के लिए जैसे कि अगर Quora पर कोई “Best Lamp For Bedroom Under 5000” सर्च करता है! तो आप यही कीवर्ड ChatGPT पर सर्च करें।
अब ChatGPT आपको टॉप के बेस्ट लैंप दिखा देगा। आपको यहां से उन लैंप के नाम कॉपी करने हैं और Quora पर जाकर पेस्ट कर देने हैं। साथ ही वहां पर आपको अपना एफिलिएट लिंक (अमेजॉन या फ्लिपकार्ट एफिलिएट) भी वहां ऐड करना है। जैसे ही कोई Quora पर आपके इस जवाब को देखेगा तो वह वहां से उन प्रोडक्ट को खरीद सकता है। जिसके बदले में आपको कमीशन मिल जाएगा। इसके अलावा आप किताबें, इलेक्ट्रिक गैजेट, डेकोरेटिव आइटम इत्यादि भी एफिलिएट कर सकते हैं।
इस तरह से आप ChatGPT की मदद से घर बैठे अपने मोबाइल से ही एफ़िलिएट मार्केटिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते हो। अच्छा एफ़िलिएट कमीशन कमाने के लिए आप EdTech Plateform को भी प्रमोट कर सकते हो। मेरी नज़र में कुछ बेस्ट प्लेटफॉर्म LeadsGuru, Growth Addicted, LeadsArk, Maxvidya, Millionaire Track और RichIND हैं जिनको आप ट्राय कर सकते हो।
एफ़िलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने की डिटेल जानकारी के लिए आपको Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
आशा करता हूँ की ChatGPT से पैसा कमाने से संबंधित पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मैंने दे दी होगी। वैसे तो और भी बहुत सारे छोटे मोटे तरीक़े हैं लेकिन जो मैं मैं तरीक़े है वो सब मैंने बता दिए हैं। अगर अभी भी आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।
वैसे ऑनलाइन पैसा कमाने के और भी बहुत से तरीक़े हैं, अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को भी पढ़ सकते हो;
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- Flipkart से पैसे कैसे कमाए?
- Amazon से पैसे कैसे कमाए?
- YouTube से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
जी हां, ChatGPT से पैसे कमाना संभव है। लेकिन ChatGPT डायरेक्ट आपको कोई भी पैसा नहीं देता है। अर्थात वहां पर पैसे कमाने का डायरेक्टर कोई भी साधन नहीं है। लेकिन आप ChatGPT का इस्तेमाल करके कई सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जैसे कंटेंट राइटिंग, रिसर्च करना, यूट्यूब स्क्रिप्ट तैयार करना, फ्रीलांसिंग करना, एफिलिएट मार्केटिंग करना इत्यादि।
इसका कोई फिक्स अमाउट नहीं है यह आपके स्किल और हार्ड वर्क पर निर्भर करता है कि आप ChatGPT की मदद से ऑनलाइन कितना पैसा कमा पायेंगे। औसतन अगर आप दिन में 3, 4 घंटे रोज़ाना देते हो और पैसा कमाने के लिए सही तरीको और सही रास्तों को अपनाते हो तो आसानी से महीने का 40 से 50 हज़ार कमा सकते हो।
Ys
Gar bethe pesa kese kamaye
Muje gar bethe pesa kamana he
Ghar baithe paise kamane ke bahut se tarike maujod hain. puri jankari ke liye aap घर बैठे पैसे कैसे कमाए? ka yeh post padh sakte ho.