स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए? (पढ़ाई के साथ कमाई, ₹500 डेली)
मिडिल क्लास स्टूडेंट्स को पैसे की कमी के चलते काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। परंतु आज आपको पढ़ाई के साथ-साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन पैसे कमाने के कुछ ऐसे आसान और टेस्टेड तरीक़े बताने वाले हूँ जिनको मैंने ख़ुद अपनी स्टूडेंट लाइफ में किया है और पढ़ाई के साथ साथ अच्छी कमाई भी की है।
टेक्नोलॉजी ने आज के समय में ऑनलाइन और ऑफलाइन पैसे कमाने के बहुत से रास्ते खोल दिए हैं जिनकी मदद से आप बिना कहीं जाए और बिना अपना एक भी रुपये लगाए, घर बैठे कुछ घंटे पार्ट टाइम काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। हर तरीक़े में होने वाली कमाई अलग अलग है और वो आपके स्किल और स्मार्ट वर्क पर निर्भर करेगी, चलिए जानते हैं की स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने के वो कोन कोन से तरीक़े हैं जिनसे वो पढ़ाई के साथ साथ कमाई भी कर सकते हैं।
स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने के तरीक़े
स्टूडेंट ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
अपनी स्टूडेंट लाइफ में आप अपने मोबाइल से ही बिल्कुल फ्री में ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो। बस आपके पास एक ठीक ठाक स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन और बैंक अकाउंट (UPI ID) होना चाहिए जिसमे आप अपने कमाए हुए पैसे लोगे।
1. फ्रीलांसिंग
स्टूडेंट के लिए फ़्रीलेंसिंग सबसे अच्छा तरीक़ा है ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल से ही पैसा कमाने का। अगर Content Writing, Social Media Posting, Video Editing, Graphic Design, Translation इत्यादि। जैसा कोई भी काम आपको आता है तो फ़्रीलेंसिंग करके आप अच्छे ख़ासे पैसे कमा सकते हो।
फ्रीलांसिंग का काम आपको Fiverr, Upwork, Guru जैसी वेबसाइट से मिल जाएगा। इन वेबसाइटों पर अकाउंट बनाकर आप अपने स्किल्स के अनुसार Gigs प्रस्तुत कर सकते हैं। यहां से आपको बहुत सारे ऑनलाइन क्लाइंट मिल जायिंगे। बस आपको क्लाइंट का दिया हुआ वर्क समय अनुसार पूरा करके देना होता है उसके बाद फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म के द्वारा आपको आपका पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
फ़्रीलेसिंग की सबसे अच्छी बात यह है की आप जब चाहो, जहां चाहो अपने हिसाब से काम कर सकते हो। और अपने मर्ज़ी के पैसे तय कर सकते हो। यह काम आप अपनी पढ़ाई के साथ साथ पार्ट टाइम भी बहुत आसानी से कर सकते हो। पूरी डिटेल जानकारी के लिए आप Fiverr से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
2. एफिलिएट मार्केटिंग
एफिलिएट मार्केटिंग कमीशन पर आधारित ऑनलाइन पैसे कमाने का माध्यम है। जिसमें आप किसी भरोसेमंद कम्पनी के प्रोडक्ट/ सर्विस को बेचकर कमीशन पाने के लिए Affiliate Link बनाते हैं। अब आपके द्वारा बनाये लिंक से जितने ज्यादा लोग उस कंपनी के प्रोडक्ट/सर्विस को खरीदेंगे उतना ही ज्यादा Commission आपको मिलेगा।
उदाहरण के लिए आपने Amazon Affiliate Program को जॉइन करके Amazon पर मौजूद किसी भी प्रोडक्ट का अपना एफ़िलिएट लिंक लोगो के साथ शेयर किया, तो अब आपके उस लिंक से अगर लोग उस Amazon Product को ख़रीदिंगे तो आपको एक निश्चित कमीशन मिलेगा। यह कमीशन हर प्रोडक्ट और एफ़िलिएट प्रोग्राम पर अलग अलग होता है। एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए Amazon Associate, Flipkart Affiliate, Hostinger Affiliate जैसे टॉप एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को आप ज्वाइन कर सकते हैं।
ऐफ़िलिएट मार्केटिंग से ज़्यादा पैसा कमाने के लिए आप सोशल मीडिया जैसे WhatsApp, Facebook एवं Telegram Groups का सहारा ले सकते हो। अगर आप स्टूडेंट हो तो पार्ट टाइम ऐफ़िलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हो और अच्छे पैसे कमा सकते हो। आप देख सकते हो कैसे YouTuber Shweta Arrora ने Amazon Affiliate से 50,000 रुपए कमाए हैं।
डिटेल प्रोसेस जानने के लिए आप Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
अच्छा एफ़िलिएट कमीशन कमाने के लिए आप EdTech Plateform को भी प्रमोट कर सकते हो। मेरी नज़र में कुछ बेस्ट प्लेटफॉर्म Bizgurukul, LeadsGuru, Growth Addicted, LeadsArk और RichIND हैं जिनको आप ट्राय कर सकते हो।
3. यूट्यूब चैनल
यूट्यूब एक ऑनलाइन विडियो शेयरिंग वेबसाइट है, जिस पर आप अपने वीडियो अपलोड करके और अपने वीडियो पर Ad चला कर यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए यूट्यूब पर चैनल क्रिएट करें और अगर आप स्टूडेंट हैं तो अपनी एजुकेशन से संबंधित या अपने फेवरेट टॉपिक से संबंधित वीडियो अपलोड करना शुरू करें।
इसके अलावा आप Vlogging भी ट्राय कर सकते हो। जिसमे आपने दिन भर क्या किया उसका वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालना होता है। जैसे टॉप Vlogger Sourav Joshi करते हैं। आप इनके चैनल से भी कुछ आईडिया ले सकते हो।
इसके पश्चात आपके चैनल पर 1 साल में जब 1000 से ज्यादा Subscriber हो जाए और 4000 घंटे का Watch Time कंप्लीट हो जाए, तो चैनल मॉनिटाइज करके आप यूट्यूब से पैसा कमाना शुरू कर सकते हो। जितने ज़्यादा व्यूज़ आपके वीडियो पर आएँगे उतना ही ज़्यादा पैसा आप यूट्यूब से कमा पाओगे।
यूट्यूब से पैसे कमाने की डिटेल प्रोसेस जानने के लिए आप YouTube से पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
4. सोशल मीडिया
लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, टेलीग्राम इत्यादि से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। हालांकि यहां पर थोड़ा समय अवश्य लगता है, परंतु जब एक बार आप सफल हो जाते हैं, तो भर भर कर पैसे भी आने लगते हैं, जोकि हजारों से लेकर लाखों में होते हैं।
अगर आप स्टूडेंट हो तो पैसे कमाने के लिए आप सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर भी बन सकते हो और स्पॉन्सरशिप, पेड प्रमोशन या ऐफ़िलिएट मार्केटिंग के ज़रिए लाखों रुपए कमा सकते हो। Moneycontrol की रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग 30 लाख सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर हैं जिसमे से कुछ तो सिर्फ़ एक रील पोस्ट करने का लाखों रुपए तक चार्ज करते हैं।
और अगर आपको सोशल मीडिया की अच्छी समझ है तो आप सोशल मीडिया मैनेजर भी बन सकते हो जिसमे आपको दूसरे लोगो के सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करना होगा। और इसके बदले आप उनसे पैसे ले सकते हो। सोशल मीडिया मैनेजर का काम आप ऑनलाइन फ़्रीलेंसिंग वेबसाइट पर भी ढूँढ सकते हो।
अधिक जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
5. ब्लॉगिंग
जैसे हमारे CASH कमाए ब्लॉग पर आप स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने के तरीको का यह पोस्ट पढ़ रहे हो। वैसे ही अगर आपको किसी टॉपिक की अच्छी जानकारी है और आप अच्छे आर्टिकल लिख सकते हो तो ब्लॉगिंग आपके लिए बेस्ट है और आप भी इसी तरह से अपना ब्लॉग बना सकते हो।
एक विद्यार्थी (Student) के तौर पर आप जब चाहे तब खाली समय में अपना ब्लॉग बनाकर उसमे पोस्ट Publish कर सकते हैं और ब्लॉग पर Google Adsense, Affiliate Marketing और Sponsorship से पैसे कमा सकते हो।
आज के समय में ब्लॉग Passive Income का बढ़िया तरीका है अर्थात एक बार आप जो ब्लॉग पोस्ट अपने ब्लॉग पर लिख कर पब्लिश कर देंगे, उससे आपकी कमाई तब तक होती रहेगी, जब तक आपके उस ब्लॉग पोस्ट को लोग पढ़ते रहिंगे। स्टूडेंट ब्लॉगिंग करके अच्छी खासी ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं।
ब्लॉगिंग से पैसा कमाने की स्टेप बाय स्टेप डिटेल जानकारी के लिए आप यह दो पोस्ट पढ़ सकते हो;
6. ट्रेडिंग
आजकल ट्रेडिंग का भी काफ़ी ज़्यादा ट्रेंड चल रहा है, तो अगर आपको स्टॉक मार्केट की जानकारी है या फिर इंटरेस्ट है तो आप अपनी स्टूडेंट लाइफ में पार्ट टाइम अपने फ़ोन से ही ट्रेडिंग करके लाखों रुपए तक कमा सकते हो।
ट्रेडिंग में आपको किसी एक या एक से अधिक कंपनी के शेयर को ख़रीदना होता है और अलग अलग समय अवधि के हिसाब से शेयर की क़ीमत बढ़ने पर उसको बेचना होता है। Day Trading, Swing Trading और Scalping जैसी कई तरह की ट्रेडिंग होती है।
आप अपने मोबाइल से ही Zerodha Kite, 5Paisa और Groww जैसे ऐप्स की मदद से ट्रेडिंग कर सकते हो। और ट्रेडिंग सीखने के लिए आप यूट्यूब पर Pushkar Raj Thakur या IITian Trader के वीडियोस देख सकते हैं। लेकिन याद रहे की ट्रेडिंग में भारी नुक़सान होने की भी संभावना होती है इसलिए ध्यान पूर्वक ट्रेड करें।
संबंधित: Groww App से पैसे कैसे कमाए?
7. ऑनलाइन गेम खेलकर
लगातार पढ़ाई करने से विद्यार्थियों को कई बार टेंशन हो जाती है। ऐसे में वह टाइम पास करने के लिए गेम खेलते हैं परंतु आप नॉर्मल गेम की जगह रियल ऑनलाइन मनी अर्निंग गेम खेलते हैं तो इससे आप कुछ पैसे भी कमा सकते हैं।
Winzo, Zupee, Dream11 और MPL यह कुछ ऐसी गेम एप्लीकेशन है, जहां पर आप 1, 2 रुपय इन्वेस्ट करके रोज 120 से लेकर ₹130 तक कमा सकते हैं। इसके अलावा कभी-कभी गेम एप्लीकेशन में मामूली एंट्री फीस भरकर 1-2 Lakh जीतने का कंपटीशन भी करवाया जाता है, जिसमें भाग लेकर आप 1 या 2 लाख रुपए भी कमा सकते हैं।
💡 अगर आप सिर्फ़ वीडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हो तो आपको एक बार वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप का यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
8. ऑनलाइन फोटोस बेचें
Shutterstock, Getty Images, Stocksy यह कुछ ऐसी वेबसाइट है, जो आपकी क्रिएटिव और HD फोटो की अच्छी रकम आपको दिलवा सकती है।
ऐसे स्टूडेंट जो फोटोग्राफी का शौक रखते हैं और क्रिएटिव फोटो क्लिक करने में सक्षम है, वह हाई क्वालिटी फोटो ऑनलाइन उपरोक्त वेबसाइट पर बेचने के लिए Upload कर सकते हैं।
इन वेबसाइट पर दुनिया भर से कस्टमर मौजूद होते हैं जो फोटो पसंद आने पर उसकी खरीदारी करके पेमेंट कर देते हैं, जिसमें से थोड़ा बहुत पैसा वेबसाइट अपने पास रखती है और तकरीबन 70% पैसा आपको Bank Account, Paypal में ट्रांसफर कर देती है।
9. ऑनलाइन सर्वे करके
अगर आप स्टूडेंट हैं तो अपने फ्री टाइम में ऑनलाइन सर्वे करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप Swagbucks, OK Money, Attapoll और FeaturePoints जैसी वेबसाइट या ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इनमें से किसी भी वेबसाइट पर आप जाकर अकाउंट बनाएं और अपने खाली समय में घर बैठे ऑनलाइन छोटी-छोटी एक्टिविटी को करके रियल पैसा और अलग-अलग गिफ्ट कमाना शुरू कर दें। यहाँ पर कमाए हुए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफ़र कर सकते हो।
ऑनलाइन सर्वे करके आप लाखो रुपये तो नहीं कमा पाओगे लेकिन हाँ आपकी पॉकेट मनी जरूर निकल जाएगी।
10. वेबसाइट/एप का टेस्ट करके
अगर आप एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट हैं तो आप Website या Apps को टेस्ट करके कमाई कर सकते हैं। यह मौका UserTesting प्लेटफार्म दे रहा है। जहाँ विभिन्न प्रकार की वेबसाइट, एप्लीकेशन का रिव्यू करने के बदले में पेमेंट मिलता है। आपको यहां एक रिव्यू करने में 20 मिनट का समय लगता है, जिसके बदले में आपको भारतीय करेंसी में ₹800 तक मिल सकते हैं।
इस तरीके से पैसा कमाने के लिए Usertesting.com पर अपना अकाउंट बनाएं और एक टेस्ट रिव्यू को पूरा करें। इसके बाद आपको काम मिलना शुरू हो जाएगा। पैसे पाने के लिए आपके पास Paypal अकाउंट होना चाहिए। इसके अलावा एक दूसरी वेबसाइट Testingtime.Com है, जो आपको वेबसाइट और एप्लीकेशन को रिव्यू करने के बदले में पेमेंट करती है। इस काम को Students अपने बिस्तर में लेटे-लेटे कर सकते हैं।
💥 इस AI के दौर में अगर आप बिना महनत के घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको AI से पैसे कैसे कमाए? और ChatGPT से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
11. फेंटेसी एप से
Dream11 या Mpl जैसी कई एप्लीकेशन पर आपको किसी भी गेम में टीम बनानी होती है और प्रतियोगिता में शामिल होना होता है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए Entry Fees भरनी होती है। प्रतियोगिता खत्म होने के बाद आपकी जो भी रैंक आती है, उसी के हिसाब से आपको पैसा मिलता है।
जैसे कि आईपीएल के सीजन में यदि आपका पहला Rank आता है तो आप 1-2 Crore रुपए कमा सकते हैं। हालांकि यह आपके भाग्य पर डिपेंड करता है कि, आपकी टीम के प्लेयर कैसी परफॉर्मेंस करते हैं और आपके टीम की रैंक क्या आती है।
अगर आप एक स्टूडेंट हो तो इस तरह के ऐप्स पर अपनी फैंटसी टीम बनाकर भी पैसे कमा सकते हो। लेकिन यह जोखिम भरा हो सकता है और इस तरह के ऐप्स पर आदत लगने की भी संभावना होती है, इसलिए ध्यान पूर्वक खेलें।
12. ऐप रेफर करके
एक विद्यार्थी के लिए Pocket Money काफी महत्वपूर्ण होती है। इसलिए पॉकेट मनी निकालने के लिए आप रेफर प्रोग्राम के द्वारा कमाई कर सकते हैं। ऐसे कई मोबाइल एप्लीकेशन है, जो रेफर एंड अर्न प्रोग्राम चलाते हैं। आपको ऐसे एप्लीकेशन को रेफर करना है।
एप्लीकेशन रेफर करने पर प्रति सक्सेसफुल रेफरल पर आपको ₹10 से लेकर ₹50 या फिर ₹100 अथवा ₹200 या फिर इससे भी ज्यादा मिल जाता है।
मेरी नजर में Google Pay, PhonePe, Zupee और Paytm जैसी एप्लीकेशन बेस्ट रेफरल एप्लीकेशन है, क्योंकि यह आपको रेफर करने पर ज्यादा पैसा देती है। एप्लीकेशन रेफर करके आप शुरुआत में हर महीने 4 से ₹5000 आसानी से कमा लेंगे।
13. डाटा सेलिंग करके
Packetshare एक ऐसी एप्लीकेशन है, जो आपके मोबाइल में यदि आप इंस्टॉल कर लेते हैं, तो यह आपके रेगुलर तौर पर बचे हुए Data को थर्ड पार्टी को बेचती है और जो भी पैसा होता है, उसमें से कुछ पैसा आपको देती है। इस तरीके से पैसा कमाने के लिए बस आपको Packetshare App को मोबाइल में इंस्टॉल और सेटअप करके छोड़ देना है।
बस यह धीरे-धीरे आपका इंटरनेट डाटा लेती रहेगी। आप रोज इस एप्लीकेशन में यह चेक कर सकते हैं कि आपकी कमाई कितनी हो रही है। यह पैसे कमाने का धीमा तरीका है परंतु MB Data खराब करने से अच्छा है उसकी बिक्री करके पैसा ही कमा लिया जाए।
डिटेल प्रोसेस जानने के लिए आप Packetshare App क्या है? डेटा बेचकर पैसे कैसे कमाएं? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
यह हैं वो कुछ ऑनलाइन तरीक़े जिनसे स्टूडेंट पढ़ाई के साथ साथ अपने ख़ाली समय में पार्ट टाइम करके भी पैसे कमा सकते हैं। वाकी अगर आप ऑनलाइन पैसे नहीं कमाना चाहते हो तो मैंने नीचे ऑफलाइन तरीक़े भी बताए हैं।
स्टूडेंट ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए?
अपनी स्टूडेंट लाइफ में पढ़ाई के साथ साथ ऑफलाइन कई दूसरे काम करके भी आप पैसे कमा सकते हो। लेकिन कुछ ऑफलाइन काम में शुरुवात में आपको थोड़े पैसे निवेश करने पढ़ सकते हैं। अगर आप एक भी रुपये निवेश नहीं करना चाहते हो तो आपको एक बार बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए? का यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
1. ट्यूशन पढ़ाकर
स्टूडेंट पार्ट टाइम में ट्यूशन पढ़ाकर पैसा कमा सकते हैं। बस अपने आसपास ऐसे बच्चों के माता-पिता से बात करें, जिनके माता-पिता अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना चाहते हैं और फिर ऐसे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दे।
शहरों में एक बच्चे को ट्यूशन पढ़ाने की हर महीने की फीस कम से कम ₹400 से लेकर के ₹500 तो होती है। ऐसे में अगर आप रोज 10 बच्चों को भी ट्यूशन पढ़ाते हैं, तो महीने में 5000 के आसपास रुपए आप कमा लेंगे। ट्यूशन पढ़ाने से बच्चों के साथ ही साथ आपके ज्ञान में भी बढ़ोतरी होती है।
अपने फ्री टाइम में शाम को 1, 2 घंटे आप आसानी से बच्चो को ट्यूशन पढ़ा सकते हो और एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते हो।
2. डिलीवरी बॉय बनकर
Swiggy, Zomato, Uber Eats जैसी कंपनी डिलीवरी बॉय की नौकरी निकालती रहती है। इसके लिए आपके पास मोटरसाइकिल, ड्राइविंग लाइसेंस और स्मार्टफोन होना चाहिए। आप नौकरी के लिए ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हो।
यदि नौकरी मिल जाती है तो आप Per Food Delivery ₹20 से लेकर ₹30 कमा सकते हैं। इस प्रकार से महीने की कमाई 8 से लेकर ₹9000 के आसपास में हो सकती है। यह काम Food डिलीवरी ब्रांच PartTime, Fulltime ऑफर करती है। इसी के साथ साथ आप Amazon, Flipkart जैसी कंपनी में भी पार्ट टाइम पार्सल डिलीवरी करके पैसे कमा सकते हो।
3. कॉल सेंटर पार्ट टाइम जॉब
देश के मेट्रो शहरों में यदि आप निवास करते हैं, तो आसानी से Call Center Job आपको मिल सकती है। कॉल सेंटर की नौकरी में आपको आने वाली कॉल को उठाकर कस्टमर की प्रॉब्लम का समाधान करना होता है। कॉल सेंटर की नौकरी 10वीं पास, 12वीं पास लोगों को सरलता से मिल जाती है।
यदि आप विद्यार्थी है, तो आप पार्ट टाइम अर्थात रोज 4 घंटे कॉल सेंटर की नौकरी Day/Night Shift में कर सकते हैं। पार्ट टाइम यह काम करने पर महीने की कमाई ₹5000 तो फुल टाइम करने पर ₹10000 के आसपास में होगी। जबकि मल्टीनेशनल कॉल सेंटर में महीने की कमाई फुल टाइम में 15000 और पार्ट टाइम में 8000 के आसपास हो सकती है।
💥 ध्यान दें: अगर आप ज़्यादा पढ़े लिखे नहीं हो और घर बैठे पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते हो तो बेस्ट घर बैठे जॉब या घर बैठे पैकिंग का काम कर सकते हो और आसानी से महीने का 30 हज़ार कमा सकते हो।
4. पार्ट टाइम राइडशेयरिंग ड्राइवर
अपनी पढ़ाई से थोड़ा समय निकाल करके आप Ola, Uber, Rapido जैसी टैक्सी और मोटरसाइकिल बुकिंग कंपनी के लिए पार्ट टाइम ड्राइवर की नौकरी करके कमाई कर सकते हैं। हालांकि यह काम आपको अधिकतर Metro City में ही मिलेगा। पार्ट टाइम काम करके इस प्रकार से आप Per Ride ₹200 से लेकर के ₹250 की कमाई कर सकते हैं।
दिल्ली जैसे राज्यों में तो यह कमाई ज्यादा होती है। इस काम के लिए आपके पास Valid Driving License होना चाहिए और आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। काम पाने के लिए नजदीकी ओला, उबर, रैपीडो ब्रांच में जाए और ब्रांच मैनेजर से बात करें।
5. MLM बिजनेस ज्वाइन करके
आजकल बहुत से विद्यार्थी, हाउसवाइफ, बेरोजगार लोग Mlm Business को ज्वाइन कर रहे हैं और अच्छी कमाई कर रहे हैं।
इस प्रकार के बिजनेस में आपको कंपनी के प्रोडक्ट/सर्विस को बेचना होता है और अपने अंडर ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करना होता है। ऐसा करने से एक समय ऐसा आता है जब आप काम नहीं करते हैं तो भी आपकी कमाई होती है, क्योंकि आपके नीचे वाले लोग काम करते रहते हैं।
हालांकि इस काम में आपका चार से पांच महीने का या फिर इससे ज्यादा का समय जा सकता है, तो अगर आप MLM बिजनेस पार्ट टाइम करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो Vestige, Forever Living, IMC जैसी बेस्ट एमएलएम कंपनी को ज्वाइन कर सकते हैं।
MLM बिजनेस भी आपके खुद के घर, गाड़ी और घूमने के सपने को पूरा करवा सकता है।
6. LIC एजेंट बनकर
हर व्यक्ति अपनी लाइफ को सुरक्षित रखने के लिए आजकल Insurance करवा रहा है, क्योंकि बीमारी कभी भी आ सकती है। यदि इंश्योरेंस नहीं होता है, तो बीमारी में लंबा खर्च लग जाता है, जो सबके बस के बात नहीं होती है। इसलिए लोग अपना इंश्योरेंस करवा रहे हैं और इंश्योरेंस की जानकारी पाने के लिए उन्हें किसी इंश्योरेंस एजेंट की आवश्यकता होती है।
इसके लिए एक विद्यार्थी के तौर पर आप किसी भरोसेमंद कंपनी जैसे LIC के Insurance Agent बन सकते हैं और कंपनी की पॉलिसी को कस्टमर को बेच सकते हैं और हर पॉलिसी की बिक्री पर अच्छा खासा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। LIC Agent बनकर विद्यार्थी हर महीने 8000 से 10000 शुरुआत में कमा सकते हैं।
7. न्यूज़पेपर डिस्ट्रीब्यूटर बनकर
स्टूडेंट सुबह 1 से 2 घंटा काम करके पैसा कमाने के लिए Newspaper Distribution का काम कर सकते हैं। इसके लिए नजदीकी पेपर प्रिंटिंग ऑफिस में जाए और पेपर बांटने का काम प्राप्त कर ले। इसके बाद आपको रोज पेपर ऑफिस से समाचार पेपर प्राप्त करना है और उन्हें कस्टमर के घर-घर पहुंचना है।
इस काम के लिए आपको मोटरसाइकिल या साइकिल की आवश्यकता होगी। Part-Time यह काम करके महीने में 4000 से ₹5000 आप कमा लेंगे। स्टूडेंट पढ़ाई के साथ साथ यह काम आसानी से कर सकते हैं, रोज सुबह 1, 2 घंटे निकालकर आसानी से एक्स्ट्रा पैसे अर्न कर सकते हैं।
8. पार्ट टाइम बिजनेस करके
आपने Mba Chai वाला, बीटेक पानी पुरी वाली का नाम सुना ही होगा। यह सभी शुरुवात में पढ़ाई करने के साथ-साथ अपना पार्ट टाइम बिजनेस करते थे और पैसा कमाते थे। आप भी अपनी स्टूडेंट लाइफ में कोई पार्ट टाइम स्टार्टअप या फ़ूड स्टाल ओपन करके पैसे कमा सकते हैं।
आप भी यह देखें कि, आप जहां पर पढ़ाई करते हैं, वहां पर आसपास कौन सी चीज की ज्यादा बिक्री होगी। मेरे ख्याल से आपको फूड आइटम की बिक्री करना चाहिए। रोज अगर आप 2 से 3 घंटे भी Part Time Business शुरू करते हैं, तो आसानी से ₹800 से लेकर ₹900 कमा लेंगे।
9. डाटा एंट्री जॉब
फिलहाल तो भरोसेमंद Data Entry Work मिलना थोड़ा मुश्किल है, परंतु अगर आपको भरोसेमंद डाटा एंट्री का काम मिल जाता है, तो विद्यार्थी के तौर पर आप पार्ट टाइम में रोज दो से तीन घंटा डाटा एंट्री का काम करके पैसा कमा सकते हैं।
Data Entry करने के लिए आपकी Typing Speed अच्छी होनी चाहिए और आपको स्प्रेडशीट की जानकारी होनी चाहिए। डाटा एंट्री का काम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से मिल सकता है।
ऑनलाइन डाटा एंट्री काम आप फ़्रीलेसिंग वेबसाइट पर ढूँढ सकते हो और ऑफलाइन के लिए आप लोकल बिज़नेस जैसे मेडिकल ऑफिस, एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में जाकर अपने लिए डाटा एंट्री का काम तलाश सकते हो।
डाटा एंट्री वर्क क्या होता है और कैसे मिलेगा उसकी पूरी जानकारी के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब कैसे करें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
10. Voiceover Artist
अगर आपका बोलने का तरीका अच्छा है और आपकी आवाज में एक भारीपन है तो आप वॉइस आर्टिस्ट बन सकते हैं। आज के समय कई सारे ऐसे Creators है जो कि वॉइस आर्टिस्ट को एक काफी अच्छा पैसा देने के लिए तैयार रहते हैं। उदाहरण के लिए अपने यूट्यूब पर कई ऐसा चैनल देखे होंगे जिनमें सभी में आवाज एक ही होती है। दरअसल उन्हें एक ही Voice आर्टिस्ट द्वारा डब किया गया होता है। वॉइस आर्टिस्ट बनने के लिए आपको किसी भी तरह की डिग्री या स्किल की आवश्यकता नहीं है।
आप आसानी से फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे Fiverr, Upwork इत्यादि पर अपनी Gig बना सकते हैं और वहां से आप वॉइस डबिंग का काम प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको एक बार काम मिल जाता है तो आपको उन लोगों द्वारा अन्य लोगों को भी रिकमेंड किया जाएगा। जिससे आपको काफी ज्यादा पैसा मिलेगा।
आप वॉइस आर्टिस्ट बनाकर महीने के आसानी से ₹20,000 से लेकर ₹50,000 तक कमा सकते हैं। साथ ही Voice Artist काफी ज्यादा आसानी भी है आपको दी हुई Script को ही अच्छे से रिकॉर्ड करके क्लाइंट को भेज देना होता है।
11. पार्ट टाइम इवेंट प्लानर
बिजनेस करने की अच्छी समझ वालों के लिए पार्ट टाइम इवेंट प्लान बनना काफी बढ़िया तरीका है। क्योंकि इसमें आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट की आवश्यकता भी नहीं होती है। साथ ही अगर आपको इवेंट प्लैनिंग की बेसिक समझ है तो आप यह काम शुरू कर सकते हैं। वही इस काम में आपको अपना पूरा दिन देने की आवश्यकता भी नहीं है। आप पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम इवेंट प्लानिंग करके आसानी से महीने के डेढ़ लाख से 2 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
सबसे पहले इसमें आपको अपने आसपास के किसी भी इवेंट के बारे में पता करना है और उनके लिए आप फिर इवेंट प्लान कर पाओगे। लेकिन आपको ध्यान रखना है कि इसके लिए आपको लाइसेंस इत्यादि की आवश्यकता पड़ सकती है। हालांकि यह एरिया वाइज भी डिपेंड करता है। साथ ही इसमें आपको अपनी थोड़ी प्रमोशन भी करनी होगी।
12. अपनी पुरानी किताबें और नोट्स बेचकर
अगर आप स्टूडेंट है तो आपके पास पुरानी किताबें अवश्य होगी। ऐसे में आप उनकी किताबों को बेचकर भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। साथ ही आज के समय में नोट्स तो इतनी ज्यादा महंगे हो चुके हैं कि लोग एक सब्जेक्ट के नोट्स के लिए ₹50 से डेढ़ सौ रुपए तक चार्ज करते हैं। इस तरह से आप लोगों के लिए नोट्स बनाकर भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
आप नोट्स को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से सेल कर सकते हैं। वहीं अगर आपको एडवरटाइजिंग की थोड़ी बहुत समझ है तो आप उन नोट्स को एडवरटाइजिंग के माध्यम से भी बेचकर काफी अच्छा रेवेन्यू प्राप्त कर पाओगे। वहीं आप किसी लोकल कॉलेज में जाकर भी अपने Notes की प्रमोशन फ्री में कर सकते हैं। साथ ही कॉलेज के साथ लगने वाली Book Seller की दुकानों पर आप Notes बेच सकते हैं।
13. पार्ट टाइम रिटेल जॉब्स
पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम रिटेल जॉब्स करना काफी ज्यादा आसान है। आपको अपने आसपास की लोकल दुकानों में वैकेंसी के बारे में पता करना है। साथ ही आप कैशियर, सर्विस मैनेजर या किसी भी तरह के कर्मचारी बनाकर रिटेल जॉब्स कर सकते हैं। इसमें आपको उनके द्वारा तनख्वाह भी ₹6000 से लेकर ₹8000 तक दी जाएगी. साथ ही में हो सकता है कि वह आपको खाना पीना इत्यादि भी प्रोवाइड करवा दें।
इस तरह से पार्ट टाइम में रिटेल जॉब करके आप पढ़ाई के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं। साथ ही इसमें आपको जॉब 4 से 6 घंटे ही करनी है। हालांकि आपको इसके लिए दुकानदार के मालिक से पहले ही बात करनी है।
तो दोस्तों यह है वो कुछ काम जिनको आप अपनी पढ़ाई के साथ साथ पार्ट टाइम कर सकते हो और स्टूडेंट लाइफ में महीने के 15 से 20 हज़ार आसानी से कमा सकते हो। अगर पोस्ट से संबंधित आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो।
घर बैठ ऑनलाइन या ऑफलाइन पैसा कमाने के और तरीक़े जानने के लिए आप इन पोस्ट को भी पढ़ सकते हो;
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
- गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
10th के बाद पैसा कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग सबसे बढ़िया ऑप्शन है। क्योंकि इसमें आपको किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट नहीं लगेगी। आपको एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफार्म जैसे अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पर पहले अपना अकाउंट बनाना है। फिर आपको वहां से किसी प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को अपने दोस्तों में या आसपास के रिश्तेदारों के साथ शेयर करना है। अगर वह उस प्रोडक्ट को आपके एफिलिएट लिंक के माध्यम से खरीदते हैं तो आपको तुरंत कमीशन मिल जाएगा। जैसे ही आप मिनिमम थ्रेसोल्ड अमाउंट कमा लोगे तो आप पैसे को तुरंत खाते में विड्रोल भी कर सकते हैं। साथ ही यह तरीका 100% ट्रस्टेड और सुरक्षित भी है और इसमें Scam होने की भी चिंता नहीं है।
पढ़ाई के साथ साथ पैसे कमाने के लिए आप पार्ट टाइम कोई भी काम कर सकते हो जैसे फ्रीलांसिंग, ट्यूशन पढ़ाना, कंटेंट राइटिंग, ब्लॉगिंग, या यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हो। इसके अलावा, आप ऑनलाइन सर्वे, डाटा एंट्री, या एफिलिएट मार्केटिंग जैसे काम भी कर सकते हो।
12th के बाद पैसे कमाने के कई आसान तरीके हैं। आप पार्ट-टाइम जॉब्स जैसे ट्यूशन पढ़ाना, डिलीवरी बॉय बनना, या डेटा एंट्री जॉब कर सकते हो। इसके अलावा, ऑनलाइन तरीके जैसे यूट्यूब चैनल बनाना, फ्रीलांसिंग करना, और एफिलिएट मार्केटिंग से भी पैसा कमा सकते हो।
स्टूडेंट्स मोबाइल से पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाने के लिए कई आसान तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि ऑनलाइन फ्रीलांसिंग, आर्टिकल लिखना, यूट्यूब चैनल शुरू करना, ब्लॉगिंग, सोशल मीडिया पर प्रोडक्ट्स प्रमोट करना (एफिलिएट मार्केटिंग), या बेस्ट पैसे कमाने वाले ऐप्स जैसे Zupee, Loco या Paytm का इस्तेमाल करना।
Yes I do
Your website good . I am trying the job my name fatima khan m
My age 16 years old
I am 11 classic