Telegram से पैसे कैसे कमाए? (रोज़ाना करें ₹1,500 की कमाई)
जहां तक मुझे पता है कि, आप मे से अधिकतर लोग टेलीग्राम का इस्तेमाल सिर्फ चैटिंग करने के लिए या लेटेस्ट रिलीज मूवी को डाउनलोड करने के लिए करते होंगे। लेकिन आज में आपको टेलीग्राम से पैसे कमाने के कुछ एसे तरीक़े बताने वाला हूँ जिनका इस्तेमाल करके आप महीने के हज़ारो या लाखों रुपये तक कमा पाओगे।
जी हाँ! अगर आप Telegram पर अपना रोज़ाना का 2 से 3 घंटे का समय भी देते हो तो भी आप अपने खर्चे लायक़ अच्छे ख़ासे पैसे कमा पाओगे। इस पोस्ट में मैंने जितने भी तरीक़े बताये हैं वो सारे मेरे ख़ुद के अपनाए हुए हैं जो की आज भी काम करते हैं। तो चलिए बिना देर करे जानते हैं की आख़िर घर बैठे टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए?
Telegram से पैसे कैसे कमाए? (10 तरीक़े)
टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा कॉन्टेक्ट्स को टेलीग्राम एप में एड करना है। और आपको कोशिश करनी है की आप ऐसे टेलीग्राम चैनल्स में शामिल हो जाएँ जहाँ से आप ज्यादा लोगों तक पहुंच सकें, या फिर आपको अपना कोई टेलीग्राम ग्रुप या चैनल बनाना है और उसमे ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को जॉइन करवाना है। क्यूकी जितनी ज़्यादा ऑडियंस आपके पास होगी उतना ही ज़्यादा पैसा आप टेलीग्राम की मदद से कमा पाओगे।
1. एफ़िलिएट मार्केटिंग
आप जब किसी भी वेबसाइट की Affiliate Marketing Program को ज्वाइन करके उनकी Service/Product की बिक्री करवाते हैं तो आपको हर Sales के पीछे एक निश्चित कमीशन मिलता है। Flipkart Affiliate, Amazon Affiliate, Godaddy, कुछ ऐसी कंपनी है, जो अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के द्वारा करवाती है।
आप इन कंपनियों के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को Join कर सकते हैं, जिसके बाद Affiliate Link मिलेगा, जिसे Telegram Channel और टेलीग्राम कांटेक्ट में शेयर करना है। एफिलिएट लिंक पर अगर क्लिक होगा और सर्विस, प्रोडक्ट को खरीदा जाएगा तो आपको Commission मिलेगा।
यह कमीशन प्रोडक्ट, सर्विस की Price के ऊपर डिपेंड होगा। महंगा सर्विस, प्रोडक्ट मतलब ज्यादा कमीशन आपको मिलेगा। आपको बस अपने प्रोडक्ट से संबंधित टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन करना है और अपने प्रोडक्ट लिंक को ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुँचाने का प्रयास करना है।
आपने टेलीग्राम पर बहुत से डील्स और गैजेट वाले चैनल देखे होंगे जो किसी ना किसी प्रोडक्ट का ऐफ़िलिएट लिंक शेयर करते रहेते हैं और ऐफ़िलिएट मार्केटिंग के ज़रिए टेलीग्राम से पैसा कमा रहे हैं।
आप भी इसी तरह अपना दिमाग़ लगाकर टेलीग्राम पर चैनल बना सकते हो और जब ज़्यादा सब्सक्राइबर हो जाये तो सब्सक्राइबर के इंटरेस्ट के हिसाब से प्रोडक्ट के ऐफ़िलिएट लिंक शेयर कर सकते हो फिर जितने ज़्यादा लोग आपके लिंक से प्रोडक्ट ख़रीदिंगे उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई हो जाएगी।
पूरा पोस्ट पढ़ें: Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
अच्छा एफ़िलिएट कमीशन कमाने के लिए आप EdTech Plateform को भी प्रमोट कर सकते हो। मेरी नज़र में कुछ बेस्ट प्लेटफॉर्म Bizgurukul, LeadsGuru, Growth Addicted, LeadsArk और RichIND हैं जिनको आप ट्राय कर सकते हो।
2. पेड प्रमोशन एवं स्पॉन्सरशिप
आपके Telegram Channel पर यदि ज्यादा Subscriber है, तो आप प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हैं। बहुत से नए ब्लॉगर, यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर और टेलीग्राम चैनल चलाने वाले लोग प्रमोशन करवाते हैं।
इसके लिए वह ज्यादा सब्सक्राइबर वाले टेलीग्राम चैनल के मालिक से संपर्क करते हैं और पैसा देकर के अपने कंटेंट का लिंक टेलीग्राम चैनल में शेयर करवाते हैं, जिससे उन्हें ज्यादा Traffic मिलता है। पेड प्रमोशन करने के लिए कितना पैसा आप चार्ज करेंगे, यह आप खुद डिसाइड कर सकते हैं।
इसी तरह किसी कंपनी के एप्लीकेशन, प्रोडक्ट, सर्विस इत्यादि का प्रमोशन भी आपको टेलीग्राम चैनल के द्वारा करना होता है। इसके बदले में आपको अच्छा खासा Amount मिल जाता है।
आपने यूट्यूब पर भी ऐसे बहुत से लोगों को देखा होगा, जो अपने वीडियो में किसी सर्विस, प्रोडक्ट, एप्लीकेशन इत्यादि का प्रमोशन करते हैं। इसी को स्पॉन्सरशिप एवं Paid प्रमोशन कहा जाता है। इसके लिए कंपनी टेलीग्राम चैनल के मालिक को तगड़ा अमाउंट देती है, जो 10000 से लेकर 100000 भी हो सकता है। हालांकि यहां पर कंडीशन यह है कि टेलीग्राम चैनल पर ज्यादा Subscriber होने चाहिए।
आपने बहुत से टेलीग्राम चैनल को दूसरे चैनल या ब्रांड का प्रमोशन करते देखा ही होगा। तो अगर आपके पास भी कोई टेलीग्राम चैनल है तो आप भी उससे प्रमोशन के ज़रिए पैसे कमा सकते हो।
💥 अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल से पैसे कमाना सीखना चाहते हो तो आपको एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? के यह दो पोस्ट जरूर पढ़ने चाहिए।
3. वायरल कंटेंट शेयर करके
shrinkme, shrtfly. Za.gl यह कुछ ऐसी वेबसाइट है, जिन्हें Link Short करके पैसा कमाने वाली वेबसाइट कहा जाता है। आप इन वेबसाइट से पॉपुलर कंटेंट (Viral Videos) के Link को शॉर्ट कर सकते हैं और उसे टेलीग्राम के कांटेक्ट और Telegram Channel में शेयर कर सकते हैं।
इतना करने पर विजिटर जब Link पर क्लिक करेंगे, तो मेन कंटेंट आने से पहले उन्हें Ad दिखाई पड़ती है और इसी Ad को दिखाने के बदले में आपकी कमाई होती है।
इसके साथ साथ आप TeraBox ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हो। आपने देखा होगा कि आजकल टेलीग्राम पर वायरल वीडियोस को terabox पर अपलोड करके उसका लिंक शेयर किया जा रहा है। क्यूकी terabox पर आप प्रति 1000 Views पर $1 से $1.5 कमा सकते हो।
आपको बस करना यह है कि Terabox पर जाकर अकाउंट बनाना है और फिर वायरल वीडियोस को अपलोड करके उसका लिंक ज़्यादा से ज़्यादा टेलीग्राम चैनल में शेयर करना है, फिर जितना ज़्यादा लोग आपके लिंक पर क्लिक करके उस वीडियो को देखेंगे उतना ही ज़्यादा आपकी कमाई होगी।
इस तरीके से ज्यादा पैसे कमाने के लिए पॉपुलर (वायरल) कंटेंट के लिंक को शॉर्ट करे, क्योंकि ऐसे Content के लिंक पर क्लिक होने की संभावना ज्यादा होती है।
4. अपना कोई प्रोडक्ट, सर्विस या कोर्स बेचकर
यदि आप किसी चीज को करने में Expert हैं, तो अपनी सर्विस Telegram Channel के द्वारा कस्टमर को देकर पैसा कमा सकते हैं। जैसे की अगर आपको वीडियो एडिटिंग, लोगो डिज़ाइन या कुछ भी करना आता है तो आप इससे संबंधित टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन करके लोगो को अपनी सर्विस टेलीग्राम पर बेच सकते हो।
इसके साथ ही आप अपना कोई कोर्स बनाकर उसको भी संबंधित टेलीग्राम ग्रुप में लोगो को बेच सकते हो। जैसे की अगर आप शिक्षक हो तो अपने सब्जेक्ट का कोर्स बनाकर उसे टेलीग्राम के माध्यम से बेच सकते हो और पैसा कमा सकते हो।
इसके एलवा अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है और Telegram पर आपके चैनल पर ज्यादा सब्सक्राइबर है, तो आप अपने प्रोडक्ट की Selling से रिलेटेड एक पोस्ट टेलीग्राम चैनल में डाल सकते हैं।
इससे आपको Customer मिल सकते हैं। आप टेलीग्राम चैनल के माध्यम से पुराने स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, सीपीयू, पुरानी साइकिल, पुरानी मोटरसाइकिल, फ्रिज इत्यादि कोई भी घरेलू और अनावश्यक सामान भी बेच सकते हैं।
💡 क्या आपको पता है की अब आप अपने फ़ोन में बचे हुए डाटा (MB) को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, जी हाँ! पूरी जानकारी के लिए Packetshare और Repocket जैसे ऐप्स को ट्राय कर सकते हो।
5. ब्लॉग/यूट्यूब पर ट्रैफिक भेज कर
अगर आप खुद का Blog चलाते हैं, तो टेलीग्राम चैनल के द्वारा उस पर Traffic भेजकर कमाई कर सकते हैं या किसी दूसरे के ब्लॉग पर टेलीग्राम चैनल के ट्रैफिक को Divert करके उस ब्लॉग के मालिक से इसके बदले में Money ले सकते हैं।
इसके साथ ही देश में कई New Youtuber है, जो यूट्यूब चैनल को Grow करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं, परंतु उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिल रही है। ऐसे में आप अपने टेलीग्राम चैनल की ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए यूट्यूब चैनल के मालिक से कह सकते हैं की आप उनके चैनल को प्रमोट करेंगे!
इसके बदले में आप उनसे कुछ पैसे लेंगे। अगर सामने वाला बंदा आपकी बात मान लेता है, तो आप उनसे अपने हिसाब से पैसा लेकर Youtube Video के लिंक को अपने Telegram Channel में डाल सकते हैं। इस प्रकार से उसे भी फायदा होगा और आपको भी फायदा होगा।
News18Hindi और TechWiser जैसे बहुत से टेलीग्राम चैनल है जो की अपने सब्सक्राइबर को अपने ब्लॉग या यूट्यूब पर भेजकर टेलीग्राम की मदद से भी पैसा कमा रहे हैं। इसी तरह से आप भी अपना कोई ब्लॉग या यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हो और इस तरीक़े से टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हो।
6. रेफर एंड अर्न एप से
WinZO, PhonePe, Groww या Google Pay यह कुछ बेस्ट रेफरल प्रोग्राम चलाने वाली एप्लीकेशन है। आपको इन एप्स को मोबाइल में डाउनलोड करके इन पर Account बनाना है और फिर रेफरल लिंक कॉपी करके Telegram Channel और Telegram Contact में शेयर कर देना है।
इस Referal Link पर क्लिक करके जब कोई व्यक्ति इस एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाएगा और निश्चित Task पूरा करेगा, तो आपको पैसा अथवा Commission मिलता है। जैसे की यदि Phonpe App आप अपने रेफरल लिंक से डाउनलोड करवाते हैं, तो आपको हर सक्सेसफुल रेफरल पर ₹100 मिल जाते हैं।
आप किसी भी रेफर एंड अर्न एप को चुनकर उससे संबंधित टेलीग्राम ग्रुप में उसको प्रमोट कर सकते हो, और उससे मोटा पैसा बना सकते हो।
💥 अगर आप मोबाइल ऐप्स से ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते हो तो मेरी नज़र में कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे Zupee, Sikka, Loco या OK Money App को आप ट्राय कर सकते हो।
7. URL शॉर्टनर वेबसाइट से
अगर आपके पास टेलीग्राम चैनल पर काफी ज्यादा यूजर हैं तो आप उन यूजर को शार्टनर वेबसाइट पर रीडायरेक्ट करके भी काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप Owly, Sniply, TinyURL जैसी यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट पर पहले रजिस्टर करें। उसके बाद आपको किसी भी यूआरएल को वहां जाकर पेस्ट करना है और उसे इन्हीं वेबसाइट के मदद से शॉर्ट कर देना है।
अब आपको शॉर्ट किए गए इस यूआरएल को अपनी टेलीग्राम ऑडियंस के साथ शेयर करना है। जब भी कोई इस यूआरएल पर क्लिक करेगा और उस लिंक पर जाएगा तो आपको उसके बदले पैसे मिलेंगे। आपको 1000 व्यूज के बदले लगभग $2 से लेकर $5 तक मिल सकते हैं। वहीं अगर आपकी ऑडियंस यूनाइटेड स्टेट से है तो आप 1000 व्यूज पर 7$ से $8 आसानी से कमा लोगे।
8. टेलीग्राम बॉट बनाकर
दूसरे टेलीग्राम चैनल के लिए Telegram Bots का निर्माण करके आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं। ऐसे बहुत से चैनल टेलीग्राम पर मौजूद है जिन्हें अपने बिजनेस के लिए Telegram Bot की आवश्यकता होती है और वह ऐसे किसी व्यक्ति की तलाश में रहते हैं, जो एक अच्छा Telegram Bot बना सके।
ऐसे में आप ऐसे चैनल के मालिक से संपर्क कर सकते हैं और उनके लिए Telegram Bot बनाकर ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं। ध्यान दें की Telegram Bot बनाने के लिए आपको कोडिंग, थोड़ी क्रिएटिविटी और टेक्निकल नॉलेज की आवश्यकता होगी। एक Telegram Bot बनाने के बदले में आप चाहे तो 10000-20000 चार्ज कर सकते है।
अगर आपको टेलीग्राम बॉट बनाना नहीं आता है तो आप कुछ दिन और महीनों में यूट्यूब से सीख सकते हो और फिर Fiverr और Upwork जैसे प्लेटफ़ार्म पर जाकर अपने लिए क्लाइंट ढूँढ सकते हो।
💥 ध्यान दें: अगर आप ज़्यादा पढ़े लिखे नहीं हो और घर बैठे पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते हो तो डाटा एंट्री वर्क, बेस्ट घर बैठे जॉब या घर बैठे पैकिंग का काम कर सकते हो और आसानी से महीने का 30 हज़ार कमा सकते हो।
9. पेड मेम्बरशिप से
आप टेलीग्राम पर अपना एक Paid Channel बना सकते हो जिसको जॉइन करने के लिए लोगो से कुछ फ़ीस चार्ज कर सकते हो। अब आप सोच रहे होगे की कोई आपके चैनल को पैसे देकर क्यों जॉइन करेगा?
तो आपको करना यह है कि पहले एक फ्री चैनल बनाना है और उसमे ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को जॉइन करवाना है। आप जो भी काम करते हो या फिर जिस भी काम में एक्सपर्ट हो जैसे की अगर आप एक टीचर हो या फिर आपको स्टॉक मार्केट की जानकारी है तो आपको अपने फ्री चैनल में वो जानकारी शेयर करनी है और ज़्यादा से ज़्यादा सब्सक्राइबर बढ़ाने पर ध्यान देना है।
अब जब काफ़ी सब्सक्राइबर हो जाये तो आपको एक दूसरा पेड चैनल या ग्रुप बनाना है जिसमे प्रीमियम (Exclusive) कंटेंट शेयर करना है। और अपने नये Paid चैनल का प्रचार अपने पुराने फ्री वाले ग्रुप में करना है। अब जितने ज़्यादा लोग आपके पेड चैनल को जॉइन करिंगें उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई होगी। इस तरह आप टेलीग्राम से अच्छा पैसा कमा पाओगे।
10. टेलीग्राम चैनल बेचकर
लोग ऐसे ही Telegram Channel को खरीदना पसंद करते हैं, जिसके Subscriber ज्यादा होते हैं, तो अगर लगता है की, आपके टेलीग्राम चैनल के सब्सक्राइबर ज्यादा है, तो उसे बेचकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Customer ढूंढने की आवश्यकता नहीं है।
बस अपने टेलीग्राम चैनल में एक Post डालें कि आप अपने टेलीग्राम चैनल बेचना चाहते हैं, साथ ही कीमत भी डाल दें। अब किसी भी खरीदार को टेलीग्राम चैनल खरीदना होगा, तो वह आपसे Message के द्वारा संपर्क करेगा। अगर आपको सौदा अच्छा लगता है, तो आप Deal पक्की कर लें और टेलीग्राम चैनल बेच के ढेर सारा पैसा एक साथ ही कमा ले।
अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर 20 हज़ार सब्सक्राइबर हैं तो आप उसको लगभग 15 से 25 हज़ार रुपए में आसानी से बीच सकते हो।
लेकिन ध्यान रहे की ऑनलाइन ख़रीदी बिक्री में काफ़ी फ्रॉड भी होते हैं, तो थोड़ा सोच समझकर सौदा पक्का करें।
टेलीग्राम से कमाई करने के सारे वर्किंग तरीके मैंने आर्टिकल में आपके साथ शेयर कर दिए हैं। इनमें से कुछ तरीके ऐसे है, जिसमें ज्यादा कमाई कर सकते हैं और कुछ में थोड़ी बहुत कमाई कर सकते हैं। मेरी सलाह के अनुसार आपको ज्यादा फोकस एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन पर करना चाहिए। इससे आपकी ज्यादा कमाई होगी।
घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के कुछ और तरीक़े जानने के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- Paytm से पैसे कैसे कमाए?
- Flipkart से पैसे कैसे कमाए?
- Amazon से पैसे कैसे कमाए?
- YouTube से पैसे कैसे कमाए?
संबंधित प्रश्न
जी हाँ! अगर आप थोड़ी महनत करके टेलीग्राम पर अपनी एक ज़्यादा और अच्छी ऑडियंस बना लेते हो तो सच मुच घर बैठे टेलीग्राम की मदद से ही अच्छे पैसे कमा सकते हो।
टेलीग्राम आपको सब्सक्राइबर के पैसे नहीं देता है। लेकिन अगर आप अपने टेलीग्राम ग्रुप या चैनल में 5 से 10 हज़ार सब्सक्राइबर कर लेते हैं तो स्पॉन्सरशिप और पेड प्रमोशन के ज़रिए पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
telegram se paise kamane ke badhiya tarike bataye hain aapne.
145
Cash
Me AnkitKumar